राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र करेंगे आईआईएचएमआर यूनिविर्सटी के प्रदन्या वार्षिक सम्मेलन 2021 का उद्घाटन
ऽ डिजिटल स्वास्थ्य, सतत विकास और कल्याण पर केंद्रित सम्मेलनऽ टैक्नोलाॅजी के इस्तेमाल के साथ स्वास्थ्य और कल्याण में बदलाव का मिशन जयपुर, 02 फरवरी, 2021ः आईआईएचएमआर यूनिविर्सटी, जयपुर के वार्षिक वैश्विक सम्मेलन प्रदन्या 2021 के 25वें रजत जयंती संस्करण का आयोजन 3 से 5 फरवरी के दौरान होगा। यह सम्मेलन डिजिटल स्वास्थ्य, सतत विकास और कल्याण विषय पर केंद्रित होगा। यह सम्मेलन स्थायी विकास लक्ष्यों और डिजिटल हेल्थ के देश के दृष्टिकोण से जुड़ा हुआ है। इस वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र करेंगे। उद्घाटन सत्र में पदम भूषण प्रो. जी पी पद्मनाभन, मानद प्रोफेसर, और पूर्व निदेशक, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु और पद्मश्री डॉ. चंद्रकांत एस पांडव, पूर्व प्रोफेसर और प्रमुख, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, एम्स, नई दिल्ली की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। उद्घाटन सत्र 3 ...
Read More