सहकारितामंत्री ने चितौड़गढ़ में कोविड-19 जागरूकता सप्ताह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया शुभारंभ कोरोना से डरे नही, सावधानी बरते
जयपुर, 26 जून। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को चितौडगढ़ के इन्दिरा गांधी ऑडिटोरियम में कोविड-19 जागरूकता सप्ताह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सहकारिता मंत्री जिलेे की समस्त सहकारी संस्थाओं की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए किसानों को कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। श्री आंजना ने इस अवसर पर राजस्थान राज्य में कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु राज्य सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है, बल्कि सावधानी बरतते हुए इस बीमारी से लड़ा जा सकता है। सहकारिता मंत्री ने विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिककाश्तकारों को लाभान्वित किये जाने का आह्वान किया। सहकारिता मंत्री ने कार्यक्रम ...
Read More