http://www.fatehnagarnews.com गोगुन्दा।लवीना विकास सेवा संस्थान के अठारहवें स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण गोगुन्दा तहसीलदार श्री विमलेंद्र राणावत द्वारा किया गया।उसके बाद उनके द्वारा माँ सरस्वती के तिलक व दीप प्रज्वलित की गई।श्री राणावत द्वारा सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मास्क लगा बालको को उच्च पदों पर जाने की प्रेरणा भी दी गई।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा श्री नीमच माताजी की तसवीर भेंट की गई।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया व भीमराज मीणा द्वारा श्री राणावत जी का पगड़ी व उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।संस्थान निदेशक पूर्बिया द्वारा संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी गई।तहसीलदार द्वारा होम के आवास कक्ष, रसोई घर, पुस्तकालय,कम्प्यूटर कक्ष, आइसोलेशन कक्ष,शौचालय एवम स्नानागार आदी को देख सन्तोष प्रकट किया गया।
Read MoreCategory: देश प्रदेश
http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर 23 मई, डबोक एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाही सोमवार से प्रारंभ हो रही है । सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन एवं सांसद सीपी जोशी 25 मई से लोक डाउन के बाद मेवाड़ को पुन: वायु मार्ग द्वारा पूरे देश से जोड़ने की कड़ी में प्रारंभ की जा रही फ्लाइट की तैयारी का जायजा लेने के लिए डबोक एयरपोर्ट पहुंचे ।अभी मुंबई ,अहमदाबाद, जयपुर और नई दिल्ली के लिए नियमित उड़ाने उपलब्ध होंगी। इनका धीरे धीरे विस्तार होगा ।उपस्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी अधिकारी एवं सुरक्षा अधिकारियों ने सांसद जोशी को अवगत कराया कि अब एयरपोर्ट पर अधिक सावधानी बरतकर एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखकर ही संचालन होगा ।सभी यात्रियों को सुरक्षा उपाय ध्यान में रखकर ही यात्रा करनी चाहिए। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग ,सेनेटाईजेशन, मास्क आदि चिकित्सीय उपाय भी होगे। इस
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. कोरोना महामारी से इन दिनों संपूर्ण विश्व जूझ रहा है. वैश्विक आंकड़ों पर नजर डालें तो स्थिति बहुत ही भयावह दिखाई देती है . विश्व में अब तक कोरोना से 337000 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 53 लाख पहुंच गया है. अमेरिका में सर्वाधिक 97 हजार से भी अधिक लोग मौतों का शिकार हो गए हैं. इटली में 32616,ब्रिटेन में 36 393 इटली में 32616 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान अमेरिका में 748 लोग कोरोना से मौत के शिकार हुए हैं. कोरोनावायरस संक्रमण भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में अब तक सवा लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 3712 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में रिकवरी रेट 41% होने से अब तक 51000 से भी अधिक लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. देश में सर्वाधिक हालात महाराष्
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने मार्च से मई माह के स्थगित विद्युत बिलों पर विलंब शुल्क वसूलने के विद्युत निगमों के आदेशों को अनैतिक बताया . उन्होंने कहा कि भुगतान स्थगित करने का तात्पर्य सामान्य भाषा में भुगतान अवधि बढ़ाना होता है. जब सरकार ने ही भुगतान अवधि में छूट दी है तो फिर इन बिलों पर विलंब शुल्क की वसूली कैसे हो सकती है. किरण माहेश्वरी ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक से बात करके विलंब शुल्क वसूली पर विरोध व्यक्त किया. उन्होंने राजस्थान के ऊर्जा मंत्री को भी इस संबंध में पत्र लिखकर विलंब शुल्क वसूली रोकने एवं स्थाई शुल्क में राहत देने का अनुरोध किया.
Read Moreलंदन से पहली फ्लाइट में 148 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे,14 दिन के क्वारंटाइन अवधि में होटल में रहेंगे – एसीएस उद्योग
जयपुर, 22 मई। लंदन से 148 प्रवासी राजस्थानियों की पहली उड़ान शुक्रवार को दोपहर जयपुर एयरपोर्ट पर उतरी। कोरोना महामारी में अपनों से दूर रह रहे प्रवासी अपने घर वापसी पर बेहद खुश और उत्साहित दिखाई दिए। एयरपोर्ट पर सीएमडी आरवीपीएनएल श्री दिनेश कुमार व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करवाते हुए अपनी देखरेख में सारी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवा रहे थे। एयरपोर्ट पर आरोग्य सेतु और राजकोविड एप डाउनलोड करवाया गया। सीएमडी आरवीपीएनएल श्री दिनेश कुमार ने बताया कि लंदन से जयपुर आई फ्लाइट में 148 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की एडवाइजरी और सुरक्षा प्रोटोकॉल की पालना कराते हुए उनके आते ही 20-20 की संख्या में थर्मल स्केनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुए मेेेडिकल चेक अप कराने, सीआईएसएफ अधिकारियों द्वारा लगेज कलेक्शन, कस्टम क्लियरेंस और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराकर बसों के माध्य...
Read Moreकोरोना ड्यूटी जाते शिक्षक के साथ पुलिसकर्मी ने की मारपीट,शिक्षक संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
उदयपुर. कोरोना ड्यूटी जाते समय उदयपुर में एक पुलिसकर्मी ने शिक्षक विनोद शर्मा के साथ मारपीट की जिससे शिक्षक का हाथ फैक्चर हो गया. इस घटना को लेकर शिक्षकों में खासा रोष व्याप्त है. शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उदयपुर शाखा के पदाधिकारियों ने दोषी पुलिस कार्मिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मावली अ एवं ब के अध्यक्ष शंकर लाल जाट एवं अर्जुन सिंह चुंडावत आदि ने भी नला फला के शिक्षक श्री विनोद शर्मा के साथ पुलिसकर्मी द्वारा की गई मारपीट की निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग की है. बताया गया कि विनोद शर्मा बतौर निगरानी दल में लगे हुए थे तथा पुलिसकर्मी को शर्मा ने ड्यूटी का पास भी दिखाया लेकिन इसे भी ना मानते हुए पुलिसकर्मी ने शर्मा के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी. इस घटना से समूचा शिक्षक समाज उद्वेलित है.
Read Moreजयपुर, 20 मई। राजस्थान सरकार द्वारा लॉकडाउन अवधि में राज्य के विभिन्न जिलों में फंसे श्रमिक- कामगारों को देश में उनके गंतव्य राज्यों तक पंहुचाने की कड़ी के अन्तर्गत बुधवार को सायं राजस्थान रोडवेज की 9 श्रमिक स्पेशल बसों से 285 श्रमिकों को उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार जिले के लिए रवाना किया गया।स्थानीय सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड से रवाना हुए सभी श्रमिकों के चेहरे पर खुशी और संतुष्टि स्पष्ट नजर आ रही थी। उत्तराखण्ड राज्य के पिथौड़ागढ़ जिले की मुन्सिमारी तहसील के कमल प्रसाद अपने परिवार के साथ लगभग दो माह बाद अपने घर जा रहे थे। प्रसन्नता और उत्साह के साथ उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के प्रयासों से वह पूरी तरह संतुष्ट हैं। पूरी हैल्थ गाइड लाइन की पालना करते हुए बिना किराया वसूले सरकार हमें अपने राज्य सुरक्षित भेज रही है। जयपुुर में होटल में कार्य करने वाले उत्तरकाशी के युवा संदीप नानटा ने...
Read Moreभारतीय रेलवे ने 19 दिन में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिये कुल 21 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाकर एक और उपलब्धि हासिल की
नई दिल्ली.विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की स्पेशल ट्रेनों से आवाजाही के संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद, भारतीय रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया। 19 मई 2020 तक (1600 बजे तक), देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 1595 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों को चलाया गया है। अब तक 21 लाख से अधिक यात्री अपने गृह राज्य पहुंच चुके हैं। इन 1595 ट्रेनों को आंध्र प्रदेश, बिहार, संघ शासित चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, संघ शासित पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल जैसे विभिन्न राज्यों से चलाया गया। साथ ही, इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों ने विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीस...
Read Moreघर जाने वाले मजदूरों के लिए ‘श्रमिक स्पेशल बस सेवा’ वरदान बनी-राजस्थान रोडवेज की बस में बैठे मजदूर बोले, ‘शुक्रिया राजस्थान सरकार’
जयपुर, 19 मई। थके-हारे मजदूर छोटे-छोटे बच्चों के साथ सैंकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर चुके थे और कोई पांच सौ-हजार किलोमीटर की मुश्किल राह तय करना उनके लिए अभी बाकी थी। अपने घर पहुंचने की इच्छा वाले ऎसे लोगों के लिए राजस्थान सरकार की ‘श्रमिक स्पेशल बस सेवा’ सुकून लेकर आई है।मध्यप्रदेश के भिंड के रमेश बाथम और छविराम, छतरपुर के अखिलेश, मुरैना के बलू, जबलपुर के सहदेव जैसे लोगों ने अपने घर पहुंचने के लिए सैकड़ों-हजारोंं किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करने की ठानी और सामान उठाकर चल पड़े। भिंड के रमेश बाथम बताते हैं कि वह परिवार के साथ किशनगढ़ (अजमेर) में गोलगप्पे का ठेला लगाकर परिवार को पाल रहे थे। इसी बीच लॉक डाउन होने से उनका काम बंद हो गया। दो महीने बिना काम गुजारने के बाद पत्नी और बच्चों के साथ पैदल ही घर के लिए रवाना हो गए। रास्ते में कहीं पैदल तो कहीं किसी साधन से वह जैसे-तैसे सौ किलो...
Read Moreलॉकडाउन 4.0 राज्य,केंद्र शासित प्रदेश गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील नहीं दे सकते हैं, वे केवल उन्हें और भी अधिक सख्त बना सकते हैंः गृह मंत्रालय
फतहनगर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए 17.05.2020 को लॉकडाउन प्रतिबंधों के बारे में संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए। चूंकि लॉकडाउन को 31.05.2020 तक बढ़ा दिया गया, इसलिए प्रतिबंधों में व्यापक छूट दी गई। आज से प्रभावी नए दिशा-निर्देशों के तहत, अब राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ही 17.05.2020 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन का परिसीमन या निर्धारण करेंगे। रेड,ऑरेंज जोन के भीतर कंटेनमेंट (सील) और बफर (नियंत्रित) जोन की पहचान करने का काम स्थानीय प्राधिकरणों द्वारा ही स्थानीय स्तर की तकनीकी जानकारियों एवं सूचनाओं और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन के भीतर पहले की तरह अब भी सख्त परिधि या दायरे को बनाए रखा जाएगा और केवल आवश्यक गतिविधियों या कार्य...
Read Moreफतहनगर।. सांसद सी.पी.जोशी ने चना और सरसों की केपिसिटी बढ़ाकर किसानों से उनकी उपज एम.एस.पी. मूल्य पर क्रय करने के संबंध में गहलोत को पत्र लिखा है। सांसद ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस सीजन में चना एवं सरसों की अच्छी उपज हुई हैं। सरकार ने किसानों से नाम मात्र की खरीद करते हुए पोर्टल को बन्द कर दिया हैं। बाजार मूल्य एवं एम.एस.पी. मूल्य में काॅफी अन्तर होने से किसान काफी परेशान हैं, उन्हें अपनी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा हैे। विगत समय हुई विडियों कान्फ्रेसिंग के दौरान भी हमने इस बारे में आपसे आग्रह किया। अतः खरीद केपिसिटी बढ़ाकर किसानों से उनकी चना और सरसों की खरीद सरकार द्वारा की जाये जिससे उन्हें उचित मूल्य प्राप्त हो सकें। ...
Read Moreकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी।
UDAIPUR.सीबीएसई 12वीं की परीक्षा जो की पूरे भारत के छात्रों को देनी है -1 जुलाई को होम साइंस का पेपर, 2 जुलाई को हिन्दी इलेक्टिव/हिन्दी कोर, 7 जुलाई को इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिस (ओेल्ड/न्यू) / इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी / कंप्यूटर साइंस (ओेल्ड/न्यू), 9 जुलाई को बिजनेस स्टडीज, 10 जुलाई को बायोटेक्नोलॉजी, 11 जुलाई को ज्योग्राफी, 13 जुलाई को सोशोलॉजी का पेपर होगा। करियर कॉउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की सीबीएसई ने बची हुयी परीक्षाओ का टाइम टेबल जेईई मेन और नीट एग्जाम की तिथियों को ध्यान में रखकर तय किया है। जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक होगी। वहीं, नीट यूजी का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा।इस बार छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए सीबीएसई द्वारा दिए आवश्यक निर्देश का पालन करना होगा -सभी विद्यार्थी को एक पारदर्शी बोतल में हैंड सेनेटाइजर अपने साथ ले जाना होगा और मास्क...
Read Moreवित्त मंत्री ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत सात सेक्टरों में सरकारी सुधारों और सहायक उपायों की घोषणा की
फतहनगर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मई 2020 को भारत की जीडीपी के 10ः के बराबर 20 लाख करोड़ रुपये के एक विशेष आर्थिक और व्यापक पैकेज की घोषणा की। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान का आह्वान किया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभों यथा अर्थव्यवस्था, अवसंरचना, प्रणाली, युवा आबादी या शक्ति और मांग को भी रेखांकित किया। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कोविड-19 से लड़ने के लिए घोषित किए गए प्रोत्साहन या राहत पैकेज पर आज यहां आयोजित पांचवीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने आरंभिक संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12 मई 2020 को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में व्यक्त किए गए विजन का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री को उद्धृत करते हुए श्रीमती सीतारमण ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हम अत्यंत अहम मोड़ पर हैं। कोविड-19...
Read Moreराजसमन्द जिले से 423 प्रवासी मजदूर उत्तप्रदेश के लिये रवाना, प्रशासन ने किए बेहतरीन इंतजाम
राजसमन्द 17 मई । राजस्थान सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुँचाने के लिये की जा रही व्यवस्था के क्रम में रविवार को राजसमन्द जिले से 423 मजदूरों को उदयपुर से ट्रेन द्वारा रवाना किया गया। जिला कलेक्टर श्री अरविंद पोसवाल के मार्गदर्शन में राजसमन्द उपखंड अधिकारी और राजसमंद तहसीलदार स्वयं उदयपुर रेलवे स्टेशन तक साथ जाकर रेलगाड़ी में बैठाकर मजदूरों को रवाना किया। तहसीलदार श्री ध्यानचंद दलाल ने बताया कि धोईन्दा से सभी 13 बसें नाथद्वारा में मिराज के पास स्थित जगदम्बा होटल पहुंची। वहां पर भोजनं व्यवस्था प्रभारी एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति राजसमंद श्री भुवनेश्वर सिंह चौहान द्वारा व्यवस्था की गई और मेवाड़ का प्रसिद्ध भोजन लापसी, दो तरह की सब्जियां तथा रोटियां एवं चावल के पैकेट सभी मजदूरों को देकर गंतव्य उदयपुर रेलवे स्टेशन के लिए भेजा। विकास अधिकारी श्री भुवनेश्वर सिंह चौ...
Read Moreजयपुर, 16 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया है कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग सुविधा विकिसित की जायेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उन जिलों में प्राथमिकता से कोरोना टेस्टिंग सुविधा विकसित की जाएगी जिन जिलों में बाहर से अधिक संख्या में प्रवासी आ रहे हैं।डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पाली में कोरोना जांच क्षमता दुगनी करने एवं सिरोही, जालौर, बांसवाड़ा, चितौडगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर और अलवर में कोरोना की टेस्टिंग सुविधा शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।चिकित्सा मंत्री ने बताया कि हालांकि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना जांच की सुविधा विकसित की जानी हैं, लेकिन अभी हालात को देखकर कुछ जिलों में जांच की सुविधाएं तुरंत विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सा जांच के आधार पर यह तय किया जाएगा ...
Read Moreरेलमगरा क्षेत्र में चने की बंपर पैदावार हुई है लेकिन खरीद नहीं होने से किसान निराश रेलमगरा (प्रहलाद गोठवाल)। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओड़ा के सहकारी समिति में गुरुवार से सरकार के आदेशानुसार गेंहू की खरीद तय दाम पर शुरू कर दी गयी। पहले दिन में करीब 53 क्विंटल गेंहू की खरीद की गयी। तौल केंद्र का शुभारंभ शुभ मुहूर्त में किसानों को तिलक लगाकर एवं अतिथियों को गुड़ खिलाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ किया गया । साथ ही ग्राम पंचायत ओड़ा के सरपंच विष्णु कुमार ने बताया कि रेलमगरा क्षेत्र में इस बार चने की अच्छी पैदावार होने से एक तरफ किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को नजर आई तो दूसरी और अभी तक किसानो के चने घर में ही पड़े होने से निराश भी हुवे है जानकारी के अनुसार किसानों ने बताया कि ई मित्र पर साइट बंद होने से एवं टोकन नहीं मिलने से खरीद शुरू नहीं हो पायी है। जबकि क्ष...
Read Moreपेयजल पर जिला कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस,सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरे हों कंटीन्जेंसी प्लान के कार्य,जनप्रतिनिधियों से भी करें निरंतर संवाद – मुख्यमंत्री
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि गर्मी में बेहतर पेयजल आपूर्ति के लिए कंटीन्जेंसी प्लान के कार्योें को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर तीन दिन में सांसदों-विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप योजना तैयार कर कार्यवाही करें। श्री गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर पेयजल आपूर्ति के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर एवं जलदाय विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रदेश में पेयजल को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके लिए आरओ, हैंडपम्प एवं ट्यूबवैल मेंटीनेंस, पाइपलाइनों की मरम्मत एवं विस्तार, टैंकर से आपूर्ति सहित अन्य कामों में तेजी से लाएं। साथ ही जिन जिलों में पेयजल परिवहन की आवश्यकता हो, वहा...
Read Moreरेलमगरा (प्रहलाद गोठवाल). रेलमगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गवारडी में मंगलवार को देर शाम इंदौर से 21 जने पुरुष व महिलाएं बच्चो सहित टेम्पो के माध्यम से सीधे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कोरोटेन सेंटर पहुँचे । सरपंच बाबू लाल ने बताया कि बाहरी प्रवासी गवारडी के लड़पचा गांव के मूल निवासी है जो कि बाहर इंदौर अपना व्यवसाय संभालते थे लेकिन लॉकडाउन चलते आयी समस्याओं से वह अपने परिवार के साथ दो दिन पूर्व ही इंदौर से रवाना हो गये थे . इस दौरान वह अपने गाँव पहुँचे और अपने घर ना जाकर पहले अपने परिवार सहित कोरोटेन सेंटर पहुँचे जहाँ पर परिवार को सेनेट्रेज किया गया । जानकारी अनुसार सेंटर प्रभारी गोपाल मंत्री ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के डर से बाहरी प्रवासियों ने पूरे रास्ते मे भूखे ही अपने परिवार सहित रास्ता तय करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचे इससे पूर्व विद्यालय में कोरोटेन सेंटर प्रभारी एवं ...
Read Moreराज्य में लौट रहे श्रमिकों को भी दिया जायेगा मनरेगा में रोजगार,जॉब कार्ड बनवाने और काम दिलवाने की प्रक्रिया को सरल किया जायेगा- उप मुख्यमंत्री
जयपुर, 13 मई। उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट ने कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों से प्रदेश में लौट रहे लाखों श्रमिकों को भी ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाकर कार्य करने के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों से रोजगार हेतु मांग पत्र ‘‘प्रपत्र-6‘‘ भरवाकर रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा तथा आवश्यकतानुसार प्रवासी श्रमिकों के नये जॉब-कार्ड भी जारी किये जायेंगे।श्री पायलट ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 25 लाख से अधिक लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाकर राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण रोजगार के अभाव में विभिन्न राज्यों से प्रदेश में लौटे श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवा...
Read Moreफतहनगर. महाशक्ति अमेरिका कोरोना महामारी के आगे पूरी तरह से पस्त नजर आ रहा है. संसार में कोरोना महामारी से अब तक 261703 लोगों की मौत हो चुकी है इनमें से सर्वाधिक मौतें अब तक अमेरिका में हुई है जहां पर 73145 लोग मारे जा चुके हैं। ब्रिटेन में यह आंकड़ा 30000 के पार पहुंच चुका है जबकि इटली में करीब 30000 लोग इसके शिकार हुए हैं. स्पेन में मौतों का आंकड़ा 25000 से अधिक हो गया है.इतनी ही तादाद फ्रांस में मारे गए लोगों की भी है. पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अमेरिका में 874 लोगों की मौत हुई है. जबकि ब्रिटेन में 649 एवं स्पेन में 244 तथा इटली में 369 लोग मारे गए हैं वैश्विक महामारी कोरोना से संसार में करीब 38 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं जहां तक भारत की बात है संक्रमित लोगों का आंकड़ा 50000 के पार पहुंच चुका है यहां 1784 लोग मौत के शिकार हुए हैं स्वस्थ हुए लोगों में 15000 से अधिक का आंकड...
Read More