फतहनगर। चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी को संसद की कोयला एवं इस्पात संबधी स्थायी समिति का सदस्य बनाया गया है। यह जानकारी देते हुये सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ से सांसद सी.पी.जोशी को संसद के द्वारा कोयला एवं इस्पात संबधी कमेटी में लोकसभा सदस्य के तौर पर मनोनिीत किया गया है। यह समिति कोयला, खान एवं स्टील से संबधित विभागों के लिये कार्य करती है। गौरतलब हैं कि 17वीं लोकसभा में सांसद जोशी सार्वजनिक उपक्रमों की समिति तथा विशेषाधिकारी समिति के सदस्य भी है। इस कोयला एवं इस्पात संबधी स्थयी समिति में 21 लोकसभा तथा 10 राज्यसभा सदस्यों को सदस्य बनया गया है। इस समिति के अध्यक्ष सांसद राकेश सिंह को बनाया गया है।
Read MoreCategory: देश प्रदेश
फतहनगर। फतहनगर की संजीवन सहकारी क्रय विक्रय समिति में चना बेचने के बाद अटके भुगतान को दिलाने की मांग को लेकर गुरूवार को राजसमन्द एवं चित्तौड़ जिले के किसानों ने भूपालसागर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ये किसान कई जगह अपनी गुहार लगा चुके हैं। चना लेते समय उन्हें बताया गया था कि चने का तोल हो गया है तथा आपको चने का पैसा आते ही भुगतान कर देगें। लेकिन राजफैड द्वारा अचानक तोल के बाद साईट बंद कर देने से उनके आँन लाईन बिल नहीं बन पाये है तथा करीबन ढाई महिने बाद भी अभी तक चने का समर्थन मुल्य नहीं मिलने पर अन्नदाता दुःखी हो गया है। ऐसे हालात में धरती पुत्र अन्नदाता आज अपने आप को ठगा सा महसुस कर रहा है। इसी बात को लेकर आज गुरूवार को किसानों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम तहसीलदार अशोक कुमार सोनी को सौंपा है। तहसीलदार ने किसानों को आश्वस्त किया है कि...
Read Moreफतहनगर। आज तड़के पांच बजे से सात बजे तक रिमझिम बौछारें गिरने के बाद नो बजे आसमान साफ हो गया। दिन में उमस रही तथा शाम होते होते बादलों ने बूंदाबांदी शुरू कर दी। शाम को पौने छह बजे दस मिनिट के लिए तेज बौछारें गिरी जिससे सड़कों पर पानी बह निकला। हालांकि क्षेत्र में फसलों को अब भी पानी की दरकार है। आस पास के गांवों में भी हल्की बारिश के समाचार हैं लेकिन इस पानी से न तो फसलों की प्यास बुझी है और न ही जलाशयों में पानी की आवक हो पाई है। अब तक क्षेत्र के सभी जलाशयों में पिछले वर्ष एकत्र हुआ पानी ही भरा है। ...
Read Moreफतहनगर। श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्यमुनि कुमुद आदि ठाणा का आज नाथद्वारा में वर्षावास के लिए प्रवेश हुआ। प्रवेश के दौरान जैन समाज के कई प्रमुख श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे जिन्होने संतों की अगवानी की। सौभाग्यमुनि का वर्षावास नाथद्वारा के श्रीमान गुरू जैन सेवा संस्थान में रहेगा। प्रवेश के समय आस पास के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जैन बंधुओं ने शिरकत की। ...
Read Moreप्रधानमंत्री ने की गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार की घोषणा,योजना का नवम्बर के अंत तक विस्तारः 80 करोड़ से अधिक लोगों को परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रति माह प्रति परिवार 1 किलोग्राम साबुत चने के साथ 5 किलोग्राम मु्फ्त गेहूं या चावल प्रदान किया जाएगा
दिल्ली. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर के अंत तक विस्तार करने की घोषणा की। गरीबों की तरफ मदद का हाथः प्रधान मंत्री ने जोर देकर कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन का प्रावधान देश की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। जैसे ही लॉकडाउन की घोषणा की गई, सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लाई, जिसके अंतर्गत गरीबों के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में, लगभग 20 करोड़ गरीब परिवारों के जन-धन खातों में 31,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं, 18,000 करोड़ रुपये 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित किए गए हैं और 50,000 करोड़ रुपये पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान पर खर्च किए जा रहे हैं, जिसे रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री ...
Read Moreकोरोना से घबराएं नहीं, सावधान रहें – जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जयपुर, 27 जून। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग राज्य मंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर 30 जून तक चलाए जा रहे कोविड़-19 विशेष जागरूकता अभियान के उद्देश्य का अनुसरण करतेे हुए अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सावचेत रहते हुए इस पर अमल करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं बल्कि सावधान रहकर कोरोना बचाव के उपायों को अपनी जीवनशैली से जोड़ें। टीएडी मंत्री श्री बामनिया शनिवार को बांसवाड़ा में गोविन्दगुरु जनजाति विश्वविद्यालय सभागार में बांसवाड़ा पंचायत समिति के ब्लॉक स्तरीय जनजागरुकता अभियान के समारोह में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण के समय में ‘कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे’ का सफल प्रयास करते हुए पात्र व्यक्ति को समय पर खाद्य सामग्री व भोजन पैकेटों का वितरण करवाया और आर्थिक सहायत...
Read Moreदिल्ली.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आज नई दिल्ली में आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान का उद्घाटन किया। इसके अंतर्गत पलायन करके आए कामगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ स्थानीय उद्यम को बढ़ावा दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली कठिनाइयों को पार करने में हर कोई सक्षम होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक इसका कोई टीका नहीं मिलता है, तब तक दो गज की दूरी को बनाए रखना, चेहरे को मास्क से ढंकना सबसे अच्छी सावधानी है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि किस तरह से उत्तर प्रदेश ने आपदा को अवसर में बदल दिया है, जिस तरह से लोग इस महामारी के दौरान लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों को भी आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और इससे प्रेरित हों...
Read Moreसहकारितामंत्री ने चितौड़गढ़ में कोविड-19 जागरूकता सप्ताह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया शुभारंभ कोरोना से डरे नही, सावधानी बरते
जयपुर, 26 जून। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को चितौडगढ़ के इन्दिरा गांधी ऑडिटोरियम में कोविड-19 जागरूकता सप्ताह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सहकारिता मंत्री जिलेे की समस्त सहकारी संस्थाओं की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए किसानों को कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। श्री आंजना ने इस अवसर पर राजस्थान राज्य में कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु राज्य सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है, बल्कि सावधानी बरतते हुए इस बीमारी से लड़ा जा सकता है। सहकारिता मंत्री ने विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिककाश्तकारों को लाभान्वित किये जाने का आह्वान किया। सहकारिता मंत्री ने कार्यक्रम ...
Read Moreप्रदेश के अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में 12वीं कक्षा परिणाम की मेरिट के आधार पर प्रवेश देने का निर्णय
जयपुर। कोविड-19 के कारण JEE मुख्य परीक्षा के आयोजन व परिणाम में अनिश्चिता के चलते अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में प्रवेश 12वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर दिया जायेगा। यह निर्णय तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित अभियांत्रिकी महाविद्यालयों की बोर्ड ऑफ गवनर्स की बैठक में लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय बांसवाड़ा में 50 प्रतिशत सीटें राज्य अनुदानित सीटों द्वारा भरी जायेंगी ताकि जनजातीय क्षेत्र के छात्रों को निजी अभियांत्रिकी महाविद्यालय के मुकाबले में आधी फीस में प्रवेश मिल सके।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय बांसवाड़ा को 3डी प्रिंटिंग कोर्स का सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स बनाया जायेगा जिसके द्वारा अभियांत्रिकी व पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के छात्रों को ऑनलाईन प्रशिक्षण निःशुल्क उपलब्ध होगा। इसके लिए राजकी...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com झाडोल । तहसीलदार झाड़ोल आई ए एस प्रशिक्षु स्नेहल ने शेल्टर होम निरीक्षण किया। -लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम ओगना का निरीक्षण झाड़ोल तहसीलदार द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा बालको के भोजन व्यवस्था, आवास सुविधा एवम शौचालय, स्नानघर आदि का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया गया।मौके पर 28 बालक एवम समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। हाल ही में पकड़े गए गुजरात जाने वाले आठ बाल श्रमिक बालको के हाल भी जाने।
Read Moreप्रधानमंत्री मोदी ने कहा शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता नहीं होगा
फतहनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत माता के वीर सपूतों ने गलवान वैली में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुये सर्वोच्च बलिदान दिया है। मैं देश की सेवा में उनके इस महान बलिदान के लिए उन्हें नमन करता हूं, उन्हें कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता हूँ। दुःख की इस कठिन घड़ी में हमारे इन शहीदों के परिजनों के प्रति मैं अपनी समवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। आज पूरा देश आपके साथ है, देश की भावनाएं आपके साथ हैं। हमारे इन शहीदों का ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। चाहे स्थिति कुछ भी हो, परिस्थिति कुछ भी हो, भारत पूरी दृढ़ता से देश की एक एक इंच जमीन की, देश के स्वाभिमान की रक्षा करेगा। भारत सांस्कृतिक रूप से एक शांति प्रिय देश है। हमारा इतिहास शांति का रहा है। भारत का वैचारिक मंत्र ही रहा है- लोकाः समस्ताः सुखिनों भवन्तु। हमने हर युग में पूरे संसार में शांति की, पूरी मानवता के कल्याण की कामना की है।...
Read Moreरक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस, तीनों सेना के प्रमुखों के साथ लद्दाख सीमा पर स्थिति की समीक्षा की
फतहनगर। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह दिल्ली के साउथ ब्लॉक में बैठक कर लद्दाख सीमा पर स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सैन्य मामलों के सचिव जनरल बिपिन रावत,थल सेनाध्यक्ष जनरल एम. एम. नरवणे,नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया ने भाग लिया। बैठक के बाद एक ट्वीट में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सीमा संघर्ष में जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि गलवान घाटी में हमारे जवानों की शहादत काफी परेशान करने वाला और दर्दनाक है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने सीमा पर तैनाती के दौरान अपने कर्तव्य पालन में अनुकरणीय साहस और वीरता का प्रदर्शन किया और भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं को कायम रखते हुए देश की सीमा की सुरक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह राष्ट...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली तहसील के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी द्वारा प्रदेश स्तरीय ओपन डिजिटल नृत्य प्रतियोगिता के लिए आवेदन मांगे गए हैं। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस को मध्य नजर रखते हुए प्रदेश स्तरीय ओपन डिजिटल नृत्य प्रतियोगिता हेतु संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में भारतीय लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्रावन माह के पूर्व बालिका शक्ति का विकास हेतु 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए ओपन नृत्य प्रतियोगिता डिजिटल माध्यमhttps://chat.whatsapp.co/CtExoSYaaSMBBGSHgFFIwg से आयोजन किया जाना है, प्रविष्टियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 25 जून है। प्रदेश स्तर पर नृत्य में श्रेष्ठ आने वाली बालिकाओं को श्रावण एम्बेसडर सम्मान से अलंकृत कर प्रशस्ति
Read Moreफतहनगर। भारतीय जनता पार्टी देहात महिला मोर्चा ने प्रदेश कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार आज वर्चुअल संवाद बैठक का आयोजन किया जिसे राजसमन्द सांसद दिया कुमारी ने सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों को बताया। सांसद ने राम जन्म भूमि निर्णय,कश्मीर विवाद हल समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। आत्म निर्भर भारत पर चर्चा की। विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस वर्चुअल बैठक में वक्ता परिचय एवं स्वागत जिला प्रभारी रितु अग्रवाल ने किया। कार्यों का विश्लेषण जिला अध्यक्ष गोपाल कंुवर द्वारा दिया गया। संचालन एवं प्रस्तावना डॉ अलका द्वारा दी गई एवं समापन व धन्यवाद शीतल भंडारी द्वारा ज्ञापित किया गया। इस सम्मेलन में सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं महिला कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। ...
Read Moreसाध्वी किरणश्री और श्रद्धालुओं ने गुणगान जाप कर दी श्रद्धांजलि,साध्वी भारती को जन्मदिन पर दी बधाई
http://www.fatehnagarnews.com अम्बेश भवन भीलवाड़ा. मेवाड़ सिहंनी प्रेमवती जी म,सा के स्मृति दिवस पर गुणगान एवं नवकार महामंत्र जाप कर गुरूणी को दी श्रध्दांजली 12 तारीख शुक्रवार वेय्यावच्च योजना की राष्ट्रीय अध्यक्षा संजुलता बाबेल के द्वारा अम्बेश भवन वर्धमान कॉलोनी में सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईनो का पालन करतें हुये अम्बेश भवन के तत्वावधान मे महासाध्वी किरणश्री सानिध्य में प्रेमवती जी म,सा 20 वां पुण्यस्मृति दिवस और साध्वी भारती का जन्मोत्सव अम्बेश भवन मे मनाया गया ! साध्वी किरण श्री ने फरमाया कि शब्दों मे बया कर पाना मुश्किल है इन्सानी रूप मे प्रेमवती जी म,सा देवी की थी. परमात्मा की भक्ति कर जीवन निर्मल बना लिया था ! मीडिया प्रभारी सुनिल चपलोत ने जानकारी देतें हुये बताया कि श्रध्दाजंली सभा मे पूर्व सभापती मंजू पोखरणा राष्ट्रीय महिला जैन कॉन्फ्रेंस की महामंत्री लाड़ मेहता राष्ट्रीय
Read Moreमुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा,धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी के कारण आमजन के लिए बंद किए गए धर्म स्थलों को पुनः खोलने के लिए शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी धर्मों के धर्म गुरूओं, संत-महंतों, धर्म स्थलों एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की। चर्चा में आए सुझावों के आधार पर उन्होंने धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया। श्री गहलोत ने कहा कि यह कमेटी धार्मिक स्थलों की स्थिति, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजेशन सहित अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल के साथ संक्रमण से बचाव के विभिन्न उपायों पर विमर्श कर धर्म स्थलों को खोलने के संबंध में सुझाव देगी। कमेटी में पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही सभी धर्मों के धर्मगुरू, जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों के मुख्य महंत, ट्रस्टी एवं व्यवस्थापक सदस्य के रूप में शामिल हो...
Read Moreसड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के लिए एंबुलेंस सेवाओं के रेस्पॉन्स टाइम को कम करने की जरूरत-परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव
जयपुर। परिवहन विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त श्री रवि जैन ने परिवहन मुख्यालय में शुक्रवार को राज्य सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में किए जा रहे सड़क सुरक्षा कार्यों की समीक्षा की।श्री जैन ने बैठक में माननीय उच्चतम न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा प्रदान किए गए आदेशों एवं दिशा-निर्देशों की विभिन्न हितधारक विभागों द्वारा की जा रही अनुपालना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा लीड एजेंसी के जरिए समर्पित सड़क सुरक्षा कोष के माध्यम से प्रदेश में की जा रही सड़क गतिविधियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की।परिवहन आयुक्त ने मुख्यतः सड़क अभियांत्रिकी के क्षेत्र में किए जा रहे सुधार कार्यों जैसे गति नियंत्रण, पहाड़ी रास्तों व जल निकासों के निकट क्रैश बैरियर्स निर्माण, ब्लैक स्पॉट्स का दुरूस्तीकरण, गंभीर सड़क दुर्घटनाओं की समय...
Read Moreशिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा की पहल पर मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश, गैर शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाए जाने के लिए आदेश जारी
जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा की पहल पर राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर शिक्षकों को कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी राजकीय निर्देशों के अतिरिक्त अन्य गैर शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाए जाने के निर्देश जारी किए हैं।उल्लेखनीय है कि शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के समक्ष प्रदेश के कतिपय स्थानों पर शिक्षकों की गैर शैक्षिक कार्यों में ड्यूटी लगाए जाने के प्रकरण ध्यान में आये थे। श्री डोटासरा ने इस पर त्वरित प्रसंज्ञान लिया और शिक्षकों की जिला कलेक्टर्स एवं जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर जारी होने वाले आदेशों, शिक्षकों की कोरोना वारियर्स के अलावा अन्य शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाए जाने के लिए निर्देश जारी करने हेतु मुख्य सचिव श्री डी.बी.गुप्ता को आग्रह किया था।शिक्षा राज्य मंत्री श्री डोटासरा की पहल पर शुक...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. कनिष्ठ सहायक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के आवंटित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन, पदस्थापन एवं परिवेदना निस्तारण के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने समय सारणी जारी कर दी है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जिला आवंटन हेतु विकल्प 3 जून से 12 जून तक रहेगा जबकि जिला आवंटन हेतु समय 13 जून से 27 जून तक दिया गया है जिले को फार्म आवंटन जिला स्तर पर काउंसलिंग की तैयारी करने का समय 28 जून से 4 जुलाई रहेगा जिला स्तर पर काउंसलिंग का समय 5 जुलाई से 14 जुलाई दिया गया है परिवेदना आमंत्रित करने का समय कार्य ग्रहण की अंतिम तिथि से रहेगा. शिक्षा विभाग में 5545 नॉन टीएसपी तथा 422 टीएसपी एरिया में नियुक्ति की जानी है. 14 जुलाई तक सभी को नियुक्ति आदेश जारी हो जाएंगे .
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर . राज्य सरकार ने राजस्थान में लोक डाउन 5.0 की गाइडलाइन जारी कर दी है. अब लॉक डाउन बहुत सारी छूट में कुछ बंदिशों के साथ अगले 1 महीने जारी रहेगी. रविवार को सरकार की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव ने नई गाइडलाइन जारी की जिसमें कई रियासतों की घोषणा की गई मगर कुछ बंदिशें पूर्ववत रखने की घोषणा की गई . फिलहाल सभी शैक्षणिक संस्थाएं, मॉल, धार्मिक स्थल जनता के लिए बंद रखे गए हैं. सभी दुकाने कुछ प्रतिबंधों के साथ ही खोली जा सकेगी .सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों को उनकी पूरी क्षमता से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि का विशेष तौर पर ध्यान रखते हुए खोलने की अनुमति दे दी है. इसके अलावा एक और बड़ा फैसला हुआ है कि राज्य के अंदर और अंतर राज्य आवागमन के लिए अब किसी पास की जरूरत नहीं रहेगी. बसें भी राज्य में निर्धारित मार्गों पर चलेंगी. केवल
Read More