देश प्रदेश

राजसमन्द जिले से 423 प्रवासी मजदूर उत्तप्रदेश के लिये रवाना, प्रशासन ने किए बेहतरीन इंतजाम

राजसमन्द 17 मई । राजस्थान सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुँचाने के लिये की जा रही व्यवस्था के क्रम में रविवार को राजसमन्द जिले से 423 मजदूरों को उदयपुर से ट्रेन द्वारा रवाना किया गया। जिला कलेक्टर श्री अरविंद पोसवाल के मार्गदर्शन में राजसमन्द उपखंड अधिकारी और राजसमंद तहसीलदार स्वयं उदयपुर रेलवे स्टेशन तक साथ जाकर रेलगाड़ी में बैठाकर मजदूरों को रवाना किया। तहसीलदार श्री ध्यानचंद दलाल ने बताया  कि धोईन्दा से सभी 13 बसें नाथद्वारा में मिराज के पास स्थित जगदम्बा होटल पहुंची। वहां पर भोजनं व्यवस्था प्रभारी एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति राजसमंद श्री भुवनेश्वर सिंह चौहान द्वारा व्यवस्था की गई और मेवाड़ का प्रसिद्ध भोजन लापसी, दो तरह की सब्जियां तथा रोटियां एवं चावल के पैकेट सभी मजदूरों को देकर गंतव्य उदयपुर रेलवे स्टेशन के लिए भेजा। विकास अधिकारी श्री भुवनेश्वर सिंह चौ...

Read More
देश प्रदेश

प्रदेश के सभी जिलों में टेस्टिंग सुविधा शुरू होगी-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर, 16 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया है कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग सुविधा विकिसित की जायेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उन जिलों में प्राथमिकता से कोरोना टेस्टिंग सुविधा विकसित की जाएगी जिन जिलों में बाहर से अधिक संख्या में प्रवासी आ रहे हैं।डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पाली में कोरोना जांच क्षमता दुगनी करने एवं सिरोही, जालौर, बांसवाड़ा, चितौडगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर और अलवर में कोरोना की टेस्टिंग सुविधा शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।चिकित्सा मंत्री ने बताया कि  हालांकि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना जांच की सुविधा विकसित की जानी हैं, लेकिन अभी हालात को देखकर कुछ जिलों में जांच की सुविधाएं तुरंत विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सा जांच के आधार पर यह तय किया जाएगा ...

Read More
देश प्रदेश

ओड़ा सहकारी समिति में गेहूं की खरीद का हुआ शुभारंभ

  रेलमगरा क्षेत्र में चने की बंपर पैदावार हुई है लेकिन खरीद नहीं होने से किसान निराश रेलमगरा (प्रहलाद गोठवाल)। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओड़ा के सहकारी समिति में गुरुवार से सरकार के आदेशानुसार गेंहू की खरीद तय दाम पर शुरू कर दी गयी। पहले दिन में करीब 53 क्विंटल गेंहू की खरीद की गयी। तौल केंद्र का शुभारंभ शुभ मुहूर्त में किसानों को तिलक लगाकर एवं अतिथियों को गुड़ खिलाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ किया गया । साथ ही ग्राम पंचायत ओड़ा के सरपंच विष्णु कुमार ने बताया कि रेलमगरा क्षेत्र में इस बार चने की अच्छी पैदावार होने से एक तरफ किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को नजर आई तो दूसरी और अभी तक किसानो के चने घर में ही पड़े होने से निराश भी हुवे है जानकारी के अनुसार किसानों ने बताया कि ई मित्र पर साइट बंद होने से एवं टोकन नहीं मिलने से खरीद शुरू नहीं हो पायी है। जबकि क्ष...

Read More
देश प्रदेश

पेयजल पर जिला कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस,सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरे हों कंटीन्जेंसी प्लान के कार्य,जनप्रतिनिधियों से भी करें निरंतर संवाद – मुख्यमंत्री

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि गर्मी में बेहतर पेयजल आपूर्ति के लिए कंटीन्जेंसी प्लान के कार्योें को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर तीन दिन में सांसदों-विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप योजना तैयार कर कार्यवाही करें। श्री गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर पेयजल आपूर्ति के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर एवं जलदाय विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रदेश में पेयजल को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके लिए आरओ, हैंडपम्प एवं ट्यूबवैल मेंटीनेंस, पाइपलाइनों की मरम्मत एवं विस्तार, टैंकर से आपूर्ति सहित अन्य कामों में तेजी से लाएं। साथ ही जिन जिलों में पेयजल परिवहन की आवश्यकता हो, वहा...

Read More
देश प्रदेश

कोरोना: प्रवासियों का आना जारी,इंदौर से गवारडी आए 21 महिला पुरुष

रेलमगरा (प्रहलाद गोठवाल). रेलमगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गवारडी में मंगलवार को देर शाम  इंदौर से 21 जने पुरुष व महिलाएं बच्चो सहित टेम्पो के माध्यम से सीधे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कोरोटेन सेंटर पहुँचे । सरपंच बाबू लाल  ने बताया कि बाहरी प्रवासी गवारडी के लड़पचा गांव के मूल निवासी है जो कि बाहर इंदौर अपना व्यवसाय संभालते थे लेकिन लॉकडाउन चलते आयी समस्याओं से वह अपने परिवार के साथ दो दिन पूर्व ही इंदौर से रवाना हो गये थे . इस दौरान वह अपने गाँव पहुँचे और अपने घर ना जाकर पहले अपने परिवार सहित कोरोटेन सेंटर पहुँचे जहाँ पर परिवार को सेनेट्रेज किया गया । जानकारी अनुसार सेंटर प्रभारी गोपाल मंत्री ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के डर से बाहरी प्रवासियों ने पूरे रास्ते मे भूखे ही अपने परिवार सहित रास्ता तय करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचे इससे पूर्व विद्यालय में कोरोटेन सेंटर प्रभारी एवं ...

Read More
देश प्रदेश

राज्य में लौट रहे श्रमिकों को भी दिया जायेगा मनरेगा में रोजगार,जॉब कार्ड बनवाने और काम दिलवाने की प्रक्रिया को सरल किया जायेगा- उप मुख्यमंत्री

जयपुर, 13 मई। उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट ने कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों से प्रदेश में लौट रहे लाखों श्रमिकों को भी ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाकर कार्य करने के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों से रोजगार हेतु मांग पत्र ‘‘प्रपत्र-6‘‘ भरवाकर रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा तथा आवश्यकतानुसार प्रवासी श्रमिकों के नये जॉब-कार्ड भी जारी किये जायेंगे।श्री पायलट ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 25 लाख से अधिक लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाकर राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण रोजगार के अभाव में विभिन्न राज्यों से प्रदेश में लौटे श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवा...

Read More
देश प्रदेश

कोरोना से अमेरिका में लाशों के ढेर,निंबाहेड़ा में 16 नए केस सामने आए

फतहनगर. महाशक्ति अमेरिका कोरोना महामारी के आगे पूरी तरह से पस्त नजर आ रहा है. संसार में कोरोना महामारी से अब तक 261703 लोगों की मौत हो चुकी है इनमें से सर्वाधिक मौतें अब तक अमेरिका में हुई है जहां पर 73145 लोग मारे जा चुके हैं। ब्रिटेन में यह आंकड़ा 30000 के पार पहुंच चुका है जबकि इटली में करीब 30000 लोग इसके शिकार हुए हैं. स्पेन में मौतों का आंकड़ा 25000 से अधिक हो गया है.इतनी ही तादाद फ्रांस में मारे गए लोगों की भी है. पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अमेरिका में 874 लोगों की मौत हुई है. जबकि ब्रिटेन में 649 एवं स्पेन में 244 तथा इटली में 369 लोग मारे गए हैं वैश्विक महामारी कोरोना से संसार में करीब 38 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं जहां तक भारत की बात है संक्रमित लोगों का आंकड़ा 50000 के पार पहुंच चुका है यहां 1784 लोग मौत के शिकार हुए हैं स्वस्थ हुए लोगों में 15000 से अधिक का आंकड...

Read More
देश प्रदेश

केंद्रीय गृहमंत्री ने कोविड योधाओं को इस महामारी से लड़ने में उनके अतुलित योगदान और बलिदान के लिए उन्हें नमन किया

delhi.केंद्रीय गृहमंत्री, श्री अमित शाह ने आज कोविड योधाओं को इस महामारी से लड़ने में उनके अतुलित योगदान और बलिदान के लिए उन्हें नमन किया।श्री शाह ने ट्वीट में कहा, "भारत अपने वीर कोरोना योद्धाओं को सलाम करता है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मोदी सरकार और पूरा देश आपके साथ खड़ा है। देश को कोरोना से मुक्त कर हमें चुनौतियों को अवसर में बदलना है और एक स्वस्थ, समृद्ध व सशक्त भारत बनाकर विश्व में एक उदाहरण प्रस्तुत करना है। ...

Read More
देश प्रदेश

जिला कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस,प्रवासियों के सुरक्षित आवागमन एवं क्वारेंटाइन के लिए पुख्ता व्यवस्था करें,केन्द्र से विशेष ट्रेनों के लिए कर रहे समन्वय -मुख्यमंत्री

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में करीब 10 लाख प्रवासियों एवं श्रमिकों ने अपने गृह स्थान पहुंचने के लिए पंजीयन कराया है। इनमें से करीब 70 प्रतिशत संख्या राजस्थान आने वालों की है। श्रमिकों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारी उनके सुरक्षित आवागमन और क्वारेंटाइन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विशेष ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे के साथ समन्वय कर रही है।श्री गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोर ग्रुप, नोडल अधिकारियों एवं जिला कलक्टरों के साथ श्रमिकों के सुरक्षित आवागमन सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की संख्या, उनके गंतव्य स्थान तथा विशेष टे्रनों के संचालन को अनुमति मिलने की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर ...

Read More
देश प्रदेश

जयपुर को कोरोना मुक्त करने के लिए युद्ध स्तर पर करें काम – मुख्यमंत्री

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जयपुर में युद्ध स्तर पर काम किया जाए। उन्होंने कहा कि यह ऎसी महामारी है जिसका आकलन करना बहुत मुश्किल है, ऎसे में हर परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए ऎसी व्यवस्थाएं करें कि इस चुनौती से हम सफलतापूर्वक निपट सकें। श्री गहलोत मंगलवार को जयपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संसाधनों में कोई कमी नहीं रख रही है। अधिकारी मिशन के साथ जयपुर को कोरोना मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ें। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वारेंटाइन के लिए अधिक से अधिक स्थान चिन्हित कर वहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। जेडीए तथा हाउसिंग बोर्ड इन स्थानों पर बिजली-पानी, बिस्तर, भोजन सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था जल्द से जल्द करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर वहां लोग...

Read More
देश प्रदेश

आपदा की घड़ी में प्रदेश के निजी अस्पतालों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर, 14 अप्रेल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बीच प्रदेश के निजी अस्पतालों को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि मरीजों का इलाज नहीं करने वाले कुछ निजी अस्पतालों को आज नोटिस दिया गया है। डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों से यह बात सामने आई थी कि कुछ निजी अस्पताल मरीजों के इलाज में असमर्थता दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निजी हो या सरकारी, सभी अस्पतालों में आने वाले मरीजों के उपचार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। मरीजों का उचित उपचार उनकी जिम्मेदारी है, सरकार यह सुनिश्चित भी करेगी।चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोरोना के कुचक्र को तोड़ने में सैंपलिंग की अहम भूमिका है। जितने ज्यादा सैंपल लिए जाएंगे उतने की वास्तविक केस सामने आएंगे और हम समय रहते ऎसे लोगों का उपचार कर कोरोना को कम्यूनिटी स्प्रेड होने से रोक पाएंगे। उन्हो...

Read More
देश प्रदेश

प्रधानमंत्री ने 4 हफ्तों में चैथी बार राष्ट्र को किया संबोधित,3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की

फतहनगर(राहुल चावड़ा)। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 3 मई, 2020 तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की। इससे पहले किया गया 21 दिनों का लॉकडाउन आज यानी 14 अप्रैल, 2020 को समाप्त हो रहा है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उद्देश्य से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कई राज्यों, विशेषज्ञों और लोगों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए ही लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री ने लोगों से इस लॉकडाउन के दौरान आगे भी निरंतर सतर्क रहने और सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि कम जोखिम वाले क्षेत्रों में 20 अप्रैल, 2020 से कुछ विशिष्ट गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर पुलिस स्टेशन, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा कि वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है। जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में ...

Read More
देश प्रदेश

कोरोना वायरस (कोविड-19) विभागीय/अनुदानित संस्थानों की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश

जयपुर 13 अपे्रल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव, श्री अखिल अरोरा की अध्यक्षता में सोमवार को यहां शासन सचिवालय के समिति कक्ष - 2 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, विशेष योग्यजन विभाग तथा बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित संस्थानों एवं अनुदानित संस्थाओं में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा की गई।    श्री अरोरा द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा विशेष योग्यजन विभाग एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों, महिला सदन, नारी निकेतनों, विमंदित गृृहों, सम्प्रेषण गृृहों, बालक, बालिका गृृहों, विशेष गृृहों, सुरक्षित अभिरक्षा गृृहोंं की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि संस्थानों की सफाई, सेनेटाईजेशन,सोशल डिस्टेंसिंग, इनमेटस को मास्क आदि की व्यवस्था सुच...

Read More
देश प्रदेश

पुलिसकर्मियों को 300 पीपीई किट वितरित किये

जयपुर, 13 अप्रैल। पुलिस कमिश्नर श्री आनन्द श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये पुलिसकर्मियों को वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट वितरित किये। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस किट में गाउन, टोप, शू-कवर, मॉस्क व ग्लब्ज शामिल है। उन्होंने पीपीई किट पहनाकर इसके उपयोग का तरीका भी बताया और कहा कि यह पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचायेगा। इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल भी बढ़ेगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को कफ्र्यू एवं लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान आपस में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें एवं सेनेटाइजर का भी बार-बार उपयोग करें।उन्होंने आमजन से अपील की है कि आप सब घरों में रहे, अनावश्यक घरोंं से बाहर नहीं निकलें। घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। कोरोना ...

Read More
देश प्रदेश

शिक्षा राज्य मंत्री ने अभिभावकों के जरिए अधिकतम विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश, शिक्षकों-विद्यार्थियों को ऑनलाईन पठन-पाठन से जोड़ने की हुई पहल, प्रोजेक्ट ‘स्माईल’ के तहत प्रतिदिन सुबह 9 बजे शैक्षिक सामग्री सेट देने की हुई पहल

जयपुर, 13 अप्रैल। लॉकडाउन के अवधि में प्रदेश में विद्यार्थियाें और शिक्षकों को ऑनलाईन पठन-पाठन से जोड़े जाने के लिए प्रोजेक्ट ‘स्माईल’ (सोशल मीडिया इंटरफेस फॉर लनिर्ंग एंगेजमेंट) की शुरूआत की गयी है। इसके अंतर्गत प्रदेशभर के विद्यार्थियों और शिक्षकों के वाट्सएप्प ग्रुप बनाकर उन्हें पढ़ने-पढ़ाने की तैयार सामग्री भेजी जाने की पहल की गयी है।शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि राजस्थान पहला ऎसा राज्य है जहां पर विद्यार्थियों-शिक्षकों को घर बैठे सोशल मीडिया के जरिए पढ़ाई करवाने की यह अनूठी पहल की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट ‘स्माईल’ के अंतर्गत विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए सीखने-सिखाने की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के साथ पीईईओ द्वारा प्रदेशभर में 20 हजार से अधिक वाट्सएप्प ग्रुप्स बनाए गए हैं। श्री डोटासरा ने बताया कि लॉकडॉउन के दौरान ...

Read More
देश प्रदेश

सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर खरीद 25 क्विंटल के बजाय अब 40 क्विंटल उपज की होगी, तुलाई कोटा संभाग में 16 अप्रेल से तथा शेष संभागों में 1 मई से खरीद होगी प्रारंभ

   जयपुर,13 अप्रेल। किसानों से सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर खरीद एक दिन में अधिकतम 25 क्विंटल के बजाय 40 क्विंटल किये जाने की भारत सरकार ने अनुमति दे दी है। 25 क्विंटल की तुलाई सीमा के कारण किसानों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिये भारत सरकार से एक दिन में 25 क्विंटल की खरीद सीमा को बढ़ाने का आग्रह किया गया था। कोटा संभाग के किसानों से 16 अप्रेल से 92 केन्द्रों पर खरीद प्रारंभ की जाएगी। यह जानकारी प्रबंध निदेशक, राजफैड श्रीमती सुषमा अरोडा ने दी।प्रबंध निदेशक, राजफैड ने बताया कि कोटा संभाग को छोडकर शेष राजस्थान में 1 मई से सरसों एवं चने की खरीद शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि लाकडाउन के कारण खरीद को स्थगित कर दिया गया था। पूर्व में कोटा संभाग में 46 केन्द्र (23 सरसों व 23 चना ) समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए खोले गए थे। अब 46 (23 सरसों व 23 चना ) और नए खरीद केन्द्रों को...

Read More
देश प्रदेश

प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट संदेश में कहा “मैं उन शहीदों को नमन करता हूं, जिनकी आज के दिन जलियांवाला बाग में नृशंस हत्या की गई थी। हम उनके साहस और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनकी वीरता आने वाले कई वर्षों तक भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी। ” गृहमंत्री अमित शाह ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। उन्होने कहा कि देश के स्वाधीनता आंदोलन में अमूल्य योगदान देने वाले जलियांवाला बाग के वीर बलिदानियों को कोटि-कोटि वंदन। इन बलिदानियों की वीर गाथाएँ और इनका शौर्य भारतवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। भारत माँ के लिए आपके इस बलिदान का देश हमेशा ऋणी रहेगा। ...

Read More
देश प्रदेश

कोविड 19 अपडेटः मृतक 114185 पहुंचे,संक्रमितों की तादाद में भी लगातार हो रही बढ़ोतरी

फतहनगर। कोरोना से मौतों का आंकड़ा 114185 तक पहुंच गया है जबकि संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमितों की संख्या भी 1846993 तक पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 897,ब्रिटेन में 737,फ्रांस में 561 एवं इटली में 431 जाने जा चुकी है। भारत में संक्रमित 9204 हो चुके हैं जबकि 308 की मौत हो चुकी है। इधर देश में महामारी कोविड-19 से निपटने के सामूहिक प्रयासों के जरिए भारत सरकार राज्यों, संघ शासित प्रदेशों के साथ मिलकर कोविड-19की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए अनेक कदम उठा रही है। इन कदमों की उच्च स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जा रही है। देश के सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 की परीक्षण की क्षमता तात्कालिक आधार पर बढ़ाने के लिए देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों को समान रूप से जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। इन संस्थानों से अपेक...

Read More
देश प्रदेश

जयपुर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा जाति, धर्म और राजनीतिक भेदभाव भुलाकर मानवता की सेवा के लिए काम करें – मुख्यमंत्री

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकना एक बड़ी जंग है, जिसे सभी लोगों को मिलकर लड़ना हैै। उन्होंने कहा कि पूरी मानवता को बचाने के लिए इस संघर्ष में सभी वर्गों और समुदायों को आपसी भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता की सेवा के लिए साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जाति या धर्म नहीं देखता, इसलिए हमें भी इस लड़ाई में जाति, धर्म या राजनीतिक विचारधारा की बात या इनके आधार पर भेद नहीं करना चाहिए। श्री गहलोत रविवार को जयपुर केे विधायकों के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। सोशल मीडिया पर संक्रमण को लेकर जाति-धर्म आधारित टिप्पणियों के बारे में कुछ विधायकों द्वारा उठाये गये सवालों पर उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां उचित नहीं हैं, क्योंकि प्रदेश की सम्पूर्ण जनता इस गंभीर बीमारी के परिणामों को लेकर चिंतित है और इससे निपटने के लिए...

Read More
देश प्रदेश

पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग:राजस्थान में अभी नहीं है कम्यूनिटी संक्रमण की स्थिति – मुख्यमंत्री,लॉकडाउन के अगले चरण की रूपरेखा भारत सरकार पर निर्भर

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में अभी तक कोविड-19 महामारी कम्यूनिटी संक्रमण की स्थिति में नहीं पहुंची है। जयपुर के रामगंज में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हैं, लेकिन स्थिति अभी भी नियंत्रण में है। राज्य सरकार वहां ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल टेस्ट और पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आये अन्य लोगों को क्वारंटाइन करने पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के अगले चरण की रूपरेखा को विशेषज्ञों की समिति अंतिम रूप दे रही है।श्री गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न मीडिया माध्यमों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता में यह बात कही। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि रामगंज में स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन युद्ध स्तर पर स्क्रीनिंग तथा टेस्टिंग की कार्यवाही को अंजाम दे रहा है, जिससे जल्द संक्रमित लोगों की सही संख्या पता चल जाए...

Read More