राजसमन्द जिले से 423 प्रवासी मजदूर उत्तप्रदेश के लिये रवाना, प्रशासन ने किए बेहतरीन इंतजाम
राजसमन्द 17 मई । राजस्थान सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुँचाने के लिये की जा रही व्यवस्था के क्रम में रविवार को राजसमन्द जिले से 423 मजदूरों को उदयपुर से ट्रेन द्वारा रवाना किया गया। जिला कलेक्टर श्री अरविंद पोसवाल के मार्गदर्शन में राजसमन्द उपखंड अधिकारी और राजसमंद तहसीलदार स्वयं उदयपुर रेलवे स्टेशन तक साथ जाकर रेलगाड़ी में बैठाकर मजदूरों को रवाना किया। तहसीलदार श्री ध्यानचंद दलाल ने बताया कि धोईन्दा से सभी 13 बसें नाथद्वारा में मिराज के पास स्थित जगदम्बा होटल पहुंची। वहां पर भोजनं व्यवस्था प्रभारी एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति राजसमंद श्री भुवनेश्वर सिंह चौहान द्वारा व्यवस्था की गई और मेवाड़ का प्रसिद्ध भोजन लापसी, दो तरह की सब्जियां तथा रोटियां एवं चावल के पैकेट सभी मजदूरों को देकर गंतव्य उदयपुर रेलवे स्टेशन के लिए भेजा। विकास अधिकारी श्री भुवनेश्वर सिंह चौ...
Read More