फतहनगर - सनवाड

होलिका दहन में उमड़े नगरवासी,पूजन के बाद किया होलिका का दहन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। परम्परानुसार यहां के सरदार पटेल स्टेडियम में सोमवार की शाम विधि विधान से होलिका का दहन किया गया। स्टेडियम में सज्जित होलिका को बालिकाओं ने गोबर से बने वडूलिए पहनाए तथा पूजा आदि की। सवा सात बजे द्वारिकाधीश मंदिर से पुजारी सत्यनारायण पालीवाल,अशोक पालीवाल,शैलेष पालीवाल समेत प्रमुख लोग ढोल ढमाकों के साथ स्टेडियम पहुंचे तथा होलिका की पूजा कर अग्नि प्रज्जवलित की। अग्नि प्रज्जवलन के साथ ही होलिका का आतिशी दहन शुरू हो गया। नवधान लेकर आए लोगों ने होलिका की आग में धान सेंका। नव वधुओं एवं बच्चों को होलिका के चारों ओर परिक्रमा करवाई गई। यहां के अखाड़ा मंदिर के बाहर भी होलिका का दहन किया गया। यहां महन्त रामचन्द्र दास ने होलिका का पूजन इत्यादि किया तथा अग्नि प्रज्ज्वलित की। इसी तरह से धुणी क्षेत्र में भी बच्चों द्वारा देश विरोधी ताकतों की होली जलाई। गिरधारीपुरा गां

Read More
फतहनगर - सनवाड

नगर कांग्रेस कमेटी की बनी जम्बो कार्यकारिणी

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थावरचंद बापना ने संगठन के निर्देशानुसार कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए वरदीचंद बुनकर को संगठन महामंत्री मनोनीत किया है जबकि कार्यकारिणी में 25 जनों को संरक्षक,28 को उपाध्यक्ष,12 को महासचिव,5 को वरिष्ठ सचिव,22 को सचिव एवं 13 जनों को सह सचिव मनोनीत किया है। बापना द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति के अनुसार गोपीलाल अग्रवाल,परसराम सोनी,गोपाल लाल गोयल,सलीम मोहम्मद शैख,शांतिलाल चण्डालिया,दिनेश सामर,सेफूद्दिन बोहरा,मोहनलाल जीनगर,कैलाश अग्रवाल,प्रकाशचन्द्र चपलोत,मनोहरलाल त्रिपाठी,हुक्मीचंद पहाड़िया,बंशीलाल कुमावत,प्रतापसिंह जैन,हरचरणसिंह,नारायणलाल अग्रवाल,प्रहलाद खण्डेलवाल,विरेन्द्रसिंह रोजी, हाजी शरीफ खां पठान,भगवतसिंह राठौड़,गुलाम हुसैन,सम्पतलाल हिंगड़,पृथ्वीराज चैधरी, गोकल गमेती,सुन्दरलाल यादव आदि को संरक्षक बनाया गया। कार्यकारि

Read More
फतहनगर - सनवाड

मुख्यमंत्री से मिले कराटे प्रतियोगिता के पदक विजेता

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 09 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर 25 वीं यूरो एशिया ओपन अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता खिलाड़ियों ने मुलाकात की। श्री गहलोत ने सभी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री गहलोत से मिले पदक विजेताओं में अरूण शर्मा, भानुज डाबी, क्षितिज श्रीवास्तव, मानव महतो एवं माहिर मुलानी तथा उनके कोच दिनेश डाबी शामिल थे। ------

Read More
फतहनगर - सनवाड

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने दौसा जिले के ओलावृष्टि प्रभावित गांवों में फसल खराबे का जायजा लिया

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 09 मार्च। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने सोमवार को दौसा जिले के नांगल राजावतान व सिकराय तहसील के बरसात और ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा कर फसल खराबे का जायजा लिया। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में किसान खुद को अकेला नहीं समझें, राज्य सरकार उसके साथ खड़ी है। प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने मंत्री को खेतों में खडी फसल को हुए नुकसान से अवगत कराया और मदद की बात कही। इस पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि फसलों को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की कार्यवाही शीघ्र पूरी कर उन्हें राहत दी जाएगी। श्रीमती ममता भूपेश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों को हुए नुकसान के आंकलन के लिए गिरदावरी कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि प्रभावित क्षेत्रो

Read More
फतहनगर - सनवाड

उपराष्‍ट्रपति ने होली के शुभ अवसर पर लोगों को बधाई दी

https://www.fatehnagarnews.com DELH उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने होली के शुभ अवसर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। एक संदेश में, उन्होंने कहा कि रंगों का यह त्यौहार मिलजुल कर एकता, भाईचारे और स्नेह की भावना में आनंद मनाने का अच्‍छा अवसर है। इस होली के अवसर पर उन्होंने देशवासियों से समाज को एक सूत्र में पिरोने वाले मैत्री और सौहार्द के बंधन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना वायरस (कोविड-19) की ताजा स्थिति: नए मामलों का पता चला

https://www.fatehnagarnews.com DELHI. अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 43 पुष्‍ट मामलों की जानकारी मिली है। (केरल में संक्रमित तीन लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है) बाकी 40 मामले सक्रिय संक्रमण के हैं। कल से अबतक जिन चार नए मामलों की जानकारी मिली है उनमें से एक केरल के एर्नाकुलम से, एक दिल्‍ली से, एक उत्‍तर प्रदेश से और एक जम्‍मू से है। केरल में कल जिन पांच नए मामलों का पता चला था उनमें से तीन लोग ऐसे हैं जिन्‍होंने हाल ही में इटली की यात्रा की थी और दो अन्‍य उनके परिजन हैं जो उनके संपर्क में आए थे। इन लोगों ने हाल ही में कुछ पारिवारिक समारोह में हिस्‍सा लिया था और अपने कुछ रिश्‍तेदारों से मिलने गए थे। उनके संपर्क में आए व्‍यक्तियों का पता लगाया जा रहा है। कोविड के 3003 नमूनों की जांच में से 43 के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 2

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं से परस्पर बातचीत की उन्होंने कहा कि वे सम्पूर्ण देश के लिए प्रेरणा की स्रोत हैं

https://www.fatehnagarnews.com DELHI.  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजधानी में नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं से परस्पर बातचीत की। लेह, कश्मीर, आंध्र प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आईं 15 महिला अचीवर ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी परेशानियों, संघर्षों को साझा किया और बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। इन अचीवरों में 103 वर्षीया सुश्री मन कौर शामिल है जिन्होंने 93 वर्ष की उम्र में एथलेटिक्स आरम्भ किया और पोलैंड में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में फील्ड एवं ट्रैक स्पर्धाओं में 4 स्वर्ण पदक जीते। जम्मू एवं कश्मीर की आरिफा जान नुम्धा हैंडीक्राफ्ट्स की संस्थापक हैं और उन्हें नुम्धा हस्तशिल्प के खोए गौरव के पुनरोद्धार का श्रेय हासिल है। उन्होंने कश्मीर में 100 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित करने और लुप्त हो रहे हस्तशिल्प को फिर से जीवित करने के

Read More
फतहनगर - सनवाड

राष्ट्रपति ने नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किये

https://www.fatehnagarnews.com DELHI. राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज (8 मार्च, 2020) राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र (आरबीसीसी) में आयोजित एक समारोह में नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किये। (नारी शक्ति पुरस्कार के पुरस्कृतों का संक्षिप्त विवरण संलग्न है)      महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा गठित नारी शक्ति पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार हैं, जिन्हें प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण की दिशा में असाधारण योगदान और विशिष्ट कार्य को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है। इसके साथ-साथ यह उन महिला शक्ति को सम्मान और पहचान देने का भी प्रतीक है जिन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में विशिष्ट भूमिका निभाई है।      पुरस्कार समारोह से पूर्व, आरबीसीसी में दर्शकों के लिए 'स्वच्छ भारत- भारत की स्वच्छता कहानी' पर एक विशेष प्रस्तुति का भी आयोजन किया गय

Read More
फतहनगर - सनवाड

शराब की बोतल से सिर पर वार कर भागे युवक

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां अस्पताल के समीप सड़क के किनारे रेडिमेड की लाॅरी लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायी पर कुछ युवकों ने शराब की बोतल से सिर पर वार कर दिया तथा भाग खड़े हुए। घटना शाम करीब 4 बजे घटित हुई। दो बाइक पर सवार चार युवक शराब से भरी बोतल लेकर आए तथा रेडिमेड व्यवसायी प्रकाश पुत्र शंकरलाल गाडरी के सिर पर वार कर दिया। इससे प्रकाश जख्मी हो गया। अचानक घटे इस घटनाक्रम से आस पास के लोग सन्न रह गए। हमलावर युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घायल व्यवसायी को अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा प्रकरण दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।

Read More
फतहनगर - सनवाड

बंजारा समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। ग्राम पंचायत मोरठ के गिरधारीपुरा गांव में रविवार को बंजारा समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि पूर्व सरपंच वेणीराम भील,युवा कांग्रेस मावली विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग,पूर्व सरपंच भैरूलाल बंजारा,बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा,उपाध्यक्ष गोपाल गरासिया आक्या,सचिव विनोद चावड़ा,लादूलाल,सोहनलाल बंजारा आदि ने बंजारा समाज के आराध्य रूपसिंह महाराज की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन किया। इस प्रतियोगिता में उदयपुर,चित्तौड़गढ़ एवं राजसमन्द जिले से समाज की टीमें भाग ले रही है। समाज की यह चतुर्थ प्रतियोगिता है। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय के बाद मैच प्रारंभ हुए। रविवार को तीन मैच खेले गए। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन राहुल चावड़ा द्वारा किया गया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

यादव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 4 मई को सनवाड में,फतहनगर में आयोजित बैठक में लिया निर्णय

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मेवाड़ यादव समाज सामूहिक विवाह समिति की बैठक रविवार को आवरी माता प्रांगण फतेहनगर में समिति अध्यक्ष श्यामलाल यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमे मुख्य अतिथि विवाह समिति के पूर्व अध्यक्ष बालूराम यादव, विशिष्ट अतिथि गोवर्धन यादव,काशीराम यादव रहे। बैठक में 10वें सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई तथा 3 व 4 मई 2020 को सनवाड में रखना तय हुआ। अध्यक्ष श्यामलाल यादव ने बैठक में बताया कि अभी तक 21 जोड़े से ज्यादा तैयार है तथा अभी और भी पंजीयन होने बाकी है। विवाह पंजीयन 20 अप्रेल 2020 तक होंगे। बैठक में विवाह सम्मेलन सम्बन्धी व्यवस्थाओं के बारे में अलग अलग कमेटियों का गठन किया गया। सभी को विवाह सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारी दी गई। बैठक में विवाह समिति सयोजक विष्णु यादव, सचिव अनिल यादव, पूर्व अध्यक्ष सुखदेव यादव, युवा संस्थान अध्यक्ष डॉ अर्जुन यादव, पूर्व

Read More
फतहनगर - सनवाड

गौ माता के दूध से स्मरण शक्ति बढ़ती हैः साध्वी कपिला गोपाल

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। अध्यात्म चेतना पदयात्रा के तहत साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती तांणा पहुंची जहां पर स्कूली बच्चों के कार्यक्रम में प्रवचन प्रदान करते हुए साध्वी ने कहा कि बालकों को नित्य गौमाता की परिक्रमा करनी चाहिए तथा सोते समय एक गिलास देसी गौ माता का दूध पीना चाहिए जिससे बालकों की बुद्धि तेज होगी व पढ़ाई में उनका मन लगेगा। परीक्षाओं को लेकर बताया कि बालकों को तनाव लेकर पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। परीक्षा के समय विवेक से संपूर्ण प्रश्न पत्र को समझकर और व्यवस्थित उसका समय निर्धारित करके पेपर को हल करना चाहिए। साध्वी आस्था दीदी ने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र बताएते हुए कहा कि सफलता के लिए स्वस्थ्य मन और शरीर की आवश्यकता होती है। अध्ययन के लिए प्रातःकाल का समय सर्वोत्तम होता है जब हमारी सारी इंद्रिया जागृत अवस्था में होती है। संयमित व संस्कारी होकर समाज व माता पिता की सेवा

Read More
फतहनगर - सनवाड

श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने नई दिल्ली में पुलिस और सीएपीएफ में महिलाओं पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। और अधिक महिला फोरेंसिक जांचकर्ताओं और साइबर अपराध विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करने की जरूरत : श्रीमती ईरानी

https://www.fatehnagarnews.com DELHI. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने और अधिक महिला फोरेंसिक जांचकर्ताओं और साइबर अपराध विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करने की जरूरत पर जोर दिया। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) द्वारा आयोजित पुलिस और सीएपीएफ में महिलाओं पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद श्रीमती ईरानी ने ‘वन स्टॉप सेंटर फॉर वुमेन’ के लिए एक एसओपी बनाने की सलाह दी। श्रीमती ईरानी ने सुझाव दिया कि सुरक्षा बलों में महिलाओं की भर्ती के समय उन्‍हें परामर्श दिया जाए ताकि वे अपने कैरियर के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें। उन्‍होंने खेद जताते हुए कहा कि समाज आज भी कामकाजी महिलाओं को पूर्वग्रह से देखता है और सफलता के लिए पुरुषों के प्रदर्शन को एकमात्र मानदंड मानता है। श्रीमती ईरानी ने बाल कल्याण समितियों (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों को प्रशिक्षण

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री ने संबंधित मंत्रालयों के साथ कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की

https://www.fatehnagarnews.com DELHI. माननीय प्रधानमंत्री ने 7 मार्च 2020 को सुबह 11:30 बजे नोवल कोरोनावायरस (कोविड-19) की स्थिति और इससे बचाव के लिए विभिन्न मंत्रालयों द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन,  केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्‍य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे, कैबिनेट सविच श्री राजीव गौबा, नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. विनोद के पॉल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत उपस्थित थे। इस दौरान स्‍वास्‍थ्‍य, औषधि, नागर विमानन, विदेश, स्‍वास्‍थ्‍य अनुसंधान, गृह, जहाजरानी आदि मंत्रालयों के सचिव एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव ने कोविड​-19 से निपटने के लिए तैयारी एवं प्रतिक्रिया के संबंध में वर्तमान परिस्थिति और स्वास्थ्य एवं परि

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना स्क्रीनिंग में नर्सिंग स्टूडेंट्स का सहयोग  

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 7 मार्च। प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, शिक्षण व अन्य संस्थानों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही स्क्रीनिंग में 6 हजार से अधिक नर्सिंग स्टूडेंट्स भी सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह के निर्देशानुसार राजस्थान नर्सिंग काउन्सिल इस कार्य में समन्वय स्थापित कर रही है। इन नर्सिंग स्टूडेंटस को कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है एवं आवश्यक प्रचार सामग्री भी उपलब्ध करवायी गयी है। राजस्थान नर्सिंग काउन्सिल के रजिस्ट्रार श्री महेश शर्मा ने बताया कि नर्सिंग स्टूडेंट्स प्रदेश के सभी जिलों में स्क्रीनिंग कार्य में सहयोग कर रहे हैं। स्क्रीनिंग के साथ ही निर्धारित प्रपत्र में सर्वेक्षण भी किया जा रहा है साथ ही कोरोना व

Read More
फतहनगर - सनवाड

देसी गाय का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम आहार – संत श्री

https://www.fatehnagarnews.com गो कथा में झूमें भक्त फतहनगर. नगर के मुदगल वाटिका में चल रही गौ कृपा कथा के तीसरे दिवस संत गोपालानंद सरस्वती (जगदीश गोपाल महाराज)  ने कहा कि इस युग में हर इंसान उत्तम संतान की प्राप्ति के लिए लालयित रहता है । अब श्रवण जैसा मातृ-पितृ भक्त पुत्र प्राप्त करने के लिए माँ को क्या करना चाहिए । जैसे ही स्त्री को पता चले की गर्भ धारण हो गया है । उसी दिन प्रातः जल्दी उठना प्रारम्भ करे । नहाकर सवासेर (800 ग्राम) जौ को हाथ की चक्की से दलिया बनावें । दलिया बनाते समय गौमाता जी, भगवान श्री कृष्ण एवं अपने इष्ट का भजन करे । सामान्यतया हाथ की चक्की को केवल आटा ,दलिया, दाल बनाने का साधन समझा जाता है। लेकिन हाथ की चक्की जब घूमती है तो उसमे से घड़घड़ाहट की आवाज निकलती है। जो ब्रह्मनाद का स्वर है जो जीव का सम्बन्ध शिव से करा देती है। जब गर्भवती नारी चक्की चलाती है तो उसके स्वर का

Read More
फतहनगर - सनवाड

अन्नपूर्णा दूध योजना की समीक्षा कर खोजे जाएंगे अन्य विकल्प – शिक्षा राज्य मंत्री

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 7 मार्च। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को विधानसभा में कहा कि अन्नपूर्णा दूध योजना की क्रियान्विति में आ रही समस्याओं तथा दूध में पर्याप्त पोषण नहीं होने व मिलावट की संभावनाओं को देखते हुये इस योजना की उच्च स्तर पर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सदन में आश्वस्त किया कि बच्चों को पूर्ण पोषण मिले, इसके लिए सही विकल्प का चयन कर सरकार द्वारा निर्णय लिया जाएगा।    श्री डोटासरा ने विधायक श्री रोहित बौहरा की ओर से इस संबंध में रखे गये ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुये कहा कि विद्यार्थियों को दुग्ध वितरण में दूध की गुणवत्ता सुनिश्चित कर पाना एक बड़ी चुनौती है। यह मामला बच्चों के भविष्य से जुड़ा है तथा राज्य सरकार द्वारा इस विषय पर गंभीरता से अन्य विकल्प तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।   उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा दुग्ध व

Read More
फतहनगर - सनवाड

बार एसोसिएशन का होली मिलन सम्पन्न

https://www.fatehnagarnews.com मावली। शनिवार को बार एसोसिएशन मावली द्वारा बार सभागार में होली मिलन समारोह रखा गया जिसमें सभी अधिवक्ताओं एवं अधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मिलन समारोह में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रदीप वर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत भूषण पाठक, अध्यक्ष खुमानसिंह चुंडावत, महासचिव जसवंत राय चैहान, दशरथ सिंह पवार, पुस्तकालय सचिव गौरव पालीवाल, ओमप्रकाश डागलिया,पूर्व अध्यक्ष चंद्रपुरी गोस्वामी, सुशील ओसवाल, शैलेंद्रसिंह राणावत, पूर्व महासचिव दीपक कुमार बडगूर्जर, दिनेश पालीवाल, भेरूलाल धूलिया, सचिव शैलेश मीणा, घनश्याम पालीवाल, सोनसिंह राणावत, उदयलाल डांगी, पंकज चैधरी, भेरुलाल जाट, मदन नागदा,नितिन मंडोवरा, मनीष तंबोली, जयेश मारवाड़ी, पवन सेन, हीरालाल बुनकर, दिलीप वैष्णव, कमलेश जैन, अशोक सेन, अशोक वर्मा,विकास सोनी, बबलू गोस्वामी,

Read More
फतहनगर - सनवाड

पुलिस एवं कारागार की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित,पुलिस कल्याण निधि में 50 लाख, पुलिस स्पोट्र्स फण्ड में 1 करोड़ एवं पुलिस उत्सव फण्ड में 50 लाख रूपये की घोषणा-संसदीय कार्य मंत्री

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर. संसदीय कार्य मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि पिछला साल प्रदेश में जेल सुधार, भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही और कानून व्यवस्था के लिए नवाचारों एवं कठोर निर्णयों के नाम रहा। उन्होंने बंदी खुराक भत्ता 30 रूपये से बढ़ाकर 70 रूपये करने की घोषणा की।  इसके लिए 25 लाख रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है। पुलिस कल्याण निधि में 50 लाख रूपये, पुलिस स्पोट्र्स फण्ड में 1 करोड़ रूपये की राशि एवं पुलिस उत्सव फण्ड में 50 लाख रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई। संसदीय कार्य मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल शुक्रवार को विधानसभा में मांग संख्या-16 पुलिस एवं मांग संख्या-17 कारागार की अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। बहस के बाद सदन ने पुलिस की 70 अरब 46 करोड़ 87 लाख 15 हजार रुपये एवं कारागार की 1 अरब 99 करोड़ 35 लाख 11 हजार रुपये की अ

Read More
फतहनगर - सनवाड

मुख्यमंत्री ने फसल खराबे का जायजा लेने के निर्देश दिए:8 मार्च को ओलावृष्टि प्रभावित जिलों में किसानों से मिलेंगे प्रभारी मंत्री

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर 8 मार्च को ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्री प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 4, 5 और 6 मार्च को हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे और प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे। फसल खराबे से पीड़ित किसानों को आपदा राहत नियमों के तहत जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जाएगी। श्री गहलोत ने कहा है कि प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्री ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों से मुलाकात के साथ ही जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक कर फसल खराबे की स्थिति का आकलन करेंगे। राज्य सरकार ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर गंभीर है। मुख्यमंत्री ने इससे किसानों को हुए नुकसान का तुरन्त आकलन करने और यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने का संवेदनशील निर्णय लिया है। श्री गहलोत के निर्देश पर म

Read More