आमेट व राजसमंद तहसील में आने वाले गांव ‘‘खेतों की भागल’’ को एक ही तहसील में रखा जाएगा- राजस्व मंत्री
https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 2 मार्च। राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राजसमंद जिले की दो तहसील आमेट व राजसमंद में आने वाले राजस्व ग्राम ‘खेतों की भागल’ को एक ही तहसील क्षेत्र में रखने की कार्यवाही की जाएगी। श्री चौधरी प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान हस्तक्षेप करते हुए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दो तहसील क्षेत्र आमेट व राजसमंद में आने वाले इस गांव को एक ही तहसील में रखने की व्यवस्था देने पर राजस्व मंत्री ने कहा कि इस गांव को एक ही तहसील में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में गठित उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट भी आ गई है लेकिन उस पर केवल अध्यक्ष के हस्ताक्षर होने और सदस्यों के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण रिपोर्ट अधूरी है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रशासनिक आवश्यकताओं
Read More