https://www.fatehnagarnews.com नई प्रौद्योगिकीय उपकरण के साथ तालमेल कायम करने तथा समसामयिक उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए ईंधन की गुणवत्ता से संबंधित मानदंडों की समीक्षा करना भारतीय नौसेना के लिए उपलब्धि का एक प्रमुख क्षेत्र रहा है। पेट्रोलियम उद्योग में प्रौद्योगिकी तथा शोधन की तकनीकों के आगमन से अधिक विशेषताओं से युक्त ईंधन की बेहतर गुणवत्ता एक अनिवार्यता बन गई है। इसलिए डीजलों के लिए तकनीकी विशेषता में निरंतर सुधार लाना एक प्राथमिक क्षेत्र है। देश के पेट्रोलियम उद्योग के पास मौजूद लाभदायक प्रौद्योगिकी तथा उन्नत शोधन तकनीकों के बल पर, भारतीय नौसेना ने मेसर्स आईओसीएल के साथ सहयोगपूर्वक मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय नियमनों (आईएसओ, मारपोल, नाटो आदि) का व्यापक अध्ययन तथा तुलनात्मक मूल्यांकन किया। इसके परिणामस्वरूप, सीटैन नंबर, फ्लैश प्वाइंट, सल्फर कंटेंट, सेडिमेंट कंटेंट, ऑक्सीडेशन स्टेबलि
Read MoreCategory: फतहनगर – सनवाड
जेएनयू में फीस का मुद्दा खत्म हो चुका है, विद्यार्थियों का आंदोलन अनावश्यक : श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
https://www.fatehnagarnews.com Delhi. जेएनयू के फीस संबंधित मामले को संस्थान के विद्यार्थियों और शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की चर्चाओं के बाद सुलझा लिया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आंदोलनकारी जेएनयू विद्यार्थियों से मुलाकात के दौरान मामले को देखने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद श्री पोखरियाल के मार्गदर्शन में मंत्रालय ने एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था। समिति के सदस्यों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री वी.एस.चौहान, एआईसीटीई के अध्यक्ष श्री अनिल सहस्रबुद्धे और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव श्री रजनीश जैन शामिल थे। इस उच्चस्तरीय कमेटी ने जेएनयू में सामान्य कामकाज को बहाल करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को सभी हितधारकों के साथ बातचीत करके समाधान निकालने की सलाह दी थी। उच्चाधिकार समिति की सिफारिशों और विद्यार्
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर सोमवार की शाम आवरीमाता क्षेत्र स्थित नानक निवास पर लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोहड़ी के अवसर पर नानक निवास पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां सिक्ख समाज द्वारा सामूहिक अरदास के अलावा शबद् एवं कीर्तन किया गया। पंज प्यारों का रूप धारण कर उनका स्मरण किया गया। कार्यक्रम स्थल की आकर्षक सजावट की गई तथा शाम को लोहड़ी जलाई गई। लोहड़ी पर अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाई गई। लोहड़ी की सभी सिक्ख समाज के महिला एवं पुरूषों ने परिक्रमा की। लोहड़ी का पर्व वैसे तो पंजाब एवं हरियाणा में मनाया जाता है लेकिन इस दिन देश के विभिन्न भागों में निवासरत सिक्ख समाज के लोग लोहड़ी मनाकर अपनी प्रसन्नता का इजहार करते हैं। लोहड़ी की परिक्रमा के बाद लंगर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद कल्याण सिंह पोखरन
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। पिछले कुछ दिनों से मौसम की कड़क मिजाजी के चलते लोग परेशान हैं। रविवार की रात्रि को तापमान बढ़ा जिससे लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन सोमवार को सूर्याेदय के साथ ही ठिठुरन भरी हवाएं चलने लगी। दोपहर में सूर्य की किरणों ने एक बार फिर राहत प्रदान की लेकिन शाम होते-होते बादल घिर आने एवं सर्द हवाओं के चलने से हालात खराब हो गए तथा लोग सर्द हवाओं से ठिठुरने लगे। सबसे अधिक हालात इन दिनों किसानों के खराब हैं जो ठिठुरन में भी अपने खेतों पर सिंचाई के काम में लगे हैं। इधर गांवों में ठण्डक के कारण बुर्जुग लोगों को धूप सेवन करते देखा जा सकता है। सर्दी के सितम से बचने के लिए गांवों में अलाव एवं धूप सेवन के अलावा बुर्जुग लोगों के पास कोई साधन नहीं है।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। 2006 के बाद इस मर्तबा क्षेत्र का बड़गांव बांध एवं वल्लभनगर का सरजना बांध लबालब हुआ। दोनों ही बांधों के लबालब होने के बाद क्षेत्र के किसानों को काफी खुशी थी कि इस बार बांध के पानी से वे रबी की फसलें आसानी से ले सकेंगे। इस बांध के पानी से चित्तौड़गढ़ जिले के कई गांवों में भी सिंचाई होती है। सिंचाई विभाग ने भी समय पर बड़गांव बांध से नहरें खोली। किसान इस बांध से निकलने वाली नहर से सिंचाई का काम निपटा रहे हैं लेकिन कुछ स्थानों पर इस पानी का दुरूपयोग भी देखने में आया है। सिंचाई के बाद नाली को बंद कर देना चाहिए लेकिन कुछ स्थानों पर इसका ध्यान नहीं रखा जा रहा है जिससे पानी सिंचाई के बाद व्यर्थ बह रहा है।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com 70 करोड़ का बजट भी किया पारित फतहनगर। आगामी 23 जनवरी को सुभाष जयन्ती कार्यक्रम को लेकर शनिवार को पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने भी शिरकत की। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी ने की। अधिशासी अधिकारी गणपतलाल खटीक ने पिछली बोर्ड बैठक में लिए गए प्रस्तावों को अनुमोदन के लिए सदन के पटल पर रखा जिन्हें सर्व सम्मति से सदन ने अनुमोदित किया। इसके बाद अधिशासी अधिकारी ने 2020 के लिए पालिका का 70 करोड़ 40लाख 90 हजार का बजट पेश किया। सदन से बजट पारित होने के बाद सुभाष जयन्ती को लेकर चर्चा प्रारंभ की गई तथा सर्व सम्मति सुभाष जयन्ती मनाने का निर्णय लिया गया। सुभाष जयन्ती के लिए अध्यक्ष मुकेश खटीक को कमेटी बनाने के लिए अधिकृत किया गया। इसके बाद सदस्यों ने नगर विकास को लेकर प्रस्ताव रखे। हाइवे सर्किल से प्
Read Moreलायंस क्लब द्वारा रा प्रा वि राजपुरिया के समस्त छात्र छात्राओं को मोजे जूते स्वेटर व मिठाइ पैकेट वितरित
https://www.fatehnagarnews.com चित्तौड़गढ़। सोमवार को रा प्रा वि राजपुरिया जिला चित्तौड़गढ़ में लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को मोजे जूते स्वेटर व मिठाइ पैकेट वितरित किए गए। जिसकी उपस्थित ग्राम वासियों ने सराहना की। विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष मदन लाल धाकड़ ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं संस्था प्रधान पूजा वैष्णव ने स्वागत उद्बोधन के साथ ही कार्यक्रम का संचालन किया। सुमन गुर्जर, मनीषा धाकड़, मनसा रावल, कमलेश भील, हसीना रावल, गुलाब चांवरिया, देवीलाल भील, ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अंत में अमृतलाल चंगेरिया ने लायंस ग्रुप के सभी सदस्य सत्यनारायण बंसल, अशोक सोनी, दीपक वैष्णव, सतीश धुत, नरेश नाहर,विष्णु सोनी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए दान एवं सहयोग के महत्व को अपने व्यक्तित्व का अभिन्न हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित किया
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com ------------------------------------------------------------------ आमेट-समिपवर्ती ग्राम फलासिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह द्वारा ऊनी स्वेटर का वितरण किया गया ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र सिंह बारहट ने बताया की विद्यालय में गाँव के भामाशाह नाहर सिँह चुंडावत द्वारा 77 ऊनी स्वेटर भेट किये गए ।इस वितरण समारोह में सिविल न्यायाधीश एवं न्याययिक मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह राठौड़,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुंडावत,बार अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौड़,वरिष्ठ अधिवक्ता प्रहलाद सिंह चुंडावत,धर्मेश शर्मा,वीरेंद्र सिंह चुंडावत द्वारा विद्यालय में जरूरतमंद 77 बालको को ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया ।इस अवसर पर अध्यापिका सना मीणा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा सालवी, देवी सिंह आदि उपस्थित थे ।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com चिकित्साकर्मी आत्मविश्वास के साथ मरीजों के इलाज में कमी नहीं रखे- यूडीएच मंत्री जयपुर। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को जेके अस्पताल पहुंचकर विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया तथा भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूंछकर अस्पताल प्रशासन द्वारा इलाज में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। स्वायत्त शासन मंत्री सर्वप्रथम नीकू वार्ड पहुंचें जहां प्रत्येक बैड पर जाकर भर्ती शिशुओं के परिजनों से वार्ता कर कुशलक्षेम जानी तथा शिशु रोग विशेषज्ञों से बच्चों के इलाज के बारे में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा वार्डो में आक्सीजन सप्लाई के लिए डाली गई पाइप लाइन के कार्य का भी निरीक्षण किया। पीकू वार्ड के निरीक्षण के समय उन्होंने प्रत्येक शिशु के उपचार के बारे मे जानकारी लेकर सम्बन्धित क्षेत्र से आने एवं शिशु के बिमारी के कारण भी जाने। नीकू-
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। स्थानीय महावीर अम्बेश गुरू पी.जी. काॅलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समारोहपूर्वक समापन किया गया। समापन सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना की उपयोगिता पर विस्तार से व्याख्यान हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता डाॅ. राजकुमार चैधरी व्याख्याता हिन्दी साहित्य, राजकीय महाविद्यालय, मावली ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने की तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम अधिकारी राकेश छीपा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम बौद्धिक सत्र में The Better India-An Skill India Campaign विषय पर विस्तार व्याख्यान हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता महाविद्यालय व्याख्याता डाॅ. मोनिका जैन ने स्वयंसेवकों को कहा कि किसी भी देश का भविष्य उसकी युवा पीढ़ी की सोच पर निर्भर करता है। जिस देश का यु
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। शनिवार को भाजपा देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार के नेतृत्व में जिला मंत्री रितु अग्रवाल ने सीसीए व एनआरसी के समर्थन में पोस्टकार्ड अभियान का आगाज यहां के सनवाड़ रोड स्थित सिंधिया पार्क में किया। इस आयोजन में मावली विधायक धर्मनारायण जोशी एवं पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी का भी सानिध्य मिला। विधायक जोशी ने इस अवसर पर सीसीए को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि इसके जरिए पाकिस्तान एवं बांग्लादेश इत्यादि में सताए गए लोग जो कि भारत में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं उन्हें राहत मिलेगी तथा वे देश की मुख्य धारा से जुड़ कर अपना विकास कर पाऐंगे। भारत के मुसलमानों पर इसका कोई प्रभाव नहीं है। इसलिए देश के मुसलमानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। विपक्ष महज राजनैतिक लाभ के लिए लोगों को बरगला रहा है। हमें पुरजोर समर्थन करना चाहि
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। चित्तौड़गढ सांसद सी.पी.जोशी ने शुक्रवार को घोसुन्डा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। उत्तर पश्चिम रेलवे के घोसुन्डा रेलवे स्टेशन पर लगभग 5 करोड़ के कार्य स्वीकृत हुये हैं जिसमें प्लेटफार्म की उंचाई को रेल के लेवल तक बढाया जाने तथा प्लेटफार्म के विस्तार का कार्य इसके साथ ही यहाॅ पर एक पैदल उपरी पुल (फुट ओवर ब्रिज) का निर्माण भी किया जाना है। वर्तमान में घोसुन्डा रेलवे स्टेशन विद्युतिकृत हो गया हैं तथा अजमेर-उदयपुर रेल लाईन को चार्ज करने हेतु यहाॅ पर ट्रेक्शन सब स्टेशन का निर्माण भी हो रहा हैं जिससे लाईन को विद्युत आपुर्ति की जायेगी। सांसद जोशी ने स्टेशन के निरिक्षण के दौरान वहाॅ कार्यरत रेलवे स्टाफ एवं यात्रीगणों स्टेशन को स्वच्छ रखनेको लेकर विशेष चर्चा की। इस दौरान सांसद जोशी के साथ घोसुन्डा मन्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा,
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी ईन्टाली एवं जिला परिवहन समिति उदयपुर, परिवहन विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में द सनराइज पब्लिक स्कूल ईन्टाली में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान राधेश्याम जणवा ने की जबकि कार्यशाला के मुख्य अतिथि एव वक्ता ललित नारायण आमेटा थे। आमेटा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में समय पर प्राथमिक उपचार नहीं होने से अधिकतर मृत्यु होती है। सड़क सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हुए स्वयं हेलमेट का उपयोग करना, सेल्फ सीट बेल्ट का उपयोग करते हुए यातायात के नियमों का पालन की अपील की। कार्यशाला का संचालन भरत जणवा ने किया। कार्यक्रम के अंत में चन्दा चण्डक ने सड़क सुरक्षा का संकल्प 150 बच्चों को करवाया। इस अवसर पर राजमल जणवा, नारायण जाट, स
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को केरियर डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातःकालीन सत्र में ही केरियर डे को लेकर वार्ताओं का आयोजन किया गया। जगदीशसिंह राव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला जबकि संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार ने दसवीं एवं 12वीं की के बाद केरियर निर्धारण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी से बच्चों को अवगत कराया। इस अवसर पर बद्रीलाल जाट,कन्हैयालाल मेनारिया,मधुबाला चाष्टा,शंकरलाल चावड़ा,कर्णसिंह राणावत,भगवतीलाल चपलोत,संजय यादव,आमना खातून,लता चतुर्वेदी,भंवरलाल तेली,अनिल माली,संतोष गुप्ता समेत अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। वार्ता आयोजन के बाद अभिभावकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कक्षाध्यापकों एवं संस्था प्रधान ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षिक प्रगति से अवगत कराया। बड़ी संख्या में अ
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में सर्दी का जोर बढ़ गया है तथा सामान्य जन जीवन प्रभावित हो रहा है। दिन में हल्की धूप के कारण राहत तो है लेकिन नश्तर सी चुभती हवाएं जन जीवन को परेशान किए हुए हैं। ईंटाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सर्दी का कहर इतना अधिक है कि किसानों ने पाला पड़ने की संभावनाएं जताई है। मधुसूदन पारीक ने बताया कि सुबह धूप निकलने तक लोग रजाईयों में ही दुबके रहते हैं तो शाम को हवाएं ऐसी चुभती है कि घर से बाहर निकलने का मन नहीं करता। लोग सर्दी को दूर करने के लिए जगह-जगह अलाव जलाते देखे जा सकते हैं। फतहनगर के हालात भी कमोबेश ऐसे ही हैं। सुबह तक बाजारों में विरानी रहती है तथा दोपहर में धूप निकलने के साथ ही चहल पहल दिखती है। शाम होते-होते पुनः बाजार विरान हो जाते हैं।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com अधिकारियों को दिये मेडिकल एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जयपुर, 9 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्ष्ता में गुरुवार को सचिवालय में भरतपुर जिले के आर बी एम हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यह हॉस्पिटल पूर्वी राजस्थान का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है तथा यहां मरीजों की संख्या काफी अधिक है इसलिए यहां आवश्यकता के अनुसार सभी प्रकार की मेडिकल सुविधाए एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए नई लिफ्ट की त्वरित व्यवस्था की जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने
Read Moreनागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 पर अनुसूचित जाती मोर्चा द्वारा आयोजित जन जागरण अभियान की कार्यशाला
https://www.fatehnagarnews.com Fatehnagar आज सायकल विद्यानिकेतन स्कूल फतहनगर में नागरिकता संसोधन बिल को लेकर विपक्ष द्वारा फैलायी गई भ्रांतिया एवं दुष्प्रचार को दूर करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया एवं इस बिलके समर्थन को लेकर पत्रक वितरण किये गये एवम् समर्थको के द्वारा हस्ताक्षर किये गए कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवम् वक्ता sc मोर्चा उदयपुर देहात संयोजक संजयजी चंदेल एवम योगेश जी कटारिया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पालिका उपाअध्य्क्ष राजेश चपलोत ,पूर्व पालिका अध्य्क्ष सुनील डाँगी, कल्याण पोखरना, लोकेशजी आचार्य चितोड़ जिला प्रभारी एवम पार्षद मुकेश खटीक, रामदेव खटीक, मनोहर पूरी, गोरधन सोनी रमेश तेली डाली भील,जिनेन्द्र जैन जिला उपाध्यक्ष फूल चन्द कुमावत जिला मंत्री रितु जी अग्रवाल जिला मंत्री मंजू जीनगर श्रवण खटीक एवं sc मोर्चा अध्य्क्ष भोलेशंकर यादव , युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक बड़गुर्जर ,अनुसू
Read Moreवेद प्रताप वैदिक ने किया नागरिकता कानून का समर्थन, साथ ही सभी को विश्वास में लेने का दिया सुझाव
https://www.fatehnagarnews.com Fateahnagar प्रसिद्ध पत्रकार एवं विदेश नीति के विशेषज्ञ डॉ वेद प्रताप वैदिक ने फतेह नगर के महर्षि दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून में सरकार कुछ संशोधन करे, भारत में आने वाले नागरिकों की पूरी जांच करने के बाद नागरिकता दी जानी चाहिए एवं संशोधन के नाम पर धर्म एवं जातियों को हटा देना चाहिए डॉक्टर वैदिक ने बताया कि मोदी सरकार ने कई क्षेत्रों में अच्छा कार्य किया है परंतु देश की अर्थव्यवस्था में चमत्कारिक परिवर्तन नहीं कर पाए साथ ही पूर्व सरकार की जीडीपी दर को भी नियंत्रित नहीं रख पाए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं चिकित्सा के बुनियादी ढांचे में बदलाव होना चाहिए वर्तमान में प्राइवेट स्कूल व प्राइवेट अस्पताल में गुणवत्ता अच्छी है परंतु दोनों ही जगहों पर ठगी बहुत बढ़ गई है गरीब व्यक्त
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे रंगारंग कार्यक्रम ‘कलश-2019’ के तहत गुरूवार को एकल गान, एकल नृत्य, युगल नृत्य व समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय सचिव मनोहरलाल कावड़िया ने की। प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी का स्वागत किया और सांस्कृतिक गतिविधियों का विद्यार्थी जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। एकल गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल प्रजापत, द्वितीय स्थान विष्णु तेली एवं तृतीय स्थान सीमा आचार्य ने प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम ज्योति जीनगर, द्वितीय वर्षा वैष्णव तथा तृतीय राजेश्वरी प्रजापत रहे। युगल नृत्य में प्रथम स्थान चेतन एवं महेन्द्र, द्वितीय रहे सुश्री कृष्णा एवं किस्मत, तृतीय स्थान प्रांजल माली एवं रेखा रही। समूह नृत्य में प्रथम आर्मी ग्र
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। महावीर इंटरनेशनल, फतहनगर केंद्र द्वारा गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोरठ में स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहयोग राशि श्यामलाल अजमेरा तथा स्थानीय शाखा के सदस्यों द्वारा दी गई। इस अवसर पर मोरठ स्कूल के सभी अध्यापक, छात्र-छात्राएं तथा एसएमसी कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण करने पर स्कूल स्टाफ ने इंटरनेशनल सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कड़ाके की सर्दी के बीच स्वेटर पाकर नन्हें बच्चे भी बेहद खुश हुए।
Read More