फतहनगर - सनवाड

तीन सौ ने लिया निःशुल्क चिकित्सा का लाभ

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां मंगलवार को तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की ओर से आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चल चिकित्सालय का निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ तेरापंथी सदस्यों द्वारा नवकार मंत्र का उच्चारण करके किया गया। शिविर के दौरान 105 जनरल रोगी, 114 नेत्र रोगी,61 दंत एवं 16 लैब जांच की गई एवं रोगियों को लाभांवित किया गया। शिविर के दौरान डॉ बी. आर. कटारिया (जनरल), रमाशंकर पांडे(नेत्र), डॉ अंकित शर्मा(नेत्र), डॉ शावन रॉय(दंत), डॉ अंशीत बाबेल(दंत), ललित पाटीदार, तरुण, धर्मवीर, सीताराम, नंदलाल, मुकेश आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर तेरापंथ सभा के मंत्री चेतन खाब्या ,अध्यक्ष भेरूलाल हिरन, संरक्षक सवाईलाल पोखरना, कल्याणसिंह पोखरना, लक्ष्मीलाल दुग्गड, फतहलाल खाब्या, सदस्य सुनिल जैन, कन्या मंडल से प्रेक्षा, जीनल, प्रज्ञा,नेहा,महावीर इंटरनेशनल के विशाल सामोत

Read More
फतहनगर - सनवाड

जेंडर इक्विटी मूवमेंट इन स्कूल यजेम्स एण्ड कार्यक्रम का तीसरा चरण शुरू

https://www.fatehnagarnews.com मावली। जेंडर इक्विटी मूवमेंट इन स्कूल यजेम्स एण्ड कार्यक्रम के तहत तीसरे चरण में मावली में 2 बैच में चल रहे प्रशिक्षण में 45 अध्यापक भाग ले रहे है। राजस्थान स्टेट कोंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग यआरएससीइआरटीद्धए इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ओन वीमेन और विकल्प संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत समिती और उदय गेस्ट हाउस मे आयोजित किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग में इक्वल कम्युनिटी फाउंडेशन पुणे के प्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के द्वारा सन्दर्भ प्रदान किया जा रहा है। इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ओन वीमेन की टेक्नीकल स्पेसियालिस्ट हेमलता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज करते हुए शिक्षा में जेण्डर की बात क्यों विषय पर बात करते हुए कहा कि सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली किशोर.किशोरियों के विचार और जेण्डर सम्बन्धी रुढियों तथा भूमिकाओं को प्रभाव

Read More
फतहनगर - सनवाड

वॉलीबॉल में ईंटाली बनी विजेता

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। तेरह गोत्रीय आमेटा समाज की 23वी वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता भीलवाड़ा जिले के जोधड़ास में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में समाज की 44 टीमों ने भाग लिया जिसमें ईण्टाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ललित नारायण आमेटा के अनुसार विजेता होने की खुशी में ईण्टाली के समस्त आमेटा समाज द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में गांव के नारायण,गोपाल,जगदीश,जमुना शंकर,अमृतराम,सोमेश्वर,भंवरलाल,हेत शंकर, शंकरलाल,सुरेश,बद्रीप्रसाद,ओमप्रकाश,दिनेश,चंद्रेश,दिनेश आदि ने विजेता टीम के खिलाड़ियों का ऊपरना एवं कुमकुम तिलक द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर दिनेश चंद्र आमेटा का भी सम्मान किया गया। टूर्नामेंट स्थल जोधड़ास में कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए जिसमें स्थानीय गांव के दिनेश आमेटा उपाध्यक्ष चुने गए। कार्यक्रम का संचालन दिनेश आम

Read More
फतहनगर - सनवाड

महाविद्यालय में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे रंगारंग कार्यक्रम ‘कलश-2019’ के तहत सोमवार को खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डाॅ ललित कुमावत ने 100 मीटर दौड़ को हरी झण्डी दिखा कर किया। खेल प्रभारी डाॅ. विक्रम सिंह चुण्डावत एवं शारीरिक शिक्षक रामलाल गाडरी के अनुसार खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसके अन्तर्गत छात्र वर्ग मे दौड़ 100 मीटर मे प्रथम शिवलाल जाट बीएस.सी. तृतीय वर्ष, द्वितीय रविन्द्र सिंह राठौड़ तृतीय वर्ष कला तृतीय रहे, पवन कुम्हार बी.एस.सी. तृतीय वर्ष, 200 मीटर मे रोहिताश सिंह चैहान प्रथम, शिवलाल जाट द्वितीय तृतीय वर्ष बी.एस.सी., रविन्द्र सिंह राठौड़ तृतीय, तृतीय वर्ष कला 4गुणा100 मीटर रिले मे प्रथम रहे रविन्द्र सिंह राठौड़, किशन डांगी, जतिन नागदा, जगदीश डांगी 4गुणा100 मीटर रिले

Read More
फतहनगर - सनवाड

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में किए वार्ता आयोजन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। स्थानीय महावीर अम्बेश गुरू पी.जी. काॅलेज में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वच्छता अभियान पर विशेष सत्र हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने की। कार्यक्रम अधिकारी राकेश छीपा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता प्राध्यापिका रिनित पाटिल ने समस्त स्वयं सेवकों को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि हम भारतीयों में व्यावहारिक बदलाव लाने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वस्थ स्वच्छता के तरीकों का अभ्यास किया जाना चाहिए। प्राचार्य ने बताया कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता के रहने के लिए वैश्विक जागरूकता पैदा करना है और इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य से जोड़ने के लिए बनाया गया है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

सांसद जोशी ने की रेल मंत्री पीयुष गोयल से भेंट

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर.चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने आज सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय रेल एवं वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ में रेलवे से संबधीत विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सांसद जोशी ने केन्द्रीय मंत्री से भेंट के दौरान अजमेर-चित्तौडगढ-उदयपुर तथा चित्तौडगढ-कोटा मार्ग के दोहरीकरण, प्रतापगढ़ को रेल लाईन से जोड़े जाने, उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन को सप्ताह में सातों दिन चलाने व उदयपुर-कोटा ट्रेन के संचालन को नियमित करने संबधी विषयों पर चर्चा की। सांसद जोशी ने रेल मंत्री से भेंट के दौरान बताया की अजमेर से उदयपुर वाया चित्तौडगढ के लिये दोहरीकरण को सर्वे विगत वर्षो में स्वीकृत हुया। इसके साथ चित्तौडगढ से नीमच व नीमच से रतलाम दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है। चित्तौडगढ जंक्शन यात्रि एवं माल दोनों के क्षेत्र में रेलवे में अच्छी आय प्रदान

Read More
फतहनगर - सनवाड

             सांसद जोशी ने की केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भेंट

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर।चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने आज सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं शहरी विकास व आवासन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भेंट की तथा उदयपुर हवाई अड्डे से संबधीत विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सांसद जोशी ने केन्द्रीय मंत्री से भेंट के दौरान उदयपुर हवाई अड्डे से अर्न्तराष्ट्रीय उडानों को प्रारंभ करने, घरेलु उडानां की संख्या में बढोतरी करने व नये शहरों से जोड़ने, एयरपोर्ट पर आधारभुत अवसंरचना के स्वीकृत कार्यो का जल्द क्रियान्यवन करने, अभी बन्द हो गयी चेन्नई की उडान को पुनः प्रारंभ करने तथा सीएसआर के माध्यम से आस पास के क्षेत्र में विकास कार्यो की स्वीकृति के संबध चर्चा की। सांसद जोशी ने बताया की संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, उदयपुर से खाड़ी देशों के लिये नई अर्न्तराष्ट्रीय उडानों को प्रारंभ किये जाने की अत्यन्त आ

Read More
फतहनगर - सनवाड

आत्म शुद्धि के लिए रोजाना करें धर्म आराधनाः सौभाग्यमुनि

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर में किया साधना सदन का लोकार्पण फतहनगर। यहां नया बाजार के समीप स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के नवनिर्मित साधना सदन का रविवार को संत-साध्वियों के सानिध्य में भामाशाहों द्वारा समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया। साधना सदन का लोकार्पण दिनेश कुमार-शौकिन कुमार सामरके हाथों किया गया। इसके बाद साधना सदन में जिन भामाशाहों के सहयोग से कमरों का निर्माण किया गया उनके हाथों लोकार्पण करवाया गया। आयोजित समारोह की अध्यक्षता इन्द्रमल लोढ़ा ने की जबकि मुख्य अतिथि ललित कुमार बाबेल थे। निवर्तमान जज प्रकाशचन्द्र पगारिया,पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी,पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत इत्यादि बतौर अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर कमरों,प्रवचन हाॅल एवं गुरू अम्बेश कमरे के लाभार्थियों व शिल्पियों का बहुमान किया गया। समारोह को दिनेश सामर ने भी सम्बोधित किया। श्रीसंघ अध्यक्ष डाॅ.जैनेन्द्र कुमार जैन न

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर मंगलवार को

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर । आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्ष पर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के तत्वावधान में मंगलवार को यहां निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा | आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चल चिकित्सालय में जनरल फिजीशियन ,नेत्र रोग, दंत रोग, लैबोरेट्री जांच, ईसीजी ,दवाइयां ,चश्मा इत्यादि निशुल्क सेवाएं उपलब्ध रहेगी I फिजियोथेरेपी की निशुल्क सेवाएं भी उपलब्ध होंगीI हॉर्ट एवं मोटापे पर विशेष व्याख्यानमाला दोपहर 2:30 से 3:00 बजे मांगीलाल मेनारिया द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।  शिविर प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगा तथा सांय 4:00 बजे तक चलेगा l पिछोलिया परिसर पावन धाम के सामने आयोजित होने वाले इस शिविर के लाभार्थी खाबिया परिवार हैं । यह शिविर स्वर्गीय तीज कुमार  की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है I  चेतन प्रकाश खाबिया ने सभी से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ उठ

Read More
फतहनगर - सनवाड

दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपकरण वितरण शिविर 

https://www.fatehnagarnews.com जोधपुर में शीघ्र आयोजित होगा कॉकलियर इम्प्लांटेशन शिविर - मुख्यमंत्री जोधपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार दिव्यांग जनोंं और वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ध्यान रखने के लिए कृत संकल्प है। सरकार द्वारा समय-समय पर दिव्यांगों के लिए आवश्यक अंग उपकरण वितरित किये जाते हैं। आने वाले दिनों में जन्म से बघिर बच्चों के लिए जोधपुर में कॉकलियर इम्पलांटेशन कैम्प आयोजित किया जाएगा। श्री गहलोत शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जोधपुर जिला प्रशासन तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपकरण वितरण वृहद शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कॉकलियर इम्पलांटेशन शिविर में आने वाले सभी बच्चों के लिए यह इम्प्लांटेशन का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी

Read More
फतहनगर - सनवाड

भविष्य में नहीं हो ऎसी दुखद घटनाएं इसके प्रयास किये जायेंगे-उप मुख्यमंत्री

https://www.fatehnagarnews.com उपमुख्यमंत्री ने किया जे.के.लोन अस्पताल का निरीक्षण मृतक बच्चों के घर जाकर परिजनों से भी मिले जयपुर,5 जनवरी। उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलेट ने शनिवार को जे.के.लोन चिकित्सालय का निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा। अस्पताल में भर्ती बच्चों की उपचार के दौरान विगत दिनों निधन होने पर उनके घरों पर जाकर परिजनों से मिले तथा उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए सुधारात्मक कदम उठाये गये हैं। उप मुख्यमंत्री छत्रपुरा में 5 माह के शिशु तेजस के निधन पर उनके घर जाकर पिता संजय एवं माता पदमा तथा परिजनों से मिले तथा उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घडी में सरकार उनके साथ है। उप मुख्यमंत्री से वार्ता करते हुए मृतक तेजस की माता पदमा ने कहा कि बच्चों को चिकित्सालयों में उपचार की सुविधाओं में वृद्धि हो तथा

Read More
फतहनगर - सनवाड

अग्रवाल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आज होगा समापन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। अग्रवाल सोशल ग्रुप फतहनगर द्वारा द्वित्तीय अखिल भारतीय अग्रवाल विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आज यहां के.आर.जी. गार्डन में आगाज किया गया। सुबह 10.30 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राकेश अग्रवाल ने की जबकि मुख्य अतिथि ओ.पी. अग्रवाल एवं श्रीमती सुशीला अग्रवाल थे। आर.सी. गर्ग, गोपीलाल गर्ग,कैलाश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, यशवंत मंगल, अनिल अग्रवाल, सांवरमल मोर,गोपाल लाल गोयल,सत्यनारायण गर्ग,गोविंद बंसल,महेंद्र गर्ग, रेखा गर्ग, प्रतीक गर्ग,शुभम अग्रवाल आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। अतिथि स्वागत अग्रवाल सोशल ग्रुप के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा किया गया। प्रारंभ में अतिथियों के हाथों अग्र वंशज के संस्थापक महाराज अग्रसेन एवं महाल़क्ष्मी की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन किया गया। परिचयम पुस्तिका का विमोचन कि

Read More
फतहनगर - सनवाड

धरती के नमक हराम का कोई मजहब नहीं होताः कमलमुनि

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। धरती मंदिर मस्जिद और भगवान से भी बढ़कर है क्योंकि इसी मिट्टी से मंदिर और मस्जिद बने हैं। इसी मिट्टी से महापुरुषों का शरीर बना है। इसी पर खड़े होकर साधना की और ऊंचाइयों के शिखर को छुआ। धरती की उपेक्षा करने वाला धार्मिक तो क्या इंसान कहलाने का अधिकारी नहीं। उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए तथा कहा कि धरती का नमक हराम उसका कोई मजहब नहीं होता है। वह तो शैतान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि कुरान में लिखा है मां के चरणों में जन्नत है तो जिस पर मां खड़ी है उससे बड़ा जन्नत है नमक हलाल बनो लेकिन हराम नहीं। धरती के प्रति वफादार होने वाला ही धार्मिकता में प्रवेश कर सकता है। राष्ट्रसंत ने कहा कि धरती की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए हंसते-हंसते तैयार होता है वही धरती और महापुरुषों का सपूत है। मुनि कमल

Read More
फतहनगर - सनवाड

जैन समाज के साधना सदन का लोकार्पण आज

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां नया बाजार के समीप नव निर्मित साधना सदन का लोकार्पण समारोह रविवार को होगा। श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ फतहनगर के अध्यक्ष डाॅ.जैनेन्द्र कुमार जैन के अनुसार लोकार्पण समारोह प्रातः 9.30 बजे शुरू होगा तथा 12.15 बजे साधना सदन का लोकार्पण एवं ठीक इसके बाद गौत्तम प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्यमुनि,मदनमुनि,श्रमण संघीय मंत्री कमलमुनि समेत अन्य संत व साध्वियों का सानिध्य मिलेगा। समारोह की अध्यक्षता इन्द्रमल लोढ़ा करेंगे जबकि ध्वजारोहणकर्ता मीठालाल सामोता एवं लोकार्पणकर्ता रोशनलाल बड़ाला होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि ललित कुमार बाबेल होंगे। समारोह सरताज के रूप में मेवाड़ संघ मुम्बई अध्यक्ष किशनलाल परमार,कार्यकारी अध्यक्ष चैथमल सांखला व चांदमल पोखरना को आमन्त्रित किया गया है। इसके अलावा कई जनप्रतिनिधि एवं सम

Read More
फतहनगर - सनवाड

रक्तदान शिविर में हुआ 102 यूनिट रक्तदान,विधायक धर्मनारायण जोशी ने की शिरकत

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर(राहुल चावड़ा)। अनन्य महोत्सव 2020, आचार्य श्री नानेश जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में समता युवा संघ, फतहनगर रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई महावीर अम्बेश गुरू पी.जी. काॅलेज, फतहनगर और लाॅयन्स क्लब, फतहनगर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, महाविद्यालय सचिव मनोहरलाल कावड़िया, संचालक गजेन्द्र मेहता, समाजसेवी एवं व्यवसायी वर्धमान मारू, लाॅयन्स क्लब अध्यक्ष लाॅयन हरचरणसिंह, लाॅयन्स क्लब सचिव अशोक जैन, लाॅयन्स क्लब कोषाध्यक्ष गोपाल सोनी एवं महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तहत् महाविद्यालय के प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं एवं नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक शिविर में रक्तदान किया। इस अवसर पर कुल 102 यूनिट रक्तदान क

Read More
फतहनगर - सनवाड

काॅलेज में कल होगा रक्तदान शिविर

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। स्थानीय महावीर अम्बेश गुरू पी.जी. काॅलेज, फतहनगर परिसर में आचार्य श्री नानेश जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में समता युवा संघ फतहनगर, लाॅयन्स क्लब फतहनगर और महाविद्यालय के रेड रिबिन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। रक्तदान प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे के मध्य रहेगा। यह जानकारी प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने दी ।

Read More
फतहनगर - सनवाड

अग्रवाल समाज का परिचय सम्मेलन कल

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। अग्रवाल सोशल ग्रुप फतहनगर के तत्वावधान में यहां के के.आर.जी.गार्डन में शनिवार को द्वितीय अखिल भारतीय अग्रवाल विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा। परिचय सम्मेलन का उद्घाटन शनिवार सुबह 9.30बजे होगा जिसमें परिचय पुस्तिका विमोचन एवं परिचय कार्यक्रम होगा। शाम 8 बजे श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जबकि समापन रविवार की शाम 3 बजे होगा। परिचय सम्मेलन को लेकर के.आर.जी. गार्डन सजा दिया गया है तथा जगह-जगह नगर में स्वागत द्वार भी लगाए गए हैं।

Read More
फतहनगर - सनवाड

शिक्षक संघ की बैठक में महंगाई भत्ते समेत अन्य मांगों पर किया मंथन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मावली ब की बैठक राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत एवं पुष्पेंद्र सिंह झाला के मुख्य आतिथ्य तथा अर्जुन सिंह चुंडावत की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाखेत में हुई। बैठक में कर्मचारियों के बकाया महंगाई भत्ते,पुरानी पेंशन योजना लागू करने,सामंत कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, पोषाहार मद में व्यय राशि का भुगतान करने तथा वेतन मद में बजट आवंटन करने की मांग की गई। बैठक में उप शाखा के विभिन्न पदों पर सह संगठन मंत्री संजय दर्जी एवं बालू दास वैष्णव, उपाध्यक्ष गणेश डांगी, अध्यापक महेंद्र सिंह राव, पंचायत समिति शिक्षक रोशन लाल पुरोहित, सहवृत्त सदस्य मोहनलाल बंजारा, महिला शिक्षक सुमन आमेटा,शा.शि.नरेंद्र सिंह झाला, प्रधानाध्यापक सदस्य खेमराज डांगी, सेवानिवृत्त शिक्षक जीवनलाल जगड़ावत का मनोनयन किया गया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्

Read More
फतहनगर - सनवाड

सनवाड़ में गौ शाला के लिए संत की प्रेरणा से आगे आए लोग

https://www.fatehnagarnews.com संत ने निकाली गौ पदयात्रा,किया गायों का पूजन फतहनगर। गौ शाला एवं गौ रक्षा को लेकर राष्ट्र संत कमल मुनि कमलेश की प्रेरणा से ही आज सनवाड़ की गौ शाला एवं गौ रक्षा के लिए लोगों ने आगे आकर तन,मन एवं धन से सहयोग की घोषणाएं की। राष्ट्र संत ने इसके लिए लोगों को जागरूक किया तथा कई लोग प्रेरित होकर आगे भी आए। इसी प्रेरणा से नगर पालिका के चेयरमेन ज्ञानचंद पाटोदी ने गौशाला परिसर में घास घर बनाने हेतु 21 लाख रुपए की राशि का आश्वासन दिया जो मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेश चपलोत ने कहा कि प्रतिवर्ष नगरपालिका की ओर से 1100000 रुपए देने का प्रस्ताव पास किया जाए। गौशाला के अध्यक्ष कुंदनमल सेठिया, महामंत्री सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि 13 लाख की राशि विभिन्न दानदाताओं ने मुनि कमलेश की प्रेरणा से घोषित की। पूर्व अध्यक्ष अतुल घडोलीया ने नगर पालिका से गो

Read More
फतहनगर - सनवाड

खेमपुर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न,भामाशाहों,शिक्षकों एवं प्रतिभावान बच्चों का किया बहुमान

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। क्षेत्र के खेमपुर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव आयोजन के मुख्य अतिथि ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र चैधरी थे जबकि अध्यक्षता पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामावतार ने की। एसीबीओ मोहम्मद अंसार काजी,प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार,आरपी शिवशंकर आमेटा व मुकेश त्रिवेदी आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। प्रधानाचार्य राम अवतार ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस अवसर पर भामाशाह सम्मान,पूर्व विद्यार्थी सम्मान तथा उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र चैधरी ने इस अवसर पर भामाशाहों व पूर्व छात्रों को विद्यालय में अधिक से अधिक सहयोग देने का आह्वान

Read More