https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। नगर के रेलवे स्टेशन के दूसरे प्लेटफार्म का काम आखिर कब शुरू होगा। इस प्लेटफार्म के निर्माण कार्य का शिलान्यास लोकसभा चुनाव से पहले नीमच में किया गया था। इसे भी काफी समय बीत चुका है तथा लोग परेशान हो रहे हैं। जन जागरण मंच के चेतन प्रकाश खाब्या ने बताया कि रेलों का आवागमन बढ़ने के साथ ही कच्चे प्लेटफार्म का भी उपयोग बढ़ गया है तथा क्राॅसिंग के वक्त कई सवारी गाड़ियां इस प्लेटफार्म पर भी ठहरती है। उक्त प्लेटफार्म नीचा एवं कच्चा होने से कई बार वृद्धजन गिर कर भी चोटिल हो चुके हैं। सबसे अधिक परेशानी तो रात के वक्त आती है जब जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी का इस प्लेटफार्म पर ठहराव होता है। यह गाड़ी काफी लम्बी होती है तथा काफी पीछे तक सवारियां उतरती है। सवारियां कई बार भ्रमित भी हो जाती है तथा आनन फानन में उतरते समय नीचे गिर भी पड़ती है। लोगों ने जल्द ही इसके काम को शुरू क
Read MoreCategory: फतहनगर – सनवाड
https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सांसद सी.पी.जोशी ने उदयपुर-कोटा उदयपुर रोजाना चलने वाली यात्री गाड़ी को नियमित करने के लिये रेलवे मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया। संासद जोशी ने बताया कि रेलवे द्वारा उदयपुर से कोटा एवं कोटा से उदयपुर के लिये गाड़ी संख्या 09679-09680 आरम्भ की गई। इस गाडी के आरम्भ होने से यात्रियों को उदयपुर से कोटा एवं कोटा से उदयपुर आने एवं जाने के लिये अत्यंत सुलभ साधन उपलब्ध हो पाया। रेलवे द्वारा इस गाड़ी को 31 दिसम्बर 2019 के पष्चात् से नहीं चलाया जा रहा हैं। सांसद जोषी ने बताया कि उन्हीं के आग्रह पर यह ट्रेन आरम्भ की गई जिससे क्षेत्र की जनता को इसका बहुत लाभ मिल रहा हैं। लोग इससे यात्रा कर रहें हैं। इसलिये इसे नियमित संचालित किये जाने के लिये रेलमंत्री पीयुष गोयल, रेलवे बोर्ड मेंबर ट्राफिक पी.एस. मिश्रा को पत्र लिखकर अवगत करवाया।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। गुरूवार को इस मौसम का सबसे ठण्डा दिन रहा। सुबह 11 बजे तक भी कोहरा छाया रहा तथा हाड़ कंपाने वाली सर्द हवाएं चली। तड़के पांच से छह बजे के बीच हल्की बूंदाबांदी भी हुई जिससे मौसम में ठण्डक घुल गई। आज दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। लोग दिन में भी अलाव जलाकर ठिठुरन को दूर भगाने का यत्न करते देखे गए। बाजार में दिन में भी चहल पहल गायब थी तो शाम होते होते बाजार पूरी तरह से विरान हो गए। लोग दिन में भी रजाईयों में दुबके रहे। मौसम की मार के आगे आम जन की दिनचर्या प्रभावित रही।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली तहसील के कृषि प्रधान गांव इंटाली में जहां की 90ः आबादी कृषि पर निर्भर है वहां के किसान कृषि पर्यवेक्षक के अभाव में परेशान हैं। यहां डेढ़ वर्ष पूर्व कृषि पर्यवेक्षक के रूप में मोहनलाल प्रजापत कार्यरत थे। प्रजापत के स्थानान्तरण के बाद यह पद रिक्त चल रहा है। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि कृषि पर्यवेक्षक के अभाव में किसानों के सामने आने वाली कृषि सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लोगों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। कुछ दिनों के लिए कृषि पर्यवेक्षक आए मगर उसका भी पुनः अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरण हो गया। जगदीश चंद्र पुष्करना बताया कि कृषि पर्यवेक्षक के नहीं होने से किसान दुकानदारों पर ही निर्भर है तथा उनके बताए अनुसार ही दवाइयों का उपयोग कर रहे है। ं
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। नए साल का स्वागत सभी ने अपने-अपने तरीके से किया। हालांकि नए साल के स्वागत पर कड़ाके की ठण्ड का असर देखा गया। यहां के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पर सामुहिक अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। उत्सव पैलेस पर भवाल सिंथेटिक्स के ग्रुप आॅफ कंचन इण्डिया लि.द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आर.डी.यादव व पी.के.जैन थे। कर्मचारियों के प्रतिभावान बच्चों को पारितोषिक प्रदान किए गए। संचालन लोकेशसिंह ने किया। इसी तरह से यहां के दिगम्बर जैन मंदिर में महावीर स्वामी की प्रतिमा का जलाभिषेक विधि पूर्वक किया गया।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। लोग अपने जन्म दिवस भांति-भांति के तरीकों से मनाते हैं लेकिन नगर के वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ फतहनगर के अध्यक्ष डॉ. जैनेंद्र कुमार जैन ने अपने परिवारजनों का जन्म दिवस स्कूली बच्चों को स्वेटर एवं स्टेशनरी का वितरण कर मनाया। इसके लिए पावनधाम में संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्यमुनि,मदनमुनि एवं कोमल मुनि आदि संतों का सानिध्य मिला। जरूरतमंद बच्चे हाड़ कंपाने वाली इस सर्दी में स्वेटर एवं स्टेशनरी पाकर खुश हुए। इस अवसर पर पूरणमल सिंयाल,पारस बापना,पार्षद हेमलता जैन समेत अन्य लोग मौजूद थे। इसी तरह से डीवाईएसपी बोराजसिंह भाटी,थानाधिकारी सुनील चावला,स्वर्णकार समाज अध्यक्ष चंचल सोनी,समाजसेवी गणपतलाल स्वर्णकार,भंवरलाल सोनी,रमेश सोनी,मिश्रीलाल सोनी ने भी निर्धन एवं जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर एवं महिलाओं को कंबल वितर
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। 100 करोड़ चले जाए,वापस कमा सकते हैं लेकिन एक पल का गया हुआ समय 100 करोड़ देकर भी वापस नहीं ला सकते हैं। समय अनमोल है। जो समय की कीमत करता है,वह धर्म के महत्व को समझता है। वही जिंदगी का समय सार्थक है। जब तक व्यक्ति संकल्प शक्ति का बीज मन मंदिर में नहीं लगाते हैं तब तक चाहे अनंत जन्म ले ले साधना की शुरुआत नहीं हो सकती है। उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने सनवाड़ में जैन स्थानक में धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प ही सफलता का प्रवेश द्वार है। उन्होंने कहा कि संकल्प के साथ निस्वार्थ भाव और कठोर परिश्रम हो तो दुनिया की कोई ताकत आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है। संकल्प के साथ श्रद्धा और समर्पण का समावेश हो जाए तो फिर सफलता आपके चरण चूमेगी। राष्ट्रसंत ने कहा कि जितना संकल्प महान होगा उतना ही मानव ऊंचाइयों के शिखर को छुएगा। फौलादी संकल्प ही व्यवधान
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। रा.उ.मा.वि. की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर आज सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य मांगीलाल सांखला थे जबकि अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य धीरज सरूपरिया ने की। योजना प्रभारी बनवारीलाल पारीक ने सात दिन तक चले सामुदायिक सेवा के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सह प्रभारी खुशनुमा बानू ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूली स्टाफ भी मौजूद रहा।
Read Moreमूंग एवं मूंगफली उत्पादक 130 केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा को बढ़ाया किसान शुक्रवार से करा सकते है पंजीयन 16 जिलों के 17 हजार 787 किसान होंगे लाभान्वित अब तक 1376 करोड़ के मूंग एवं मूंगफली की हो चुकी है खरीद 1137 करोड़ का भुगतान 94 हजार 014 किसानों के खातों में हुआ जमा
https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, एक जनवरी।सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव, श्री नरेश पाल गंगवार ने बुधवार को बताया कि अजमेर, भीलवाडा, बीकानेर, चूरू, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, सीकर, टोंक, झुंझुनूं एवं जैसलमेर जिलों में क्रय केन्द्र की क्षमता के अनुसार कुछ केन्द्रों पर पंजीयन पूरा हो चुका है। मूंग एवं मूंगफली के अधिक उत्पादन की स्थिति में 130 केन्द्रों पर पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत और बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी शुक्रवार से इन जिलों में पंजीयन पुनः प्रारम्भ हो जाएगा। इन 16 जिलों में से जालोर एवं दौसा केन्द्रों पर केवल मूंगफली का पंजीयन तथा शेष 14 जिलों में किसान मूंग एवं मूंगफली दोनों का पंजीयन करा सकते है। श्री गंगवार ने बताया कि 2 लाख 55 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग, उडद, सोयाबीन एवं मूंगफलीके लिए पंजीयन करा लि
Read Moreभारतीय रेलवे ने यात्री किराये को तर्कसंगत बनाया भारतीय रेल द्वारा अपने यात्रियों के लिए आधुनिकीकरण और अत्याधुनिक सुविधाओं को बढ़ावा देने का उपाय
https://www.fatehnagarnews.com भारतीय रेल द्वारा अपने यात्रियों के लिए आधुनिकीकरण और अत्याधुनिक सुविधाओं को बढ़ावा देने का उपाय DELHI. भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण और रेलगाडि़यों और स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रावधान के माध्यम से यात्रियों के अनुभव को अच्छा बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। रेलवे ने अंतिम किराया संशोधन 2014-15 में किया था। रेलवे स्टेशनों और रेलगाडि़यों में यात्री सुविधाओं का विस्तार करने के लिए किसी भी श्रेणी के यात्रियों पर भार डाले बिना किराये में मामूली बढ़ोतरी करना बहुत जरूरी हो गया है। इसके अलावा, भारतीय रेलवे पर 7वें वेतन आयोग का बोझ भी बढ़ा है। इस कारण किरायों को तर्कसंगत बनाना आवश्यक हो गया है। किराया संशोधन से भारतीय रेलवे के तेजी से होने वाले आधुनिकीकरण में मदद मिलेगी। तदनुसार, रेलवे ने किराए में मामूली वृद्धि करने का निर्णय लिया ह
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। आंवला नवमी पर नगर के अखाड़ा मंदिर पर स्थित श्यामसुन्दर वाटिका में आंवली का पूजन किया गया। सुबह से ही महिलाएं सज धजकर हाथों में पूजन की थालियां लिए वाटिका पहुंची तथा आंवली पूजन एवं कथा श्रवण किया। आंवली पूजन दोपहर तक चलता रहा। महिलाओं ने इस दौरान मंदिर में कद्दू एवं आंवले भी प्रभु चरणों में अर्पित किए। इसी तरह से यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में आंवला नवमी पर विशेष श्रृंगार धराया गया। नवनीत प्रियाजी के संग ठाकुरजी को विराजित किया गया। कानों में कुण्डल,हाथों में शंख,चक्र एवं गदा सुशोभित किए गए। गले में आंवलों की मालाएं सजी तथा सायंकाल महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। आंवला नवमी पर यहां भी लोग प्रभु दर्शनों के लिए देर रात तक आते रहे।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com अन्नकूट के लिए उमड़ा भक्तों का रेला फतहनगर। खैंखरा के अवसर पर शुरू हुए अन्नकूटोत्सव के तहत मंगलवार की शाम आंवला नवमी पर यहां के अखाड़ा मंदिर पर छप्पनभोग का आयोजन किया गया। मंदिर मण्डल के तत्वावधान में आयोजित अन्नकूट के तहत सोमवार रात्रि से ही सब्जी तैयार करने के लिए लोग जुटे हुए थे। सुबह तक कच्ची सब्जी तैयार करने के बाद मंगलवार सुबह बड़े-बड़े कड़ाहों में सब्जी तैयार करना प्रारंभ कर दिया गया तथा शाम तक सब्जी तैयार कर दी गयी। यहां श्रमिकों के अलावा भक्तगण भी इस काम में लगे रहे। 35 क्विंटल सब्जी का अन्नकूट वितरण किया गया। इसके अलावा भगवान सत्यनारायण के समक्ष छप्पनभोग धराया गया। इसके लिए प्रभु के निज मंदिर के सामने ही भगवान सत्यनारायण की झांकी सजी तथा छप्पनभोग धराया गया। छप्पनभोग सजने के बाद महन्त रामचन्द्रदास द्वारा सायं सवा सात बजे महा आरती की गयी। आरती के बाद अन्
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। प्रकाश पर्व दीपावली के दूसरे दिन खैंखरे पर सोमवार की शाम को यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। स्वर्ण आभूषणों से सुशोभित ठाकुर जी के समक्ष छप्पनभोग धराया गया तथा ठीक सामने सवा क्ंिवटल चावल का ढेर लगाया गया। शाम होते ही आस-पास के भील समाज के युवकों ने मंदिर के बाहर आकर थाली- मांदल की थाप पर नृत्य किया। जैसे ही मंदिर के कपाट खुले मंदिर परिसर में उपस्थित महिलाओं ने छप्पन भोग के दर्शन किए। पुजारी सत्यनारायण पालीवाल द्वारा आरती के पश्चात भील समुदाय के लोगों ने चावल का अन्नकूट लूटा। वहीं दूसरे दरवाजे के बाहर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इधर हनुमान धर्मशाला में पुरूषों को ओर घासीबा की पोल में महिलाओं को सब्जी का अन्नकूट वितरण किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे महिला-पुरूषों ने ठाकुजी के छप्पन भोग के दर्शन कर कतार में खड़े होकर अ
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। खैंखरा के अवसर पर आज की शाम द्वारिकाधीश मंदिर में ठाकुरजी का दरबार सजेगा। इसके साथ ही अन्नकूटोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आज दिनभर मंदिर के समीप ही स्थित धर्मशाला में अन्नकूट तैयार करने का काम चला। श्रद्धालुओं ने छप्पनभोग तैयार करवाया। समाचार लिखे जाने तक छप्पनभोग तैयार करने का काम जारी था। आज शाम ठाकुरजी के समक्ष छप्पनभोग सजाया जाएगा तथा सब्जी का अन्नकूट वितरण होगा। इस मर्तबा 40 क्विंटल से भी अधिक सब्जी का अन्नकूट तैयार किया गया है। मंदिर के मुख्य द्वार पर आदिवासी समुदाय के लोग अन्नकूट से पहले गवरी नृत्य करेंगे। इसके बाद मंदिर के कपाट खुलने पर चावल व चंवले का आदिवासी समुदाय के लोग अन्नकूट लूटेंगे। इस दौरा आतिशीबाजी भी लोगों को देखने को मिलेगी।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। रूप चैदस पर आज शनिवार को जहां महिलाओं ने अपना रूप निखारा वहीं बाजार भी जगमगा उठा। दीपावली रविवार को है तथा आज शाम तक बाजार में पूरी तरह से दीपावली की रौनक देखने को मिली। बाजार में खरीददारों की दिनभर चहल पहल भी दिखी तथा बाजार की सुस्ती भी दूर होने के साथ ही खरीददारी चल निकली। पालिका प्रशासन द्वारा मैन चैराहा से उदयपुर की ओर की सड़क का पेवरीकरण कर दिए जाने से लोगों ने आज राहत की सांस ली तथा दुकानों को भी सजाया। दीपावली पर द्वारिकाधीश मंदिर में खास आयोजन होगा। सोमवार को गोवर्धन पूजा एवं शाम को 41 क्विंटल सब्जी का अन्न्कूट एवं छप्पनभोग सजेगा। शनिवार को गली मोहल्लों में आतिशबाजी के नजारे भी देखने को मिले।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर(कन्हैयालाल अग्रवाल)। श्री कृष्ण महावीर गौशाला, फतहनगर में चल रहा नानीबाई का मायरा कथा का मंगलवार को समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन प्रवक्ता माणक मेनारिया ने कहा हरि स्मरण व भजन में व्यवधान नहीं पहुँचाना चाहिए। आगे कहा द्रौपदी की साड़ी रूप में वस्त्रावतार लेकर ओर गजराज जैसों की रक्षा करने वाले प्रभु सर्वशक्तिमान है। मीरां प्रसंग पर कहा मीराँबाई को कई कष्ट दिये पर भजनों को नहीं रोक सके। आखिर परेशान होकर मीराँ मेवाड़ छोड़ कर वृंदावन होते हुए द्वारिका जाकर कृष्ण भक्ति में खो जाती है। मीराँ के चले जाने से मेवाड़ में दुर्भिक्ष पड़ जाने और संतो के सुझावों पर परिवार सहित जाकर मनाकर उन्हें वापस मेवाड़ लाने की चर्चा की। आगे कहा जगत में बेटी तो गरीब होती ही है लेकिन उससे भी गरीब बेटी का पिता होना है। कथा में प्रवेश करते नरसीजी के ठहराने के स्थान,भजन,भोजन की चर्चाएं करते
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। शिक्षा से कोई वंचित न रहे तथा सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए प्रदेश भर में आंगनवाड़ियां संचालित हैं। इन आंगनवाड़ियों का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग करता है। प्रत्येक आंगनवाड़ी पर कार्यकर्ता,सहायिका एवं सहयोगिनी लगा रखी हैं। योजना पर सरकार भी काफी खर्च कर रही है लेकिन फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र में आंगनवाड़ियों का अपना भवन नहीं हैं। कुछ आंगनवाड़ियां स्कूलों में मर्ज कर दी गई है लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जो मर्ज के दायरे से बाहर हैं। ऐसे में ये आंगनवाड़ियां सामुदायिक भवनों में संचालित हो रही है। वार्ड 14 में जनता कॉलोनी में आंगनवाड़ी चल रही है जो कि सामुदायिक भवन में है। यहां एक कमरे में आंगनवाड़ी है। इसमें बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। ऐसे में भीषण गर्मी में नन्हें बच्चे परेशान होते हैं। स्कूलों में ग्रीष्मावकाश है लेकिन गर्मी में भी आंगनवाड़ियां चल
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। विभिन्न प्रमाण पत्रों की प्रति ऑन लाइन प्राप्त करने को लेकर शुरू की गई ई मित्र प्लस योजना का लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार की मंशा रही है कि लोग प्रमाण पत्रों के लिए ई मित्रों पर चक्कर नहीं लगाए तथा वाजिब दाम पर इस योजना के तहत वे खुद ही अपने प्रमाण पत्र की प्रति ले सकें। इस योजना के तहत सनवाड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डेढ़ माह पूर्व मशीन भी आई। इस मशीन को फिलहाल परिसर में रखा गया है लेकिन इससे लोगों को सुविधा मिलना शुरू नहीं हुआ है। मशीन के चालू होने से लोग प्रमाण पत्रों के लिए विभिन्न ई मित्र कियोस्क आदि पर चक्क्र लगाते हैं जिसमें उनका समय व पैसा जाया होता है। यहां यदि इस मशीन को जल्द ही शुरू करवा दिया जाता है तो मरीजों के साथ आने वाले लोगों को इस योजना का सर्वाधिक लाभ मिलेगा।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। रोड़वेज बस स्टेण्ड के समीप सड़क पर बना नाली का क्रॉस क्षतिग्रस्त होने एवं गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए डाली गई लोहे की जाली ने वाहन चालकों को खासा परेषान किया। जाली को इस क्रॉस पर महज रख दिया गया जबकि इसे ठीक से स्थायी रूप से लगाया जाना था। ऐसे में जैसे ही वाहन आते या तो जाली टेढ़ी हो जाती या बैलेंस नहीं बन पाने से जाली वाहन के नीचे जा टकराती। इस क्रॉस पर जाली को ठीक से लगाने के अलावा पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की लोगों ने मांग की है।
Read Moreखण्डहर में तब्दील हो गया अस्पताल भवन, लाखों की लागत का सामान हुआ बेकार,कुछ सामान हुआ चोरी,
https://www.fatehnagarnews.com ट्रोमा को लेकर विभाग की मनाही फतहनगर(RAHUL CHAWADA)। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं विभागीय अधिकारियों की बेरूखी के चलते लाखों की लागत का नया भवन खण्डहर में तब्दील हो गया। जी हां हम बात कर रहे हैं पालिका क्षेत्र के धुणी बावजी के समीप स्थित अस्पताल भवन की। करीब डेढ़ दशक पहले तत्कालीन विधायक शांतिलाल चपलोत के प्रयासों से धुणी बावजी के समीप पड़ी जमीन पर चहारदीवारी बनाकर अस्पताल भवन का निर्माण किया गया। इस दौरान यहां से अतिक्रमण भी हटा दिए गए। अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का तत्कालीन चिकित्सा मंत्री नरपतसिंह राजवी ने शिलान्यास किया था। भामाशाहों ने भी कमरे बनवाने की घोषणाएं की थी। भाजपा शासन के दौरान भवन बनकर तैयार हो गया लेकिन किसी को भी इस भवन में अस्पताल शुरू करवाने की नहीं सूझी। नगरवासी इसमें ट्रोमा अथवा सेटेलाइट हॉस्पीटल प्रारंभ करने की मांग करते रहे और जनप
Read More