लदानी में रविवार को गवरी का गड़ावण तो सोमवार को हुआ वलावण, आयोजन में गवरी कलाकारों के रिश्तेदारों एवं ग्रामीणों का रहा जमावड़ा
फतहनगर(शंकरलाल चावड़ा)। निकटवर्ती लदानी में रविवार को गवरी नृत्य का गड़ावण एवं सोमवार को वलावण धूमधाम से संपन्न हुआ।रविवार को रात में कालु कीर, कानजी गुजरी, राजा रानी, भोपा-भोपी,हट्टीया दानव, मीणा-बंजारा, खेतुड़ी आदि खेलों का मंचन किया। रविवार दिन में गवरी नृत्य कलाकारों में लदानी ग्राम पंचायत के साथ ही आमली के नानालाल, बंशीलाल, सुरेश, लालूराम, नवलराम,भावली से नाथूराम, ओगणा के खेड़ा से रामलाल, लदानी के पप्पूलाल, रोशनलाल, मेघराज, जोधराज, लोकेश, तुलसीराम, किशन, प्रभुलाल, लालूराम, खेमराज, नरेंद्र, प्रकाश, गणेशलाल, हिरालाल, ललित, नाथूराम ने विभिन्न प्रकार के खेलों में कलाकारों की भूमिका अदा की। राईमाता का किरदार शंकरलाल व रोशनलाल ने निभाया। राईबुढ़िया रमेश ने भी अपना किरदार जिम्मेदारी के साथ निभाया। माताजी के भोपा बाबुलाल,गौरज्या माता के भोपा रामलाल, चतुरभुज, गंगा राम,वरजु कांजरी किशनलाल व पप्...
Read More