उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, के परिसर में योग केंद्र द्वारा अनवरत निशुल्क योग के चलते हुए 1008 दिवस पूर्ण हुए इस उपलक्ष में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया एवं एक योग पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर सुनिता जी मिश्रा, क्रीड़ा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर नीरज शर्मा, निदेशक एफएमएस प्रोफेसर मीरा माथुर, योग केंद्र समन्वयक डाॅ. दीपेन्द्रसिंह चैहान, क्रीड़ा मंडल सचिव डाॅ भीमराज पटेल, क्रीड़ा मंडल सहायक निदेशक हेमराज सिंह चैधरी, के.जी. मुन्दड़ा, यतींद्र सिंह बाबेल, नरेन्द्र कुमार सनाढ्य, सुरेश पालीवाल, राजू खींची, प्रीतम सिंह जी चुण्डावत, डाॅ. बी.एल.कुमार, वरिष्ठ योगाचार्य डाॅ. मीना बाबेल, सभी योग प्रशिक्षक, योग क्लब के संरक्षक के.के. शर्मा, अध्यक्ष सुधीर पोद्दार सभी सपरिवार उपस्थित थे।इस अवसर पर सर्...
Read MoreCategory: फतहनगर – सनवाड
घुमंतू जाति उत्थान न्यास द्वारा आयोजित हुआ संवाद कार्यक्रम,स्वतंत्रता आंदोलन में घुमंतू जातियों का योगदान अतुलनीयः शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर
उदयपुर, 01 सितंबर। देश की स्वतंत्रता के लिए हुए आंदोलन में घुमंतू जातियों का योगदान अतुलनीय है। घुमंतू जातियां देश की धरोहर हैं, इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की भी मंशा घुमंतू जातियों का कल्याण करने की है। ये बातें पंचायतीराज एवं शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने रविवार को उदयपुर दौरे पर पंचायत समिति गिर्वा सभागार में घुमंतू जाति उत्थान न्यास द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने बताया कि पूर्व में गाड़िया लौहारों समेत अन्य घुमंतू जातियों के लोगों के नाम मतदाता सूचियों में नहीं होने के कारण इन्हें देश का नागरिक नहीं माना जाता था तथा किसी भी सरकार ने इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया। मैंने हमारी सरकार के समय चुनाव आयोग से अपील कर राजस्थान के लगभग 10 हजार से अधिक लोगों के नाम मतदाता सूचियों में जुड़वाए। सौभाग...
Read Moreउदयपुर, 1 सितम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर रविवार को उदयपुर प्रवास के दौरान स्व.देवराज मोची के घर पहुंचे तथा परिजनों को ढाढ़स बंधाया।शिक्षा मंत्री गिर्वा पंचायत समिति में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात खेरादीवाड़ा में स्व.देवराज के घर पहुंचे। इस दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, चंद्रगुप्तसिंह चौहान आदि भी साथ रहे। श्री दिलावर ने दिवंगत छात्र देवराज की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही परिजनों को सांत्वना देते हुए पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए आश्वस्त किया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों स्कूली छात्रों के विवाद में चाकू के वार से देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया था तथा एमबी चिकित्सालय में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। ...
Read Moreइन्टाली में गवरी देखने उमड़े ग्रामीण,कलाकारों ने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर भी ग्रामीणों को किया जागरूक
फतहनगर। आज मावली ब्लाॅक के ईंटाली गांव में लोक नृत्य गवरी का आयोजन किया गया। यूं तो गवरी पूरे सवा माह तक नृत्य करती हैं लेकिन इस बार इंटाली में गवरी नहीं लेकर आज मेनार के कलाकारों द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर चैक मे गवरी का आयोजन किया गया। आसपास के गांवों से भी व्यक्ति गवरी देखने आए और आज के गवरी का खर्चा मेनार गांव से इंटाली गांव में शादीशुदा महिलाओं के परिवारजनों के द्वारा किया गया। गवरी कलाकारों द्वारा शिक्षाप्रद बाल विवाह जैसी कुप्रथा व स्वच्छ भारत पर भी नाटक के माध्यम से जनता को जागरूक किया। गवरी में परम्परागत रूप से होने वाले खेलों का समावेश करते हुए गवरी के कलाकारों ने ग्रामीणों के हुजूम को रोके रखा। ...
Read Moreफतहनगर। राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी (पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद) की अनुमति से महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सरना ने उदयपुर ग्रामीण (दक्षिण) जिले के जिलाध्यक्ष चेतन सेन की सहमति से प्रधान महासचिव के पद पर सनवाड़ निवासी हरीश सेन का मनोनयन किया है। यह जानकारी राष्ट्रीय नाई महासभा राजस्थान के प्रधान महासचिव रोहिताश सेन ने दी। ...
Read Moreफतहनगर। आगामी 8 सितम्बर को शिक्षकों का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) की बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण मावली में शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु के सानिध्य में आयोजित की गयी जिसमें ब्लॉक महामंत्री गौरीशंकर खटीक ने बताया कि संयुक्त शिक्षक स्नेह मिलन एवं चिंतन सम्मेलन राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के तत्वाधान में 8सितंबर को आयोजित करने स्नेह मिलन कार्यक्रम मनाया जाएगा स जिला प्रतिनिधि से निर्णय लिया गया। माधव लाल गमेती ने बताया कि स्नेह मिलन कार्यक्रम का मुख्य एजेंडा तृतीय श्रेणी स्थानांतरण, डी पी सी तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी और व्याख्याता,ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करना,अधिशेष कार्मिकों का समायोजन ,स्टाफिंग पैटर्न,टीएसपी से नॉन टीएसपी समायोजन से वंचित शिक्षकों का समायोजन टीएसपी में करना,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का स्थाईकरण...
Read Moreकपासन। आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कपासन में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में जिला स्तरीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग बालक का समापन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां भारती,ओम एवं ज्ञान की देवी सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रधानाचार्य नितेश कुमार भट्ट ने बताया कि खो खो प्रतियोगिता में बाल वर्ग से 4 टीमों ने एवं किशोर से 5 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में बाल वर्ग से 4 टीमों एवं किशोर वर्ग में 5 टीमों ने भाग लिया।कबड्डी प्रतियोगिता में किशोर वर्ग में कपासन विद्यालय के बालक प्रथम स्थान पर रहे एवं बाल वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में भी कपासन विद्यालय के बालक प्रथम स्थान पर रहे। इस दौरान राजकीय सेवा से 9 शारीरिक शिक्षक प्रतियोगिताओं को संपन्न करने के लिए उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि क...
Read Moreवाॅलीबाॅल के राष्ट्रीय कोच वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रतन कुमार चाष्टा की सेवानिवृत्ति पर किया अभिनंदन
फतहनगर. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सनवाड़ के मीडिया प्रभारी दिनेश गर्ग ने बताया कि वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रतन कुमार चाष्टा आज दिनांक 31 अगस्त 24 को राज्य सेवा से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सनवाड़ से सेवानिवृत हुए।शारीरिक शिक्षक रतन कुमार चाष्टा ने राष्ट्रीय स्तर पर वाॅलीबॉल कोच, मैच रेफरी के रूप में राज्य जिले एवं क्षेत्र का परचम लहराया आपके सानिध्य में राजस्थान वॉलीबॉल टीम ने रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया आपकी कार्य कुशलता एवं खेल के प्रति समर्पण से राष्ट्रीय निर्णायक रहते हुए अनेकानेक खिलाड़ियों का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व कराया।आज सेवानिवृत्ति के अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय प्रांगण में रतन कुमार चाष्टा का अभिनंदन किया गया जिसमें पी टी ए अध्यक्ष पारस तांतेड़,भामाशाह समाजसेवी पुष्पेंद्र जैन लेमन, विद्यालय के संस्था प्रधान भानसिंह राव, वाइस प्रिंसि...
Read Moreफतहनगर। राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका एवं भूपालसागर के पूर्व मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी रामेश्वरलाल विजयवर्गीय की धर्मपत्नी श्रीमती शांतादेवी विजयवर्गीय की सेवानिवृत्ति पर शनिवार को स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम नगर के शिव निवास पैलेस पर आयोजित किया गया जहां पर शिक्षक समुदाय के अलावा विभिन्न संगठनों के लोगों ने श्रीमती विजयवर्गीय की शिक्षा जगत में उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए स्वागत एवं अभिनंदन किया। यहां श्रीमती विजयवर्गीय का स्वागत करने राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारी भी पहुंचे तथा उपहार भेंट कर उपरना ओढ़ाकर मेवाड़ी रीति रिवाज से स्वागत एवं अभिनंदन किया। यहां कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे लोगों का पूर्व शिक्षा अधिकारी रामेश्वरलाल विजयवर्गीय ने अगवानी करते हुए आभार भी व्यक्त किया। ...
Read Moreफतहनगर। मावली ब्लॉक के लेवल वन के शिक्षकों का तीन दिवसीय एफ एल एन आधारित शिक्षण प्रशिक्षण शिविर जो कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतहनगर में चल रहा था उसका समापन शनिवार को समापन हुआ।शिविर प्रभारी पंकज जोशी से प्राप्त जानकारी अनुसार मिडिया प्रभारी दिनेश गर्ग ने बताया कि ब्लॉक मावली के कक्षा एक से पांच में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के लिए 3 दिवसीय एफ एल एन आधारित प्रशिक्षण में तीन दिनों में मास्टर ट्रेनर द्वारा शिक्षकों को एफ एल एन की प्रक्रियाओंएनई शिक्षा नीति 2020ए निपुण भारत के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों मे योगेश जैन ने ध्वनि जागरूकता एवं डिकोडिंग पर प्रशिक्षण दिया। जगदीश पालीवाल ने साक्षरता के घटकों का दोहरान एवं मौखिक भाषा का विकास पर प्रशिक्षण दिया साथ ही सुनील विजयवर्गीय ने गणित शिक्षण में संप्रेषण कौशल की भूमिका एवं रामरतन कोठारी ने आकृति एवं स्थानिकता संबंधी बुनियादी क्षम...
Read Moreफतहनगर। श्रमण संघीय उपप्रवर्तक मेवाड़ भास्कर कोमल मुनि मा.सा करुणाकर के 44 वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में अम्बेश सौभाग्य नवयुवक मण्डल द्वारा शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पावनधाम फतहनगर में किया गया।अम्बेश सौभाग्य नवयुवक मण्डल अध्यक्ष आशीष कुमार पीपाडा ने बताया कि शिविर में 108यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर का उद्घाटन नगरपालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने किया। इस अवसर पर दिनेश सामर, संपत बाफना,कनक बाफना, विनोद सियाल,पार्षद गजेंद्रसिंह रावल, मनोज कोठारी,डाॅ.जैनेन्द्र जैन,सेवानिवृत्त तहसीलदार प्रभूलाल जैन,यशवंत सुराणा, विकास पीपाडा, मोहित लोढ़ा, रोहित भंडारी, निलेश पोखरना, अभिषेक साँखला, अमित पाटोदी, विमल गडोलिया, भूपेन्द्रसिंह रावल, फतहसिंह राणावत, अनिल विश्लोत व महिला मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ ही महिला मण्डल ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महाराणा भूपाल हॉ...
Read Moreफतहनगर। शुक्रवार को श्री चारभुजा मंदिर परिसर लदानी में अहीर समाज ने नंदोत्सव समिति का स्वागत व अभिन्दन किया।पुष्करदास वैष्णव ने अतिथियों के तिलक लगाकर, स्वागत समिति ने उपरणा ओढ़ाकर परंपरागत तरीके से स्वागत किया। आगामी 03 सितम्बर मंगलवार को कांकरोली में निवास करने वाले अहीर यादव समाज के बन्धुओं के द्वारा भव्य नन्दोत्सव महापर्व आयोजन का लक्ष्य निर्धारित किया है। आयोजन समिति प्रत्येक गाँव-गाँव में पत्रक वितरण करते हुए निमंत्रण पत्र देकर आग्रह, प्रार्थना, अपील कर अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध कर रहे हैं। आयोजन समिति के लोभचंद अहीर, लक्ष्मणलाल अहीर, चतुर्भुज अहीर, मोहन लाल अहीर ने लदानी अहीर समाज के सदस्यों को निमंत्रण पत्रिका पत्रक एवं बैनर वितरण करते हुए आयोजन स्थल पर निर्धारित समय पर पधारने का निवेदन किया। लदानी अहीर समाज के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत अभिन्दन किया एवं लदानी...
Read Moreफतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर पर ईंटाली निवासी डाॅ.ललितनारायण आमेटा का स्वागत किया गया।राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) सुयश लोढ़ा ने बताया कि डॉ.आमेटा द्वारा कोरोना-काल से घर बैठे प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। आमेटा द्वारा 25 से अधिक राष्ट्रीय पुस्तक प्रकाशित हुई जो भारत सरकार आईएसबीएन नंबर से रजिस्ट्रेशन हुआ। राष्ट्रीय पुस्तक का विषय भी भारत के वर्तमान त्वरित मुद्दे पर प्रकाशित कर समस्या का समाधान हेतु प्रेरित किया। डॉ आमेटा के श्रेष्ठ साहित्य योगदान एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए रिकॉर्ड कायम किया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर में डॉ ललित नारायण आमेटा का स्वागत कर उन्हें जंबूरी किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर सी.ओ.स्काउट, एल.आर.शर्मा, सी. ओ. गाइड, गगनदीप कौर, सी.ओ. गाइड कृ...
Read Moreफतहनगर। शिक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को बुनियादी साक्षरता शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया।तीन दिवसीय उक्त प्रशिक्षण शिविर डबोक एवं फतहनगर में चल रहे हैं। आज ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चैबीसा,डाइट से लक्ष्मणदास वैरागी डबोक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहां पर चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। यहां कक्षा 1 से 5 में शिक्षण कार्य कराने वाले शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 117 सम्भागी उपस्थित रहे। तीनों ग्रुपों में शिक्षा के इन अधिकारियों ने बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान एवं संबंधित पर जानकारी देते हुए बच्चों मे संस्कार एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में बच्चों को अधिक से अधिक नामांकन करवाने की अपील की। इस शिविर में आज प्रशिक्षक सुरेश कुमार देशबंधु ने साक्षरता के घटक, ध्वनि जागरूकता ...
Read Moreविद्याभारती की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम,उदयपुर ने जीता जिला स्तरीय वाॅलीबाल का खिताब
फतहनगर। गुरूवार को विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय फतहनगर एवं विद्यानिकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय सनवाड़ में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय फतहनगर में आज जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता एवं संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। ध्वजारोहण के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद के संयोजक निखिल खंडेलवाल,माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाशचंद्र जीनगर आदि उपस्थित थे। जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में उदयपुर विजेता रही। यह टीम अब आगे प्रांत स्तर पर भाग लेगी। इसी प्रकार संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में किशोर वर्ग भैया कबड्डी में फतहनगर विजेता, बाल-वर्ग कबड्डी में सनवाड, खो-खो किशोर वर्ग में फतहनगर विजेता रही।इधर बहनों की खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो किशोर...
Read Moreफतहनगर। श्री शांत क्रांति जैन श्रावक संघ फतहनगर के सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें अध्यक्ष के लिए विकास मारू का नाम प्रस्तावित किया गया।संघ के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक कुमार पोखरना ने बताया कि मारू ने इसके बाद कार्यकारिणी गठित करते हुए गौरव पोखरना को महामंत्री, अनिल भण्डारी व दिनेश मारु को उपाध्यक्ष तथा ललित बाघमार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। इसके अलावा कार्यकारिणी में पंकज जैन-मंत्री, प्रवीण माण्डावत-प्रचार मंत्री, अविनाश दक- संगठन मंत्री, दिलीप नागोरी-सांस्कृतिक मंत्री, मांगीलाल सांखला-मार्गदर्शक एवं अशोक पोखरना-मुख्य सलाहकार बनाए गए। ...
Read Moreफतहनगर संघ के विराट तेला तप महोत्सव ने रच दिया सुनहरा इतिहास, मन जीत लेने वाली मान मनुहार, शानदार व्यवस्था,गजब की प्रभावना और शानदार उपस्थिति, सब कुछ ऐतिहासिक रहा,पूज्या महासाध्वी पारस-सुप्रभा चातुर्मास चमक उठा तप की ज्योति से, फतहनगर संघः निराले हैं त्याग,सेवा, भक्ति के रंग
फतहनगर।श्री व.स्था.जैन श्रावक संघ, फतहनगर द्वारा श्री अम्बेश गुरू पावनधाम परिसर में साध्वी शिरोमणि पूज्या यश गुरूणी सुशिष्या भद्रमना महासती श्री पारस कंवरजी म., मधुर व्याख्यानी साध्वी श्री सुप्रभाजी म. एवं पावनधाम में सकारण चातुर्मासरत पूज्या महासती श्री कमलाजी म. के चातुर्मासिक सान्निध्य में पूज्य प्रवर्तक श्री मोहनमुनिजी म. के 35 वें एवं शेरे मेवाड़ ज्ञान गौरव सिंधु, श्रमण संघीय महामंत्री गुरूदेव श्री सौभाग्यमुनिजी कुमुद के चतुर्थ पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विराट तेला तप महोत्सव सभी दृष्टियों से ऐतिहासिक रहा।खुशनुमा माहौल में पूज्या महासती मंडल के मंगलाचरण से प्रारंभ तेला तप महोत्सव में फतहनगर महिला मंडल ने स्वागत गीत तो फतहनगर संघ अध्यक्ष कनकमल बाफना ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। ध्वजारोहण की रश्म गजेंद्र, कांतिलाल बम्ब परिवार, नाथद्वारा ने किया। स्वागत कार्यक्रम की कड़...
Read Moreफतहनगर। दी इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया के सीएस प्रोफेशनल यानी फाइनल में फतहनगर की सीए अंकिता चोपड़ा ने सीएस की उपाधि प्राप्त की है। सीए अंकिता चोपड़ा फतह एकेडमी के चेयरमेन डॉ.जैनेन्द्र कुमार जैन की पुत्रवधु एवं वर्तमान में फतहनगर में प्रैक्टिसिंग सीए है। चैपड़ा की इस उपलब्धि पर सभी ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। ...
Read Moreफतहनगर। लदानी में करीब डेढ़ दशक के बाद बुधवार को गवरी नृत्य का आयोजन किया गया। इस आयोजन को देखने गांव सहित आस पास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि वैसे तो अन्य गाँवों की गवरी नृत्य लदानी में होते रहे हैं लेकिन इस बार लदानी गाँव की गवरी हो इसकी सभी की प्रबल इच्छा थी। इसी को लेकर इस बार अच्छी तैयारी से गवरी का आयोजन किया गया। लदानी गाँव के सभी देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने के पश्चात ही गवरी नृत्य का शुभारंभ किया गया। लदानी गोस्वामी परिवार के द्वारा मठ से गवरी हेतु परंपरा अनुसार भगवा दिया गया। लदानी के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों,मंदिरों के परिसर में गवरी नृत्य किया जा रहा है। गाँव के प्रमुख स्थलों, अन्य गाँवों में भी मांग व आग्रह के आधार पर गवरी नृत्य किया जाता है। लदानी गाँव की बहन बेटियों के ससुराल में बुलावे के आधार पर गवरी नृत्य किया जावेगा। आज लदानी श्री च...
Read Moreफतहनगर। गड़वाड़ा भानसोल स्थित सोनल मां के मंदिर परिसर में दो दिवसीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक वाकपीठ का समापन शैक्षिक नवाचारों पर मंथन के साथ हुआ ।इस अवसर पर भामाशाह आई श्री कंकू केसर मां, सुंदरलाल बोहरा, अशोक बोहरा, नितेश खटीक,हीरालाल सुथार, घिसू लाल चारण, नारायण लाल गाडरी, शांतिलाल खटीक, राजेंद्र बोहरा, शंकर लाल जैन के तत्वावधान में सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के लिए वाकपीठ सचिव योगेश जैन ने आभार जताया। दूसरे दिन की शुरुआत प्रातः मां शारदे के वंदन अभिनंदन के साथ शुरू हुई। प्रथम सत्र में वार्ताकार जगदीश चंद्र पालीवाल द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020 पर बात की। दूसरे सत्र मे एसीबीईओ प्रकाश चंद्र चैधरी के द्वारा प्रशासनिक वार्ता एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। अल्प विश्राम के पश्चात तृतीय सत्र में वार्ताकार श्री सुरेंद्र सिंह राव द्वारा शिक्षक के दायित्व एवं कर्तव्य...
Read More