मावली । स्थानीय ब्लॉक कार्यालय में सेवारत कार्मिक श्री चुन्नी लाल अहीर का जन्म दिवस वृक्षारोपण कर मनाया गया । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा-मावली कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया । गत वर्षों के पौधौं की सिंचाई कार्य एवं रख ऱखाव के साथ ही आज मंगलवार को वृक्षारोपण कर पानी पीलाने का कार्य किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में रमेश बड़गुर्जर,भगवत प्रसाद बुनकर, पृथ्वी राज सालवी, रमेश कुमारी ,पवन कुमार नागौरी,सब्बीर हुसैन मैवाती,नारायण सिंह , द्वारकेश जोशी,चुन्नी लाल अहीर सहित कार्यालय स्टाफ उपस्थिति रहे ।
Read MoreCategory: मावली
फतहनगर । डबोक में मंगलवार को शाला दर्पण की कार्यशाला का आयोजन किया गया । ब्लॉक रैंकिंग उन्नयन को लेकर आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार, अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी अंसार मोहम्मद काजी सहित अन्य अधिकारियों ने शाला दर्पण प्रभारियों एवं संस्था प्रधानों को मार्ग दर्शन प्रदान किया । बुधवार को बड़गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी ऐसी ही कार्यशाला का आयोजन होगा ।
Read Moreफतहनगर। समिधा संस्थान निदेशक चन्द्र गुप्त सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार गायत्री सेवा संस्थान के सहयोग एवं मार्गदर्शन से समिधा संस्थान सालेरा खुर्द के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय बाल सरंक्षण समिति की बैठक एवं क्षमता वर्धन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता जिला प्रमुख सुश्री ममता कँवर पँवार थी जबकि अध्यक्षता प्रधान पुष्करलाल डांगी ने की। विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह चूंडावत एवं मुख्य वक्ता के रूप में बाल आयोग सदस्य डॉ शैलेन्द्र पंड्या मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य बाल आयोग सदस्य डॉ शैलेन्द्र पंड्या ने कहा कि उदयपुर जिले में कार्यरत संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से श्रेष्ठ कार्य किया जा रहा है एवं यह अन्य जिलों को बेहतर कार्य की प्रेरणा देता है। जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार ने कहा कि बाल संरक्...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com मावली । शुक्रवार को भाजपा मावली मण्डल द्वारा विधायक निवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर मावली मण्डल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार ने पंडित जी की जीवनी पर चर्चा की।कार्यकर्ताओ को दिनदयाल जी के आदर्शो पर चलने का संकल्प दिलाया । देहात जिला उपाध्यक्ष गणपत लाल स्वर्णकार ने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति निति से अवगत करवाया । युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मनोज पुजारी ने युवाओं को दिनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शो पर चलकर संगठन में परिश्रम की पराकाष्ठा कर संगठन के कार्य को करने की बात कही ।इस अवसर पर देहात जिला उपाध्यक्ष गणपत स्वर्णकार,मावली मण्डल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार,वरिष्ठ नेता एवम पूर्व मण्डल अध्यक्ष नंद लाल खटवड़, घासा मण्डल अध्यक्ष रतन सिंह कितावत ,पूर्व प्रधान सुशील ओस्तवाल ,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मनोज प
Read Moreमावली । प्रधानमंत्री मोदी की अनुशंसा व सांसद चंद्रप्रकाश जोशी चित्तौड़गढ़ के अथक प्रयास से बहुप्रतीक्षित मावली-बड़ीसादड़ी रेल लाइन आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण होने पर रेलवे के CRS द्वारा आज इसका निरीक्षण किया जाएगा। भाजपा मावली मंडल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार के अनुसार CRS स्पेशल ट्रेन प्रातः 8.30 पर मावली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। सुथार ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि CRS के स्वागत के लिए अधिकाधिक संख्या में मावली रेलवे स्टेशन प्रातः 8.30 बजे पहुंचे तथा इस गौरवमयी पल के साक्षी बने।
Read Moreफतहनगर। (कार्यालय संवाददाता)। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी की अनुशंषा पर मावली विधानसभा क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डी. एम. एफ. टी.) मद से 6.47 करोड के विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत हुए है। जिसमें सडक निर्माण पर 2.60 करोड, पेयजल व्यवस्था पर 24 लाख व विद्यालयों में कक्षा-कक्षों व अन्य सुविधाओं पर 3.63 करोड रूपये व्यय होगें। विधायक जोशी ने बताया कि इस स्वीकृति के तहत खाम की मादडी में सी. सी. सडक निर्माण पर साठ लाख, रेला से नया खेडा (जावड) सडक निर्माण पर एक करोड दस लाख, वारणी पंचायत के काडा गांव तक सडक निर्माण पर 70 लाख व जावडा स्कूल से बडियार रोड पर सडक मरम्मत पर बीस लाख रूपये व्यय होगें। वहीं थामला पंचायत के लोडावास व खातीखेडा गांवों में पेयजल व्यवस्था के लिये ओपनवेल निर्माण पर 12-12 लाख रूपये व्यय होगें। विधायक जोशी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साकरोदा (माव...
Read Moreफतहनगर , मावली उपखण्ड की ईन्टाली ग्राम पंचायत की पायल आमेटा का बीएएमएस में चयन हुआ। पायल आमेटा दसवीं कक्षा राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईन्टाली से जिले प्रथम स्थान प्राप्त किया था। पिता ललित नारायण आमेटा के अनुसार हालही में आयोजित नीट परीक्षा में उत्तीर्ण कर आयुर्वेद रिसर्च कैरियर में रूचि के लिए आवेदन किया। बीएएमएस के लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर में चयन हुआ है।
Read Moreभाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया पर हमले को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने पूतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया
मावली । मावली में आज देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार के निर्देशानुसार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल के नेतृत्व में पुतला दहन व ज्ञापन दिया गया । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के कोटा प्रवास के दौरान कतिपय कांग्रेस जनों द्वारा हमला व अभद्रता की । इसे महिला मोर्चा ने घोर निंदनीय बताया । रीट परीक्षा में हुई की सीबीआई जांच की मांग की गई । उचित कार्रवाई करने के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया । भाजपा मावली द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया । इस अवसर पर पूर्व विधायक दलीचंद डांगी, देहात जिला महामंत्री चंद्रगुप्त सिंह , मावली मंडल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार ,फतहनगर - सनवाड़ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम बागला, डबोक मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह , घासा मंडल अध्यक्ष रतनसिंह कीकावत ,फतेहनगर नगर पालिका उप चेयरमैन नितिन , महिला मोर्चा जिला मंत्री लीला , सभी मोर्चा अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता ...
Read Moreफतहनगर । मावली विधायक धर्म नारायण जोशी तथा उदयपुर के पूर्व पार्षद भाजपा नेता विजय प्रकाश विप्लवी इन दिनों यूपी चुनाव प्रचार में लगे हैं । नेता द्वय ने रविवार को बरोली (यूपी) विधानसभा क्षैत्र के भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के साथ हरदुआगंज (अलीगढ़) में मंच साझा किया तथा भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की ।
Read Moreमावली( नरेश शर्मा )। उपखंड क्षेत्र के शिक्षक नेता, धर्म प्रेमी , युवा समाजसेवी हरदिल अजीज गोपाल कृष्ण भट्ट (पुत्र दिवंगत शिक्षक नेता समाजसेवी श्याम सुंदर जी भट्ट) का शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि को अचानक हार्ट अटैक आने से रविवार तड़के साढ़े तीन बजे उदयपुर के हॉस्पिटल में निधन हो गया। यह खबर जंगल मे आग की तरह फैलते ही उनके परिवार जनों, रिश्तेदारों, ग्रामवासियों, गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज जनों,शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। लगभग 50 -52 वर्षीय गोपाल भट्ट के नहीं रहने की खबर जिसने भी सुनी,सहसा विश्वास नहीं हुआ, लेकिन इस कटु सत्य को स्वीकारना ही पड़ा। मृदुभाषी, मिलनसार स्वभाव के गोपाल कृष्ण ने छोटी उम्र में ही अपने पिताजी के सानिध्य में भागवत कथा का अभ्यास शुरू कर दिया था। मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर उनके साथ कथाओं में शामिल भी हुए, स्वतंत्र रूप से खुद भी कथाएं की। वह कुशल वक्ता, मंच संचालक...
Read Moreमावली । उदयपुर जिले के मावली तहसील की ग्राम पंचायत फलीचड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य संजय वडाला के नेतृत्व में स्टार उपचारात्मक शिक्षण एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें मास्टर ट्रेनर योगेश जैन, ओम प्रकाश लोहार द्वारा प्रशिक्षण की जानकारी दी गई । इस दौरान 24 संभागी उपस्थित रहे । सभी ने प्रशिक्षण की सराहना की । बच्चों को कक्षा स्तर के अनुसार विद्यालय में जाकर अध्ययन करवाएंगे ।
Read Moreमावली । उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचड़ा को दो पलंग की सौगात मिली है । प्रधानाचार्य संजय वडाला ने बताया कि विजन फाउंडेशन ट्रस्ट उदयपुर द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय फलीचडा के डॉक्टर भुवनेश मेघवाल एवं राजकीय चिकित्सालय की सिस्टर कुसुमलता आमेठा को एक-एक पलंग दिया गया जो वृद्ध मरीज, गर्भवती महिला, आदि इस का लाभ ले सकेंगे समय अनुसार वह इस पलंग को घर भी ले जा सकते हैं । गंभीर बीमारी होने पर स्वस्थ होने के बाद उन्हें पलंग को कार्यालय में जमा करवा देंगे । इस दौरान सरपंच मीना जाट, एसएमसी अध्यक्ष मुश्ताक , प्रधानाचार्य संजय वडाला , समाज सेवी छोगालाल जाट , शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ,नजीर मोहम्मद श्रवण सिंह , डॉक्टर शिवकरण , महेश लुनिया , देवी लाल जाट ,फतह , उदय लाल ,लीला खटीक लाड कुंवर ,अनिता मीणा जोली चौधरी प्रियंका चौधरी आदि उपस्थित संचालन लहरी ...
Read Moreमावली। सालेरा गांव में बुधवार को संमिधा संस्थान में वेटलैंड डे उत्सव मनाया गया। अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि बालकों को पर्यावरण संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने कार्यक्रम में संमिधा संस्थान के साथ भारतीय जैन संगठन महिला विंग के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आज ही के दिन बालकों को क्रिकेट, वॉलीबॉल, 100मीटर रेस, कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विजेता बालकों को हिम्मत सिंह झाला डायरेक्टर,शिल्पा पामेचा, प्रियंका जैन, चंद्रगुप्त सिंह चौहान,नैना सिसोदिया द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। बालकों को मीना शर्मा ने भी वेटलैंड संबंधित जानकारी दी। बालकों द्वारा पृथ्वी को सुरक्षित रखने हेतु सुंदर चित्रों की प्रदर्शनी भी बनाई गईर्। ...
Read Moreमावली । क्षेत्रीय विधायक धर्म नारायण जोशी ने विधायक कार्यालय मावली पर मंगलवार को लोगों के अभाव अभियोग सुने । कार्यकर्ता बंधुओं के साथ जन अभाव अभियोग पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर कई कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर । आज ईन्टाली (चायला खेड़ा) में कृषि विभाग की ओर से एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को कृषि से संबंधित आ रही समस्याओं का समाधान किया गया । रबी की फसलों में आ रही रोग बीमारियों का समाधान बताया गया जिसमें 25 से 30 किसानों ने भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान सहायक कृषि अधिकारी राधेश्याम रेगर, कृषि पर्यवेक्षक जमनाशंकर मेनारिया ,सोनू जीनगर, राजेश पुष्करना, लक्ष्मीलाल जनवा एवं अन्य किसान मौजूद थे।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com मावली । श्रीनाथ टैक्सी यूनियन मावली द्वारा आज यूनियन को 1 साल पूरा होने के उपलक्ष में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष -वीर सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष - मुस्ताक, कोषाध्यक्ष - उदय लाल चौधरी ,सचिव - भेरूलाल, हीरालाल ,संगठन मंत्री योगेश - ,सत्यनारायण को घोषित किया गया । कन्हैया लाल गुर्जर, रमेश चौधरी, रोडी लाल चौधरी, जमनालाल टेलर ,बजे राम डांगी को संरक्षक पद पर नियुक्त किया । गणेश गुर्जर, बाबूलाल ,मोहन डांगी ,गणेश गायरी , राकेश, रमेश ,दिनेश सुरेश, गोवर्धन सिंह ,अप्पू गुर्जर ,परसराम जाट आदि मौजूद रहे।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर । उदयपुर जिले के मावली कस्बे से राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु को पत्रकारों द्वारा 1 वर्ष का पूर्ण कार्यकाल होने पर मेवाड़ी पगड़ी कुमकुम से तिलक ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया । सर्कल एप्प के मनीष दाधीच एवं नवज्योति के प्रदीप वैष्णव ने देशबंधु को बधाई का संदेश दिया और 23 जिलों का दौरा कार्यकाल के दौरान पूरा किया जिसमें विभिन्न शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करवाया गया ।
Read Moreमावली । यहां तहसील परिसर में रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर संक्षिप्त आयोजन किया गया जिसमे तहसील के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं शहीदों को याद किया ।
Read Moreईंटाली( मधुसूदन पारीक ) इंटाली में विधायक धर्म नारायण जोशी ने सरपंच कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच अनु मेनारिया ने की जबकि विशिष्ट अतिथि कुलदीप सिंह चुंडावत, विजय प्रकाश विपल्लवी, पिंटू डांगी अध्यक्ष सरपंच संघ , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कमला शंकर मेनारिया , कुमार , पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश चंद्र मूंदड़ा, पूर्व सरपंच गिरधारी लाल , सरपंच कालूलाल , पूर्व सरपंच चुनीलाल , मधुसूदन , प्रभुलाल टेलर, बाबरू जनवा वार्ड , सुंदर लाल , योगेश , सुरेश चंद्र ,ओम प्रकाश , मुकेश , भरत कुमार , मुकेश आमेटा , मनीष कुमार आमेटा, किशन जनवा ,लाल चंद जनवा सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे । इस कप में गांव के 10 टीम मालिक स्पॉन्सर द्वारा करीबन 100 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं । सरपंच का प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली टीम को ₹11000 नगद व उपविजेता टीम को ₹51000 का पुरस्कार द...
Read Moreईंटाली(मधुसूदन पारीक)। महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने शनिवार को ईंटाली ग्राम पंचायत में दौरा कर अफीम की फसल का निरीक्षण किया। कृषि वैज्ञानिक डॉ.आर.एन. बुनकर ने अफीम की फसल में काली मस्सी, जड़ गलन बीमारी संबंधी नियंत्रण व उपचार की जानकारी दी। डॉ. जगदीश चौधरी, अमित दाधीच, डॉ. स्वामी ने रबी फसलों में उत्पादन हेतु फसल चक्र, बीज उपचार एवं भूमि उपचार के साथ अफीम की फसल में फजीसाइट रोडोमिल एवं कीटनाशक साप्ताहिक स्प्रे करना व समय पर सिंचाई करने के सुझाव दिए। सहायक कृषि अधिकारी राधेश्याम रेगर, कृषि पर्यवेक्षक जमनाशंकर मेनारिया, सोनू जीनगर, राजेश पुष्करणा, लक्ष्मीलाल पुष्करणा, गहरीलाल जनवा, गंगाराम पटेल,श्यामसुंदर जनवा आदि कृषक मौजूद थे। ...
Read More