ईंटाली। जिला पर्यावरण समिति उदयपुर पर्यावरण विभाग राजस्थान एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली द्वारा नेशनल सृजनात्मक नवाचार खोज प्रतियोगिता में 31 का प्लेटिनम के लिए चयन किया गया। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर ललित नारायण आमेटा के अनुसार घर बैठे प्रतिभाओं को तराशने पर्यावरण नवाचार में तीन मिनिट का विडियो एवं अभिव्यक्ति के आधार पर डिजिटल माध्यम से देश भर से 71 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पर्यावरण समिति उदयपुर सचिव बालाजी करी ने की जबकि डिजिटल माध्यम से डा. लीना गुप्ता एक्जिक्युटी डायरेक्टर एवं पर्यावरणविद डॉ सुनील दुबे की कमेटी ने नवाचार का मूल्यांकन किया गया। प्लेटिनम पर्यावरण रत्न शिरोमणि सम्मान में डूंगरपुर से गुरुकुल संस्थान, बुरहानपुर मध्य प्रदेश से कंचन चैबे, बांसवाड़ा से महेंद्र कुमार पाठक एवं नीरज पाठक, हरियाणा से मुकेश तहलान, नई दिल्ली से रणधीर सिंह, हरि...
Read MoreCategory: मावली
फतहनगर। मावली उपखण्ड क्षेत्र के 14 केन्द्रों पर आज कोविड 19 के तहत 45 पार आयु वर्ग का टीकाकरण कार्य कियाजाएगा। ये केन्द्र निम्नानुसार हैं- मावली,सनवाड़,खेमली,डबोक,घासा,पलाना कला,ईंटाली,गादोली,फतहनगर,थामला,साकरोदा, गुड़ली,चंदेसरा,सालेरा कला आदि। ...
Read Moreमावली। भीमल में रेलवे अंडरब्रिज में बारिश के दिनों में पानी भर जाने से आस पास के ग्रामीण खासे परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जरा सी बरसात में भी इसमें पानी भर जाता है। ग्रामीणों ने पहले भी इस संबंध में अवगत करवाया लेकिन रेलवे कोई समाधान नही कर रहा है। ज्यादा पानी मे निकलना संभव नही हो पाता जिससे दूसरे रास्तों से निकलना पड़ता है। दुपहिया वाहन चालकों के तो आये दिन वाहन भी पानी घुसने से बंद हो जाते है। ...
Read Moreफतहनगर। रविवार को 45 पार आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चलेगा। उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष के अनुसार कोविशील्ड का टीका मावली, सनवाड़,खेमली,गादोली,फतहनगर,चंदेसरा व सालेरा कला स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाया जाएगा। इन केन्द्रों पर पहली डोज के साथ ही जिन्हें 84 दिन हो गए हैं उन्हें दूसरी डोज भी दी जाएगी। इन केन्द्रों से सम्बन्धित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को उपखण्ड अधिकारी ने निर्देश दिया है कि वे दो-दो कार्मिकों को आॅन लाइन फिडिंग व पंजीयन के वास्ते लगाना सुनिश्चित करें। ...
Read Moreफतहनगर(विकास चावड़ा)। वैक्सीनेशन को लेकर मावली तहसील में काफी सक्रियता देखी जा रही है। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। कहीं से भी किसी प्रकार की कमी अब तक नजर नहीं आई है। उपखण्ड अधिकारी ने इस कार्य में लगे लोगों को भी प्रोत्साहित करने में कोई कमी नहीं रखी है। आज भी उपखण्ड अधिकारी ने एक आदेश प्रसारित करते हुए तहसील में 42 केन्द्रों पर युवाओं के लिए टीकाकरण के कार्यक्रम की घोषणा की है। शनिवार को जिन केन्द्रों पर 18 पार आयु वर्ग के युवाओं का टीकाकरण होगा वे इस प्रकार हैंः ईंटाली,ढूंढिया,उदाखेड़ा,चीपीखेड़ा,गादोली,बांसलिया,फतहनगर पीएचसी,लदाना, बीकाखेड़ा,थामला,गड़वाड़ा,जावड़,डबोक सीएचसी,धुणीमाता,घणोली,खेमली,रख्यावल, पालवास कला,भावली,बडि़यार,फलीचड़ा खेड़ी, पलाना खुर्द,पलाना कलां,वांगरोदा, स्वरूपपुरा,खेडि़या,मावली सीएचसी,मोरठ,भूमलावास,सनवाड़ सीएचसी,मारूवास,...
Read Moreइंटाली से भीला खेड़ा रोहिडा सड़क पर अभी तक नहीं हो पाया डामरीकरण, जनता की आस ना जाने कब होगी पूरी
फतहनगर। तहसील के इंटाली में लंबे समय के अंतराल के बाद इंटाली से भीला खेड़ा मिसिंग लिंक सड़क सन 2018 में तत्कालीन विधायक दल्लीचंद डांगी के प्रयास से स्वीकृत हुई। जून 2018 में वर्क आर्डर जारी हुए। इस सड़क की स्थिति आज यह है कि सड़क पर कंक्रीट फैली हुई हैं। जून 2021 में 30 माह पूरे होने के बाद भी अभी तक इस सड़क पर नहीं हो पाया डामरीकरण। जिस कारण क्षेत्र की जनता को हो परेशानी हो रही है। दुपहिया वाहनों के टायर जल्दी घिस रहे हैं। रास्ते पर बनी पुलिया पाइप जो सड़क चालू होने के पहले ही क्षतिग्रस्त हो गई हैं तथा दरारे आ रही हैं। सड़क के संबंध में क्षेत्रीय विधायक धर्मनारायण जोशी द्वारा इंटाली से भीलाखेड़ा सड़क का मुद्दा विधानसभा में जुलाई 2019 में उठाया जिसके दौरान विभाग द्वारा कहा गया कि राशि उपलब्ध होने पर काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। उसके बाद भी सड़क के कार्य की और कोई प्रगति नहीं होने के बाद ग्राम वासियों...
Read Moreफतहनगर। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी को कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह के तहत सम्मानित किया गया है। कोरोना काल के दौरान कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए उपखंड स्तरीय कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में उपखंड अधिकारी मयंक मनीष ने श्री चौधरी को सम्मानित किया। उक्त आयोजन उपखंड कार्यालय मावली में किया गया। मावली ब्लॉक के प्रधानाचार्यो एवं अन्य शिक्षकों ने चौधरी को सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है।
Read Moreईंटाली(मधुसूदन पारीक)। ईंटाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 18 पार आयु वर्ग के लोगों का आज वैक्सीनेषन चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। गत 11 जून को 18 वर्ष की आयु के युवाओं के अभियान के दौरान कम डोज सप्लाई में आने से अधिकतर युवाओं को निराश ही लौटना पड़ा था। आज इस केन्द्र पर टीके के 200 डोज मिले हैं जिनका पहले आओ पहले पाओं के तहत ऑन द स्पॉट ऑन लाइन टीकाकरण किया जा रहा है। ...
Read Moreफतहनगर। मावली तहसील में सोमवार को इन स्थानों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलेगा। covid-19 के तहत (18 TO 44 &45+ आयु वर्ग ) वैक्सीनेशन का On The Spot Reg. कार्यक्रम होगा । सेंटर इस प्रकार हैं- (1) INTALI-PHC (2) Badganv -GSSS (3) Amli -RGSK (4) Khempur -RGSK (5) Gadoli-PHC (6) Golwara- RGSK (7) Fatehnagar- PHC (8) Ladani- RGSK (9) Changedi -GSSS (10) Thamla-PHC (11) Bhansol -GSSS (12) Boyna-gsss (13) DABOK -CHC (14) ORDI -Ups (15) MEDTA-sc (16) KHEMLI-CHC (17) SANGWA-GSSS (18) VIRDHOLIYA-GSSS (19) VITHOLI -UPS (20) SAKRODA- RGSK (21) FALICHADA -gsss (22) JEVANA -GSSS (23) PALANA KALA- PHC (24) MAHUDA -gsss (25) SINDU -GSSS (26) BHIMAL -RGSK (27) MAVLI- CHC (28) FATEHPURA -GSS (29 SALAERA KHURD- UPS (30) Nandwel- GSSS (31) SANWAR -CHC (32) KHARTANA -RGSK (33)...
Read Moreफतहनगर। मावली तहसील में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत रविवार को निम्न स्थानों पर 45 पार आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन होगा: सेंटर इस प्रकार हैं-(covaxin) (1) Mavli-chc (२) sanwar-chc ३)) Khemli-chc (४) Dabok-chc (५) Gudli-phc (६) Planakala-phc (७) Intali-phc (८) Gadoli-phc (९) Fatehnagar-phc (१०) Bhaansol-sc (११) kheema kheda-ups (१२) Ghasa-phc (१३) chandesara-phc (१४) Salerakala-phc (१५) Jewana-gsss उपखंड अधिकारी मयंक मनीष ने एक आदेश जारी करते हुए इन सेंटर से संबंधित पीईईओ को निर्देशित किया है कि दो कार्मिको को( जिसमें से एक ऑनलाइन फिडींग हेतु) पंजीकरण कार्य हेतु सेंटर पर लगाना सुनिश्चित करावे ।
Read Moreफतहनगर। मावली तहसील में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन निम्न स्थानों पर होगा: सेंटर इस प्रकार हैं-(covaxin) (1) Odwadiya-gss (2) Tulsidas ki sarya-gsss (3) Kudi-ps(sindu) (4)Gada ki mangri-ps(palanakhurd) (5)Roida-ps (6)Jawan just ka kheda-ps (7)Mal ka kheda-ps (8)Rajpura-ps (9)Thamla-phc (10) Ramdevara-ps (11) Bheemal charanana-sc (12)Rakhyawal-Rgsk (13)Purawato ka kheda-ps (14) Jhanjhela-ups उपखंड अधिकारी मयंक मनीष ने इन सेंटर से संबंधित पीईईओ को निर्देशित किया है कि दो कार्मिको को( जिसमें से एक ऑनलाइन फिडींग हेतु) पंजीकरण कार्य हेतु सेंटर पर लगाना सुनिश्चित करावे ।
Read Moreमावली। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा मावली 'अ' की गूगल मीट ऐप के माध्यम से वर्चुअल बैठक आयोजित 11जून को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने की। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भैरूलाल तेली, विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री चंदनमल बागड़ी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, जिला सह संगठन मंत्री शैलेश कुमार कोठारी, जिला उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा शंकरलाल जाट लदाना, अतिरिक्त जिला मंत्री शंकरलाल जाट मावली गांव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मावली 'ब' राजवीर सिंह आदि थे। बैठक में वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जन समुदाय में जागृति पैदा करने, आवश्यकतानुसार सहयोग करने, वैक्सीनेशन के बारे में प्रचलित भ्रांतियों को दूर करने, कोरोना काल के कारण सर्वाधिक प्रभावित होने वाली प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने, सामाजिक सरोकार के कार्य करने, वृक्षारोपण तथा परिंडा अभियान को गति द...
Read Moreफतहनगर।11/06/2021 को covid-19 के तहत निम्नांकित सेंटरों पर (18 TO 44 &45+ आयु वर्ग ) वैक्सीनेशन का On The Spot Reg. कार्यक्रम होगा । सेंटर इस प्रकार हैं- (1) INTALI-PHC (2) Badganv -GSSS (3) Amli -RGSK (4) Khempur -RGSK (5) Gadoli-PHC (6) Golwara- RGSK (7) Fatehnagar- PHC (8) Ladani- RGSK (9) Changedi -GSSS (10) Thamla-PHC (11) Bhansol -GSSS (12) Warni -RGSK (13) DABOK -CHC (14) ORDI -SC (15) MEDTA-sc (16) KHEMLI-CHC (17) SANGWA-GSSS (18) VIRDHOLIYA-GSSS (19) VITHOLI -UPS (20) SAKRODA- RGSK (21) FALICHADA -GGUPS (22) JEVANA -GSSS (23) PALANA KALA- PHC (24) MAHUDA -RGSK (25) SINDU -GSSS (26) BHIMAL -RGSK (27) MAVLI- CHC (28) FATEHPURA -GSS (29 SALAERA KHURD- UPS (30) LOPDA- GSSS (31) SANWAR -CHC (32) KHARTANA -RGSK (33) CHANDESARA -PHC (34) VIJANWAS -RG...
Read Moreफतहनगर। 18 वर्ष पार के युवाओं का आज फतेह नगर राजकीय चिकित्सालय केंद्र पर वैक्सीनेशन होगा। covid-19 के तहत निम्नांकित सेंटरों पर (18+ आयु वर्ग ) ( जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं स्लोट बुकिंग करवा लिया है केवल उन्हीं का) वैक्सीनेशन का कार्यक्रम होगा । सेंटर इस प्रकार हैं:- (1) Mavli-CHC (2)Sanwar-chc (3) Khemli- chc (4) Dabok- chc (5) Chandesara- phc (6) Salerakala- phc (7) Fatehnagar- phc (8) Intali - phc (9) Thamla- phc (10) palanakala- phc उपखंड अधिकारी ने एक आदेश जारी कर इन सेंटर से संबंधित पीईईओ को निर्देशित किया है कि एक कार्मिको को सेंटर पर लगाना सुनिश्चित करावे । यह कार्मिक वैक्सीनेशन सेंटर पर ग्राम पंचायत वाइज फॉर्मेट को maintain करेगा।
Read Moreफतहनगर। मावली तहसील में 45 पार आयु वर्ग में आज इन स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। covid-19 के तहत निम्नांकित सेंटरों पर (45+ आयु वर्ग ) वैक्सीनेशन का कार्यक्रम होगा । सेंटर इस प्रकार हैं-(covishild) (1) Bansliya- GSSS (2) Ordi- SC (3) Palwas- SC(veerdholiya) (4) Rohida- PS(Dhundhiya) :-Covaxin:- (1) GADOLI- PHC (2) Ghasa- PHC (3) Gudli- PHC (4) Sakroda- PHC
Read Moreमावली। उदयपुर जिले के मावली उपखण्ड मुख्यालय के तहसील परिसर में आज जयपुर नगर निगम ग्रेटर के महापोर सौम्या गुजर एवम पार्षदों को राज्य सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से हटाए जाने विरोध में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा मावली मण्डल द्वारा राज्यपाल के नाम मावली नायब तहसीलदार रेखा देवी को ज्ञापन दिया गया l युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री मनोज पुजारी ने बताया की इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।।इस अवसर पर भाजपा देहात जिला महामंत्री चंद्रगुप्त सिँह चौहान,मावली मण्डल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार,पूर्व प्रधान सुशील ओस्तवाल, महामंत्री प्रमोद सामोता, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष निर्मल लोढा, मडल महामंत्री मनोज पुजारी, मण्डल उपाध्यक्ष बंसी लाल पालीवाल,बार एसोसिएशन अध्यक्ष जयेश जेन, नगर अध्यक्ष बादल शर्मा,दिनेश पालीवाल,सुरेश पुजारी, एडवोकेट ओ...
Read Moreफतहनगर। देश और प्रदेश में हालांकि कोरोना का कहर थमा है लेकिन इस महामारी ने कई लोगों के जीवन को लील लिया है। आज चंगेड़ी निवासी लालसिंह पंवार भी कोरोना की जंग हार गया। लालसिंह पंवार चंगेड़ी ही नहीं आस पास के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। चंगेड़ी के युवा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय लाल पिछले दिनों कोरोना की चपेट में आया था। आॅक्सीजन लेवल कम होने से उसे उदयपुर भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान रविवार की शाम करीब 8 बजे उसने अंतिम सांस ली। सोमवार सुबह उसके पार्थिव देह को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार चंगेड़ी लाया गया तथा अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही चंगेड़ी के लोगों को लालसिंह के निधन का समाचार मिला सब शोक में डूब गए। लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। ...
Read Moreईन्टाली 6 जून जिला पर्यावरण समिति उदयपुर , पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार एवं भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल पर्यावरण सृजनात्मक नवाचार खोज प्रतियोगिता में देश के 62 प्रतिभाओं ने भाग लेकर पर्यावरण इनोवेशन का प्रदर्शन किया। नेशनल कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निर्देशक ललित नारायण आमेटा के घर बैठे प्रतिभाओं को विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर पर्यावरण सृजनात्मक नवाचार खोज प्रतियोगिता में सघंन वृक्षारोपण, ऑक्सीजन बैंक बढ़ाना ,घरेलू औषधि वाटिका, घरेलू सुगंधित इत पुष्प वाटिका , जैविक भरण पोषण वाटिका, किचन गार्डन ,बीज भंडारण, बीज बैंक ,पौधारोपण नर्सरी तैयार करने एवं पशु पक्षियों के परिंडे लगाना ,वर्षा जल संरक्षण, जलवायु स्वस्थ करने के लिए तकनीकी में कचरा अपशिष्ट प्रबंधन, हर्बल उत्पादन ,ऊर्जा संरक्षण आदि कार्यों में इनोवेशन तकनीक प्रदर्शन का 3 मिनट का...
Read Moreईंटाली। सेवा सप्ताह के तहत मावली तहसील के इंटाली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान किया गया। राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में पीइओ मनोज कुमार समदानी, डा.ओम प्रकाश किराड, दुर्गेश मेनारिया, कन्हैया लाल रेगर, ओमप्रकाश आमेटा, मांगीलाल मेघवाल, मोहनलाल मेघवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करना, लीला खटीक, आशा मुमताज बानो,सहयोगिनी कौशल्या प्रजापत एवं भावना सेन का कार्यकर्ताओं द्वारा ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मांगीलाल मेनारिया, प्रकाश सामर,सत्यनारायण आमेटा, शंकरलाल सोलंकी, प्रकाश मालवीय, गोटी मेनारिया एवं मधुसूदन पारीक आदि मौजूद थे। ...
Read Moreमावली(शुभम कड़ेला)। ग्राम पंचायत मावली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गारियावास में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कोरोना गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करते हुए पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में पौधारोपण के पश्चात् उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान राउमावि मावली प्रधानाचार्य उदयलाल पालीवाल, राजस्थान अम्बेड़कर शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री खेमराज कडेला, मुक्तानंद शर्मा, कला पालीवाल, प्रकाश पालीवाल, जगदीश पालीवाल, राकेश पण्ड्या, एएनएम शारदा चैहान, वार्डपंच गोविंद यादव, आशा सहयोगिनी गुलाब गाडरी, प्रदीप चाष्टा आदि मौजूद थे। ...
Read More