फतहनगर. मावली तहसील के इंटाली गांव से उत्तराखंड की यात्रा में गए गांव के व्यक्तियों का उत्तराखंड की यात्रा सकुशल पूरी कर अपने गांव को लौटने पर ग्राम वासियों द्वारा पथवारी से डीजे के साथ में गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुष्प वर्षा करते हुए व्यक्तियों का स्वागत किया. ज्ञात रहे यह यात्रा 20,21 दिन की थी जिसमें प्रमुख तीर्थ स्थल उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री यमुनोत्री तथा उसके साथ रस्ते में आने वाले दर्शनीय स्थानों के दर्शनों का भी लाभ लिया. यात्रा में गए सभी यात्री मेनारिया समाज के थे.
Read MoreCategory: मावली
फतहनगर। उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने बुधवार को ढूंढिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों को किट वितरण किया। उपखण्ड अधिकारी के साथ विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह चुण्डावत,तहसीलदार पर्वतसिंह, मावली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोखरू, फतहनगर मंडल अध्यक्ष धर्मेश चपलोत, कोषाध्यक्ष ब्लॉक मावली मांगीलाल टेलर आदि भी थे। इधर आज नगरपालिका परिसर में आयोजित कैंप के दौरान 191 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। यहां अब तक 5270 परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है। पालिका के अधिशासी अधिकारी महावीरलाल पाराशर ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड नं. 09 का कैम्प जैन स्थानक रावला चैक सनवाड में आयोजित किया गया जिसमें 69क का 1 पट्टा व कृषि भूमि नियमन का 01 पट्टा वितरित किया गया। कैम्प में आज उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास,डाॅ. नरेन्...
Read Moreफतहनगर। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव माहिन खान मेकश के राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बनने के बाद प्रथम बार मेवाड़, उदयपुर आगमन पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता द्वारा डबोक एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस मावली विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग, जिला परिषद सदस्य चुनीलाल भील, सरपंच तेजपाल सालवी, प्रकाश गमेती, भेरूलाल भील, कन्हैयालाल गाड़री, जिला महासचिव युवा कांग्रेस विकास चैधरी,ओमप्रकाश प्रजापत, नितेश गोस्वामी, नितेश पहाड़िया, विनोद मीणा, अंकित खटीक, विशाल खटीक, चेतन खटीक ,प्रिंस खटीक, निखिल खटीक, नवीन पहाड़िया, संपत गवारिया, योगेश यादव युवा साथियो द्वारा स्वागत किया गया। ...
Read Moreमावली। जिला परिषद सदस्य श्रीमती कामिनी गुर्जर ने मावली और डबोक में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से योजनाओं के तहत पंजीकरण संबंधित व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और हर पात्र लाभार्थी को सरकार की इस सुविधा का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर स्थल पर लगी विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वहां महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्हें शिविर संबंधी जानकारी दी और उनसे कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम के संबंध में अन्य बहिनों को प्रेरित करें ताकि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हर व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। इस अवसर पर शिविर प्रभारी रमेश शर्मा, प्रकाश पूरी गोस्वामी सहित कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित थे। ...
Read Moreब्लाॅक निष्पादन बैठक में विभिन्न कार्यों की प्रगति पर की चर्चा, अनुपस्थित संस्था प्रधानों को कारण बताओ नोटिस
फतहनगर। ब्लाॅक निष्पादन बैठक के तहत गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय संस्था प्रधान बैठक मावली में आयोजित की गई। इस बैठक में ब्लॉक के सभी 69 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को भाग लेने हेतु आदेशित किया गया था। मई माह की मासिक समीक्षा एवं नियोजन बैठक की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने की। एसीबीईओ प्रथम प्रकाश चंद्र चैधरी, आरपी सोहन लाल बुनकर, चुन्नी लाल अहीर,पवन नागौरी, कमल सिंह राणावत, भगवत प्रसाद बुनकर सहित कार्यालय स्टाफ एवं ब्लॉक के पीईईओ,यूसीईईओ,प्रधानाचार्य, कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर ने ब्लॉक शाला दर्पण रैंकिंग पर मावली की प्रगति प्रस्तुत करते हुए वंचित रहे विद्यार्थियों के आधार व जन आधार को ऑथेंटिकेशन में जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों,पीटीए,एमटीए,एसएमसी,एसडीएमसी सदस्यों का सहयोग प्राप...
Read Moreफतहनगर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा आज सुबह डबोक पहुंची जहां उन्होने सीएचसी डबोक में लगे महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। लाभार्थियों से सीएस रूबरू हई। लाभार्थियों ने स्वयं योजनाओं के लाभ बताए। लोगों की योजनाओं के प्रति जागरूकता देख अभिभूत दिखी मुख्य सचिव। उन्होने लाभार्थियों की पीठ थपथपाकर उत्साहवर्धन किया। मुख्य सचिव ने सभी से अपील की कि अधिकाधिक संख्या में कैंपों में आकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलेक्टर ताराचंद मीणा और जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष साथ रहे मौजूद। ...
Read Moreफतहनगर। मावली में मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत केम्प का अवलोकन करने के पश्चात हुई आमसभा में मावली विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु 7 घोषणाएं की। घोषणाओं के लिए मावली के पूर्व विधायक व वर्तमान प्रधान पुष्करलाल डांगी के अथक व अनवरत प्रयासों के लिए खेमली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेन्द्रसिंह राणावत के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुष्करलाल डांगी को मेवाड़ी पगड़ी व उपरणा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेमली ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल व संगठन महासचिव मांगीलाल प्रजापत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। पदाधिकारियों का मनोनयनः प्रधान पुष्करलाल डांगी व खेमली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह राणावत की अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा खेमली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी में पदाधिकारियों का मनोनयन करते हुए लहर स...
Read Moreउदयपुर, 9 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत मंगलवार को उदयपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले के मावली कस्बे एवं उदयपुर शहर के आयड़ स्थित गंगूकुंड में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और यहां पर लोगों को राहत देने के लिए की गई व्यवस्थाओं और दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। आज सुबह डबोक एयरपोर्ट से सीधे मावली पहुंचे मुख्यमंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मावली में लगाए गए महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से शिविर की प्रगति के संबंध में चर्चा करते हुए शिविर में आने वाले हर आशार्थी को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद किया और उनको मिली राहत के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों की परिवेदनाओं को भी सुना। मुख्यमंत्री को अपने बीच में पाकर ग्रामीणों में उत्सा...
Read Moreमावली. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मावली के लिये की कई सारी घोषणाएं.कहा, मावली से है मेरा 40 साल पुराना प्रेम. मावली के गर्ल्स कॉलेज को पीजी कॉलेज में किया क्रमोन्नत. मावली को नगरपालिका किया घोषित. मावली और खेमली को अलग-अलग पंचायत समिति भी बनाया जाएगा. घासा और इंटाली पीएचसी को सीएचसी भी बनाया. बागोलिया बांध की डीपीआर बनाने की करी घोषणा. मावली सीएचसी को उप जिला अस्पताल भी बनाया.
Read Moreफतहनगर। मावली विधानसभा क्षैत्र में राज्य सरकार ने बजट घोषणा वर्ष 2023- 24 के तहत 9.90 करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक निर्माण व नॉन पेचेबल सडकों के पुर्ननिर्माण की स्वीकृति दी है। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बताया कि इसमें से 7.80 करोड़ की 17 किलोमीटर मिसिंग लिंक व 2.10 करोड़ की 7 किलोमीटर नॉन पेचेबल सड़कों का पुर्ननिर्माण होगा। जोशी ने बताया कि सवानिया से उखलियां खेडा वाया राणीखेड़ा 2 किमी के लिये 80 लाख, पीपलिया से खरताणा 4 किमी के लिये 160 लाख, मावली-खेमपुर- ढूंढियां सड़क से इंटाली वाया जोधाणा 3 किमी के लिये 150 लाख, आसना स्कूल से सांगवा मेन रोड़ 2.5 किमी के लिये 125 लाख, बिकरणी से बेरण 2 किमी के लिये 50 लाख व शिवपुरी से करेलों का गुडा 2.5 किमी के लिये 125 लाख रुपये मिसिंग लिंक में व्यय होगें। जोशी ने बताया कि जेवाणा से ढोल्याजी बावजी 2 किमी के लिये 50 लाख, गुडली से खेमली वाया चंदेसरा एक क...
Read Moreमावली। गुरुवार को स्थानीय ब्लॉक कार्यालय समग्र शिक्षा.मावली परिसर में पक्षियों के पानी हेतु मिट्टी से निर्मित परिण्डे बांध कर पानी से भरा गया। स्थानीय ब्लॉक कार्यालय में सेवारत भामाशाह संदर्भ शिक्षक संदर्भ व्यक्ति श्री पंकज कुमार द्वारा आमलिया बाग मावली गांव से मिट्टी से निर्मित परिण्डे क्रय कर कार्यालय में उपलब्ध कराये गये। सीबीईओ कार्यालय स्टाफ द्वारा कार्यालय परिसर के पेड़ो की छांया में पेड़ों की शाखाओं पर परिण्डे बांधे गए। कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में परिण्डे बांधने का कार्य सम्पादित किया गया जिसमें एसीबीईओ प्रथम श्री प्रकाश चंद्र चैधरी, संदर्भ व्यक्ति श्री सोहन लाल बुनकर, श्री चुन्नी लाल अहीर, सहायक लेखाधिकारी श्री आशीष कुमावत, कनिष्ठ लिपिक श्री पवन कुमार नागौरी, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री भगवत प्रसाद बुनकर, महेन्द्र सिंह, स्वाति आमेटा, सहायक कर्मचारी श्रीी रमेश बड़गुर्जर,सरसी बाई आदि उप...
Read Moreमावली. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने एवं आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए मावली ब्लॉक में 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक महंगाई राहत कैंप- प्रशासन गांव के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने आदेश जारी करते हुए कहा कि महंगाई राहत कैंपो मे विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए निम्न दस्तावेज साथ लाने होंगे--( समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु इन 4 दस्तावेजों की आवश्यकता होगी- 1. जनाधार 2. बिजली बिल 3. गैस कनेक्शन डायरी 4. और जॉब कार्ड ) 👉मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना का लाभ लेने हेतु केवल बिजली बिल साथ लाना होगा।( घरेलू उपभोक्ता को 100 यूनिट प्रतिमाह व क...
Read Moreलोपड़ा के युवाओं-बच्चों में सकारात्मक वातावरण निर्माण के लिए कलक्टर का अनूठा प्रयास,लोपड़ा स्कूल के 300 विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स कीट व खेल सामग्री भेंट
उदयपुर, 19 अप्रेल। पिछले दिनों उदयपुर मे मावली ब्लॉक के लोपड़ा गांव में घटित जघन्य हत्याकांड के बाद क्षेत्र के युवाओं व बच्चों में नई ऊर्जा के संचार के साथ सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने अनूठा प्रयास किया है। बुधवार को राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग जयपुर के सदस्य पन्नालाल मीणा की उपस्थिति में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोपड़ा मे 300 विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स किट व खेल सामग्री उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम मे खेल अधिकारी शकील हुसैन, सरपंच कोदरलाल गमेती, संस्था प्रधान पन्नालाल मेघवाल, महेश पालीवाल व मावली प्रधान नगेन्द्र सिह सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। समस्त ग्राम वासियों ने कलक्टर के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनका आभार जताया। उल्लेखनीय है कि कलक्टर मीणा ने इस जघन्य हत्याकांड के बाद गांव के बच्चों में सकारात्मक वातावरण तैयार करने एवं ...
Read Moreलोपड़ा गांव की बेटी के परिवारजनों से मिली देवस्थान मंत्री श्रीमती रावत, जताई संवेदना, कहा- सरकार व हम सब आपके साथ हैं
उदयपुर16 अप्रेल। जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के लोपड़ा गांव में मासूम बेटी की जघन्य हत्या के बाद उसके भाई को कलक्टर निवास में आश्रय देने की जानकारी मिलने पर देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत और वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत रविवार दोपहर कलक्टर निवास पहुंचीं और यहां पर बेटी के परिवारजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवारजनों से तसल्ली से बात कर इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेते हुए संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार और हम सब आपके साथ हैं। इस दौरान उन्होंने जिला कलक्टर को सरकार की ओर से दी गई आर्थिक सहायता के बारे में जानकारी ली और कहा कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होगी। विधायक प्रीति शक्तावत ने केबिनेट मंत्री श्रीमती रावत को बताया कि जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मृतका के भाई को जहां एक ओर संविदा पर नौकरी दिलाई वहीं उसे अपने घर में पारिवारिक सदस्य की भांति आश्रय देते हुए ...
Read Moreफतहनगर। निकटवर्ती लदानी में ग्रामवासियों के सहयोग से आज श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ ही किया गया। प्रातः 09 बजे लदानी शिव मंदिर परिसर से मुख्य गांव लदानी के मुख्य मार्गों से होते हुए चारभुजा मंदिर परिसर लदानी तक कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बैण्ड बाजों के साथ नाचते गाते हुए धर्म प्रेमी युवाओं, नागरिकों, वरिष्ठ जनों, जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के निमित्त चारभुजा मंदिर की सजावट की गयी। मंदिर परिसर के सामने लगाए गए शामियाने में कथा का कार्यक्रम होगा। आयोजकों के अनुसार 21 अप्रैल तक प्रति दिन सायं 7.30 बजे से 10.30 बजे तक लदानी चारभुजा मंदिर परिसर संगीत एवं झांकीमयी कथा का आयोजन होगा। दौसा के कथा प्रवक्ता कन्हैयालाल शर्मा के मुखारविंद से कथा होगी। ...
Read Moreमावली, निकटवर्ती सालेरा गांव में स्थित समिधा निराश्रित बालग्रह में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पूर्ण धूमधाम के साथ मनाई गई इस अवसर पर निराश्रित बालग्रह के आवासीय बच्चों को बाबा साहब की बाल निकाल की जीवनी उनके द्वारा की गई कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई और देश लौटकर देश के संविधान हेतु किए गए प्रयासों का उल्लेख किया गया भारतवर्ष में अब छुआछूत और भेदभाव का कोई स्थान नहीं रहे इस हेतु बालकों को शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम को सर्वश्री शैलेंद्र चौबीसा , नरेश मेघवाल , श्रीमति घनश्याम कुंवर सोलंकी और श्रीमति चांदी गाडरी ने विभिन्न सत्रों में संबोधित किया । बाबा साहब के चित्र पर बारी बारी से बालकों ने पुष्पांजलि अर्पित की ।
Read Moreमावली। व्याख्याता शिवचरण सेन के हत्यारों को कठोर सजा दिलवाने की मांग को लेकर आज राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास को एक ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि ज्ञापन में हत्यारों को कठोर सजा एवं राजस्थान में वकील प्रोटेक्शन एक्ट की तर्ज पर शिक्षक प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का आग्रह किया गया है। देशबंधु ने मुख्यमंत्री का इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि 4 अप्रैल 2023 को गिरधरपुरा रोड थाना झालरापाटन में व्याख्याता शिवचरण सेन की विद्यालय से लौटते समय धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। जयपुर जिले के कोटपुतली के नारेहडा कस्बे में स्कूल व्याख्याता नटवर सिंह को सरेआम गोली मार दी गई। राजस्थान के कोटा जिले में 47 वर्षीय शिक्षक स्वर्गीय राजेंद्र मीणा को सरेआम हत्या कर दी गई। इस तरह के लगातार हमले होना शिक...
Read Moreउदयपुर कलक्टर ने दिखाई अनूठी संवेदनशीलता, लोपड़ा की बेटी के परिवार को दिया संबल, भाई को दी संविदा नौकरी, बनाया अपने परिवार का सदस्य
उदयपुर 11 अप्रेल। जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के लोपड़ा गांव में मासूम बेटी की जघन्य हत्या के मामले में अनूठी संवेदनशीलता दिखाते हुए मृतका के भाई को जहां एक ओर संविदा पर नौकरी दिलाई वहीं उसे अपने घर में पारिवारिक सदस्य की भांति आश्रय देते हुए उसके कॅरियर निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। मंगलवार दोपहर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने मृतका के भाई व अन्य परिजनों को कलेक्ट्रेट बुलाया और भाई को जनता क्लिनिक में संविदा नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि मैं अब इसे अपने बंगले पर ही रखूंगा। नौकरी के साथ-साथ यह आगामी पढ़ाई भी करेगा और इसके भविष्य का निर्माण करूंगा। उन्होंने भाई को अपने घर पर परिवार के सदस्य की भांति रखने और उसकी परवरिश करने के लिए परिवारजनों से सहमति ली और कहा कि परिवार के लिए जो भी जरूरत होगी, उसके लिए मदद करेंगे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकरलाल बाम...
Read Moreफतहनगर। शुक्रवार को नाथद्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने लोपड़ा पहुंच कर वीभत्स हत्या की शिकार बालिका के घर पर शोक संतृप्त परिवारजनों को सांत्वना दी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंकर लाल जाट, रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चैहान, जिला उपाध्यक्ष शांतिलाल प्रजापत, अनिल शर्मा,राजपुरा सरपंच हीरा लाल गाडरी,मंडल अध्यक्ष अंबालाल गाडरी ,लक्ष्मीलाल मेनारिया, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशनलाल जाट, एडवोकेट शांतिलाल जाट, कालूसिंह,उपसरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन लाल जाट,रतन लाल भील, छोगालाल भील, रोशन शर्मा, मिठालाल शर्मा, देवीलाल जाट, कैलाश जाट, राजू टांक, कंवरलाल भील सरपंच सिंदेसर, मदन लाल सरपंच, जगदीश चंद्र भील, रतनलाल भील, रामलाल भील, सुरेश भील, मुकेश भील, हिम्मतलाल भील, सांवरलाल भील, शंकरलाल भील, बद्रीलाल भील, किशन लाल भील, रूपलाल भील, लालाराम भील, कैलाश चंद्र भी...
Read Moreलोपड़ा की वीभत्स घटना पर जिला पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही, क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने पर जताया आभार
उदयपुर। गत 29 मार्च को मावली क्षेत्र के गांव में 8 वर्षीय मासूम बालिका के साथ बलात्कार व उसके बाद उसकी निर्मम हत्या की घटना होने पर उदयपुर जिले की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने तथा न्यायालयिक प्रक्रिया को शीघ्र पूरी करते हुए उसे जेल भिजवाने तथा संबंधित क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पर राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग, जयपुर के सदस्य पन्ना लाल मीणा ने गुरुवार को रेंज महानिरीक्षक पुलिस अजयपाल लांबा तथा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर उनका आभार जताया तथा पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने तथा नियमानुसार उचित सहायता प्रदान करने के संबंध में संपादित की गई सम्पूर्ण कार्यवाही की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला स्केट संघ की सचिव अंजलि सुराणा, सरपंच चैनसुख भील, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, बड़ी सादड़ी पंच
Read More