फतहनगर। सोमवार को 45 पार आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन मावली तहसील में 20 स्थानों पर होगा। उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष के आदेशानुसार सोमवार को ईंटाली,वार्ड़ी (आमली),वासनीकला,दूधालिया,खेड़ा भानसोल,नामरी,गन्दोली, पालवास,उंखलिया खेड़ा,मोरड़ी,मांडूथल,मान्यामंगरी,बीड़घास,वासनी खुर्द,भूमलावास,रायजी का गुड़ा,मारूवास,सालेरा कलां,घासा व गुड़ली में वैक्सीनेशन किया जाना है। ...
Read MoreCategory: मावली
मावली। रविवार को भाजपा मावली मण्डल ने मोदी सरकार के बेमिसाल 7 वर्ष के कार्यकाल को सेवा ही संगठन कार्यक्रम के रूप में मनाया। कार्यक्रम संयोजक मनोज पुजारी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत विभिन्न सेवा कार्य किये जिसमे मावली मण्डल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार के नेतृत्व में मावली गौ शाला में गायों को हरी घास खिलायी। मावली हॉस्पिटल में सभी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ का सम्मान किया गया। समिधा बालगृह में बच्चों को फल,मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए। वहां पर वृक्षारोपण किया। कोरोना संक्रमण काल मे कानून व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाने के लिए मावली थानाधिकारी मय स्टाफ का सम्मान किया गया। इस दौरान उदयपुर देहात जिला महामंत्री चंद्रगुप्त सिंह चैहान,मावली मंडल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार,महामंत्री प्रमोद सामोता,पूर्व प्रधान सुशील ओस्तवाल,उपाध्यक्ष चोख लाल डांगी, लदानी सरपंच डूंगर सिंह ,लोपडा सरपंच लोगर भील, युवामोर्चा महा...
Read Moreफतहनगर। लम्बे समय से स्वीकृत फतहनगर-चंगेड़ी मार्ग के पेवरीकरण का काम अब जाकर शुरू हो पाया है। सड़क की खराब हालत के चलते इस मार्ग पर गुजरने वाले लोग खासे परेशान हुए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली इस सड़क का काम काफी समय से स्वीकृत पड़ा था। दो दिन से रोड़ की दोनों साइडों को साफ करने का काम चला तथा आज उदासी आश्रम से रोड़ का लेवलीकरण शरू कर दिया गया है। उक्त सड़क 13 किलोमीटर बननी है। ...
Read Moreफतहनगर। 45 पार आयुवर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के क्रम में शनिवार को मावली तहसील के 12 गांवों में वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस संदर्भ में उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष ने एक आदेश जारी करते हुए धोली मंगरी,रोड़ी,बाबरिया खेड़ा,पेलानेड़ा,चीपी खेड़ा,धारता,भांडावास,भीमल,छोटी खेड़ी, मानखण्ड,भीलों की डांग व छपरा में दो-दो कार्मिक लगाने का कहा है। ...
Read Moreफतहनगर। समीपवर्ती चंगेड़ी गांव में भी झमाझम बारिश होने की खबर है। मौसम बिगड़ने के साथ ही शुरू हुआ बारिश का दौर यकायक तेज हो गया तथा गांव की गलियों में अच्छा खासा पानी बह कर निकला। तेज हवाओं के साथ गिरती बारिश की बौछारों का ग्रामीणों ने लुफ्त उठाया। आज हुई बारिश से जलाशयों में पानी की आवक भी हुई है। छापरड़ा के आसपास मैदानी इलाकों से एकत्र पानी तालाब तक भी पहुंचा। पिछले दिनों हुई बारिश में भी तालाब में पानी की आवक हुई।
Read Moreईंटाली। बिजली विभाग का काम कैसा है यह बारिश के प्रारंभिक दौर में ही पता लग गया। इतनी बड़ी तादाद में बिजली के पोल का गिरना काम की गुणवत्ता पर संदेह पैदा कर रहा है। ईंटाली-फतहनगर रोड़ पर लगा ट्रांसफार्मर सड़क पर आ गिरा तथा उसके टुकड़े हो गए। विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। कई मकानों के चद्दर उड़ गए। इंटाली के राजीव गांधी भवन के पास एक बबूल और एक नीम का पेड़ धराशायी हो गया जिससे 2 घंटे तक रास्ता जाम रहा। ग्रामीणों ने सहयोग कर रास्ता खुलवाया। ...
Read Moreमावली। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने तीन सूत्रीय मांगपत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजकर मांग की है कि शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश में 15 दिन की बढ़ोतरी 20 जून 2021 तक की जाए तथा कोविड-19 के दौरान जिन शिक्षकों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान! विगत डेढ़ माह से निरंतर ड्यूटी कोरोना महामारी मैं दे रहे उनका वेतन काटने का आदेश नहीं किया जाए। शिक्षा कर्मियों के मानदेय में अप्रैल 2021 से 10ः वृद्धि के आदेश किए जाए। ...
Read Moreमावली। वैक्सीनेशन के क्रम में आज मावली तहसील क्षेत्र के छह स्थानों पर 45 पार आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम होगा। उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष द्वारा जारी आदेशों के अनुसार राजकीय चिकित्सालय फतहनगर,ईंटाली,घासा,थामलासालेरा कला और चंदेसरा सेंटर पर कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी। उपखण्ड अधिकारी ने इन सेंटरों से सम्बन्धित पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से दो-दो कार्मिक लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। ...
Read Moreफतहनगर। मावली तहसील में आज भी कई जगह वैक्सीनेशन का कार्य होगा। फतहनगर सेक्टर के सब सेंटर चंगेडी एवं बासनी कला में वैक्सीनेशन होगा। इसी तरह बड़गांव,आमली,खरतांणा,साकरोदा,बडियार,जेवाणा,नामरी, धुनी माता, नऊवा,सालेरा कला ,तुलसीदास जी की सराय, वीरधोलिया, सिंधु ,महुडा, भानसोल एवं धोली मगरी में वैक्सीनेशन होगा।
Read Moreमावली(नरेन्द्र त्रिपाठी)। कोविड-19 में आई एल आई लक्षण की जांच करते हुए उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोपड़ा के अधीन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सवानिया के राजस्व गांव सवानिया वन क्षेत्र के संस्था प्रधान एवं ग्राम प्रभारी शंकर लाल खटीक ने बताया कि कोविड-19 में अंतर्गत गर्भवती महिला 0 से 18 के बच्चों में आई एल आई के लक्षण की जांच कार्य एवं सर्वे कार्य किया गया जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र सवानिया की आशा सहयोगिनी श्रीमती सरिता श्रीमाली निगरानी दल प्रभारी मांगीलाल डांगी भगवती प्रसाद शर्मा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंजारा बस्ती के निगरानी टीम दल प्रभारी सुरेश चंद्र मीणा, स्वास्थ्य मित्र जगदीश चंद्र श्रीमाली आदि उपस्थित थे। ...
Read Moreफतहनगर। 45 पार आयु वर्ग के लोगों का कल मावली तहसील में चंगेडी समेत 24 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। उपखंड अधिकारी मयंक मनीष के आदेशानुसार गोलवाड़ा, साकरोदा,बड़ियार,खेमपुर,खरताना,आमली,धुनी माता, नऊवा,नामरी,तुलसीदास जी की सराय,वीरधोलिया,पलाना खुर्द,वारणी,महुडा,सांगवा तथा धोली मगरी में राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा जबकि चंगेड़ी, बासनी कला, जेवाना,मोरठ,बड़गांव,सालेरा कला, सिंधु एवं भानसोल में वहां के स्कूलों में वैक्सीनेशन होगा। उपखंड अधिकारी ने संबंधित केंद्रों के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वे 2 -2 कार्मिकों को केंद्र पर लगाया जाना सुनिश्चित करें।
Read Moreफतहनगर। कोरोना पॉजिटिव केस को लेकर आज मावली तहसील के लिए राहत की खबर है। तहसील में आज 8 पॉजिटिव केस मिले। फतेह नगर के वार्ड 18 में दो केस मिले जबकि घासा,डबोक,मावली एवं गादोली में एक-एक केस मिला। साकरिया खेड़ी गांव में दो जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मांगथला पंचायत में अब तक पॉजिटिव मिले 33 लोगों में से 16 रिकवर हो चुके हैं जबकि 17 केस अभी एक्टिव चल रहे हैं। इधर डबोक में आज मावली तहसीलदार रतनलाल कुमावत,नायब तहसीलदार आदि ने दौरा किया तथा वहां चल रहे डोर टू डोर सर्वे,प्रेग्नेंट महिला एवं बच्चों की सर्वे का रेंडमली जांच कार्य करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
Read Moreमावली(नरेन्द्र त्रिपाठी)। मावली के वल्लभनगर रोड़ पर बना क्रबिस्तान अब पहले जैसा कंटीला नहीं रहा। सिराज मोहम्मद ने बताया कि बहराई, उत्तरप्रदेश से करीब दो वर्ष पुर्व आजाद बाबा मावली निवासी पुर्व सदर मुशीं पठान के यहां रुके, तो उन्होने क्रबिस्तान की यह हालत देख मन दुखी हुआ। उन्होने इसे सुंदर बनाने को ठाना ओर कुल्हाडी लेकर काम शुरु कर दिया। कुछ दिन बाद यहां के सदर आतिक मोहम्मद , सचिव रजा मोहम्मद, इमरान मंसुरी आदि बहुत सारे नवयुवक भी साथ जुड़ गये ओर करीब 300 पौधे जिसमें गुलाब, कनेर, गेंदा के सुगंधित फुल लगे है। आज करीब दो वर्ष बाद करीब एक एकड़ में फेले क्रबिस्तान को आजाद बाबा ने एक सुंदर बाग बना दिया है ! ...
Read Moreउदयपुर जिले के मावली उपखण्ड मुख्यालय के उपखण्ड कार्यालय में आज मावली क्षेत्र में कोरोना की दिव्तीय तथा तृतीय लहर को देखते हुए दो आधुनिक आक्सीजन कॉन्सेट्रेटर की सौगात मिली है। फलीचड़ा के प्रधानाचार्य संजय बडाला ने बताया कि विजन फाउंडेशन ट्रस्ट के डॉक्टर अनिल कोठारी डॉक्टर आई हॉस्पिटल उदयपुर नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा दो अत्याधुनिक ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष (IAS) को प्रदान किये। जो एक मावली पीएचसी व दूसरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को दिया गया। आक्सीजन कॉन्सेट्रेटर हवा से नाइट्रोजन को निकालकर ऑक्सीजन बनाता है,और उस रोगी को शरीर तक पहुचाता है। होम आइसोलेशन में रोगी के लिये ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर एक अच्छा विकल्प है। बडाला ने बताया कि डॉक्टर इस धरती का दूसरा भगवान कहा जाता है,जो कि रोगों का इलाज कर लोगो को दूसरा जन्म देते है ओर ये मानवता और समाज की सबसे बड़ी सेवा है। राजकी...
Read Moreमावली। विजन फाउंडेशन ट्रस्ट के डॉक्टर अनिल कोठारी (डॉ. कोठारी आई हॉस्पिटल) नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा आज 2 अत्याधुनिक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट मयंक मनीष को प्रदान किए जाएंगे। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी फलीचड़ा संजय बडाला के अनुसार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर एक फलीचड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए तथा दूसरा मावली पीएससी के लिए होगा। संक्षिप्त कार्यक्रम उपखंड कार्यालय परिसर में दोपहर बाद 3:30 बजे होगा।
Read Moreफतहनगर। समाजसेवी हिम्मत सिंह झाला ने मावली अस्पताल में चिकित्सा उपकरण प्रदान कर चल रही कमी को दूर करने का प्रयास किया। सांसद सी.पी.जोशी ने मावली राजकीय चिकित्सालय में समाजसेवी हिम्मत सिंह झाला द्वारा दिए गए ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर,पल्स ऑक्सीमीटर,फेस शील्ड, मास्क व आवश्यक उपकरण भेंट किये। मावली विधायक धर्म नारायण जोशी,जिला महामंत्री चन्द्रगुप्त सिंह चौहान,मावली भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार,भाजपा के अन्य कार्यकर्ता चिकित्सा कर्मी आदि उपस्थित रहे।
Read Moreमावली। मावली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत साकरिया खेड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में कोरोना महामारी बचाव कार्यक्रम की पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन कोरोना महामारी गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित मापदंड मास्क, सोशल डिस्टेंस तथा सैनिटाइजर को ध्यान में रखते हुए किया गया। बैठक में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत साकरिया खेड़ी नवनीत लाल जैन, सरपंच कुलदीप सिंह चुंडावत, स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता मेहता, निगरानी दल प्रभारी हिम्मत सिंह चुंडावत, निगरानी दल सदस्य चतर सिंह राव, खेतदान चारण, फतेह लाल डांगी, केवल राम गायरी, बाबर लाल गमेती, इमरान खान पठान, महेंद्र कुमार टेलर आदि उपस्थित रहे। पी ई ई ओ नवनीत लाल जैन ने बताया कि बैठक में कॉविड 19 गाइडलाइन की प्रभावी पालना करवाने तथा खांसी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित व्यक्तियों की तुरंत पहचान कर प्रभावित व्यक्तियों को...
Read Moreफतहनगर। शादी समारोह को लेकर प्रशासन ने आज सख्त रूख अख्तियार किया है। उपखण्ड अधिकारी मावली मयंक मनीष ने गत दिनों सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। आज भी उन्होने एक आदेश जारी करते हुए समस्त पीईईओ,पटवारी और ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना का प्रभाव अधिक होने से सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन में केवल घर पर ही विवाह अनुमत है। विवाह सूचना की लिस्ट मुहैया करवाते हुए कहा कि 1 दिन पूर्व संबंधित व्यक्ति को पाबंद किया जाना है कि वह सरकार द्वारा जारी किए गए लाॅक डाउन गाईडलाइन की पालना करें। पाबंद करते समय यह भी सुनिश्चित करें कि दूल्हा और दुल्हन दोनों बालिग हो अर्थात यह सुनिश्चित करना है कि बाल विवाह ना हो। विवाह में डीजे, बैंड बाजा, बारात निकासी ,प्रीतिभोज की अनुमति नहीं होगी। विवाह घर पर ही हो या कोर्ट मैरिज के रूप में अनुमति होग...
Read Moreफतहनगर। उपखण्ड अधिकारी द्वारा गठित ब्लाॅक स्तरीय कमेटियों के प्रभारियों ने आवंटित पंचायतों का दौरा कर कोरोना की स्थिति की जानकारी ली। सनवाड़ नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा ने चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बैठक ली तथा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार,सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट,ग्राम विकास अधिकारी मंशाुपरी गोस्वामी,निगरानी दलों एवं आशा कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए तथा जानकारी ली एवं कोरोना से पंचायत को मुक्त करने के लिए सुझाव साझा किए। ...
Read Moreफतहनगर। समर्पित पर अघोषित रोक के चलते पास शुदा बिलों का भुगतान अटका पड़ा है। पिछले वर्ष सरकार ने कोरोना के चलते कर्मचारियों के समर्पित का नकद भुगतान लेने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद शिक्षक संगठनों की मांग पर रोक हटी लेकिन लगता है अब भी सरकार ने अघोषित रोक लगा रखी है। मावली तहसील में हालात यह हैं कि कई कर्मचारियों ने नकद भुगतान के लिए बिल भेज रखे हैं लेकिन लम्बे समय से उनके खातों में भुगतान नहीं आया। कई बिल पासशुदा बैंक में तो कई ट्रेजरी में ही पड़े हैं। शिक्षकों ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि फिर रोक हटाने का मतलब ही क्या निकला। शिक्षक नकद भुगतान तभी उठाते हैं जब उन्हें जरूरत होती है,अन्यथा 300 पीएल तक उनके खाते में जमा रहती है जिसका नकद भुगतान सेवानिवृत्ति पर लिया जाता है। ...
Read More