मावली।राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश मुख्य महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय जगन्नाथ पहाड़िया जी के निधन को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के सभी शिक्षक सदस्य पदाधिकारी द्वारा ऑनलाइन श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल के रूप में देश के लिए सेवाएं प्रदान की वह हमेशा याद रहेगी। वे देश के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे। राजस्थान के विकास कार्य में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उदयपुर संभाग से ब्लॉक स्तर जिला स्तर प्रदेश पदाधिकारी द्वारा ऑनलाइन श्रद्धांजलि दी गई । इस दौरान अनिल कुमार मीणा ओमप्रकाश मेघवाल वालजीअड मणिलाल यादव भेरूलाल मीणा गौतम लाल मीणा नरेंद्र लोट सुरेश चंद्र खटीक कांतिलाल कटारा धवल जी डामोर बंटी गोर्गन निसार मीणा मदन लाल यादव मेघराज मीणा प्रेमचंद मीणा नरेंद्र पारगी कमल चंद मीणा नारायण लाल या...
Read MoreCategory: मावली
http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। क्षेत्रीय विधायक धर्म नारायण जोशी ने मावली विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजा है ।विधायक जोशी ने लिखा कि कोविड-19 के संक्रमण के दौर को लगभग डेढ़ वर्षीय होने वाला है। वर्तमान में यह संक्रमण गांवों में बढ़ रहा है लेकिन खेद का विषय है कि अभी तक मावली उपखंड मुख्यालय पर भी चिकित्सा की समुचित व्यवस्था नहीं हुई है। जोशी ने चिकित्सा व्यवस्था में सुधार को लेकर सुझाव दिया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 किट उपलब्ध करवाकर प्रतिदिन जांच की व्यवस्था हो । मावली फतहनगर में कोविड-19 सेंटर को सुविधा युक्त किया जावे। वर्तमान में इन केंद्रों पर बेड के अतिरिक्त कोई सुविधा नहीं है । मावली फतहनगर क्षेत्र में 18 से 44 व 45 वर्ष आयु पार के लोगों का वैक्सीनेशन भी ठीक से नहीं हो पा रहा ह
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। उपखण्ड क्षेत्र मावली में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए डोर टू डोर सर्वे कार्य चल रहा है जिसके माध्यम से आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है। उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष ने इनका निरीक्षण करने के लिए ब्लाॅक स्तरीय कमेटी गठित करके निर्देश प्रदान किए हैं। निर्देशों के अनुसार प्रति दिन दो ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया जावे। पीईईओ एवं उनकी टीम के साथ बैठक की जावे। गुणवत्ता की जांच करना एवं दवाईयों की उपलब्धता चैक करना आदि शामिल हैं। मावली तहसीलदार रतनलाल कुमावत के जिम्मे मावली,गादोली, गोलवाड़ा,लदानी,बांसलियात्र व लोपड़ा पंचायतें हैं जबकि सनवाड़ नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा को फतहनगर-सनवाड़,मोरठ,चंगेड़ी एवं खरतांणा पंचायत के लिए प्रभार दिया है। नायब तहसीलदार मावली श्रीमती रेखा देवी को नांदवेल, नामरी,सालेराकंला,डबोक,मेड़ता,साकरिया खेड़
Read Moreईंटाली(मधुसूदन पारीक)। ईंटाली में भीलाखेड़ा-जोधाणा मुख्य मार्ग पर बस्ती क्षेत्र में नाली निर्माण अधरझूल होने से सड़क पर पानी भर गया। सड़क का काम सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिसंबर 2018 तक करना था लेकिन यह काम नहीं हो पाया। ईंटाली के आबादी क्षेत्र में जहां सीसी रोड बनी है वहां नाले का निर्माण भी करवाया जाना था। मंगलवार को रात भर तूफानी हवाओं के साथ बारिश होने से पानी भर गया तथा लोग परेशान हुए। सार्वजनिक निर्माण विभाग नाली बनाए या पंचायत बनाए ग्रामीणों की समस्या का समाधान होना चाहिए। इसी को लेकर ग्रामीण ज्ञापन देने पंचायत भवन भी पहुंचे। ...
Read Moreफतहनगर। बुधवार को मावली तहसील में 11 स्थानों पर 45 पार आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन होगा। चिकित्सा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार मावली तहसील में फतहनगर,खेमली,चंदेसरा,गादोली,घासा,गुड़ली,ईंटाली,पलाना कला, साकरोदा,सालेरा कला व थामला केन्द्र पर वैक्सीनेशन होगा। ...
Read Moreफतहनगर। ताऊतै तूफान के चलते क्षेत्र का मौसम भी प्रभावित हुआ है तथा यहां पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है। दिन में मंद गति से हवाएं चल रही थी लेकिन शाम होते-होते हवाएं तेज हो गई तथा बारिश की बूंदे शुरू हो जाने से मौसम काफी ठंडा हो गया। इधर मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों को सावधान करने के लिए एहतियातन सुझाव शेयर किए हैं। तहसील के समस्त पीईईओ को सूचित किया है कि अगले 2 दिन में मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है ।आप अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक करते हुए निगरानी टीम के साथ निम्नलिखित कार्य किए जाने सुनिश्चित करावे :- (१) अपने क्षेत्र में वायर या हार्डिंग लुज हो तो उन्हें हटावा दिया जावे। (२) जहां पर लोहे या सीमेंट के पतरे लगे हो उन्हें वायर या रस्सी से बांधने के लिए कहा जावे। (३) कोई भी घर से बाहर ना निकले और ...
Read Moreफतहनगर। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत मावली विधायक धर्म नारायण जोशी की अनुशंसा पर मावली एवं सनवाड़ अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों के लिए पांच-पांच लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। उक्त स्वीकृति जारी करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ मंजू ने कार्यकारी एजेंसी के रूप में अस्पताल के प्रभारियों को जिम्मा सौंपा है।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com ईटाली। उदयपुर जिले के मावली तहसील के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवं श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भारतीय संस्कृति एवं संरक्षण हेतु कोरोनाकाल में घर बैठे प्रतिभाओं के लिए राष्ट्रीय मेहंदी महादंगल मै 23 का प्लेटिनम स्थान पर चयन। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार डिजिटल माध्यम से राष्ट्रीय मेहंदी महादंगल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उपतहसीलदार मावली से रेखा देवी एवं विशिष्ट अतिथि कान्ति यादव परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना मावली एवं सोनु कृषि प्रवेशक ईन्टाली ने डिजिटल माध्यम उपस्थिति थे। कार्यक्रम संयोजक भगवती जोशी के अनुसार प्रतियोगिता में प्लैटिनम सुपर गोल्ड भारतीय मेहंदी एंबेसेडर सम्मान में हरियाणा से एकता शर्मा, उत्तर प्रदेश से आध्या शुक्ला ,झालावाड़ से पिंकी कुमारी चित्तौड़गढ़ से जाह्नवी तिवा
Read Moreफतहनगर। मावली कस्बे के गैंग हट चौराहे पर एक मृत्यु भोज में 50 से अधिक व्यक्तियों को बुलाकर खाना खिलाने पर प्रशासन ने 10,000 का जुर्माना लगाया। मौके पर थाने का जाब्ता एवं तहसीलदार पहुंचे जिन्हें देखकर खाना खाने वाले लोग इधर-उधर दौड़ने लग गए तो कुछ कमरों में बंद हो गए। सर्वत्र कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है। फिर भी गांव में लोग बेहिचक इस प्रकार के आयोजन कर रहे हैं। गांव में लोग इस बीमारी को अब भी काफी हल्के में ले रहे हैं तथा मृत्यु भोज जैसे आयोजन धड़ल्ले से हो रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने निगरानी दल बनाकर गांव में लगा रखे हैं फिर भी लोग मृत्यु भोज करने से नहीं डर रहे हैं। प्रशासन को गांवों की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
Read Moreमावली। शिवसेना राजस्थान प्रदेश सचिव एवं शिव सैनिकों के प्रणेता मा.समरसिंहजी बुंदेला के असामयिक निधन पर षिव सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि वह परिवारजनों को उक्त वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बुन्देला का गत दिनों कोरोना के कारण निधन हो गया था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर जगदीश सांचिहर,राजेंद्र सिंह राणावत, पुरण पुरी गोस्वामी, सुधीर शर्मा, अंकुर अग्रवाल, इकबाल भाई,गौरव नागदा, बंटी राज अहीर, पर्वत सिंह जोधा, कैलाश सेन, गणेश वैष्णव, दिलीप लक्ष्कार, रमेश दास वैष्णव मंजू सोलंकी, उदय सिह सिसोदिया, विक्रम सिंह बारहट, जगदीश जटिया, दीपक जोशी सोनल खटीक, अर्जुन रेगर, हिम्मत राणा, धीरज लोहार प्रकाश बैरवा रमेश परमार मुकेश चैबीसा, दिनेश वीरवाल ओम चोधरी दिपक सिंह बोराणा घनश्याम विजय वर्गी आशीष कोदली लक्षमण सिंह, महेंद्र सिंह, रामदास वैष्णव य...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली तहसील के मावली मुख्यालय तथा सनवाड़ में आज 18 +आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन होगा। दोनों ही स्थानों पर 200 -200 डोज का स्टॉक उपलब्ध करवाया गया है। 45 पार आयु वर्ग के लोगों के लिए आज डबोक,चंदेसरा, गादोली,घासा,गुडली,इंटाली,पलाना कला,साकरोदा,सालेरा कला तथा थामला में वैक्सीनेशन होगा। इन स्थानों पर प्रत्येक पर 160 -160डोज का स्टॉक उपलब्ध है।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. मौसम विभाग द्वारा जारी तूफान की चेतावनी तथा आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान सरकार से प्राप्त है चेतावनी के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में तूफान से प्रभावित होने की चेतावनी दी गई है। मावली तहसीलदार रतन लाल कुमावत ने तहसील क्षेत्र में तूफान के दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी का संकलन कर उसके निस्तारण हेतु कोविड-19 निवारण कक्ष ही तूफान की नियंत्रण कक्ष हेतु कार्य करने का आदेश जारी किया। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 02955263237 रहेंगे।
Read Moreमावली। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश मुख्य महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि संगठन के मार्फत प्रदेश सभा अध्यक्ष सुरजाराम इनखींया द्वारा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों का वैक्सीनेशन को लेकर ऑनलाइन ज्ञापन सौंपा जिसमें शिक्षक कोरोना वायरस रोकने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में संघर्षरत है जागरूकता अभियान डोर टू डोर सर्वे,विभिन्न नाको पर आने जाने वाले वाहनों की जांच कार्य एवं कंट्रोल रूम में लगे हुए हैं। संगठन मांग करता है कि माध्यमिक सेटअप के शिक्षकों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता से किया जाए ताकि शिक्षक बेखौफ होकर कोरोना काल में ड्यूटी दे सके। ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत की फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस रोकथाम हेतु आमजन से अपील एवं संदेश कोरोना हारेगा, इंडिया जीतेगा ई वेबीनार का आयोजन होगा। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु आमजन हितार्थ नेशनल ई वेबीनार का आयोजन रविवार शाम 8:00 बजे सोशल मीडिया पर आयोजन होगा। कार्यक्रम का संयोजन हितेश श्रीमाल के अनुसार कार्यक्रम में उदयपुर जिले के कोविड 19 प्रभारी डॉ. एस बामनिया आमजन को अपील करेंगे साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि और समाज सेवी द्वारा कोरोनावायरस के द्वितीय स्टेज से कैसे बचे एव वैक्सिंग का उपयोग आमजन हितार्थ एवं सरकार की कोरोनावायरस की नई गाइडलाइन का आमजन को अपील एवं संदेश वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा आमजन को संबोध
Read Moreफतहनगर। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी मयंक मनीष ने कोरोना महामारी को लेकर मावली उपखंड अधीनस्थ पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के साथ चर्चा कर सुझाव साझा किए। उपखंड अधिकारी ने इन प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे का कार्य अनवरत किया जाए तथा इस कार्य की प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग भी की जावे। जहां कहीं पर भी सर्दी जुकाम खांसी बुखार के लक्षण वाले पाया जावे उन्हें पॉजिटिव मानते हुए कोरोना किट उपलब्ध कराया जावे। डबोक एवं मेड़ता में अधिक पॉजिटिव केस पाए जाने पर उपखंड अधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुए वहां के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। लॉक डाउन की अच्छे से पालना हो इसके लिए इन अधिकारियों से कहा कि वे पुलिस के बीट अधिकारियों से अनवरत संपर्क बनाए रखें। वीसी के दौरान विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह चुंडावत एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चौधरी ने भी विचार व्यक्त ...
Read Moreफतहनगर। कोरोना महामारी के चलते चारों और इस महामारी से जनता परेशान है । मावली तहसील के इंटाली में अक्षय तृतीया के पर्व पर गाइडलाइन का पालन करते हुए विभिन्न देवी देवताओं एवं मंदिरों के अलावा गली मोहल्लों में हवन यज्ञ कर वैदिक पद्धति से वायुमंडल को एवं वातावरण को शुद्ध कर इस कोरोनावायरस से जल्द छुटकारा पाने के लिए भगवान से प्रार्थना की । इस दरमियान जो भी इस हवन यज्ञ में शामिल थे मांस्क लगाकर रखा एवं सामाजिक दूरी बनाए रखें। गांव का कोई मोहल्ला इससे अछूता नहीं रहे । 2 दिनों से इंटाली में यह कार्यक्रम संचालित है।
Read Moreफतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली क्षेत्र की एंटी कोविड टीम के स्काउटर तथा गाइडर मावली पंचायत समिति के विभिन्न गांव तथा कस्बों में कोरोना महामारी से बचाव के तरीकों को समझाने तथा महामारी रेड अलर्ट पखवाड़े के दिशा निर्देशों की पालना करने के प्रचार प्रसार में लगे हैं। स्काउट गाइड के जन चेतना आंदोलन में समाज के अन्य व्यक्ति भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। संयुक्त प्रवर्तन दल के स्काउट यूनिट लीडर राजवीर सिंह ने बताया कि महामारी संक्रमण को रोकने में सहयोग करने के लिए असोलिया की मादड़ी चैराहे पर स्थिति श्री नागदा ई. एच. क्लीनिक के डॉक्टर राजेंद्र नागदा तथा श्री नागदा मेडिकल स्टोर के प्रोप. राहुल नागदा ने जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरण करने के लिए एंटी कोविड टीम को 100 मास्क भेंट किए। स्थानीय संघ मावली सचिव जगदीश चंद्र पालीवाल ने श्री नागदा क्लिनिक की सहयोग भावना के लिए...
Read Moreफतहनगर। मावली तहसील में शनिवार को चार केन्द्रों पर 45 पार आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन होगा। उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष ने एक आदेश जारी करते हुए बताया कि शनिवार को खेमली सीएचसी,डबोक साएचसी,पलाना कला पीएचसी एवं सनवाड़ सीएचसी पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी ने इन सेंटर से संबंधित पीईईओ को निर्देशित है कि दो कार्मिको को; जिसमें से एक ऑनलाइन फिडींग हेतुद्ध पंजीकरण कार्य हेतु सेंटर पर लगाना सुनिश्चित करावे । ...
Read Moreमावली। उदयपुर जिले के मावली उपखण्ड मुख्यालय के राजकीय चिकित्सालय में आज डॉक्टर नर्स एवं सभी कर्मचारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर कोरोनावायरस के इस चुनौतीपूर्ण समय में समर्पित भाव से रोगियों की सेवा में लगे समस्त नर्सिग कर्मियों को एवं डॉक्टर जिन्होंने रोगियों कोरना जैसी भयानक बीमारी से डरे नहीं और लड़कर आप जीत सकते हैं। इस दौरान डॉक्टर संजय पालीवाल डॉक्टर एलसी चारण डॉक्टर रविंद्र कुमार गोयल डॉ बाबूलाल आचार्य डॉक्टर दीप्ति दाधीच एवं भेरू लाल रेगर जैस्मा जॉन अनीता त्रिवेदी रीना बेरवा सुनीता गुर्जर एवं केसरबाई समस्त स्टाफ उपस्थित था।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीनेशन व ऑक्सीजन प्लांट के स्थान चयन में मावली विधानसभा के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुये रोष व्यक्त किया है। जोशी ने कहा है कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिये मावली विधानसभा में मात्र एक केन्द्र निर्धारित किया हुआ है, जबकि अन्य विधानसभा में जहां कांग्रेस के विधायक है या उपचुनाव होना शेष है, वहां केन्द्र मावली से अधिक है। करीब 60-65 किमी दायरे में फैली मावली विधानसभा क्षैत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण व कोविड़ जांच की समुचित व्यवस्था नहीं है। 44 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के जिन लोगों को कोविशील्ड की पहली डोज लग चुकी है, उन्हें दूसरी डोज नहीं मिल पा रही है। पत्र में विधायक जोशी ने लिखा है कि राज्य सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट के लिये 59 स्थानों का चयन
Read More