फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली के संयुक्त तत्वावधान में स्काउट एवं गाइड ग्रुप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा ने बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों, माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजर की पालना एवं कोविड रोकथाम के टीकाकरण अभियान की जागृति पैदा करने के लिए स्काउट यूनिट राजवीर सिंह के निर्देशन में गांव के विभिन्न क्षेत्रों में जनचेतना रैली का आयोजन किया। जन चेतना रैली में स्थानीय विद्यालय के स्काउट्स, गाइड्स, प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार, अध्यापक महेंद्र कुमार तथा अभिभावक उपस्थित रहे। रैली से पूर्व स्काउट्स तथा गाइड्स ने गांव में वैक्सीनेशन जागृति के लिए पेंपलेट चिपकाए तथा सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित लो...
Read MoreCategory: मावली
मावली ,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष व अमर शहीदभगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की पुण्यतिथि पर उपखण्ड प्रशासन के निर्देशन में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मावली, एनसीसी व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में उपखंड स्तरीय अहिंसा मार्च का आयोजन उपखंड कार्यालय से मुख्यबाजार होते हुए पुराना बस स्टैंड तक किया गया । अहिंसा यात्रा से पूर्व श्रद्धांजलि कार्यक्रम उपखंड कार्यालय में आयोजित किया गया, समारोह के मुख्य अतिथि मयंक मनीष (आईएएस )उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट मावली ,अध्यक्षता रतन लाल कुमावत ,तहसीलदार मावली ने की ।इस अवसर पर शहीदों को पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपखंड प्रशासन के निर्देशन में रैली उपखंड कार्यालय से नारों और शहीदों के जयकारे के साथ पुराना बस स्टैंड पहुंचे, वहां पर मानव श्रृंखला बनाकर के शहीदों को श्रद्धांजलि...
Read Moreफतहनगर। स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल ढूंढिया एवं नेहरू युवा केंद्र उदयपुर, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के सानिध्य में वर्षा जल संरक्षण कार्यशाला, क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज, प्लास्टिक मुक्त, कोरोना वायरस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मंडल अध्यक्ष संदीप चैबीसा ने की जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित नारायण आमेटा एवं विशिष्ट अतिथि रमेश गिरी गोस्वामी थे। कार्यक्रम का संयोजन घनश्याम लोहार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा ने इस अवसर पर कहा कि जल एक अनमोल रत्न है। प्रधानमंत्री ने मन की बात में भी वर्षा जल संरक्षण पर जोर देते हुए युवाओं का आह्वान किया कि बरसात से पूर्व जल संरक्षण की तैयारी करनी चाहिए। जन जागृति कर गांव का पानी गांव में रहे पर वार्ता की तथा साथ ही प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने की अपील की। बसंत कुमार ने ग्रीन ...
Read Moreफतहनगर। संस्था प्रधानों का दायित्व है कि वे यह सुनिश्चित करे कि पालनहार योजना से कोई भी बालक वंचित नहीं रहे। विद्यालयों में सरकार द्वारा जारी किए कोविड के निर्देशो की पालना अक्षरशः करें। साठ वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों व बीमारियों से ग्रसित 45 से उपर के लोगो के टीकाकरण में सहयोग की अपील करते हुए उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों को टीकाकरण की जानकारी व जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। मावली उपखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को ब्लॉक के सभी उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की निष्पादक समिति की बैठक में उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष ने कार्यक्रम में समायोजन पश्चात बंद विद्यालय भवनों का उपयोग करते हुए उनकी देखरेख करने,पानी की समुचित व्यवस्था करवाने, भूमि का आवंटन करवाने, पट्टे बनवाने...
Read Moreफतहनगर । मावली विधानसभा क्षैत्र में चार क्षतिग्रस्त व जीर्ण उच्च जलाशयों को ध्वस्त करने के लिये जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने स्वीकृति जारी की है। इनके स्थान पर नयी टंकियों का निर्माण होगा। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बताया ईण्टाली, सालेरा कलां, पलाना कलां व खेमली के उच्च जलाशयों की खस्ता हालत व उससे जन-धन की हानि होने की आशंका को लेकर उन्होंने सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था और विधानसभा में प्रश्न भी लगाया था । विभाग ने सालेरा कलां की टंकी को ध्वस्त करने के लिये 1.82 लाख, पलाना कलां , खेमली व ईण्टाली के लिये 1.90 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है। ...
Read Moreफतहनगर. मावली तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसलिया में उदयपुर के चैकसी हैराउस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगभग सवा लाख रुपए का फर्नीचर भेंट किया गया। संस्था के प्रतिनिधि ने विद्यार्थियों के हित में 80 टेबल एवं 80 स्टूल विद्यालय प्रशासन को सुपुर्द किए। विद्यालय स्टाफ ने संस्था का आभार जताया। इस अवसर पर दीप्तीबाला यादव, प्रहलाद बडगूर्जर,हरीश दाधीच,जगदीश जीणावत,लोकेश मंडोवरा, सीमा गोयल, रीता खत्री, कौशल्या पालीवाल, लालूराम रेबारी, प्रताप सिंह राठौड़,मीठा लाल मेघवाल, रेखा बुनकर आदि उपस्थित थे। उक्त संस्था इससे पूर्व भी आसना स्कूल में इतनी ही राशि का फर्नीचर भेंट कर चुकी है। ...
Read Moreमावली। बुधवार को स्थानीय कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली गांव में आईपीई ग्लोबल संस्थान के तत्वावधान में एसडीएमसी व पीटीए की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मावली सरपंच हेमेंद्र जाट, उपसरपंच भूपेंद्र बडगूजर, आईपीई ग्लोबल के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुभव गर्ग, क्षेत्रीय अधिकारी रत्ननाभ पाठक, उनकी टीम के अन्य सदस्यों के साथ ग्राम पंचायत के मावली के वार्ड पंच और वरिष्ठ नागरिक, अभिभावक, माताएं, छात्राएं और स्थानीय विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित छात्राएं जो किसी कारणवश ड्रॉपआउट हो जाती है उन्हें विद्यालय से पुनः जोड़ना व स्किल डेवलपमेंट करना है। साथ ही बालिकाओं को अपने जीवन में आजीविका कमाने के लिए आत्मनिर्भर बनना है। विद्यालय में संचालित व्यवसायिक विषय जैसे ब्यूटी एंड वैलनेस और हेल्थ केयर से संबंधित...
Read Moreमावली । स्वामी विवेकानंद युवा मंडल गादोली में युवा मंडल की नवीन कार्यकारिणी गठित हुई। नेहरू युवा केंद्र उदयपुर, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के सानिध्य में क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज और प्लास्टिक मुक्त और कोरोना मुक्त अभियान पर सोशल डिस्टेंस से जल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम सहयोगी संस्था फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी ईन्टाली के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डा. तिलकेश आमेटा ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामलाल आमेटा थे, मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जिलाशिक्षा अधिकारी रमाकांत आमेटा थे विशिष्ट अतिथि डा.ओम प्रकाश किराड, एवं नरेंद्र आमेटा थे गांव के युवा साथी को कोरोना सतर्कता पर चर्चा करते हुए मास वितरण कर सोशल डिस्टेंस से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ललित नारायण आमेटा ने युवा मंडल की गांव में उपयोगिता एवं दायित्व पर चर्चा करते हुए , ...
Read Moreमावली। तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसना को ₹125000 का फर्नीचर प्राप्त हुआ है। उक्त फर्नीचर चौकसी हैराउस प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर द्वारा प्रदान किया गया है। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक हीरालाल जाट एवं प्रधानाचार्य डॉ महावीर प्रसाद जैन के प्रयासों से उक्त फर्नीचर प्राप्त हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य को 80 सेट टेबल व स्टूल प्रदान किए गए। फर्नीचर सुपुर्दगी के अवसर पर धोली राम डांगी,भाग्यलक्ष्मी,चंद्र विजय सिंह भाटी,सविता परिहार व अन्य शिक्षक मौजूद थे.इस मौके पर चौकसी हैराउस प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर एवं आरसी हेड डॉ प्रवीण यादव का आभार प्रधानाचार्य डॉ महावीर प्रसाद ने ज्ञापित किया।
Read Moreफतहनगर। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हेतु निधि संग्रह अभियान के तहत मावली तहसील की 36 पंचायतों के 129 गांवों से एक करोड़ 23 लाख का सहयोग प्राप्त कर जिले में सबसे अधिक समर्पण प्राप्त किया। मावली खंड के अभियान प्रमुख विजेश पालीवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रचना के अनुसार मावली खंड (मावली तहसील के 36 ग्राम पंचायत) के 12 मंडलों के 129 राजस्व गांवों के 31000 परिवारों तक 331 डोलियों के माध्यम से 1671 कार्यकर्ताओ ने निधि संग्रह की महती जिम्मेदारी को निभाया। इस कार्य को समन्वित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत प्रमुख ,मंडल प्रमुख ,खंड के निधि प्रमुख, कार्यालय प्रमुख प्रचार प्रमुख, खंड संयोजक ,सहखंड संयोजक, बड़ा समर्पण कराने हेतु जिला एवं विभाग की टोली जिला, खंड एवं मंडलों के पालक बंधुओं ने अपना अपना दायित्व निभाया। इनके अहर्निश साधना में लगने से 1,23,38149 का समर्पण प्राप्त हुआ...
Read Moreमावली। आज बार एसोसिएशन मावली के अधिवक्ताओ द्वारा विधायक धर्मनारायण जोशी को मावली में अपर जिला एवं सेसन न्यायालय के चल रहे केम्प कोर्ट को स्थायी करने के लिए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बार अध्यक्ष जयेश कुमार मारवाड़ी ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से मावली में एडीजे केम्प कोर्ट चल रही है बल्कि बहुत सी जगह सरकार द्वारा एडीजे स्थाई कर दी हैं। अगर केम्प कोर्ट स्थाई होती हे तो मावली तहसील के सभी ग्रामीणों को सस्ता व सुलभ न्याय मिल सकेगा। राजस्थान उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय उदयपुर के द्वारा भी राज्य सरकार को एडीजे केम्प कोर्ट को पूर्ण कालीन करने का प्रस्ताव भेजा हुआ है। वर्तमान में मामला राज्य सरकार के पास विचाराधीन है। ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष जयेश कुमार मारवाड़ी,सचिव विकाश सोनी,सुशील ओस्तवाल,कुलदीप सिंह चुंडावत,पूर्व महासचिव दीपक बड़गुर्जर, पूर्व सचिव शैलेश मीणा एवम बार एसोसिएशन के अधिवक्ता उ...
Read Moreमावली। साहित्यकार श्री तरुणी दाधीच, अधिवक्ता श्री राजेश दाधीच,पेंटिंग के प्रोफेसर श्री गगन बिहारी दाधीच, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ श्री युगल बिहारी दाधीच,वरिष्ठ पत्रकार भूपेश दाधीच व पत्रकार मनीष दाधीच के पिताश्री डॉ. श्री उमाशंकर जी शास्त्री (पूर्व जिला आयुवेर्दिक अधिकारी) का शनिवार को सांय 6 बजे निधन हो गया है। अंतिम यात्रा रविवार सुबह 9 बजे पैतृक निवास 6 स्टेशन रोड़ मावली जंक्शन से रवाना होगी। श्री दाधीच के निधन पर पत्रकार जगत सहित अन्य लोगों ने भी सोशल मिडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है। ...
Read Moreविधायक जोशी ने विधानसभा में उठाए फतहनगर से जुड़े मसले , भूदान एवं 87 बीघा का मामला प्रमुखता से रखा
फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने शुक्रवार को सदन में मावली विधानसभा क्षेत्र से जुड़े मसलों को रखा। इनमें भी फतहनगर से जुड़े कुछ प्रमुख मुद्दे थे जो वर्षों से पेडिंग चल रहे थे। जोशी ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ में आस पास की पंचायतें मिल गई है। मैने पूर्व में मंत्री महोदय से हाउसिंग बोर्ड की स्कीम का निवेदन किया था जिस पर उन्होने सर्वे करवाने की बात कही थी। इसकी सर्वे करवाकर हाउसिंग बोर्ड की व्यवस्था करावें। ऋषभदेव को नगरपालिका घोषित किया लेकिन भेदभाव रहित होकर मावली को भी नगरपालिका घोषित किया जावे। उन्होने कहा कि विनोबा भावे आजादी के बाद फतहनगर आए थे। उन्होने भूदान आन्दोलन चलाया तथा अनेक गरीबों को सरकार से जमीन लेकर गरीबों को दी। आज उन गरीबों की जमीनें पैसे वालों ने ले ली। भूदान बोर्ड है तथा जमीने हस्तांतरित नहीं हो सकती उसके बावजूद एनओसी लेकर अनेक पैस...
Read Moreफतहनगर। जलदाय विभाग के द्वारा फतहनगर को की जा रही जलापूर्ति की पाइप लाइन जोएडा बावजी के यहां खोदे गए ओपन वेल से जा रही हैं। बीच में लीकेज होने से पानी फतहनगर- इंटाली रोड पर आकर इकट्ठा हो रहा है। कारण इस मार्ग पर आने वाले दुपहिया एवं चार पहिया भारी वाहनों के आने जाने से रोड पूरी तरह टूट चुका है। गर्मी के समय में भी बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है। दुपहिया वाहन धारियों का वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। वाहनों के गुजरने के दौरान दुपहिया वाहनधारी अथवा पैदल चलने वाला इस पानी के छींटों से गीला हुए बगेर नहीं रहता। इस समस्या की ओर अभी तक न तो जलदाय विभाग ने ध्यान दिया है और ना ही पीडब्ल्यूडी ने। ...
Read Moreफतहनगर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गंदोली (सांगवा) में आज आगाज एजुकेशन सोसाइटी उदयपुर की ओर से विद्यार्थियों को निशुल्क कपड़े के डबल लेयर वॉशेबल मास्क वितरित किए गए गए। एस ओ पी पी की पालना करते हुए मास्क वितरण कार्यक्रम में आगाज एजुकेशन सोसाइटी सोसाइटी के सचिव महेंद्र सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को मास्क वितरण करने के बाद बताया कि मास्क का सही उपयोग कैसे करना है। वर्तमान में कोरोना फिर से फैल रहा है और विद्यार्थी इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में विद्यालय आने वाले छात्र छात्राओं के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य है। कोरोना के लक्षणों पर प्रकाश डालते हुए सोसाइटी के सदस्य कैलाश कुमार व बंटी वैष्णव ने कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सोसायटी के अध्यक्ष विक्रम सिंह सोलंकी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गंदोली में...
Read Moreफतहनगर। उदयपुर से ईंटाली वाया वल्लभनगर मार्ग पर रोडवेज बस शुरू होने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय सांसद चन्द्रप्रकाश जोशी, विधायक धर्म नारायण जोशी एवं परिवहन मंत्री का आभार जताया। बस के ईंटाली पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा चालक व परिचालक का स्वागत किया गया। ज्ञात रहे यह बस उदयपुर से इंटाली वाया वल्लभनगर मार्ग पर कई वर्षों तक संचालित रही मगर किन्हीं कारणवश इसको विगत तीन-चार वर्षो से बंद कर रखा था जिससे इस क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी हो रही थी। इस परेशानी के चलते जनता ने सांसद व विधायक को भी कई बार अवगत कराया। साथ ही मावली विधायक धर्मनारायण जोशी द्वारा भी जन समस्या को विधानसभा में भी पूरजोर तरीके से उठाया। जोशी ने सदन को अवगत कराया कि वल्लभनगर उपखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय पहुंचने तक एक भी रोडवेज बस सेवा नहीं होने से लोग परेशान हैं। इस बस के चालू होन...
Read Moreमावली। उपखंड अधिकारी मयंक मनीष सहित प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कोविड 19 के नियमो की विद्यालयो में पालना को लेकर आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमे सात विद्यालयों में पहली से पांचवी तक के बच्चे पाए गए वंही दो स्कूलों में कोविड के दिशा निर्देशों की पालना नही की जा रही थी । इस पर उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है, साथ ही राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार निजी एवं राजकीय विद्यालयों के पांचवी कक्षा तक के बच्चों को नही बुलाया जाना है इसके बावजूद निजी स्कूल बच्चों को बुलाकर नियमो की अवहेलना कर रहे थे। उपखंड अधिकारी मयंक मनीष ने तहसीलदार रतनलाल कुमावत के साथ उपखंड मुख्यालय के विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय, उदयपुर पब्लिक स्कूल एवं गायरियावास स्थित संत ज्ञानेश्वर विद्...
Read Moreफतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने आज विधानसभा में विशेष उल्लेख प्रस्ताव के द्वारा क्षैत्र में पहाड़ों की अवैध कटाई कर व्यावसायिक व आवासीय निर्माण होने तथा गडेला तालाब सहित तालाबों के सूखे पेटे से अवैध खुदाई की समस्या पर सरकार का ध्यानाकर्षण कर संज्ञान लेने की मांग की ।
Read Moreफतहनगर। मावली उपखंड अधिकारी मयंक मनीष ने आज एक आदेश जारी करते हुए पहली से पांचवी कक्षा तक के बच्चों को स्कूल नहीं बुलाने बाबत निर्देश दिए हैं। इस आशय का एक आदेश जारी करते हुए उपखंड अधिकारी ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि मावली तहसील के विद्यालयों में निरीक्षण कर इसकी पालना सुनिश्चित करें। साथ ही इसकी पालना नहीं करने वाले विद्यालयों की जानकारी ध्यान में लाई जावे।
Read Moreविधायक जोशी के ध्यानाकर्षण पर विभाग की स्वीकारोक्तिःईंटाली-भीलाखेड़ा सड़क का काम धीमी गति से हुआ
फतहनगर। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में विकास कार्याें की कई घोषणाएं की है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि मावली विधानसभा क्षैत्र में ईटांली भीलाखेडा मिसिंग लिंक सडक का निर्माण पर्याप्त बजट की उपलब्धता नहीं होने के कारण धीमी गति से चल रहा है। इस सडक का निर्माण वर्ष 2018 में पूर्ण हो जाना था। उक्त स्वीकारोक्ति मावली विधायक धर्मनारायण जोशी द्वारा इस सडक के निर्माण में हो रहे विलम्ब पर सरकार का ध्यान दिलाने के लिये विधानसभा सत्र में दिये गये ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के उत्तर में विभाग ने स्वंय की है विधायक जोशी को भेजे गये ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के उत्तर में कहा गया है कि ईटांली से भीलाखेडा नवीन मिसिंग लिंक (15 किमी) योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में स्वीकृत की गई थी, जिसकी लम्बाई 3.00 किमी एवं स्वीकृत राशि 90 लाख रू. है। उक्त सड़क का पैकेज संख्या आर.जे.-33-07/5...
Read More