मावली

रिपर का नवप्रवर्तन आविष्कार (विज्ञान महाकुंभ-2021)

फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली तहसील के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी एवं श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में घर बैठे वैज्ञानिकों का नवप्रवर्तन में रिपर का उपयोग छोटी फसल की कटाई में उपयोग का नवीन मशीन का आविष्कार हुआ। फास्टर के संस्थापक ललित नारायण आमेटा के अनुसार विज्ञान दिवस के पावन अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के सपनों के भारत निर्माण हेतु विज्ञान महाकुंभ का डिजिटल माध्यम से आयोजन हुआ। डिजिटल कार्यक्रम की अध्यक्षता बसन्त कुमार त्रिपाठी ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सावित्री आनंद निर्भीक वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त न्यायीक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर एवं विशिष्ट अतिथि नाबार्ड से शशि कमल जिला विकास प्रबंधक राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक उदयपुर एवं मुकेश अत्री सहायक अभियंता जल ग्रहण विकास मावली आदि ने डिजिटल...

Read More
मावली

’एक साथ 12 गाँवो ने ली बाल विवाह न करने व कराने की शपथ’

फतहनगर। ’समिधा संस्थान के संस्थापक चन्द्रगुप्त सिंह चैहान (सालेरा) द्वारा मावली में आयोजित बाल विवाह रोकथाम जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि - न्यायाधिपति, उच्च न्यायालय, जोधपुर पुष्पेंद्र सिंह भाटी, अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल, अध्यक्ष राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, अति विशिष्ट अतिथि सुश्री प्रियंका जोधावत, निदेशक, राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, विशिष्ट अतिथि - डॉ. शैलेंद्र पंड्या, सदस्य राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, डी.जी.एम भारतीय स्टेट बैंक डी पी एस तोमर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर पी सोनी, पुलिस उप अधीक्षक चेतना भाटी की उपस्थिति में भव्य जन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। ...

Read More
मावली

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में पौने दस करोड़ की 16 किलोमीटर सड़कें स्वीकृत

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर, 3 मार्च। मावली विधानसभा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत पौने दस करोड़ की लागत से कुल सोलह किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई है। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बताया कि मावली से फलीचड़ा वाया साकरोदा सड़क के लिये 584.25 लाख रुपये, घासाखेड़ी से एमडीआर 36ए वाया महूड़ा व सिन्दू सड़क के लिये 175.02 लाख रुपये व एन. एच. 162-ई से भानसोल वाया छोटी खेडी व मोटीखेडी सडक के लिये 212.99 लाख रुपये स्वीकृत हुई है। विधायक जोशी ने इन तीन सडकों की स्वीकृति के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व सांसद् सीपी जोशी का आभार व्यक्त किया है।

Read More
मावली

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मावली विधानसभा की तेरह पंचायतों के गांवों में 17 करोड़ रूपये की स्वीकृति

फतहनगर। केन्द्र सरकार के जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मावली विधानसभा क्षैत्र की तेरह पंचायतों के गांवों में पेयजल के उच्च जलाशय निर्माण व पाईप लाईन बिछाने के लिये 17 करोड़ रू. की योजनायें स्वीकृत हुई है। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत घासा में 39.54 लाख, सांगवा में 112.25 लाख, डबोक-गाडवा व ओरडी बी में 115.63 लाख, गुडली- रेबारियों की ढाणी में 144.02 लाख, चुण्डावत खेडी में 108.73 लाख, बासनी खुर्द में 117.07 लाख, सालेरा कलां में 167.48 लाख, रख्यावल में 166.75 लाख, सरे में 198.17, लकडवास में 49.85 लाख, भैसडा कलां में 112.96 लाख, चीरवा - शिवपुरी में 125.99 लाख व भैंसडा खुर्द के लिये 111.07 लाख रू. की स्वीकृति दी गई है। विधायक जोशी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत इन गांवों में घर-घर नल लगाने की योजना है, इस योजना में उच्च जलाशय निर्माण व पाईप लाई...

Read More
मावली

फलीचड़ा में उपखण्ड अधिकारी ने की जन सुनवाई

फतहनगर। क्षेत्र के फलीचड़ा पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई उपखंड अधिकारी मयंक मनीष के सानिध्य में आयोजित की गई जिसमें तहसीलदार रतन लाल कुमावत, विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह चुंडावत एवं समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। जनसुनवाई में विभिन्न समस्या बिजली ट्रांसफार्मर हटाना, देवजी का खेड़ा भूमि आवंटन, पशु चिकित्सालय, तंबाकू फैक्ट्री हटाना, फलीचड़ा बंद विद्यालय चालू करवाना, कालाखेत करीबन 40 बच्चे गांव से 4 किलोमीटर दूरी होने से अन्य विद्यालय में नहीं पहुंच रहे है ंजिससे पुनः कालाखेत विद्यालय चालू किया जाए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। ...

Read More
मावली

’शेरे मेवाड़, ज्ञान गौरव सिंधु श्रमण संघीय महामंत्री गुरूदेव श्री सौभाग्यमुनिजी म. सा. कुमुद की 71वीं दीक्षा जयंती के पुण्य पलों में फलीचड़ा श्रीसंघ ने समर्पित की दीक्षा की अनूठी भेंट दीक्षा महोत्सव में उमड़े गुरूभक्त,परी जैन बनी साध्वी सुन्दरी

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। श्रमण संघीय मेवाड़ प्रवर्तक, महाश्रमण भोलेबाबा पूज्य गुरूदेव श्री मदनमुनिजी म.सा. पथिक, युवा मनीषी पूज्य श्री कोमलमुनिजी म., सेवाभावी श्री संभव मुनिजी म., श्री रमेशमुनिजी म. आदि ठाणा, मधुरवक्ता पं.रत्न श्री रीतेशमुनिजी म. आदि ठाणा, कोकिलकंठी महासती श्री राजमतिजी म., तप गौरव निधि उपप्रवर्तिनी महासती श्री विजयप्रभाजी म. आदि ठाणा, पंजाब वीरांगना सरस्वती पुत्री महासती श्री किरणजी म आदि ठाणा के सान्निध्य में फलीचड़ा श्रीसंघ द्वारा आयोजित मुमुक्षु परी जैन भागवती दीक्षा महोत्सव ने श्रमण संघ की बगिया में एक नया फूल खिला दिया। पूज्य मदन गुरू ने दीक्षा विधि सम्पन्न करवायी और नवदीक्षिता को साध्वी श्री सुंदरीजी नाम देते हुए जिनशासन प्रभाविका साध्वी श्री प्राचीजी म. सा. की शिष्या घोषित किया। नामचीन समाजसेवी राष्ट्रसेवी हस्तियों एवं जुदा जुदा क्षेत्रों से पधारे गु

Read More
मावली

बड़ियार में प्रधान डांगी ने किया कक्षा कक्षों का लोकार्पण

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली पंचायत समिति के बडियार ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को मावली के पूर्व विधायक व प्रधान पुष्करलाल डांगी ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत नव निर्मित चार कक्षा कक्षो का लोकार्पण किया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान डांगी ने शिक्षकों से समाजहित में अधिकाधिक प्रयास कर शिक्षा की घर घर अलख जगाने का आह्वान करते हुए विद्यालय एवं खेलो के प्रति विकास का संकल्प व्यक्त किया। समारोह की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चैधरी ने की जबकि विशिष्ठ अतिथि पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल चैधरी, शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव, सरपंच श्रीमती ज्योत्सना कुंवर, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती बदामी गुर्जर, पूर्व उप सरपंच

Read More
मावली

दिव्यांग बालको के क्षमता अभिवर्धन एवं सम्बलन हेतु असेसमेंट कार्यक्रम.. दिव्यांग बालको के लिए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं:डांगी

http://www.fatehnagarnews.com मावली। दिव्यांग बालक बालिकाओं के लिए सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है जिनका अभिभावक अपने बच्चों के हित मे अधिकाधिक लाभ उठायें। जब भी किसी दिव्यांग को आवश्यकता होगी तब हमेशा सभी सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। ये विचार पूर्व विधायक व मावली प्रधान पुष्कर लाल डांगी ने गुरुवार को नगर के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एक दिवसीय विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं के क्षमता अभिवर्धन एवं सम्बलन हेतु एसेसमेंट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिव्यांगजन बच्चों के लिए योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके लिए बनाए गए विशेष विद्यालयों एवं योजनाओं का लाभ उठाने की आवश्यकता जताई। इस दौरान सी बी ई ओ चौधरी ने 27 फरवरी को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बेदला

Read More
मावली

मुमुक्षु परी की आज फलीचड़ा में होगी भागवती दीक्षा

फतहनगर। मुमुक्षु परी जैन की बुधवार को तहसील क्षेत्र के फलीचड़ा गांव में भागवती दीक्षा होगी। दीक्षा से पूर्व पिछले तीन दिनों से विभिन्न धार्मिक संस्कार आदि सम्पन्न किए गए। केसर छांटने से लेकर निकले वरघोड़े के कार्यक्रम में आस पास के अलावा दूर दराज से भी बड़ी तादाद में जैन समाज के लोग पहुंचे। दीक्षा श्रमण संघीय मेवाड़ प्रवर्तक महाश्रमण मदनमुनि म.सा. के सानिध्य में होगी। इस अवसर पर कई संत व साध्वियां उपस्थित रहेगी। दीक्षा के आयोजन को लेकर गांव पूरी तरह से सज चुका है तथा बाहर से आने वालों लोगों की आवाजाही भी गांव में देखी जा सकती है। सारी व्यवस्थाओं का जिम्मा फलीचड़ा श्रीसंघ देख रहा है। फलीचड़ा श्रीसंघ पूर्व में भी यहां कई एतिहासिक धार्मिक आयोजन सम्पन्न करवा चुका है। ...

Read More
मावली

मुमुक्षु परि जैन की फलीचड़ा में 24 को होगी दीक्षा,मदनमुनि का आज होगा प्रवेश

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मुमुक्षु परि जैन की भगवती दीक्षा क्षेत्र के फलीचड़ा गांव में 24 फरवरी को होगी। दीक्षा मेवाड़ प्रवर्तक महाश्रमण मदनमुनि के सानिध्य में होगी। इसको लेकर मदनमुनि रविवार सुबह 6.30बजे फतहनगर पावनधाम से विहार कर फलीचड़ा प्रवेश करेंगे। पावनधाम उपाध्यक्ष एवं फलीचड़ा निवासी भामाशाह नेमीचंद ने बताया कि दीक्षा के तहत शनिवार को मांगलिक कार्यक्रम प्रारंभ हुए। पहले दिन शुभ मुहूर्त में गणपति स्थापना की गई। दीक्षार्थी परि जैन का शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बहुमान भी किया गया। दीक्षार्थी ने यहां बच्चों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में व्याख्यान भी फरमाया। सोमवार को प्रातः प्रवचन एवं केस छांटना एवं दोपहर 3 बजे से मेहंदी रस्म होगी। मंगलवार को राखी टीका प्रवचन के पश्चात होगा। शुभ मुहूर्त में मंगल कलश एवं दोपहर 3 बजे वरघोड़ा निकाला जाएगा।  अ

Read More
मावली

सीबीईओ स्टाफ सहित 155 ने लगवाई मावली में वैक्सीन

http://www.fatehnagarnews.com मावली। .कोविड से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीनेशन के तहत शुक्रवार को मावली के मावली,डबोक,सनवाड व खेमली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सी बी ई ओ प्रकाश चंद्र चौधरी एवं स्टाफ सहित 155 कूक कम हेल्पर एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के वैक्सीन लगाई गई। शुक्रवार सुबह मावली चिकित्सालय में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी सहित सभी सी बी ई ओ स्टाफ एवं कूक कम हेल्पर एवं शिक्षकों में 72 कर्मचारियों के वैक्सीन लगाई गई। सभी चारो केंद्रों पर कुल 139 के वैक्सीन लगाई जानी थी जिसमे से 115 ने वैक्सीन लगाई जो 82.73 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया गया। बुधवार को भी मावली पंचायत समिति के प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षक शिक्षिकाओं के वैक्सीन लगाई गई थी जिसमे से 167 शेष बचे जिनमे से भी 40 शिक्षक शिक्षिकाओं के वैक्सीन शुक्रवार को चारों केंद्रों पर लगाई गई। शुक्रवार को पंचायत समि

Read More
मावली

दीक्षार्थी परी जैन का मावली में किया स्वागत

http://www.fatehnagarnews.com मावली। दीक्षार्थी परी जैन का संस्कार ज्योति परिवार मावली जं की तरफ से संस्कार ज्योति कार्यालय पर हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया गया। इस शुभ अवसर पर जिन शासन प्रभाविका, मधुर प्रवचनकार, साध्वी रत्ना श्री प्राची जी म.सा.आदि ठाणा का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। संस्कार ज्योति कार्यालय पर दीक्षार्थी परी जैन की गोद भराई की रस्म भी निभाई गई। इस शुभ अवसर पर मावली श्री संघ अध्यक्ष श्री बाबुलाल जी कुमठ, श्री जयेश जी, श्री राकेश जैन, संस्कार ज्योति के संस्थापक एवं प्रधान संपादक श्री दलीचन्द दिव्येश‌, संपादक एवं प्रकाशक नरेन्द्र चौहान, श्रीमती दाखी बाई, निर्मला आदि ने दीक्षार्थी परी जैन का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.

Read More
मावली

वार्ड पंचों का आमुखीकरण प्रशिक्षणः ग्राम स्वराज निर्माण का लिया संकल्प

फतहनगर। मावली पंचायत समिति सभागार में वार्ड पंचों का आमुखीकरण प्रशिक्षण के तहत गामीण कौशल विकास कर ग्राम स्वराज्य निर्माण का संकल्प लिया गया। सहायक विकास अधिकारी रोहित जैन के अनुसार ईन्टाली, गुडली, जावड, जेवाणा, खरताणा, खेमली,खेमपुर,लदानी आदि ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों ने आमुखीकरण प्रशिक्षण में भाग लिया। मास्टर ट्रेनर ललित नारायण आमेटा ने कृषि वानिकी सबमिशन के तहत निजी क्षेत्र पौधारोपण पर चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत में वार्ड पंचों की भूमिका पर चर्चा करते हुए बताया कि यदि वार्डपंच बिना सूचना दिए लगातार तीन कोरम में भाग नहीं लेता है तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है। भगवानलाल जाट ने जन कल्याण योजनाओं की चर्चा करते हुए ई-मित्र पर हाल ही में आने वाली समस्या पर चर्चा करते हुए समाधान के तरीके बताएं। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पूरण सिंह द्वारा वार्ड पंचों को ग्राम स्वराज निर्माण का...

Read More
मावली

मावली में शिक्षकों ने उपखंड अधिकारी को दी विदाई

http://www.fatehnagarnews.com मावली। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक शाखा मावली द्वारा उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया का स्थानांतरण होने पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा मेवाड़ी पगड़ी व उपरना पहनाकर तथा तिलक लगाकर विदाई दी।  इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु, पवन कुमार खटीक ,गौरीशंकर खटीक एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित हुए।

Read More
मावली

मावली तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का टीकाकरण शुरू

http://www.fatehnagarnews.com मावली। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के समस्त शिक्षको के एक साथ मावली,डबोक,खेमलीव फतहनगर के अस्पतालों में डॉक्टर्स की निगरानी में टीकाकरण एक साथ शुरू हुआ। सचिव प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के योगेश जैन ने बताया कि शुरू में कुछ लोगो मे टीके को लेकर मन मे घबराहट थी तो उन्होंने सबसे पहले टीका लगवाकर घबराहट दूर कर अच्छी शुरुआत की। डॉक्टर हामिद हुसेन, संजय पालीवाल व लालचंद चारण उपस्तिथ थे।

Read More
मावली

बालिका स्कूल मावली गांव में निःशुल्क मास्क का किया वितरण

http://www.fatehnagarnews.com मावली। बालिका शिक्षा व उत्थान के लिए कार्यरत उदयपुर स्थित *लविंग केयर क्लब* संस्थान के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए कस्बे में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली गांव की छात्राओं को निशुल्क 305 मास्क का वितरण का कार्य करके अनुकरणीय कार्य किया है। संस्थान की संस्थापक उदयपुर निवासी जय श्री पुत्री शोभा देवी ने बताया कि *लविंग केयर क्लब* का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करना व भविष्य के लिए उत्साहित कर सही मार्गदर्शन देना है। इसी उद्देश्य को लेकर मास्क वितरण के रूप में संस्थान का यह पहला प्रयास है। इस अवसर पर संस्थान की संस्थापक जयश्री के साथ धनुश्री लोहार, मोहन मालावत, मनीषा पालीवाल, हेमंत कुमार, हंसा कुंवर, सत्यनारायण चौबीसा सहित समस्त टीम का प्रधानाचार्य श्री रोशन लाल मखीजा ने स

Read More
मावली

अब मोबाइल टावर से ग्राम पंचायत को निजी आय

फतहनगर। मावली पंचायत समिति सभागार में सरपंचगण एवं ग्राम विकास अधिकारी के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन सहायक विकास अधिकारी रोहित जैन ने शिविर का शुभारंभ कर ग्राम पंचायत के निजी आय के स्रोत कैसे बढाऐ पर चर्चा के लिए मास्टर ट्रेनर ललित नारायण आमेटा ने बताया कि वित्त आयोग के अनुसार ग्राम पंचायत डेढ़ लाख से दो लाख निजी आय बढ़ानी है। जिससे दैनिक सफाई, जल ,सड़क का संरक्षण करना है। नियम 34 के अनुसार सरपंच एवं वार्ड पंच गैर राजस्व में वृद्धि कर का निर्णय ले सकते हैं, जिसमें चारागाह भूमि को आरक्षित कर प्राकृतिक उपज बढ़ा सकते हैं। गांव के तालाब का संरक्षण कर मछली पालन, सिंघाड़े, कमलगट्टे, से आय के स्रोत बन सकते हैं तालाब का सुंदरीकरण कर पर्यटन स्थल भी बना सकते हैं अच्छी आय के स्रोत बन सकता है। मृत पशुओं की ठेके देने ओर ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थानीय वनस्पति खजूर,अरंडी ,रतनजोत, सीताफल पे...

Read More
मावली

महाशिवरात्रि मेला स्थगित करने का निर्णय

फतहनगर। रविवार को नीलकंठ महादेव विकास समिति की बैठक मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष शंकरप्रसाद गाडरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आगामी महाशिवरात्रि के मेले के संबंध में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। महाशिवरात्रि 11 मार्च 2021 को है। मेले की चर्चा की गई। कोरोना वायरस की वजह से विचार-विमर्श हुआ एवं अध्यक्ष शंकर प्रसाद ने अधिकारियों से बात की लेकिन कोरोना महामारी के चलते सरकार के आदेशानुसार मेला लगाने का प्रतिबंध है। इसके बाद सभी ने तीन दिवसीय मेला स्थगित रखे जाने का निर्णय लिया। महाशिवरात्रि पर्व पर सरकार की गाइडलाइन अनुसार दर्शन कर सकेंगें। यह जानकारी नीलकंठ महादेव विकास समिति सचिव ललित सिंह भाटी ने दी। ...

Read More
मावली

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह में भामाशाह रतन सिंह झाला ने दिए 25 लाख

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या के तहत शनिवार को श्री रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु *SRM GROUP चेयरमैन भामाशाह श्री रतन सिंह जी झालापुत्र फौजी महेंद्र सिंह और SRM GROUP managing Director हिम्मत सिंह झाला वाजमियां-खंड वल्लभनगर जिला भीण्डर (विभाग राजसमंद) ने क्षैत्रीय प्रचारक प्रमुख राजस्थान क्षेत्र श्रीवर्धन जी विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जी लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के सांसद चंद्रप्रकाश जी जोशी , विहिप जिला मंत्री रमेश सांगावत, उपाध्यक्ष भवर जी मेनारिया, कोषाध्यक्ष सम्पत जी सामोता, खण्ड निधि प्रमुख राम चन्द्र जी मेनारिया की उपस्थिति में खंड- वल्लभनगर जिला - भींडर (विभाग राजसमन्द) द्वारा 25लाख 25 हजार 225रुपये ( 2525225रुपये मात्र)राशि का समर्पण किया।

Read More
मावली

कक्षा संचालन को लेकर आज होगी अभिभावकों के साथ बैठक

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सोमवार से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का शिक्षण कार्य विधिवत प्रारंभ होना है। इसको लेकर सरकारी स्कूलों में आज अभिभावकों के साथ बैठके होनी है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड ने आदेश जारी कर कहा कि सभी विद्यालयो के संस्था प्रधान जिनमे कक्षा 6से8 संचालित है वे इसका ध्यान रखें दिनांक 7-2-21 को शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित करें। अभिभावकों को विद्यालय का निरीक्षण करा कर उन्हें बतावे कि kovid19 के sop की पालना और पूर्ण तैयारियां हमनें कर रखी है जिससे अभिभावकों में विश्वास पैदा होगा। उनको sop की पूर्ण जानकारी देवें। मावली तहसील में बैठकों का निरीक्षण करने के लिए ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी, अंसार मोहम्मद समेत अन्य अधिकारियों को लगाया गया है।

Read More