http://www.fatehnagarnews.com मावली। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक शाखा मावली द्वारा उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया का स्थानांतरण होने पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा मेवाड़ी पगड़ी व उपरना पहनाकर तथा तिलक लगाकर विदाई दी। इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु, पवन कुमार खटीक ,गौरीशंकर खटीक एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित हुए।
Read MoreCategory: मावली
http://www.fatehnagarnews.com मावली। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के समस्त शिक्षको के एक साथ मावली,डबोक,खेमलीव फतहनगर के अस्पतालों में डॉक्टर्स की निगरानी में टीकाकरण एक साथ शुरू हुआ। सचिव प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के योगेश जैन ने बताया कि शुरू में कुछ लोगो मे टीके को लेकर मन मे घबराहट थी तो उन्होंने सबसे पहले टीका लगवाकर घबराहट दूर कर अच्छी शुरुआत की। डॉक्टर हामिद हुसेन, संजय पालीवाल व लालचंद चारण उपस्तिथ थे।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com मावली। बालिका शिक्षा व उत्थान के लिए कार्यरत उदयपुर स्थित *लविंग केयर क्लब* संस्थान के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए कस्बे में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली गांव की छात्राओं को निशुल्क 305 मास्क का वितरण का कार्य करके अनुकरणीय कार्य किया है। संस्थान की संस्थापक उदयपुर निवासी जय श्री पुत्री शोभा देवी ने बताया कि *लविंग केयर क्लब* का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करना व भविष्य के लिए उत्साहित कर सही मार्गदर्शन देना है। इसी उद्देश्य को लेकर मास्क वितरण के रूप में संस्थान का यह पहला प्रयास है। इस अवसर पर संस्थान की संस्थापक जयश्री के साथ धनुश्री लोहार, मोहन मालावत, मनीषा पालीवाल, हेमंत कुमार, हंसा कुंवर, सत्यनारायण चौबीसा सहित समस्त टीम का प्रधानाचार्य श्री रोशन लाल मखीजा ने स
Read Moreफतहनगर। मावली पंचायत समिति सभागार में सरपंचगण एवं ग्राम विकास अधिकारी के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन सहायक विकास अधिकारी रोहित जैन ने शिविर का शुभारंभ कर ग्राम पंचायत के निजी आय के स्रोत कैसे बढाऐ पर चर्चा के लिए मास्टर ट्रेनर ललित नारायण आमेटा ने बताया कि वित्त आयोग के अनुसार ग्राम पंचायत डेढ़ लाख से दो लाख निजी आय बढ़ानी है। जिससे दैनिक सफाई, जल ,सड़क का संरक्षण करना है। नियम 34 के अनुसार सरपंच एवं वार्ड पंच गैर राजस्व में वृद्धि कर का निर्णय ले सकते हैं, जिसमें चारागाह भूमि को आरक्षित कर प्राकृतिक उपज बढ़ा सकते हैं। गांव के तालाब का संरक्षण कर मछली पालन, सिंघाड़े, कमलगट्टे, से आय के स्रोत बन सकते हैं तालाब का सुंदरीकरण कर पर्यटन स्थल भी बना सकते हैं अच्छी आय के स्रोत बन सकता है। मृत पशुओं की ठेके देने ओर ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थानीय वनस्पति खजूर,अरंडी ,रतनजोत, सीताफल पे...
Read Moreफतहनगर। रविवार को नीलकंठ महादेव विकास समिति की बैठक मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष शंकरप्रसाद गाडरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आगामी महाशिवरात्रि के मेले के संबंध में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। महाशिवरात्रि 11 मार्च 2021 को है। मेले की चर्चा की गई। कोरोना वायरस की वजह से विचार-विमर्श हुआ एवं अध्यक्ष शंकर प्रसाद ने अधिकारियों से बात की लेकिन कोरोना महामारी के चलते सरकार के आदेशानुसार मेला लगाने का प्रतिबंध है। इसके बाद सभी ने तीन दिवसीय मेला स्थगित रखे जाने का निर्णय लिया। महाशिवरात्रि पर्व पर सरकार की गाइडलाइन अनुसार दर्शन कर सकेंगें। यह जानकारी नीलकंठ महादेव विकास समिति सचिव ललित सिंह भाटी ने दी। ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या के तहत शनिवार को श्री रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु *SRM GROUP चेयरमैन भामाशाह श्री रतन सिंह जी झालापुत्र फौजी महेंद्र सिंह और SRM GROUP managing Director हिम्मत सिंह झाला वाजमियां-खंड वल्लभनगर जिला भीण्डर (विभाग राजसमंद) ने क्षैत्रीय प्रचारक प्रमुख राजस्थान क्षेत्र श्रीवर्धन जी विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जी लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के सांसद चंद्रप्रकाश जी जोशी , विहिप जिला मंत्री रमेश सांगावत, उपाध्यक्ष भवर जी मेनारिया, कोषाध्यक्ष सम्पत जी सामोता, खण्ड निधि प्रमुख राम चन्द्र जी मेनारिया की उपस्थिति में खंड- वल्लभनगर जिला - भींडर (विभाग राजसमन्द) द्वारा 25लाख 25 हजार 225रुपये ( 2525225रुपये मात्र)राशि का समर्पण किया।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सोमवार से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का शिक्षण कार्य विधिवत प्रारंभ होना है। इसको लेकर सरकारी स्कूलों में आज अभिभावकों के साथ बैठके होनी है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड ने आदेश जारी कर कहा कि सभी विद्यालयो के संस्था प्रधान जिनमे कक्षा 6से8 संचालित है वे इसका ध्यान रखें दिनांक 7-2-21 को शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित करें। अभिभावकों को विद्यालय का निरीक्षण करा कर उन्हें बतावे कि kovid19 के sop की पालना और पूर्ण तैयारियां हमनें कर रखी है जिससे अभिभावकों में विश्वास पैदा होगा। उनको sop की पूर्ण जानकारी देवें। मावली तहसील में बैठकों का निरीक्षण करने के लिए ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी, अंसार मोहम्मद समेत अन्य अधिकारियों को लगाया गया है।
Read Moreफतहनगर। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण में हर ओर से लोग आगे आकर अपना योगदान कर रहे हैं। इस अभियान में शिक्षक समुदाय भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहा है। आज राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा मावली ब के शिक्षक राजेंद्रसिंह सारंगदेवोत पुष्पेंद्र सिंह झाला, अर्जुनसिंह झाला, सुनील मंडोवरा, जयेंद्र सिंह राठौड़, अर्जुनसिंह चुंडावत, किरण पहाड़िया ने 5100-5100 की निधि प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित की। इसी तरह से राजकीय बालिका उ.प्रा.वि.घासा के अतुलेश शर्मा,इरा सोनी, सुनीता अग्रवाल, मनोज कुमार पांचाल ने 5100 रूपए की निधि समर्पित की। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने 5100 रुपए तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेमली के भूपेंद्र सिंह पवार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोली मगरी के गणेशलाल डांगी,घासा के संजय कुमार दर्जी ने भी निधि समर्पण किया। उक्त जानकारी उपशाखा अध्यक्ष अर्जुन...
Read Moreफतहनगर। अयोध्या में चल रहे प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण कार्य में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी हो इसके लिए चल रहा निधि संग्रह अभियान इन दिनों यहां भी जोर शोर से चल रहा है। विगत दिनों एक लाख से अधिक की राशि का समर्पण करने वाले लोगों का विद्या निकेतन में सम्मान भी किया गया था। बुधवार को सनवाड़ निवासी लोकेश जोशी एवं श्रीमती शारदा देवी की प्रेरणा से सुपुत्र प्रियदर्शन एवं जय दर्शन जोशी द्वारा श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षैत्र निर्माण हेतु इक्यावन हजार एक सौ ग्यारह रूपए समर्पण का संकल्प लिया। समर्पण संकल्प करने वाले परिवार को उपरना द्वारा स्वागत किया गया। इसी तरह से शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) द्वारा किए जा रहे धन संग्रह में शंकरलाल चावड़ा,राकेश जैन,दिलीप चारण एवं यशवंत कोठारी द्वारा इक्यावन सौ-इक्यावन सौ की राशि समर्पण की गई। शिक्षक संघ की ओर से निधि संग्रह अभियान में अध्यक्ष चन्द्रशेखर,जिला वरि...
Read Moreफतहनगर। फलीचड़ा में सुरेश कुमार देशबंधु का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। देशबंधु गत दिनों जयपुर में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के वार्षिक अधिवेशन में प्रदेश महामंत्री चुने गए थे। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी,तहसीलदार रतनलाल कुमावत, विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह चुंडावत,पीईओ संजय बडाला,प्रदेश संयुक्त मंत्री मेघराज मीणा, जिला अध्यक्ष अनिल कुमार मीणा, जिला महामंत्री ओमप्रकाश मेघवाल, सूर्य प्रकाश, मावाराम,गौरीशंकर खटीक, ओंकार लाल भील, ब्लॉक सराडा, सेमारी,सलूंबर, मावली के ब्लॉक अध्यक्ष सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे। सभी मंचासीन अतिथियों का उपरणा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com मावली. कस्बे में राजस्थान अम्बेडक़र शिक्षक संघ उपशाखा मावली की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रांतीय महामंत्री खेमराज कड़ेला, विशिष्ट अतिथि डॉ.सतीश पंवार थे। बैठक की अध्यक्षता देहात जिला उपाध्यक्ष शांतिलाल मीणा ने की। बैठक में पदाधिकारियों ने शिक्षक समस्याओं एवं सदस्यता अभियान पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही मार्च 2020 का बकाया वेतन के भुगतान करने की मांग की गई। इसके बाद उपशाखा कार्यकारिणी के चुनाव आयोजित हुए। जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक शांतिलाल मीणा एवं चुनाव अधिकारी देवकिशन पदव के निर्देशन में चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव में अध्यक्ष लालाराम मीणा, महामंत्री महावीर मेघवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचन्द्र डामोर, उपाध्यक्ष नरेश कल्ला, महिला उपाध्यक्ष पूनम गुसर, सभाध्यक्ष देवीलाल सालवी, उपसभाध्यक्ष श्यामलाल भील, महिला मंत्री ममता मीणा, उपकोषाध्यक्ष कृष्णा सालवी,
Read More(युवा पखवाड़े के समापन के अवसर) फतहनगर। फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर एवं श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में युवा पखवाड़े के समापन के अवसर पर नृत्य महाकुंभ टेलेंट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार घर बैठे प्रतिभाओं को डिजिटल के माध्यम से मोबाइल लिंक से नृत्य महाकुंभ टेलेंट प्रतियोगिता के डिजिटल माध्यम से अध्यक्षता बसन्त त्रिपाठी ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सावित्री आनंद निर्भीक वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर ने डिजिटल माध्यम से भुमिका निभाई , विशिष्ट अतिथि रमेश सीरवी पुनाडिया उपखंड अधिकारी मावली थे । डिजिटल माध्यम के कार्यक्रम सहयोग डा. ओमप्रकाश किराड़ के अनुसार नृत्य महाकुंभ टेलेंट प्रतियोगिता में प्लेटिनयम सुपर गोल्ड नृत्य शिरोमणि मे उड़ीसा से अभिशिक्ता परिंदा,ठाणे म...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली कस्बे के राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का प्रदेश महाधिवेशन डॉक्टर अंबेडकरवेलफेयर सोसाइटी झालाना डूंगरी जयपुर में रविवार को आयोजित हुआ जिसमें मेवाड़ के कर्मठ एवं जुझारू शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु को संगठन में प्रदेश महामंत्री पद पर निर्विरोध चुना गया। इस दौरान उदयपुर संभाग के नरेंद्र कुमार रोड सुरेश कुमार खटीक राजेश कुमार पवार ओमप्रकाश मेघवाल गौतम लाल मीणा सोहन लाल मेघवाल लाल मीणा मणि लाल यादव प्रेमचंद मीणा कांतिलाल कटारा नारायण लाल यादव आदि सैकड़ों शिक्षकों शिक्षकों ने देशबंधु को प्रदेश महामंत्री मनोनीत होने पर हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं दी ,पगड़ी माला पहनाकर स्वागत किया गया.
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उपखंड प्रशासन के निर्देशन और राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वावधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपरोली में उपखंड स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।समारोह के मुख्य अतिथि- उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट मावली श्री रमेश सीरवी पुनाडिया, अति विशिष्ट अतिथि- विकास अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह चुंडावत, अध्यक्षता- ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि- सरपंच ग्राम पंचायत नूरडा मनोहर लाल गुर्जर थे। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ मावली के सचिव व प्रभारी अधिकारी श्री जगदीश चंद्र पालीवाल के अनुसार विश्व के कल्याण हेतु सर्वधर्म प्रार्थना सभा प्रेमशंकर सालवी, मांगीलाल गुर्जर योगेश पालीवाल, उमा पारीक व मुकेश कुमार सैनी के द्वारा प्
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com मावली। मावली पंचायत समिति सभागार में युवा पखवाड़ा के समापन के अवसर पर नेशनल युथ फेस्टिवल में आयोजित कार्यक्रम फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर एवं श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कोरोनाकाल में घर बैठे प्रतिभाओं को डिजिटल के माध्यम से मोबाइल लिंक से प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रतिभावान का राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता बसन्त कुमार त्रिपाठी ने की ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया थे, विशिष्ट अतिथि आइसीआइसीआइ के प्रबंधक रजनीश गोस्वामी एवं राष्ट्रपति युवा पुरस्कार विजेता भगवती जोशी थी। राष्ट्रीय सम्मान समारोह प्रतिभाओं में सुपर गोल्ड युवारत्न शिरोमणि सम्मान में पिंकी डांगी
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली तहसील के जूनावास गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 72 वा गणतंत्र दिवस संक्षिप्त कार्यक्रम के बिना बच्चों के मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान किया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान खेमराज मेनारिया, अर्जुन सिंह चुण्डावत,धर्मेंद्र तेली, श्रीमती हेमलता मेघवाल, श्रीमती कुसुमलता,श्रीमती पूनम चौधरी, श्रीमती योगिता शर्मा, कुका जी डांगी, वार्ड पंच भेरूलाल डांगी आदि उपस्थित रहे।
Read Moreफतहनगर। ब्लॉक स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण कार्यकारिणी का गठन डिजिटल माध्यम से किया गया। कार्यकारिणी सूचना मंत्री दिनेश वीरवाल के अनुसार ब्लॉक स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण में ग्राम संसाधन एवं ब्लाॅक संसाधन द्वारा ब्लाॅक स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया। अध्यक्ष पद पर ललित नारायण आमेटा को मनोनीत किया। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर भागवंती जाट,सचिव पद पर प्रकाश चन्द्र चैधरी, उपसचिव जितेंद्र डांगी, कोषाध्यक्ष पुष्कर लाल आमेटा, संगठन मंत्री पद पर भगवान लाल जाट आदि का डिजिटल माध्यम से मनोनयन किया गया। अध्यक्ष आमेटा ने बताया की सरकारी कार्यों के अंकेक्षण सही तरीके से करवाकर गरीबो को ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलाने में सहयोग किया जाएगा। ...
Read Moreशिक्षक संघ(राष्ट्रीय) उपशाखा ब मावली का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, अर्जुनसिंह चुण्डावत बनाए गए अध्यक्ष
फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय)उपशाखा ब मावली का वार्षिक अधिवेशन राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोयड़ा (गुड़ली) में कोरोना महामारी बचाओ मापदंड को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला अध्यक्ष भेरुलाल तेली ने की जबकि मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि संभाग संगठन मंत्री जसवंत सिंह पवार, मंडल संयुक्त मंत्री राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्रसिंह झाला, क्षेत्रीय संगठन मंत्री शैलेश कोठारी, प्रदेश महामंत्री सहायक शिक्षक संघ भैरू सिंह राठौड़, उपशाखा मावली अध्यक्ष चंद्रशेखर चैधरी, पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह चुंडावत रहे। कार्यक्रम के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव कार्य में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को तथा हाल ही में सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्...
Read Moreफतहनगर। मावली खंड प्रमुख विजेश पालीवाल व मावली मण्डल प्रमुख जितेन्द्र कुमार की उपस्थिति में मावली तहसील के वीरधोलिया गांव मे श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति का निर्माण किया गया। बैठक में गांव के नवयुवक मंडल का सहयोग लेकर कार्यकर्ताओं को निधि संग्रह के लिए तैयार किया गया। ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com मावली। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक मावली की बैठक मावली क्षेत्र के गांव फलीचड़ा खेड़ी में 22 जनवरी 2021 को सांयकाल संगठन की पूर्व नियोजित बैठक रखी गई जिसमें वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई । जिला प्रतिनिधि देवी लाल सालवी ने बताया कि शिक्षकों की निम्न समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाना चाहिए। शिक्षकों के मार्च 2020 तक स्थगित किया गया वेतन शिक्षकों का जारी किया जाए । वेतन विसंगति 2007 में नियुक्त शिक्षक एवं प्रबंधकों के वेतन में चल रहे अंतर का तत्काल सुधार किया जाए । तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण पर राज्य सरकार द्वारा रोक लगा कर अन्य श्रेणी के अध्यापकों व्याख्याताओं प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ अध्यापकों के स्थानांतरण किए गए थे लंबी अवधि के ट्रांसफर की आस में बैठे तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण से रोक हटाई जाए
Read More