http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दल्ली चंद डांगी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए निधि समर्पण के तहत ₹551000 का संकल्प व्यक्त किया। इन दिनों राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह का कार्य जोर शोर से चल रहा है। प्रत्येक घर से कार्यकर्ता सहयोग राशि एकत्र करने का कार्य कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भिंडर के जिला कार्यवाह भारत सिंह झाला ने भी एक लाख 11हजार रुपए की राशि देने का संकल्प व्यक्त किया है।
Read MoreCategory: मावली
http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सोमवार को जैसे ही विद्यालय खुले शिक्षा विभाग के अधिकारी सघन निरीक्षण के लिए पहुंच गए। इन अधिकारियों ने कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप स्कूलों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जहां कहीं पर कमी पाई गई उन्हें नोटिस थमाए गए एवं कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डाॅ.नरेन्द्र टाक द्वारा मावली ब्लाॅक के विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया गया। लदानी विद्यालय की व्यवस्थाएं श्रेष्ठ पायी गई। एसीबीईओ अंसार मोहम्मद काजी ने भी कई विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाऐ चाक चैबन्द करने के निर्देश दिए। अधिकारी चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 4 बजने में दो मिनिट शेष रहते पहुंच गए जहां पर स्टाफ उपस्थित मिला तथा कोरोना गाइड लाइन के अनुसार निर्देशित सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिली। आगामी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने जा रहे व्याख्
Read Moreफतहनगर । राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा मावली अ का एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन दिनांक 17 जनवरी 2021 रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लदानी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भोमसिंह चुण्डावत थे। अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष शंकर जाट लदाना ने की। विशिष्ट अतिथि जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री शैलेश कोठारी, मण्डल संयुक्त मंत्री राजेन्द्रसिंह सारंगदेवोत, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह झाला, गिरिराज गुर्जरगौड़, लोकेश जिनावत, दिलीप त्रिपाठी, मदन श्रीमाली, राजवीर सिंह, भीमसिंह राव, संजय गहलोत आदि थे। अधिवेशन के दौरान चुनाव अधिकारी अर्जुनसिंह झाला के निर्देशन में हुए वार्षिक चुनाव में सभाध्यक्ष योगेश जैन, उपसभाध्यक्ष प्रभुलाल जाट, अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, मन्त्री जगदीशसिंह राव, महिला मन्त्री रीना पालीवाल, कोषाध्यक्ष सोहनलाल जाट, वरिष्ठ
Read More18जनवरी से खुलेगी शिक्षण संस्थाएंः पूर्व तैयारियों एवं कोविड से बचाव की जानकारी को लेकर अभिभावकों के साथ संस्था प्रधानों ने की बैठक
http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राज्य सरकार द्वारा विद्यालयों को कोविड-19 के पश्चात पुनः खोले जाने के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार नियमित कक्षा एवं शैक्षणिक गतिविधियां प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके तहत 18 जनवरी से कक्षा 9 से 12 के लिए कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएगी। इस संदर्भ में बच्चों की सुरक्षा के लिए विद्यालय में विद्यालय खुलने से पूर्व व्यवस्थाओं को लेकर आज मावली तहसील के उदाखेड़ा, रख्यावल, चंगेड़ी,भानसोल,बड़गांव,सांगवा, साकरिया खेड़ी,भीमल,इंटाली, महुडा,चंदेसरा, धूणीमाता,फलीचड़ा, माँगथला, माणक्यवास,जेवाणा,ढूंढ़िया,मावली गांव,विजनवास, गादोली,आसोलिया की मादड़ी, थामला,तुलसीदास की सराय, खेमली, बोयना, बड़ियार, बालिका सनवाड़, धोलीमगरी,डबोक बालिका, गुडली, साकरोदा, आसना, फतहनगर, घासा बालिका, घासा, खरताणा, बाँसलिया वीरधोलिया,वारनी समेत ब्लाॅक के अन्य स्कूलों में
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा मावली अ का एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन रविवार को लदानी में होगा। उपशाखा अध्यक्ष शंकरलाल जाट के अनुसार प्रातः 9 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लदानी में अधिवेशन एवं चुनाव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन के दौरान उपशाखा कार्यकारिणी का निर्वाचन भी किया जायेगा। सभी सदस्य शिक्षक उक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। पंचायत फलीचड़ा के गांव काला खेत में आज नवनिर्वाचित प्रधान पुष्कर लाल डांगी एवं पंचायत समिति सदस्यों का स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन यादव समाज द्वारा किया गया । अध्यक्षता मोहन लाल जाट ने की जबकि विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार वैष्णव थे। छोगालाल जाट ,भेरु लाल जाट ,जोगेंद्र नाथ ,सरवन सिंह ,गोवर्धन सिंह ,सोहन लाल गाडरी ,बजे राम जाट भगवत सिंह आदि द्वारा पधारे हुए समस्त सरपंच पूर्व सरपंच समाजसेवी अतिथियों का तिलक उपरना साफा द्वारा स्वागत किया गया। प्रधान ने कहा कि जब भी इस गांव में कोई समस्या हो तो बताएं उसका निस्तारण करवाएंगे । संचालन प्रेम सिंह राजपूत सुरेश कुमार देशबंधु द्वारा किया गया।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली जंक्शन के हॉल में ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन आर.पी.शिवशंकर आमेटा ने किया। अतिथियों का स्वागत अतिरिक्त मु.ब्लाॅ.शि.अ.द्वितीय अंसार मोहम्मद काजी ने किया। समग्र शिक्षा अभियान की संचालित समस्त गतिविधियों की समीक्षा एवं नियोजन बैठक में आर.पी.मुकेश त्रिवेदी द्वारा गहनता से चर्चा की। ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रकाश चैधरी ने ब्लॉक स्तरीय समस्त संस्था प्रधानों को समग्र गतिविधियों पर अद्यतन रहते हुए समयबद्ध कार्य संचालित करने, दैनिक उपस्थिति समय पर भिजवाने,सामुदायिक मुखिया प्रशिक्षण संपन्न कराने आदि पर विचार व्यक्त किए। उक्त बैठक में शब्बीर खां,पवन नागौरी, चुन्नीलाल अहीर, कमलेश त्रिवेदी, भगवत प्रसाद बुनकर, द्वारकेश जोशी, कैलाशपुरी ग
Read Moreफतहनगर। समीपवर्ती ईंटाली में ज्योति स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में श्री निरंजननाथ आचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 16 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11000 एवं उपविजेता टीम को 5100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी गौरव आमेटा ने दी। ...
Read Morehttp://www. fatehnagarnews.com फतहनगर। पंचायत समिति मावली के सरपंचों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र सीरवी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायतों में ब्याज रहित पीडी खाता खोले जाने पर विरोध स्वरूप राज्य सरकार व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर आदेश को निरस्त करने की मांग की। साथ ही सरकारी के आदेश के प्रति को जलाकर आगे और विरोध प्रदर्शन का संकल्प लिया। सरकार अगर सरपंचों की मांगों को नहीं मानती है तो सरपंच संघ विरोध प्रदर्शन व पंचायतों में कार्य बहिष्कार सहित सरकार का घेराव करेंगे । इस अवसर पर प्रतिपक्ष नेता जीवन सिंह बोयना, नीतू जैन ,युधिष्ठिर पुरोहित, कुलदीप सिंह चुंडावत, कानसिंह राव, हेमेंद्र जाट सहित अनेक सरपंच मौजूद थे।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वावधान में स्थानीय संघ सचिव जगदीशचंद्र पालीवाल के निर्देशन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में आज स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय कोरोना जागरूकता साइकिल रैली तथा फिट इंडिया हिट इंडिया तथा कोविड-19 जनचेतना की थीम पर युवा दिवस मनाया गया। स्काउट यूनिट लीडर राजवीर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर योग तथा प्राणायाम कार्यशाला एवं साइकिल रैली का आयोजन कर निनाद तथा नारों के माध्यम से लोगों में सोशल डिस्टेंस, मास्क का उपयोग करने तथा अन्य तरीकों से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोराना के प्रति जागरूक रहने की जागृति पैदा की गई। स्थानीय संघ सह सचिव अर्जुन सिंह चुंडावत तथा जिला स्काउटर मुकेश कुमार सैनी ने व्यायाम तथा प्राणायाम करवाते हुए स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम के महत्व को समझाया। को
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली तहसील के इंटाली गांव में किंग सेना मावली (नाहर मगरा) के युवा साथियों द्वारा बढ़ती सर्दी के कहर के चलते हुए जरूरत मंद लोगों को गांव के समाजसेवी गोपाल लखारा के सानिध्य में 25 कंबल गांव के देव स्थान पर 6 पीने के पानी के कैंपर का वितरण किया गया । इस अवसर पर गांव के युवाओं ने भी कंबल वितरण करने में सहयोग किया! उक्त जानकारी राहुल पुजारी ने दी।
Read Moreफतहनगर। आईआईएम अहमदाबाद के चुनाव परिणाम के अनुसार मावली के दिव्यांश जैन को स्टूडेंट अफेयर्स कॉउंसिल के सदस्य के रूप चुना गया। जैन पूर्व में आईआईटी रुड़की में सेकेट्री के रूप में कार्य कर चुके है। साथ ही आर्केश वेंकटरमन,मानव मेहता,मोहम्मद मुआज,सौरव मिश्रा भी एसएसी सदस्य के रूप में चुने गए। ये जानकारी संस्थान के जनरल सेकेट्री गगन सैन द्वारा दी गयी। मावली में जैन के परिजनों ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए मिठाईयां बांटी। ...
Read Moreफतहनगर। उदयपुर जिले की मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर राजस्थान एव श्रीकल्याणेश्वी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल यूथ फेस्टिवल सांस्कृतिक कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से आगाज आज होगा। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी करेंगे। मुख्य अतिथि सावित्री आनंद निर्भीक वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर डिजिटल माध्यम से भुमिका निभाएंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रमेश सीरवी पुनाडियाँ उपखंड अधिकारी मावली एवं राजकुंवर किशनावत सेक्रेटरी, कृषि उपज मंडी फतहनगर डिजिटल माध्यम से भुमिका निभाएंगे। डिजिटल माध्यम के कार्यक्रम संयोजक डॉ.ओम प्रकाश किराड़ के अनुसार नेशनल यूथ फेस्टिवल में भारतीय संस्कृति अभिवृद्धि एवं संरक्षण के लिए किस...
Read Moreमावली। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक शाखा मावली द्वारा पंचायत समिति मावली के नव निर्वाचित प्रधान एवं पूर्व विधायक मावली पुष्करलाल डांगी का स्वागत उनके फार्म हाउस पर शॉल ओढाकर,मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट कर किया गया। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक शाखा मावली के सुरेश कुमार देशबंधु,ओमप्रकाश मेघवाल, टीलाराम मेघवाल, सोहनलाल मेघवाल, महेंद्र चैधरी, दीपक आदि शामिल थे। ...
Read Moreफास्टर मनाऐगा युवा सप्ताह 2021 फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली उपखंड की ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवं श्रीकल्याणेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट देवस्थान विभाग के मार्गदर्शन में डिजिटल माध्यम से नेशनल यूथ फेस्टिवल एवं युवा सम्मान समारोह का आयोजन युवा सप्ताह में होगा। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता भारत सरकार प्रेम शंकर भट्ट एवं भगवती जोशी के निर्देश में नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन डिजिटल माध्यम से मोबाइल लिंक द्वारा भारतीय संस्कृति अभिवृद्धि एवं संरक्षण के लिए मोबाइल लिंक द्वारा मॉडर्न डांस ,हिप- हॉप ब्रेक डांस और किसी भी राज्य की संस्कृति का सांस्कृतिक पर एकल नृत्य की प्रस्तुति 9 जनवरी को होगी। डिजिटल माध्यम के कार्यक्रम संयोजक डॉ. ओमप्रकाश किराड़ के अनुसार फा...
Read Moreफतहनगर। मावली क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा आज पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के पूर्व प्रदेश वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के आह्वान पर विद्यालयो मे अंशदायी पेंशन योजना के तहत आने वाले समस्त शिक्षको व कार्मिको ने काली पट्टी बांधकर न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया। जिला महामंत्री ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि 1 जनवरी 2004 से तत्कालीन सरकार ने देश मे समस्त कर्मचारियो की पेंशन बन्द कर उसकी जगह न्यू पेंशन स्कीम लागू कर कर्मचारियो के पेंशन फंड को निजी क्षेत्राधिकार मे दे दिया। इसी के विरोध स्वरुप आज मावली ब्लॉक के कार्मिको और शिक्षको ने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इन शिक्षकों की मांग है कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए तथा साथ ही एनपीएस योजना को बंद की जाए। उदयपुर संभाग के समस्त जिलों में शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षक संघ अंबेडकर क...
Read Moreफतहनगर। क्षेत्र के बडियार एवं गादोली गांवों में गुरुवार को अयोध्या में बन रहे श्री राम के भव्य एवं दिव्य मंदिर को लेकर श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह समिति का गठन खंड प्रमुख विजेश पालीवाल एवं उपखंड प्रमुख जितेंद्र भट्ट के निर्देशन में किया गया। बडियार में प्रातः हुई बैठक में रतन लाल जाट, अमरचंद जाट, ओमपुरी गौस्वामी, मोहन गुर्जर आदि ग्रामवासियो के सहयोग से श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह समिति का गठन किया गया। सांय 5 बजे गादोली गांव मे श्री रामजन्मभूमि निधि संग्रह समिति का गठन केशव आमेटा, ललित आमेटा, हेमंत आमेटा, गंभीर आमेटा, भगवती लाल आमेटा, तिलकेश आमेटा,महेश आमेटा, अरूण आमेटा,प्रवीण आमेटा, सत्यनारायण आमेटा आदि के सहयोग से किया गया। ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर डबोक-मावली रोड पर सात कि.मी. की दूरी पर लगे तीन में से दो अवैध टोल नाकों को अविलम्ब हटाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि इसका समाधान न होने पर आगामी विधानसभा सत्र के पहले हाईवे पर चक्काजाम किया जायेगा। विधायक जोशी ने पत्र में कहा कि वे विधानसभा सत्र में तीन बार विभिन्न नियमों में व स्थगन प्रस्ताव रखकर सरकार का ध्यानाकर्षण कर चुके है, लेकिन समस्या यथावत है।
Read Moreकटारिया सहित भाजपा के बारह नेताओं का मुख्यमंत्री को पत्र फतहनगर। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित उदयपुर जिले के बारह जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संयुक्त पत्र लिखकर हिन्दुस्तान जिंक दरीबा को उदयसागर से दिये जा रहे पानी के करार की अवधि दिसम्बर 2020 से आगे नहीं बढाने और यह पानी मावली तहसील को देने की मांग की है। राज. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कटारिया, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी,सांसद सी.पी. जोशी,अर्जुनलाल मीणा, भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, देहात जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार, जिला प्रमुख ममता पंवार, उपजिला प्रमुख पुष्कर तेली, विधायक फूलसिंह मीणा, अमृतलाल मीणा, बाबूलाल खराडी व गौतमलाल मीणा ने मुख्यमंत्री को लिखे संयुक्त पत्र में कहा है कि मांसी-वाकल बांध निर्माण के समय हुए करार के अनुसार हिन्दुस्तान जिंक को उदयसागर से पानी दिया जा रहा है। इस करार की अवधि द...
Read Moreफतहनगर। नव निर्वाचित प्रधान पुष्करलाल डांगी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का शनिवार को धुणीमाता ग्राम पंचायत में ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत प्रधान डांगी ने पंचायत को बाउंड्री वॉल,ट्यूबवेल मय टंकी पाइप लाइन की घोषणा की। सरपंच नरेश मेघवाल ने बताया कि धुणीमाता ग्राम पंचायत की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान पुष्करलाल डांगी एवं जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश इंटक अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली,पूर्व प्रधान जीतसिंह चुंडावत,मावली ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव,खेमली ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य विनोद कुमार मेघवाल,चुन्नीलाल गमेती,पूर्व यूथ ब्लाॅक अध्यक्ष निरंजन चैधरी, पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल चैधरी,सरपंच विजनवास भेरुलाल,समाजसेवी रमेश पालीवाल,गोपाल आमेटा,पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह का स्वागत किया गया। साथ...
Read More