फतहनगर। मावली तहसील के इंटाली पंचायत क्षेत्र में इंटाली से भीलाखेड़ा मिसिंग लिंक सड़क 2 वर्ष बाद भी नहीं बन पाई जिससे इस क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है। ठेकेदार द्वारा डाली गई गिट्टी से राहगीरों को ठोकरें लग रही है। आने जाने से गिट्टी भी बिखरी पड़ी है जिससे दो पहिया वाहन चालक व साइकिल चालक भी परेशान हो रहे हैं। ज्ञातव्य है कि भीलाखेड़ा से इंटाली सड़क का शिलान्यास 22 सितंबर 2018 को मावली के तत्कालीन विधायक दल्लीचंद डांगी द्वारा किया गया। उसके बाद राजस्थान में सरकार बदल गई और इस कार्य को गति नहीं मिल पाई। बजट के अभाव में इस सड़क का कार्य बीच में छोड़ दिया गया जिसको लेकर मावली विधायक धर्मनारायण जोशी द्वारा विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत सरकार से इस सड़क के बारे में जानकारी चाही गई तो सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि इंटाली से भीला खेड़ा मिसिंग लिंक सड़क का का वर्क आर्डर जून 2...
Read MoreCategory: मावली
मावली। मावली पंचायत समिति में नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगों को साइकिल व बैसाखी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान पुष्करलाल डांगी व उप प्रधान नरेंद्र चंडालिया द्वारा दिव्यांगों को नारायण सेवा संस्थान द्वारा दी गई साईकिल व बैसाखी वितरण कराई। जिसमें समस्त दिव्यांग और उनके परिजन व मावली उपसरपंच भूपेंद्र गुर्जर,वार्ड पंच प्रकाश वीरवाल उपस्थित रहे। ...
Read Moreफतहनगर। अयोध्या में बनने वाले श्री रामलला के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के लिए जनसहयोग जुटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के मावली खंड स्तर पर नगर में श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह समिति कार्यालय का शुभारंभ सालेरा खुर्द हनुमान वाटिका आश्रम के महंत संत श्री शरद मुनि के सानिध्य में किया गया। रविवार प्रातः सवा बारह मुहूर्त के अनुसार कार्यालय का शुभारंभ संत शरद मुनि ने किया। इस अवसर पर शरद मुनि ने भव्य मंदिर निर्माण के लिए सभी से पूरे प्राण प्रण से जुटने का आह्वान करते हुए समाज के निर्धन तबके के भी सहयोग की अपील की। कार्ययोजना की रूप रेखा विजेश पालीवाल ने प्रस्तुत की। अयोध्या में पूर्व में राम मंदिर आंदोलन के दौरान दोनों बार कार सेवा में भाग लेने वाले भेरूलाल खटीक व नरेंद्र सिंह आसोलिया ने अपने संस्मरण सुनाते हुए आंदोलन के सफल होने पर आत्मिक संतोष जताया। कार्यक्रम में पर्यावरण प्रमुख पूर्व ...
Read Moreप्रधान पुष्करलाल डांगी ने किया कार्यग्रहण फतहनगर। अपने जमाने के जमीनी नेता के रूप में घासा क्षेत्र में पहचान रखने वाले दिवंगत देवीलाल चण्डालिया के पुत्र नरेन्द्र चण्डालिया के सिर पर आज मावली उप प्रधान का ताज सजा। चण्डालिया के सामने भाजपा की ओर से सेवा निवृत्त शिक्षक भोमसिंह चुण्डावत ने नामांकन भरा था। कांग्रेस को अपने सभी 15 सदस्यों के मत मिले जबकि भोमसिंह चुण्डावत को अपनी पार्टी के सभी 10 मत मिले। कांग्रेस को यहां स्पष्ट बहुमत होने से नरेन्द्र चण्डालिया के सिर उप प्रधान का सेहरा बंधा। उप प्रधान चुने जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने चण्डालिया एवं प्रधान पुष्करलाल डांगी का स्वागत किया। प्रधान पुष्करलाल डांगी एवं उप प्रधान नरेन्द्र चण्डालिया को उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पंचायत समिति में निवर्तमान प्रधान जीतसिंह चुण्डावत से प्रधान पुष्करलाल डांगी ने कार्यभार ग्रह...
Read Moreफतहनगर। पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी आखिरकार गुरूवार को मावली के प्रधान निर्वाचित हो गए। सारे कयासों को दरकिनार करते हुए डांगी ने अपनी पार्टी के सभी मत प्राप्त किए तथा आसानी से भाजपा प्रत्याशी जीवनसिंह से मुकाबला जीत लिया। डांगी के प्रधान बनने की संभावनाएं पहले से ही थी। आज प्रशासन ने उपखण्ड कार्यालय मावली के आस पास काफी जाब्ता एवं बैरिकेड्स लगाए तथा शांति के साथ प्रधान के चुनाव को सम्पन्न करवाया। पंचायत समिति में स्पष्ट बहुमत पाने के बाद से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी जोश था। कांग्रेस की ओर से पुष्करलाल डांगी के नामांकन दाखिले के वक्त भी मावली विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे तथा मतदान एवं उसके बाद परिणामों की घोषणा के बाद तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जोश व जज्बा देखने लायक था। विजयी होने के बाद उपखण्ड कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए। इ...
Read Moreफतहनगर। भटेवर के समीप तालुका विधिक सेवा समिति (न्यायालय) वल्लभनगर एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय गोल्ड टेलेंट कोरोना उन्मूलन चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार डिजिटल माध्यम से आनलाईन कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी ने की। डिजिटल माध्यम के मुख्य अतिथि न्यायाधीश सावित्री आनंद निर्भीक वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर रही। विशिष्ट अतिथि पद पर महेंद्र जैन मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी भीण्डर एवं भरत योगी थाना अधिकारी पुलिस थाना वल्लभनगर ने डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाई। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य राउमावि वल्लभनगर से इंदिरा सिसोदिया के अनुसार डिजिटल माध्यम से आनलाईन कोरोना उन्मूलन चित्रकला प्रतियोगिता में प्लेटिनम सुपर ...
Read Moreविधायक की गैर मौजूदगी को भाजपा की हार का बता रहे कारण फतहनगर। विधानसभा चुनावों के दौरान विधायक धर्मनारायण जोशी 28500 मतों से जीते थे वहीं लोकसभा चुनावों में सी.पी.जोशी को 90 हजार से भी अधिक मतों की लीड मावली विधानसभा क्षेत्र से मिली थी। इसके बाद ऐसा क्या हो गया कि मावली में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ गया। मावली पंचायत समिति चुनाव में प्रधान का पद सामान्य वर्ग से होने के चलते भाजपा के विधायक दावेदार चन्द्रगुप्तसिंह चैहान भी जेवाणा-लोपड़ा से चुनाव लड़े लेकिन वे भी मावली के पूर्व सरपंच मोहनलाल जाट के सामने अपनी हार को नहीं बचा पाए। कारण जो भी रहे हों लेकिन मावली में लोग इस बार हार के लिए क्षेत्रीय विधायक धर्मनारायण जोशी की अनुपस्थिति एवं अंतिम समय में मैदान में आने को गिना रहे हैं। कांग्रेस का चुनावी प्रबन्धन भाजपा के मुकाबले कई मायनों में बेहतर था जबकि भाजपा का चुनावी प्रबन्धन कहीं भ...
Read Moreफतहनगर(विकास चावड़ा)। मतगणना शुरू होने में कुछ ही वक्त शेष रहते लोगों की उत्सुकता बढ़ने लगी है। वहीं उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ गई है। गत दिनों हुए पंचायत चुनाव के परिणाम जानने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने जा रही है। मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव का परिणाम आना है। मतगणना का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है,वैसे ही उम्मीदवारों का दिल धड़कने लगा है। मावली पंचायत समिति क्षेत्र में 1 दिसम्बर को मतदान के बाद से ही कांग्रेस के उम्मीद्वार बाड़ाबंदी में हैं। मंगलवार को मतगणना के बाद तय हो जाएगा कि किस पार्टी का प्रधान बनेगा। हालांकि दोनों दल कांग्रेस व भाजपा के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। उधर मतदान के बाद लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है तथा लोग मावली पंचायत समिति में कांग्रेस का पलड़ा भारी बता रहे हैं। विगत कई चुनावों मे...
Read Moreफतहनगर। पूर्व सांसद एवं राजसमंद विधायक श्रीमती किरण महेश्वरी के असामयिक निधन पर मावली तहसील के इंटाली में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम महेश्वरी सदन में आयोजित किया गया जहां पर ग्रामीणों ने कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए माहेश्वरी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धसुमन अर्पित किए। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन भी रखा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जगदीश चंद्र मूंदड़ा,श्यामसुंदर जणवा, गणेशलाल टेलर,शंभूलाल टेलर,राजमल अजमेरा,सरपंच प्रतिनिधि भरत मेनारिया, मधुसूदन पारीक, ओमप्रकाश सोनी, शांतिलाल आमेटा, शिव भारती, दिनेश अजमेरा, गिरधारी लाल अजमेरा, पूनम चंद चैधरी सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे। ...
Read Moreमावली। क्षेत्र में राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ के तत्वावधान में रविवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं ब्लॉक अध्यक्ष लालाराम मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संघ के प्रांतीय महामंत्री खेमराज कड़ेला थे। इस अवसर पर भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सभी शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर को याद किया तथा बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता खेमराज कड़ेला ने कहा कि हरदिल के अजीज महापुरूष डॉ. अम्बेडकर की जीवनी वर्तमान पीढी हेतु प्रेरणादायी हैै। उनके जीवन मूल्यों को युवाओं को अपने जीवन में अंगीकृत करना चाहिए। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्यामलाल भील, विष्णु कुमार, शांतिलाल, देवकिशन, रामचन्द्र, माला रेबारी, भरत सालवी, जगदीश, ...
Read Moreफतहनगर। मावली उपखण्ड मुख्यालय के चमनपुरा स्थित निर्माणाधीन बाबाराम देव जी के मन्दिर प्रांगण में रविवार को डॉ.भीमराव अंबेडकर की 65 वी परिनिर्वाण तिथि पर उनको श्रदांजलि दी गई। इस अवसर बाहर से आये अतिथियों ने उनकी तस्वीर पर द्वीप एवं पुष्प अर्पित किये। इस दौरान मावली के सरपंच हेमेंद्र जाट भी कार्यक्रम में शामिल हुए। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने इस अवसर पर कहा कि डॉ.भीमराव अम्बेडकर के बताए गये आदर्शों को हमें आत्मसात करने की आवश्यकता है। आज के बालक का सर्वांगीण विकास शिक्षा से ही संभव है। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष शशि कपूर मीणा,पूर्व वार्ड पंच विनोद रेगर,मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष भवानी शंकर बोरीवाल, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश गुसर,मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति के सचिव खुबीलाल रेगर,भील समाज के रमेशच...
Read Moreफतहनगर। उदयपुर जिले की मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत की फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवं श्री कल्याणेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मोबाइल लिंक से राष्ट्रीय गोल्ड टेलेंट मेहंदी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें 19 का प्लेटिनम गोल्ड मेहंदी एंबेसेडर रत्न शिरोमणि में चयन किया गया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार डिजिटल माध्यम से आनलाईन नेशनल गोल्ड टैलेंट मेहंदी प्रतियोगिता की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी ने की जबकि मुख्य अतिथि डा.अल्पना देशपांडे राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका कार्यक्रम अधिकारी डॉ.खुबचंद बघेल शासकीय स्नातोकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 छत्तीसगढ़ से एवं डा. सुमन अजमेरा विकास अधिकारी सहाड़ा (भीलवाड़ा) और सोनु जीनगर कृषि पर्यवेक्षक ईन्टाली ने डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाई। डिजिटल माध्यम के कार्यक्रम संयोजक गिरीश आमेटा के अनुसार प...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। पंचायत समिति मावली के वार्ड 15 से भाजपा की ओर से मनोज पुजारी ने आज मावली में उपखंड अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन प्रस्तुति से पूर्व पुजारी अपने समर्थकों एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचे। नामांकन दाखिले के वक्त भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवरलाल ओस्तवाल, चंद्रगुप्त सिंह चौहान, कल्याणसिंह पोखरना, फतहनगर सनवाड़ मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, महेंद्र बोकडिया, निवर्तमान पार्षद मुकेश खटीक, सुनील वैष्णव, युवा मोर्चा फतहनगर सनवाड़ के मंडल अध्यक्ष दीपक बडगूजर समेत कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
Read Moreफतहनगर। मावली उपखंड कार्यालय एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी ईन्टाली के साझे में राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस से बचाव हेतु एक कदम सफलता की ओर फेसबुक पर जनहित के लिए पेज का लोकार्पण उपखंड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र सिंरवी पुनवाड़िया द्वारा किया गया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार डिजिटल माध्यम द्वारा आमजन से अपील में स्वस्थ,स्वच्छ एवं सर्वोच्च भारत निर्माण के पथ पर अग्रसर हेतु फेसबुक पेज पर जनहित में कोराना सतर्कता प्लेटफार्म पेज लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र सिरवी, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार रतनलाल कुमावत एवं विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह चुण्डावत थे। कार्यक्रम में संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस से बचाव हेतु एक कदम सफलता की ओर एवं डिजिटल माध्यम द्वारा आमजन से अपील स...
Read Moreफतहनगर। तीसरी सरकार अभियान द्वारा सामुदायिक भावना एवं व्यवहार का विकास डिजिटल माध्यम से जूम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। तीसरी सरकार अभियान उदयपुर जिला संयोजक ललित नारायण आमेटा ने बताया कि कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम के प्रमुख वक्ता के रूप में रामबहादुर राय(अध्यक्ष, इंदिरागांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली),शरदचंद बेहार (पूर्व मुख्य सचिव,मध्यप्रदेश) यस यम विजयानंद (पूर्व सचिव पंचायतीराज,भारत सरकार), अरुण जैन (ट्रस्टी, इंडिया पंचायत फाउंडेशन), डॉ. रश्मि सिंह (निदेशक, दिल्ली सरकार), आशा पटेल (वरिष्ठ पत्रकार) तथा वर्षा विद्या विलास (प्रमुख सद्भावना संघ, महाराष्ट्र) शामिल हुए। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डॉ. चंद्रशेखर प्राण ने किया तथा चर्चा का सारांश श्री सुधीर पाल( मंथन, रांची) ने किया। प्रश्नोत्तर सत्र का संचालन योगेश ऐंडले तथा अनिल तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत राम...
Read Moreफतहनगर। इन दिनों कोरोना के कारण स्कूलों में बच्चों की कक्षाएं नहीं लग रही है फिर भी बालिका दिवस के अवसर पर बच्चों ने आॅन लाइन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में कसर नहीं रखी। जहां रविवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 12 से 1 बजे के बीच राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा के सानिध्य में आयोजित एक घंटा बेटियों के नाम वेबिनार में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ के छात्र पूरण शर्मा कक्षा सातवी ने अपने विचार प्रस्तुत किये जिसे राजस्थान के समस्त शिक्षाविदों एवं विद्यार्थीगणों ने सुना, समझा और सराहा। इसके अलावा मावली विधानसभा क्षेत्र के कई विद्यालयों के बच्चों ने बालिका दिवस को लेकर रंगों के माघ्यम से अपनी भावनाएं कागज पर उकेरी तथा शेयर किया। निबन्ध रचना में भी कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सिन्दू पंचायत में बालिका दिवस पर सभी बाल...
Read Moreफतहनगर। भामाशाह सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी ओमशंकर द्विवेदी द्वारा चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सैनेटाइजर मशीन भेंट की गई। इस अवसर पर द्विवेदी का प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार ने उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद मोहनलाल लौहार ने भी बच्चों के लिए सैनेटाइजर मशीन देने की घोषणा की। इस अवसर पर लक्ष्मणलाल रेगर,शिक्षक बद्रीलाल जाट,संजय कुमार यादव,भगवतीलाल चपलोत,भंवरलाल तेली,मधुबाला चाष्टा,संताष अग्रवाल,जगदीशसिंह ,अनिल माली,शंकरलाल चावड़ा,रीना पोखरना,दिनेश जैन,श्रीमती सीता जाट आदि मौजूद थे। ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलीचड़ा खेड़ी के बच्चों को राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक शाखा मावली द्वारा माॅस्क का वितरण किया गया। जन जागरण अभियान के तहत मास्क वितरण करने की पहल संघ के प्रदेश वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के सानिध्य में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि द्वारा की गई। बैठक में उपस्थित शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने जागरूकता एवं कोरोना से बचाव को लेकर चर्चा की तथा मास्क ही वैक्सीन है को सर्वोपरी माना। चर्चा बैठक में देवीलाल सालवी,ओमप्रकाश लोहार,प्रकाशपुरी गोस्वामी, देवेंद्रसिंह यादव, सुनील चैधरी, सुरेश कुमार देशबंधु, उपसरपंच वजेराम जाट,एसएमसी अध्यक्ष प्रभुलाल जाट आदि मौजूद थे।
Read Moreफतहनगर। विप्र फाउंडेशन के बैनर तले क्षेत्र के विप्र बंधुओं ने 1167 सामान्य वर्ग 2018 के पदों को सामान्य वर्ग से भरने हेतु राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी मावली रमेशचन्द्र सिरवी पुनवाड़िया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि टीएसपी क्षेत्र में सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ 60 प्रतिशत रखी गई जिसके चलते नियमानुसार 60 प्रतिशत से कम के स्थानीय सामान्य अभ्यर्थियों को जगह नहीं मिलने के कारण उपरोक्त रिक्त पदों पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सुरक्षित रखना हितकर है। हाल ही काकरी डूंगरी में हुई हिंसा को लोकतंत्र में अशोभनीय बताया विप्र फाउंडेशन ने ज्ञापन के मार्फत चेतावनी दी कि किसी भी दबाव में उक्त पदों से छेड़छाड़ हुई तो पुरजोर विरोध किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष विनायक जोशी, जिला महासचिव बंशीलाल पालीवाल, जिला सचिव जितेंद्र शर्मा,महामंत्री नरेश जोशी, फतहनगर-सनवा...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। ग्राम पंचायत ईटाली में महिला बाल विकास केंद्र मावली व स्वास्थ्य विभाग मावली संयोजन से एल्बेंडाजोल की दवाई पिलाई जा रही है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करना ने बताया कि 2 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को यह यह दवाई की जाएगी। यह 5 दिन तक यह प्रोग्राम चलेगा. कल आंगनवाड़ी पर पिलाई गयी और आज लक्ष्मीनाथ भगवान मंदिर के प्रांगण में पिलाई जा रही हैं . कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए यह अलग-अलग जगह पिलाई जा सकेगी इसमें ग्राम पंचायत सरपंच अनु मेनारिया ,भरत मेनारिया के सानिध्य में तथा गिरधारी लाल सोनी, ओम प्रकाश , सोनी शंभू लाल टेलर ,राजमल अजमेरा ,सुंदर सोनी, केसु राम पुष्करणा ,राजमल मेनारिया उपस्थित थे।
Read More