http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत समीक्षा बैठक चित्तौड़ स्थित अरावली रिसोर्ट मे आयोजित हुई जिसमे विभिन्न सत्रों के साथ संघटनात्मक चर्चा की गई। बैठक के अंत मे प्रांत मे नवीन दायित्वों की घोषणा की जिसमे मावली के प्रतीक पालीवाल को पुनः उदयपुर जिला संयोजक मनोनीत किया। इस घोषणा पर जिले के सभी कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर छा गई।
Read MoreCategory: मावली
http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। बुधवार सुबह क्षेत्र के रोहिड़ा गांव में बाइक से गिरी महिला ने तीन घंटे के दौरान ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का देवर शिक्षक स्कूल के लिए निकला तो महिला ने रास्ते में उसे खेत पर छोड़ देने को कहा। बीच रास्ते अचानक महिला बाइक से नीचे गिर गई तथा चोटिल हो गई। चोटिल महिला को उदयपुर ले जाते वक्त उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वावधान में कोरोना विरुद्ध जन जागरण व मास्क लगाओ अभियान मावली चौराहा एवं मुख्य बाजारों में चलाया गया। यह अभियान रतन लाल कुमावत तहसीलदार मावली, रेखा देवी नायब तहसीलदार मावली ,जगदीश चंद्र पालीवाल स्थानीय संघ सचिव के सानिध्य में चलाया गया। स्थानीय संघ सचिव जगदीश चंद्र पालीवाल के अनुसार भामाशाह सुरेश सिंह भेरुनाथ किराना स्टोर मावली की ओर से 500 मास्क स्थानीय संघ को प्रदान किए गए। इस अभियान में लोगों को गांधीगिरी से समझाईस की गई। लोगों को कोरोना के बारे में समझाया गया तथा मास्क के महत्व को बताया गया। जन जागरण रैली तहसील कार्यालय से मुख्य चौराहा सदर बाजार होते हुए पुराना बस स्टैंड से पुनः तहसील तक इस रैली को विराम दिया गया। अभियान में स्थानीय संघ की ओर से सह सचिव अर्जुन सिंह चुंडावत ट्रेनिंग काउ
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। ग्राम पंचायत ईटाली आंगनवाड़ी केंद्र पर गांधी जयंती के अवसर पर पौधारोपण किया गया। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करणा ने कोरोना महामारी से बचने हेतु जानकारी दी तथा बाहर से ke global संस्थान केद पोषण चैंपियन अवकाश सनाढय एवं सेवा मंदिर संस्थान के जूनियर फील्ड मॉनिटर डालचंद प्रजापत, आंगनवाड़ी सहायिका कौशल्या प्रजापत मौजूद थी।
Read Moreफतहनगर। फाॅस्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी के तत्वावधान में 2 अक्टूबर को ऑनलाइन मोबाइल लिंक द्वारा राष्ट्रीय फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार राष्ट्रीय फैशन शो गोल्ड टैलेंट प्रतियोगिता डिजिटल माध्यम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी करेंगे जबकि मुख्य अतिथि अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग वल्लभनगर अरविंद जोशी एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार मावली रतनलाल कुमावत एवं मावली विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह चुण्डावत होंगे। कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी जोशी के अनुसार फैशन शो में इंडियन गोल्ड टैलेंट प्लेटफार्म व्हाट्सएप ग्रुप पर आयोजित फैशन शो में राष्ट्रीय विभूतियांे,ऐतिहासिक एवं भारतीय संस्कृति के कोई भी नृत्य के एक्शन का एक मिनट का फैशन शो द्वारा प्रदर्शन कर सकते है। श्रेष्ठ आने वाले प्रतिभागियों को भारतीय धरोहर शिरोमणि सम्मान से अलंकृ...
Read Moreफतहनगर। तीसरी सरकार अभियान के द्वारा गांव की आत्मनिर्भरता एवं पंचायती राज ऑनलाइन राष्ट्रीय सम्मेलन 31 अगस्त को मोबाइल से देख सकेंगे। तीसरी सरकार अभियान उदयपुर के जिला संयोजक ललित नारायण आमेटा के अनुसार गांव को सशक्त और आत्मनिर्भर एवं पंचायती राज पर राष्ट्रीय ई सम्मेलन की अध्यक्षता पद्म श्री राम बहादुर राय अध्यक्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्रसिंह तोमर ग्रामीण तथा पंचायती राज मंत्री होंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. डब्ल्यू आर रेडी पूर्व महानिदेशक एवं प्रो, जनक पांडे पूर्व कुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं प्रोफेसर अरुण अरुण जैन संस्थापक मिशन समृद्धि एवं डॉ रश्मि सिंह पूर्व निदेशक मिशन कंन्वजन्स दिल्ली आदि वक्ता द्वारा गांव की आत्मनिर्भरता एवं पंचायतीराज संस्थाओं को सशक्त करने पर चर्चा सोमवार सुबह 11 बजे से एंड्राॅयड फोन से देख सकते है। ...
Read Moreफतहनगर। समीपवर्ती चंगेड़ी गांव में श्री चारभुजा मित्र मंडल के तत्वावधान में चल रहा गणपति महोत्सव प्रतिमा विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया। बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं ने पहले विनायक की आरती की तथा गुलाल अबीर लगाते हुए नाचते गाते गणपति की प्रतिमा को सरोवर ले जाया गया जहां भक्तों ने अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ विसर्जन किया। विसर्जन से पूर्व गांव के प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें ग्रामीणों ने विनायक के दर्शन करने का लाभ लिया। कोरोना के चलते शोभायात्रा में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस बार इस आयोजन को संक्षिप्त कार्यक्रमों के साथ संपन्न किया गया। ...
Read Moreफतहनगर(विकास चावड़ा)। फतहनगर से चंगेड़ी मार्ग खस्ताहल की खबर प्रकाशन के बाद ग्रेवल के जरिए राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। चंगेड़ी गांव से फतहनगर के उदासी आश्रम तक जहां जहां भी गढ्ढे हो रहे थे वहां ग्रेवल डाल दी गई है। खराब सड़क को लेकर पिछले दिनों चंगेड़ी सरपंच ने भी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया था। इसके बाद सरपंच श्रीमती सुमित्रा जाट ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की जिस पर अब ठेकेदार द्वारा गढ्ढों में गेवल डलवाया जा रहा है। स्वीकृत सड़क का काम चंगेड़ी में सी.सी.निर्माण के बाद से बंद पड़ा है। उच्चाधिकारियों ने सरपंच को भरोसा दिलवाया है कि बारिश के बाद सड़क का काम शुरू करवा दिया जाएगा। उदासी आश्रम से फतहनगर तक की सड़क नगरपालिका क्षेत्र में आती है। गौ शाला के सामने स्थित यह सड़क भी खराब हो चली है। इसकी भी मरम्मत की जानी चाहिए। पिछले दिनों ही इस सी.सी.सड़क पर ईंटों से भरे ट्...
Read Moreफतहनगर(मधुसूदन पारीक)। मावली तहसील के इंटाली में आज महिला दूध उत्पादक सहकारी समिति के भवन निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, विशेष अतिथि मावली विधायक धर्मनारायण जोशी,अति विशिष्ट अतिथि उदयपुर डेयरी अध्यक्ष डॉ.गीता पटेल थी। इंटाली महिला दूध उत्पादक सहकारी समिति के सचिव देवीलाल जोशी एवं अध्यक्ष जानी देवी जनवा ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद भूमि पूजन कर अतिथियों द्वारा नीव का पत्थर रखा। कोरोना महामारी के चलते अधिक संख्या में ग्रामीणों को नहीं बुलाया गया। इस अवसर पर सांसद और विधायक ने भवन निर्माण की घोषणा की। भवन निर्माण में धन की कमी नहीं आएगी ऐसा आश्वस्त किया। साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु डेयरी के माध्यम से कामधेनु योजना व पशुओं पर भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना चालू की है जिससे इस डेयरी...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। अंबेश पावन धाम फतहनगर के उपाध्यक्ष फलीचड़ा निवासी नेमीचंद धाकड़ का आज थामला में संतों की मौजूदगी में बहुमान किया गया। अवसर था संतों का चातुर्मास मंगल प्रवेश। पण्डित रत्न पुज्य श्री रितेशमुनिजी म.सा, पुज्य श्री प्रभातमुनिजी म.सा आदि ठाणा का पावन मंगल प्रवेश गुरू अंबेश की जन्मभुमि थामला मे आज आध्यात्मिक माहोल मे सादगीपूर्ण हुआ। थामला संघ -थामला मुंबई संघ के पदाधिकारी सदस्य के साथ राष्ट्रीय मंत्री मेवाड के लाल श्री नेमीचंद धाकड, नंदलाल डागलिया, ठाकुरद्वार मंत्री दिनेश राजावत, देलवाड़ा मित्र मंडल अध्यक्ष श्याम सिंघवी, मानव सेवा योजना राजस्थान मंत्री संपत लोढा, दीक्षा निर्माण मंत्री भीमराज मेहता, हिम्मत मेहता, गजेन्द्र सिंघवी, नाथद्वारा श्री संघ.अघ्यक्ष व सदस्य, भादसोडा के गुरू भक्त, मावली आदि के भक्तो ने अगवानी की।
Read Moreफतहनगर। उदयपुर जिले के मावली पंचायत समिति के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी द्वारा प्रदेश स्तरीय ओपन डिजिटल श्रावण नृत्य प्रतियोगिता में बालक- बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार राष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए श्रावण माह के पूर्व ओपन डिजिटल नृत्य प्रतियोगिता में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद,भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर आदि जिलों से भारतीय लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया। संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में भारत सरकार,नेशनल यूथ अवार्ड विजेता भगवती जोशी एवं प्रेम शंकर भट्ट के निर्देशन में प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिनको द्वितीय एवं फाइनल चरण में महाकुंभ श्रावण नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रदेश स्तर प...
Read Moreफतहनगर। महिला एवं बाल विकास विभाग मावली की तरफ से आज आंगनवाड़ी केंद्र ईन्टाली प्रथम एव द्वितीय पर गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिलाओं को 3 किलो गेहूं एवं 1किलो दाल, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को 2 किलो गेहूं 1किलो दाल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गांव के उप सरपंच दिनेश नाथ वार्ड पंच डाडम भील के सानिध्य में सोशल डिस्टेंस के साथ वितरण किया गया। यह पोषाहार 25 दिन के लिये दिया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करना. कान्ता मेनारिया, आशा सहयोगिनी कल्ला आमेटा,सहायिका कौशल्या प्रजापत,दीपिका सालवी,राजकुमार मेनारिया, इंटरनेशनल हुमन राइट्स से केशुराम पुष्करना आदि मौजूद थे। ...
Read Moreफतहनगर। बुधवार को ग्रीष्मावकाश के पश्चात क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में आज नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखकर वृक्षारोपण द्वारा की गई। संस्था प्रधान स्काउट यूनिट लीडर राजवीर सिंह ने बताया कि विद्यालय स्टाफ तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा आज नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत तथा मानसून आगमन के संकेत होने पर विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान कैलाश कुमावत, फतेहलाल डांगी, कविता कुमारी,सुमन मीणा,पन्नालाल रेगर,महेंद्र सिंह सुवावत,लोगर लाल गाडरी प्रकाश गाडरी,हीरालाल गमेती आदि उपस्थित रहे। ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com लदानी। कोरोना काल में अपने आप को शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ रखकर छात्रों को निरोगी जीवन व्यतीत करने के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से ओमकार इंटरनेशनल स्कूल लदानी द्वारा ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा अनुलोम- विलोम, दोलासन, चक्रासन, व्रकासन, ताड़ासन प्राणायाम आदि योगाभ्यास किए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल व्यास ने बताया कि इन दिनों ऑनलाइन समर कैंप भी चल रहा है जिसमें वेस्ट से बेस्ट मटेरियल्स , अार्ट एंड क्राफ्ट , कविता, स्कैच एंड ड्रॉइंग,फूड स्किल्स और मेहंदी आदि सिखाया गया और इनके बीच प्रतियोगिता भी आयोजित की गई
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com मावली. बार एसोशिएसन मावली की तरफ से आज मावली न्यायालय में कोरोना महामारी से बचाव के लिए हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीन दोनों अदालतों में भेट की गई जिसमे अतिरिक्त मुख़्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री भारत भूषण पाठक और न्यायिक मजिस्ट्रेट लोचन खिडिया देवल बार एसोशिएसन अध्यक्ष खुमान सिंह देवाली,बार सरक्षक भंवर लाल ओस्तवाल,चंद्रपुरी गोस्वामी,शैलेन्द्र सिंह राणावत, दिनेश पालीवाल,ओमप्रकाश डागलिया,सुशील ओस्तवाल, मदन नागदा,संपत सामोता,जयेश मारवाड़ी,कल्याण सिंह ,भेरूलाल जाट,दिलीप वैष्णव,सोहन सिंह राणावत, दसरथ सिंह पंवार, अशोक सेन,भेरूलाल खटीक,शैलेश मीणा, विकास सोनी,भोजपुरी,गोस्वामी,खुबिलाल रेगर,हेमलता राव आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर । समीपवर्ती फलीचड़ा गांव में स्वर्गीय सुंदर लाल धाकड़ की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । फलीचड़ा के धाकड़ परिवार के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर वहां के जैन स्थानक में लगाया गया जहां पर 49 लोगों ने रक्तदान किया । धाकड़ परिवार के नेमीचंद धाकड़,महावीर धाकड़ तथा अन्य ने रक्तदान करने वालों एवं चिकित्सा दल के लोगों का सम्मान किया।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. मावली क्षेत्र के कृषि अधिकारियों की विगत 2 दिनों से रातों की नींद गायब कर रखी है टिड्डीयो ने. वही ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी फसल को लेकर किसानों में चिंता हैं कि कहीं इसका उपचार नहीं हुआ तो पशुओं को क्या खिलाएंगे . इस क्षेत्र में कपास मूंगफली जवार बाजरा और रिजका के साथ-साथ बहुत से किसानों ने सब्जी भी लगा रखी है. जिस कारण टिड्डी दल 2 दिन से मावली तहसील के फतेह नगर क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं जो हवा के रुख परिवर्तन होने पर दूर निकल जाती हैं. वही हवा के रुख परिवर्तन से उन्हें तहसील क्षेत्र में आ जाती हैं। शनिवार को मावली तहसील के चंगेरी दुधालिया में रात्रि विश्राम रहा जिस पर काफी वनस्पति और फसलों को चट कर गई. रविवार को भी दिनभर इंटाली बड़गांव मोरजई उदा खेड़ा खेड़ा रोहिडा भीला खेड़ा आदि गांव के ऊपर घूमती रही. फसलें चट करती रही. किसान भरी दुपहरी में अप
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर.शनिवार की शाम को आए टिड्डी दल ने प्रशासन को हिला कर रख दिया. दरअसल यह की दल जिसमें लाखों की संख्या में चिट्टियां शामिल थी फतहनगर क्षेत्र के आसपास ही मंडरा रहा था. इस पर कृषि विभाग के अधिकारी बराबर नजर बनाए हुए थे. रात को इस टिड्डी दल ने फतहनगर से सटे भांडावास गांव से लेकर दुधालिया तक अपना कहर बरपाया. टिड्डियों के दुधालिया में उतरने की जानकारी मिलने पर रात को ही कृषि विभाग के अधिकारियों ने मौके की नजाकत को देखा तथा पालिका की फायर ब्रिगेड के जरिए दवा का छिड़काव किया. सुबह भी फायर ब्रिगेड के जरिए दवा का छिड़काव कर टिडिडयो को नष्ट किया गया. क्षेत्र में जगह जगह मृत टिड्डियों को देखा जा सकता है.
Read Moreफतहनगर। मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में प्रदेश स्तरीय डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन घर आंगन हरियाली निर्माण में महिला के योगदान पर प्रतियोगिता आयोजन कर पर्यावरण सप्ताह के समापन के अवसर पर चयन किया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार घर आंगन हरियाली निर्माण में महिलाओं का प्रमुख योगदान होता है, इस पर प्रदेश स्तरीय महिलाओं के द्वारा घर आंगन हरियाली निर्माण का डिजिटल माध्यम चयन किया गया। संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सेवा निवृत्त उप वन संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं वीरपाल राणा के निर्देशन में घर आंगन हरियाली निर्माण की ऑनलाइन प्राप्त वीडियो एवं फोटो की प्रविष्टियों का चयन किया गया। उदयपुर जिले से डिंपल आमेटा, कोमल प्रजापत सलूंबर से,भीलवाड़ा से सपना जैन, चित्तौड़गढ़ से भारती,मनीष ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com मावली. केंद्र सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक जन जन तक पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर भाजपा मंडल घासा की बैठक हनुमान मंदिर परिसर पर आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रतन सिंह कितावत ने की ।बैठक में मुख्य अतिथि विधायक धर्म नारायण जी जोशी ने केंद्र सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि चंद्रगुप्त सिंह जी चौहान ने कार्य योजना की जानकारी दी। मंडल प्रभारी पुष्कर लाल तेली ने बूथ संपर्क अभियान के विषय में जानकारी दी। पूर्व मंडल अध्यक्ष गणेश जी प्रजापत ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। देहात जिला मंत्री मोहब्बत सिंह ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन मंडल अध्यक्ष रतन सिंह कितावत ने दिया ।कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री प्रकाश वैष्णव ने किया। इस अवसर पर महामंत्री पर्वत सिंह राज
Read More