ईंटाली.मावली तहसील के ईन्टाली गांव में नया पालका देवरा के पास पर्यावरण प्रेमी पं.प्रेमशंकर पुष्करणा के सानिध्य में पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। पिछले 11 साल से पक्षियों की जल व्यवस्था में योगदान दे रहे हैं। नियमित पानी भरने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजेश पुष्करना, पुष्कर प्रजापत, रम्पु पुष्करना, जागृति पुष्करना, प्रकाश पुष्करना आदि उपस्थित थे। ...
Read MoreCategory: मावली
फतहनगर। शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनेरिया के कक्षा 3, 4, और 8 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का एनएएस 2021 के तत्वावधान में जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में टुर्निग कार्यक्रम किया गया जिसमें जवाहर नवोदय के व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनेरिया के और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिलोरा के विद्यार्थियों ने कविता, खेल, निबन्ध, नृत्य और अन्य क्रियाकलाप में भाग लिया जिन्हें पुरस्कार भी दिया गया। बच्चो ने यहाँ पर डिजिटल क्लास, पुस्तकालय और प्रयोगशाला का अवलोकन किया जिसमे जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मेहबूब अली और समस्त स्टाफ का अच्छा सहयोग रहा। धनेरिया स्कूल के हीरालाल गुर्जर,चमनसिंह राठौर, कोमल शर्मा और टिलोरा विद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा। ...
Read Moreपूर्व विधानसभा अध्यक्ष चपलोत ने किया मावली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा,गांवों में पहुंच जानी जन समस्याएं
फतहनगर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने मावली विधानसभा द्वोत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर समस्याएं जानी। चपलोत ने शांतिलाल कावड़िया के साथ गुडली के उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। कमरे जर्जर हालत में पाए गए। वहां के पानी में फ्लोराइड की समस्या भी है जिससे भी बच्चों को शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है और गांव के लोगों को भी शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है। वहाँ के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था करने के लिए तालाब बनाने की आवश्यकता है। ओडवाडिया में पानी की कमी है। इसके लिए भी लोगों को आश्वासन दिया कि मैं पानी की व्यवस्था कर लूंगा। खेमली में वहाँ के स्थानीय देवीलाल सरपंच सा. को साथ लेकर फसलों का जायजा लिया तो पाया कि वहाँ की फसलें ओलावृष्टि के कारण खराब हो गई है और बहुत से किसानों को नुकसान हुआ है। प्राकृतिक आपदा आने की वजह से उसके भी मुआवजे के लिए बात की। सांगवा एवं रख्यावल गांव में...
Read Moreफतहनगर। शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) मावली उपशाखा अ का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम बड़गांव पंचायत के पेलानेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह चुण्डावत ने की जबकि संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अभयसिंह राठौड़ मुख्य अतिथि थे। पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सारंगदेवोत, जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह झाला, मॉडल स्कूल मावली प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार आदि विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर वक्ताओं ने शिक्षक संघ की रीति नीति पर प्रकाश डाला तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर किए जाने की आवश्यकता बताई। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखने वाला संगठन है। इस संगठन में व्यक्तिगत हितों का कहीं भी स्थान नहीं है। राजस्थान का यह सबसे बड़ा शिक्षक संगठन है जो शिक्षा,शिक्षक एवं शिक्षार्थी के हित में...
Read Moreमावली। बार एसोसिएशन द्वारा होली के अवसर पर होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सिंह,अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल मजिस्ट्रेट नरेश जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट साक्षी शर्मा आदि ने उपस्थिति प्रदान कर सभी अधिवक्तागण को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। मावली बार के सभी अधिवक्तागण ने अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सिंह और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेश जैन को गुलाल लगा कर मिठाई खिलाकर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम मनाया तथा मावली बार की सभी महिला अधिवक्तागण ने न्यायिक मजिस्ट्रेट साक्षी शर्मा को गुलाल लगा कर मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी। सभी अधिवक्तागण ने मावली न्यायालय के सभी कर्मचारियों को भी गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी। इस होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में बार संरक्षक देवाराम डांगी, बार अध्यक्ष सम्पत सामोता, उपाध्यक्ष कल्याण सिंह, महा...
Read Moreमावली। गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ाने के विरोध में तथा महंगाई कम करने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मावली के पूर्व विधायक एवं प्रधान पुष्करलाल डांगी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर राज्य मंत्री जगदीशराज श्रीमाली,ब्लाॅक कांग्रेस मावली के अध्यक्ष राजेन्द्र गोखरू, पूर्व प्रधान जीतसिंह चुण्डावत, प्रभारी गुलाबसिंह राव,उप प्रधान नरेन्द्र चंडालिया, पीपीपी सदस्य सुरेश सुथार,खेमली ब्लाॅक अध्यक्ष महेन्द्रसिंह राणावत,पूर्व खेमली ब्लाॅक अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल,मावली पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष अशोक वैष्णव, पूर्व युवा अध्यक्ष निरंजून चैधरी, पंचायत समिति सदस्य नटवर गुर्जर,शांतिलाल डांगी, कपिश पगारिया, पुरण सिंह राव, मांगीलाल टेलर, नारायण मोर, रतन मीणा, प्रभूलाल जाट, शंकर गायरी, हीरालाल खटीक, आतिक मौहम्मद, नरेन्द्र वीरवाल, गोपाल आमेटा,संतोष वीरवाल,...
Read Moreमावली। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली गांव में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रोशन लाल माखिजा ने की तथा मुख्य अतिथि शिक्षक नेता श्याम लाल आमेटा, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य दिनेश चंद्र बड़गूजर, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव, सवानिया प्रधानाध्यापक शंकर लाल खटीक, एसडीएमसी सदस्य बसंतीलाल शोभावत, एलआईसी ब्रांच मैनेजर मांगीलाल, एलआईसी एडवाइजर अंबालाल व्यास थे। मेहमानों का स्वागत प्रधानाचार्य रोशन लाल माखिजा ने मेवाड़ी पगड़ी और ओपरना पहना कर किया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने बालिका शिक्षा, स्वच्छ भारत और राष्ट्रीय एकता से संबंधित आकर्षक रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। शामिल हुए अतिथियों ने बालिकाओं शानदार प्रस्तुति पर नकद राशि देकर सराहना की व अति उत्साह से वार्षिकोत्सव में बच्चो...
Read Moreमावली। रा.बा.उ.मा.विद्यालय घासा में पिछले पांच वर्षों से सेवारत कनिष्ठ सहायक श्री मांगीलाल व्यास की पदोन्नति वरिष्ठ सहायक के पद पर होने से बुधवार को विद्यालय स्टाफ द्वारा तिलक लगा, उपरणा ओढ़ा कर एवं श्री फल भेंटकर पदोन्नत विद्यालय हेतु कार्य मुक्त किया। इस अवसर पर बालिका घासा की संस्था प्रधान श्रीमती ईरा सोनी, व.अ.विनय दुबे,निशा राजक, भावना डांगी, मीनाक्षी आमेटा,अतुलेश शर्मा, शिक्षक महेंद्र सिंह राव,तारा सोनी, कार्यालय सहायक परमवीर सिंह, समग्र शिक्षा-मावली से आरपी श्री चुन्नी लाल अहीर, पवन नागौरी, मनोज पांचाल सहित विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में श्री मांगीलाल व्यास को पदोन्नति पर नवीन पदस्थापन स्थान हेतु कार्य मुक्त किया गया। रा.उ.मा.विद्यालय भानसोल में व्यास के कार्यग्रहण पर उपस्थित संभागियो ने व्यास का तिलक लगा कर, उपरणा व मेवाड़ी पाघ पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भानसोल विद्यालय स्टाफ,...
Read Moreमावली। मावली ब्लाॅक क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुरावतो का खेड़ा में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घासा मंडल अध्यक्ष रतन सिंह कीतावत, अतिविशिष्ट अतिथि गणेश लाल प्रजापत, विशिष्ट अतिथि खेमराज डांगी, मोतीलाल डांगी, रूपलाल डांगी, प्रकाशचंद्र मेघवाल, सरपंच गोवर्धनलाल सालवी, विनय कुमार दवे, महेंद्र सिंह राठौड़, रामचंद्र डांगी,महेंद्रसिंह राव, इंदुमती त्रिवेदी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तरन्नुम पठान ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे को दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। प्रस्तुतियों में बाल विवाह व दहेज जैसी प्रथाओं पर कटाक्ष करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत सुखलाल डांगी व संस्थ...
Read Moreफतहनगर। डबोक क्षेत्र के अरिहंत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में चल रही मावली ब्लाॅक के उच्च माध्यमिक विद्यालयों की दो दिवसीय सत्रांत वाक्पीठ शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन समेत शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर मंथन के साथ सम्पन्न हुई। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समसा एडीपीसी विरेन्द्रसिंह यादव थे जिन्होने निःशुल्क पोषाक वितरण,डीबीटी,ट्रांसफर वाउचर समेत अन्य गतिविधियों की विस्तार से जानकारी देते हुए संस्था प्रधानों से कहा कि पीईईओ के पास अनेक काम हैं। काम के बोझ के बावजूद शिक्षा एवं उससे जुड़े काम के प्रति सभी का समर्पण प्रशंसनीय है। उन्होने कहा कि काम की अधिकता है लेकिन इसे बोझ समझ कर नहीं करें। तनाव मुक्त होकर काम को किया जावे तो काम करने में बड़ी आसानी रहेगी। सभागार में मौजूद संस्था प्रधानों से उन्होने समस्याएं भी पूछी तथा समाधान का रास्ता भी बताया। समसा के तहत आने व
Read Moreसत्रांत वाक्पीठ: बालकों में सकारात्मक सोच का विकास उसके सर्वांगीण विकास की सीढ़ी: अर्जुन सनाढ्य
फतहनगर। मावली ब्लाॅक के उच्च माध्यमिक विद्यालयों की दो दिवसीय सत्रांत वाक्पीठ आज डबोक स्थित अरिहंत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में प्रारंभ हुई। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने की। उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए गायत्री परिवार के अर्जुन सनाढ्य ने कहा कि बच्चों में भारतीय संस्कृति के गुण विद्यमान हैं। इनको निखारने के लिए बच्चों को वातावरण मुहैया करवाया जाना है। शिक्षक बच्चों के लिए रोल माॅडल बने इसके लिए आवश्यक है कि हम अपना व्यक्तित्व आदर्श बनाएं। ऐसा करना अपने पद के अनुरूप पुरूषार्थ से ही संभव होगा। उन्होने कहा कि विनम्रता का समावेश करते हुए बालकों में सकारात्मक सोच विकसित करें ताकि बच्चे आपको आदर्श मानने लग जाएं। उद्घाटन कार्यक्रम में शिक्षक नेता एवं एमडीएम समीक्षा संचालन समिति सदस्य श्यामलाल आमेटा,भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त...
Read Moreफतहनगर. मावली ब्लॉक के उ.मा.वि. के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रान्त वाक्पीठ 23 फरवरी को शुरू होगी.उद्घाटन समारोह प्रातः 11.00 बजे एवं समापन समारोह 24 फरवरी 2023, दोपहर 12.15 बजे अरिहन्त शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय शीशम की घाटी, गाडवा रोड़, डबोक पर होगा. यह जानकारी वाक्पीठ अध्यक्ष संजय बडाला ने दी.
Read Moreफतहनगर। मावली उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक विकास अधिकारी मावली जितेंद्र सिंह चुंडावत, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य दूदाराम डांगी, नायब तहसीलदार मावली दयाराम सुथार, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी साकरियाखेड़ी हिम्मतसिंह चुंडावत, पुर्व सरपंच कुलदीप सिंह चुंडावत, गम्मेर सिंह सुवावत थे। संस्था प्रधान राजवीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा शारीरिक शिक्षक पन्ना लाल रेगर तथा अध्यापक कैलाश कुमावत के निर्देशन में जिमनास्टिक करतब, साहसिक गतिविधियां रिंग फायर इत्यादि का बखूबी प्रदर्शन किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा कन्या भ्रूण हत्या तथा बालिका शिक्षा पर रंगमंच अभिनय तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विभिन...
Read Moreफतहनगर। नीलकंठ महादेव विकास समिति राणेरा की पाल ढूंढिया (नांदोली खुर्द) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेला कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय महाकाल सेना राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गोरीलाल बंजारा एवं राजस्थान इंटक के प्रदेशाध्यक्ष एवं श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) जगदीश राज श्रीमाली द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी हेमेंद्र लोहार ने बताया कि ढूंढिया,नांदोली एवं नेगडिया गांव से गाजे बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में पहुंची। साथ ही समिति कार्यकर्ताओं द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इसी क्रम में राज्य मंत्री द्वारा मंदिर विकास हेतु तालाब का माॅडलीकरण करवाने का आश्वासन देते हुए मंदिर में बने सात कुंडो का जीर्णोद्धार सरकार से कराने की घोषणा की। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मांगीलाल चैबीसा,पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रसाद गाड...
Read Moreउपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने भी ओलावृष्टि प्रभावित ईंटाली का किया दौरा, नुकसान का लिया जायजा
फतहनगर। मावली उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने बुधवार को ओलावृष्टि प्रभावित ईंटाली क्षेत्र का दौरा कर मौका स्थिति देख नुकसान का जायजा लिया। ओलावृष्टि से प्रभावित अफीम,गेहूँ,चना,सरसों व इसबगोल की फसलों को देखा। उपखण्ड अधिकारी से पूर्व जिला कलक्टर ताराचंद मीणा,मावली तहसीलदार पर्वतसिंह, सनवाड़ नायब तहसीलदार सम्पतसिंह सहित कृषि विभाग के अधिकारी दौरा कर चुके हैं। जिला कलक्टर ने उस वक्त शीघ्र गिरदावरी के निर्देश दिए थे जिसकी हलचल भी शुरू हो गयी है। ओलावृष्टि में सर्वाधिक नुकसान ईंटाली पंचायत क्षेत्र में देखने को मिला है। बड़गांव एवं ढूंढिया पंचायत के गांव भी ईटाली से सटे हैं। इन गांवों में भी अच्छा खासा नुकसान हुआ है। भूपालसागर तहसील का कल्याणपुर भी सीमावर्ती गांव है। यहाँ भी नुकसान हुआ है। ...
Read Moreमावली। ग्राम पंचायत बडियार के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाडरियावास में मंगलवार को वार्षिक उत्सव समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान पंचायत समिति मावली पुष्करलाल डांगी, अधिवक्ता रूपसिंह आदि थे जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य ज्योति जैन ने की। विशिष्ट अतिथि राधा कृष्ण शर्मा, शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु, लालसिंह गुर्जर, लाल गाडरी, एसएमसी अध्यक्ष पुरणलाल गाडरी, योगेश गाडरी, किसनलाल गाडरी आदि थे। सभी अतिथियों का ऊपरना कुमकुम से तिलक मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रधानाध्यापक हारचंद सोलंकी ने वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के बारे में बताया। मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी ने कहा कि बच्चों की कक्षा 1 से 5 तक नीव मजबूत हो। विद्यालय के लिए खेल मैदान एवं बाउंड्री वाल आदि कार्य किया जाएगा। शिक्षक नेता देशबंधु ने बालक बालिकाओं को विद्यालय का केंद्र बिंदु माना। शिक्षा...
Read Moreफतहनगर। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आज इंटाली ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया एवं गिरदावरी कर किसानों को मुआवजा के लिए आश्वस्त किया। कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही हुए नुकसान से किसानों को राहत दिलाने गिरदावरी चालू हो जाएगी। इसके लिए आदेश कर दिए गए हैं और किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने ईंटाली में अफीम की फसल को भी देखा। किसानों ने बताया कि अफीम,सरसों, गेहूं, जो, चना, इसबगोल, पशुओं के खाने के लिए चारे की फसल रिचिका, व बरसीम जैसी फसलें भी नष्ट हो गई। जिला कलेक्टर के साथ कृषि विभाग के अधिकारी सीमा झगड़ावत,लक्ष्मी राठौड़, मोहन सिंह चंपावत, भेरूलाल पाटीदार, महेश आमेटा, सहायक कृषि अधिकारी राधेश्याम, कृषि पर्यवेक्षक जमुना शंकर मेनारिया, सोनू जीनगर आदि भी थे। इससे पूर्व ...
Read Moreफतहनगर। मावली तहसील के ईंटाली क्षेत्र में आज तड़के बारिश के साथ ुई ओलावृष्टि ने रबी फसलों को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। रबी फसलों में भी अफीम की फसलों में खासा खराबा हुआ है। ईंटाली निवासी मधुसूदन पारीक ने बताया कि शनिवार रात को ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया तथा तड़के 5 बजे मौसम में अचानक परिवर्तन आया तथा तेज हवाएं चलने लगी। हवाओं के साथ बारिश की बौछारें एवं ओले गिरने शुरू हो गए। ओलों का आकार भी बड़ा था। ओलों के फसलों पर गिरने से फसलें टूट कर जमीदोज हो गयी। अफीम का पौधा नाजुक होता है जिससे उसमें सबसे अधिक खराबा हुआ है। बिन मौसम बरसात और ओलावृष्टि से अफीम की खड़ी फसल में केवल डंठल दिखाई दे रहे हैं। किसानों ने नारकोटिक्स विभाग से अपने अधिकारी भेज कर भौतिक सत्यापन कर किसानों को राहत प्रदान कराने की मांग की है। गेहूं के हालात भी इससे कम नहीं है। जौ और गेहूं जिनमें बालिया पक गई है वह पूर...
Read Moreफतनगर। मावली तहसील के खेमली स्टेशन स्थित आंजना माता मंदिर प्रांगण में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 151 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। सरल ब्लड बैंक के शिविर प्रभारी डॉ सुरेश डांगी ने बताया कि युवकों द्वारा 151 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। प्रातः 10 बजे से रक्तदान शिविर को प्रारंभ किया गया जिसमें आसना, खेमली, नांदवेल, घासा, सांगवा,गादोली,विजनवास, जूनावास, सिंधु,ओडवाडिया,गुडली,गोवला, नाहरमगरा, धुणीमाता, डबोक, वल्लभनगर, नामरी, साकरिया खेड़ी, सालेरा, महाराज की खेड़ी, दरौली, भमरासिया आदि गांव के युवक व युवतियों ने ब्लड डोनेट किया। इस अवसर सर्व समाज के युवाओं द्वारा बैठक कर फेल रहे नशे पर चिंता जाहिर की तथा मौजूद युवाओं द्वारा नशा नहीं करने की शपथ ली गई। ...
Read Moreईंटाली(मधुसूदन पारीक)। यहां आज 74 वां गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम आचार्य निरंजननाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया जहां पर गांव की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान मनोज कुमार समदानी ने की। सरपंच श्रीमती अन्नुदेवी मेनारिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। पंचायत समिति प्रतिनिधि कमला शंकर मेनारिया, मुकेश मेनारिया, ओकार हाडोतिया, सरपंच प्रतिनिधि भरत कुमार मेनारिया, शंकरलाल जणवा, भामाशाह रामलाल पटेल, सुरेशचंद्र खटीक, मुकेश कुमार सोनी, नारायणलाल माली सहित कई व्यक्तियों का संस्था प्रधान की ओर से इस अवसर पर उपरने द्वारा स्वागत किया गया। विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओंको जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया उनको नगद पारितोषिक दिया गया, वहीं खेलों ...
Read More