फतहनगर। तहसील क्षेत्र के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तरीय डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण के अनुसार आयु वर्ग 6 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए डिजिटल चित्रकला प्रतियोगिता स्वच्छ पर्यावरण , स्वच्छ जीवन शैली निर्माण के लिए आयोजन हुआ। उदयपुर संभाग के सात जिलों के 59 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं वीरपाल राणा के निर्देशन में चित्रकला प्रतियोगिता के श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले में अभीरूप भावसर व जेष्ठ गर्ग बांसवाड़ा से, हरसिल जैन व निवेद्या आमेटा एव अलंकृति आमेटा उदयपुर से माया गंगवाल, अनन्या पा...
Read MoreCategory: मावली
मावली। कस्बे के मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर द्वारा सीबीईओ प्रकाशचंद्र चैधरी को शिक्षक समस्याओं के निस्तारण को लेकर अम्बेडकर शिक्षक संघ की ओर से लेकर ज्ञापन सौंपा शिक्षकों के स्थायीकरण वेतन संबंधित डीए एरियर,पेंशन,उपार्जित अवकाश तथा अनुकंपा प्रकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। कोरोना वायरस के चलते प्रशासन के नियमानुसार सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर मास्क सैनिटाइजर 1 मीटर की दूरी बनाकर ज्ञापन सौंपा गया। चैधरी द्वारा बताया गया जिसमें शिक्षक रीसफल 2018 में नवनियुक्त शिक्षकों के 2 वर्ष पूर्ण होने पर विभाग को प्राप्त प्रकरण स्थायीकरण को निपटाए गए तथा 23 स्थायीकरण का कार्य संपन्न हुआ। आज दिनांक तक पेंशन प्रकरण कोई शेष नहीं है। डिजिटल से वेतन का कार्य भी शीघ्र समय पर पूर्ण करते हुए मई माह 2020 तक वेतन चुका दिया गया। स्वर्गीय भगवान लाल भील अध्यापक क...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर. राजस्थान पेंशनर समाज मावली द्वारा कोविड-19 महामारी संक्रमण के चलते अध्यक्ष नाथू दास बैरागी के नेतृत्व में कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी रमेशचंद्र सीरवी को ₹222000 का संयुक्त चेक दिया. प्रवक्ता बसंत कुमार त्रिपाठी के अनुसार ₹111000 मुख्यमंत्री सहायता कोष तथा ₹111000 प्रधानमंत्री सहायता कोष हेतु अलग-अलग चेक उपखंड अधिकारी को दिए गए.
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com मावली. यहां के थाना परिसर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. यह आयोजन भारतीय युवा कांग्रेस और राजस्थान युवा कांग्रेस के हम गर्व है कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस मावली विधानसभा अध्य्क्ष रौनक गर्ग के नेतृत्व में किया गया. मावली थाना परिसर में थानाधिकारी एवं थाना के सभी स्टाफ का युवा कांग्रेस द्वारा कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान मावली व्यापार मंडल अध्य्क्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू , सुनील मूंदड़ा , कपीस पगारिया , हेमंत गोयल , सत्यनारायण , भेरूलाल , बबलू , नितेशपुरी गोस्वामी , मनीष दाधीच आदि उपस्थित रहे ।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। निकटवर्ती गांव लदाना में विद्युत निगम की लापरवाही से एक किसान की मुर्रा नस्ल की भैंस की मौत हो गई। शनिवार को प्रातः 9 बजे स्थानीय किसान मांगीलाल जाट पिता लालुराम जाट अपनी भैंसों को लेकर खेत पर जा रहा था। राजफेड लदाना मुख्य सड़क पर गोरमा कुआ के पास लगे विद्युत निगम के ट्रांसफार्मर के नीचे नाली में करंट फैला होने से भैंस को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर लाइनमैन किशनलाल रेगर ने मौके पर पहुंचकर देखा तो ट्रांसफार्मर के आसपास नाली, बाड़, तार की जाली सहित पेड़ों में करंट फैला हुआ था। ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर सूचित करने पर फतहनगर कनिष्ठ अभियंता वेदप्रकाश वर्मा भी मौके पर पहुंचे और विद्युत लाइन को दुरुस्त करवाया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा विद्युत निगम को सूचित किया गया था लेकिन कोई ध्यान
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com मावली.यहां मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी ने पौधारोपण किया. इस अवसर पर कार्यालय के कार्मिकों ने परिसर की सफाई कर पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदे एवं परिसर में चल रहे पौधों को सींचा. वृक्षारोपण एवं संरक्षण कार्यक्रम में सीबीईओ प्रकाश चन्द्र चौधरी,एसीबीईओ, आरपी, मंत्रालय स्टॉप कार्यालय के कार्मिक उपस्थिति रहे । चुन्नी लाल अहीर, सतीश कुमार झा,भगवत. प्रसाद बुनकर,रमेश बड़गुर्जर, शांति लाल मेघवाल प्रहलाद पुरी गोस्वामी ने वृक्षारोपण एवं संरक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया । उक्त जानकारी चुन्नी लाल अहीर ने दी ।
Read Moreफतहनगर। उपखंड की इंटाली ग्राम पंचायत में आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवम् जिला पर्यावरण समिति उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान तथा पर्यावरण विभाग के निर्देशन पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर परिंडा एवं संकल्प कार्यक्रम का आयोजन सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम की अध्यक्षता पदेन प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार समदानी ने की जबकि मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती अन्नु मेनारिया थी। अतिथियों के सानिध्य में पक्षियों के लिए परिंडा लगाया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रंगलाल धाकड़ तथा ग्राम विकास अधिकारी भगवतीलाल मीणा थे। संचालन डॉ.ओम प्रकाश किराड ने किया। इस अवसर पर युवा पर्यावरण प्रेमी भरत मेनारिया, केशुराम पु...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com इंटाली( राहुल पुजारी) . फतहनगर के समीपवर्ती इंटाली गांव में श्री आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा कोरोना महामारी के चलते गांव में गांव में सेवा दे रहे कोरोना योद्धाओं के स्कैनिंग कर व सैंपल लिए गए जिसमें करीब 25 सैंपल लिए गए इसमें गांव के सरपंच महोदया श्रीमती अनु मेनारिया, ग्राम पंचायत सचिव श्री भगवती लाल मीणा, प्रधानाचार्य मनोज समदानी, पटवारी सत्यवीर सिंह , डॉक्टर अभिषेक चौबीसा , देवीलाल पटेल, श्री भरत मेनारिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी उपस्थिति थे। बड़गांव आमली ढूंढिया पंचायत के लोगो के भी यही सेंपल लिए गए.गांव में सेवा दे रहे स्वयंसेवक के सैंपल लिए गए.
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर ! पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर उदयपुर जिले के मावली उपखंड इंटाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवं जिला पर्यावरण समिति उदयपुर के साझे में पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशन पर राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंटाली में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर पौधारोपण कर स्वच्छ ,हरित एवं सर्वोच्च भारत निर्माण का संकल्प लिया गया । फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार चिकित्सा केंद्र प्रांगण में वट वृक्ष का पौधा रोपण का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस से आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटर नेशनल ह्यूमन राइट काउंसलिंग चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष केशुराम पुष्करना थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक चौबीसा ने की। कार्यक्रम में मेल नर्स तुलसी राम जणवा, देवी लाल पटेल, एलएस रमा उन्नी ,एएनएम मोहिनी देव
Read Moreफतहनगर। फतहनगर थाना क्षेत्र के लदाना गांव में 3 दिन पहले एक व्यक्ति के उसके ही खेत पर संदिग्ध अवस्था में शव मिलने और परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित किए बिना उसे दफनाए जाने से ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। ग्रामीणों ने फतहनगर थाने में मामला दर्ज कराते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करने की मांग की थी। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक सोहनपुरी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता। ग्रामीणों की रिपोर्ट के बाद गुरुवार को नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस तरह से मृतक के चेहरे पर घाव के निशान हैं और गर्दन को जबरदस्ती मरोड़ा गया हो ऐसे भी निशान दिखाई देने से यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है। फतहनगर थाना अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल के साथ मावली डिप्टी बोराजसिंह भाटी, नायब तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा,आरआई कालुसिंह, पटवारी अभ...
Read Moreफतहनगर। मावली उपखंड की ईन्टाली ग्राम पंचायत में आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी के साझे मे चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशन मे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव पर आमजन को डिजिटल माध्यम से वार्ता का आयोजन कर केंद्र परिसर को सेनेटाइज किया गया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार सोशल डिस्टेंस के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. अभिषेक चैबीसा द्वारा संवाद में राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार संवाद किया गया। बीमारी का प्राथमिक लक्षण पर चर्चा करते हुऐ समुदाय को कैसे बचाने की आमजन अपील की गई। इस बीमारी से स्वयं तथा दूसरों को बचाव के लिऐ भारत सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर केसराम पुष्करना ( एडवांस पेस्टिसाइड्स) द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर को सेनेट्राइस किया ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com मावली तहसील के उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया को जिला कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर द्वारा सौंपा गया. प्रदेश वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया की विनोद कुमार शर्मा प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तलाला देव में कार्यरत हैं जिनकी ड्यूटी कोरोना सर्वे में लगा रखी दिनांक 22 मई 2020 को अपने निवास स्थान से ड्यूटी के लिए निकले जगदीश चौक क्षेत्र चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और शिक्षक द्वारा कोरोना में ड्यूटी और अपना परिचय पत्र बताया. अध्यापक होने की जानकारी दी . इसके बावजूद पुलिस कर्मियों द्वारा शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की गई जिससे शिक्षक का हाथ फैक्चर हो गया . जिससे समस्त शिक्षकों में आक्रोश है उदयपुर जिले में जोश व उत्साह से वह पूर्ण निष्ठा से मुक्ति दे रहे शिक्षकों का मनोबल गिरा है . उनक
Read Moreमावली. वाल्मीकि समाज के नवयुवक मंडल द्वारा उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र सीरवी पुनाडिया को ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि चमनपुरा वाल्मीकि कॉलोनी में आए दिन रात को बिजली गुल हो जाती है जबकि इधर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जंग लड़ाई वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों द्वारा लड़ी जा रही है परंतु रात को बिजली गुल होने से कुछ वाल्मीकि समाज केबुजुर्ग एवं वयस्क पुरुष महिलाएं बच्चों की तबीयत स्वास्थ्य खराब इस ग्रीष्म ऋतु में बिजली रात को जाने से लोगों कि तबीयत खराब हो सकती है. इस कारण बिजली प्रशासन के अधिशासी अभियंता श्रीमान को भी सूचित किया की बिजली कार्मिक बिजली कार्मिकों द्वारा ऐसी ग्रीष्म ऋतु मैं रात को बिजली सप्लाई बंद ना हो इसके लिए आप बिजली नियमित रात को देवे अगर नहीं देने पर किसी की स्वास्थ्य बिगड़ने पर या कोई अनहोनी घटना होने पर बिजली प्रशासन जिम्मेदार होगा क्योंकि कोरोनावायरस में यह समाज आगे आकर ...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर . पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पोस्टर प्रतियोगिता का विषय कोरोना वैश्विक महामारी था. कोरोना लोक डाउन,कोरोना संक्रमण एवं उससे बचाव को लेकर मावली तहसील क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के बच्चों ने नन्ही कूची से रंग भरते हुए पोस्टर तैयार किए. विविध प्रकार के पोस्टर शिक्षकों के मार्फत अधिकारियों को प्राप्त हुए.इन सभी पोस्टर में बच्चों ने अपने मन की भावनाओं को व्यक्त किया. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के स्तर पर व्हाट्सएप एवं ईमेल के जरिए पोस्टर प्राप्त कर जिला अधिकारियों को भेजे गए.उक्त पोस्टर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. राज्य स्तर पर निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ठ पोस्टर चयनित कर प्रतिभागियों को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
Read Moreफतहनगर। लोकडाउन प्रथम से लोकडाउन तृतीय तक जो शिक्षक कोरोना वारियर्स बनकर अपनी लगातार ड्यूटी बखूबी निभाते आये है उन शिक्षकों को अब शिथिलन देने की मांग करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उदयपुर के सचिव योगेश जैन ने कहा है कि शिक्षा मंत्री एवं निदेशक के निर्देशानुसार लगातर ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को शिथिलन देना चाहिए। कई पीईईओ ने तो उनके निर्देश मानते हुए लगातार ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को कार्य मुक्त कर दिया पर कई पीईईओ ने ऐसा नही किया जिससे शिक्षको में मतभेद एवं असमंजस की स्थिति बन रही है। जबकि सिर्फ जिन शिक्षको ने पूर्व में ड्यूटी नही दी एवं जो स्वेच्छा से देना चाहे उन्ही शिक्षको को लगाकर पूर्व में लगे सभी शिक्षकों को कार्य मुक्त कर विश्राम देने की मांग की। ...
Read Moreईंटाली. मावली उपखंड की ईन्टाली ग्राम पंचायत मे आयुर्वेदिक औषधालय एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी और आयुर्वेद विभाग के निर्देशन में राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस से मानवीय रोग प्रतिरोध सहजीवनी काडा सोशल डिस्टेंंस के साथ वितरण हुआ । फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार काढ़ा का निर्माण हनुमान बालाजी अखाड़ा में कम्पोडर कांति लाल मीणा एवं परिचालक रमेश चंद्र वैष्णव ने निर्माण किया । काढ़े में गोजिवादी क्वाथ , सुदर्शन क्वाथ, वातश्लेल्मित्म क्वाथ, दशमूल क्वाथ निमगिलोय,गुड, अदरक आदि के द्वारा 40 लीटर काडा निर्माण कर बड़ा मंदिर प्रांगण में आमजन को सोशल डिस्टेंस से वितरित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामविकास अधिकारी भगवती लाल मीणा ,भरत मेनारिया, केशुराम पुष्करना( एडवांस पेस्टिसाइड्स )लोकेश सेन, नरेश आमेटा आदि की सानिध्य में वितरण किया गया।
Read Moreफतहनगर. रविवार को भारतीय युवा कांग्रेस और राजस्थान युवा कांग्रेस के मास्क पहनो इंडिया कार्यक्रम के तहत यूथ कांग्रेस मावली विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग के नेतृत्व में लोपडा पंचायत में महेश पालीवाल , उदयलाल गाडरी ,युवा कांग्रेस महासचिव राहुल पालीवाल ,हितेश एवम् युवा साथीगण ने 201 मास्क बाटे। सरपंच लोगर भील को मास्क सुपर्द किये .साथ ही युवाओ को संदेश दिया कि कोविड19 से लडने के लिए आमजन को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने में प्रशासन की पूरी मदद करें।
Read Moreफतहनगर. आज covid19 को लेकर पूर्व विधायक पुष्कर डाँगी, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मावली विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा कर सभी विधानसभावासियो को कोरोना की बीमारी से बचने के लिए अवगत कराया गया। डांगी के साथ युथ काँग्रेस मावली विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग और ब्लॉक अध्यक्ष मावली अशोक वैष्णव द्वारा लोगो को सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया।
Read Moreफतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अषोक गहलोत को पत्र लिखकर मावली विधानसभा के छ हजार प्रवासियों, श्रमिकों व उनके परिजनों की वापसी के लिये विधायक मद से बसों का प्रबन्ध कराने की स्वीकृति देने की मांग की है। विधायक जोशी ने पत्र मे लिखा है कि मावली विधानसभा के प्रवासियों की बडी संख्या को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा रेल व अन्य साधनों से जो व्यवस्था की जा रही है, वो अपर्याप्त है। इसलिये राज्य सरकार विधायक मद का उपयोग लोगों की सुरक्षित घर वापसी में करें, तो यह कार्य सुगम हो सकेगा। उन्होनें पत्र में यह भी मांग की है कि जो प्रवासी बन्धु व श्रमिक अपने साधनों से अपने निवास स्थान या कार्यस्थल पर लौटना चाहते है, उन्हैं शीघ्र स्वीकृति मिलें। जोशी ने पत्र मे लिखा है कि लाॅक डाउन में मावली विधानसभा क्षैत्र के प्रवासी राजस्थानियों की देष के विभिन्न क्षैत्रों से वा...
Read Moreफतहनगर। दिव्यांश जैन मारवाड़ी ने कैट में 99.64 परसेंटाइल बनाने के पश्चात भारत की सर्वोच्च आईआईएम अहमदाबाद संस्थान में साक्षात्कार के बाद चयन हो गया। पूर्व में आईआईटी रुड़की से पास आउट हो कर सिटी बैंक ऑफ अमेरिका की कंपनी में कार्यरत रहते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। दिव्यांश के पिता योगेश जैन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलीचड़ा में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है। पूरे परिवार में इस चयन की खुशी से हर्ष का माहौल है। ...
Read More