फतहनगर। लोक डाउन और कोरोना के भय से एक दम्पति को कोई साधन का जुगाड़ नहीं मिला तो वह अपने एक नन्हें बच्चे के साथ स्कूटी पर ही निकल पड़ा। यह दम्पति स्कूटी के जरिए फतहनगर के समीप गांव दूधालिया में तीन दिन के अनवरत सफर के बाद पहुंचा तथा राहत की सांस ली। बीच रास्ते में स्कूटी का टायर पंचर भी हुआ लेकिन गनीमत रही कि हाइवे पर पंचर निकालने वाला मिल गया तथा यह दम्पति सुरक्षित अपने गांव पहुंच गया। इस दम्पति की चिकित्सा विभाग की एएनएम ने स्क्रीनिंग की तथा स्वस्थ्य पाए जाए जाने के बाद बालक सहित दम्पति को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। यह तो एक बानगी है। ऐसे कई लोग हैं जो मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद जुगाड़ बिठाकर येन केन अपने गांवों को लौट रहे हैं। मुंबई,अहमदाबाद समेत अन्य स्थानों से रोजाना क्षेत्र में आने वाले लोगों का तांता लगा है। ऐसे लोगों की कोरोना योद्धाओं द्वारा ट्रेवल हिस्ट्री भी लिखी जा रही है तथा ...
Read MoreCategory: मावली
फतहनगर । मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बुधवार को मावली तहसील के विभिन्न स्थानों पर जाकर कोरोना के दौर में स्वास्थ्यकर्मियों, पंचायत के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली। भाजपा नेता विजय प्रकाश विप्लवी ने बताया कि विधायक जोशी ने आज उप स्वास्थ्य केन्द्र, नऊआ (मावली) में चिकित्सा व्यवस्था व चंदेसरा सरपंच गोविंद सेवक,नऊआ सरपंच चमनलाल गमेती व खेमली सरपंच तुलसी बाई डांगी से पंचायत क्षैत्र की स्थिति की जानकारी ली । वहीं खेमली में आसना ग्राम सेवा सहकारी समिति के गेहूँ ख़रीद केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होनें गुडली, चंदेसरा, सांगवा, खेमली, घासा, भारोडी, जावड, वाडा बावड़ी व गडवाडा भानसोल में लोगों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली, उनसे सरकार व प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की ।
Read Moreफतहनगर(प्रातःकाल संवाददाता)। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण एवं लोकडाउन के चलते अंबेडकर की 129 वी जयंती दीपोत्सव के रूप में घर में ही मनाई जाएगी। साथ ही कोरोना वायरस के बचाव में जो डॉक्टर,नर्स आदि कर्मचारी शहीद हुए उनके नाम का एक दीपक प्रज्वलित करेंगे। उदयपुर संभाग के समस्त जिले चित्तौड़,बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद,डूंगरपुर,उदयपुर के समस्त जिला अध्यक्ष,जिला महामंत्री,ब्लॉक अध्यक्ष,ब्लॉक महामंत्री प्रदेश प्रतिनिधि आदि कार्यकर्ता एवं शिक्षक सदस्य 14 अप्रैल को दीपोत्सव के रूप में जयंती घर में ही मनाएंगे। ...
Read Moreफतहनगर। कोरोना को लेकर आज शाम उपखण्ड अधिकारी रमेश शिरवी औचक निरीक्षण पर चंगेड़ी पंचायत जा पहुंचे। उपखण्ड अधिकारी के साथ नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा, थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल समेत अन्य अधिकारी थे। चंगेड़ी पहुंचे उपखण्ड अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी मंशापुरी गोस्वामी से पंचायत क्षेत्र में होम क्वारंटीन कर रखे लोगों के बारे में एवं खाद्यान्न की उपलब्धता समेत अन्य जानकारी ली। अधिकारी इसी पंचायत के बीकाखेड़ा होते हुए दूधालिया पहुंचे जहां पर क्वारंटीन कर रखे लोगों के घर जाकर परिवारजनों को हिदायत भी दी। ग्रामीणों को उपखण्ड अधिकारी ने कोरोना को लेकर सावचेत किया तथा इससे बचाव की जानकारी शेयर की। सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। इस दौरान पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार,सरपंच पति भगवतीलाल जाट,सम्पत सोनी समेत अन्य सरकारी कार्मिक भी मौजूद थे। यहां से उपखण्ड अधिकारी आमली पंचायत पहु...
Read Moreफतहनगर। पावनधाम अध्यक्ष मनोहर लाल लोढ़ा व रमेशचन्द्र लोढ़ा(सिन्दु) के सहयोग से आज महावीर जयन्ती के अवसर पर सूखी राहत सामग्री का वितरण किया गया। उक्त सामग्री धोली मगरी पंचायत के विभिन्न गांवों में वितरण की गई जिसमें आटा,दाल, खाद्य तेल,मिर्च, नमक आदि के 55 कीट का वितरण किया गया। वितरण में भाजपा घासा मंडल अध्यक्ष रतनसिंह कितावत, मंडल महामंत्री प्रकाश वैष्णव,युवा मोर्चा अध्यक्ष मदन लाल जाट,मंडल मंत्री रमेशचंद्र लोढ़ा, सरपंच तेजपाल सालवी उपस्थित थे। ...
Read Moreफतहनगर। गत दिनों चंगेड़ी गांव में अपने मकान की छत पर पटाखें की चिंगारी से एक बालिका झुलस गई थी जिसने उपचार के दौरान उदयपुर के एम.बी.हाॅस्पीटल में दम तोड़ दिया। चैथी कक्षा की बालिका भूमिका पुत्री अशोक पालीवाल निवासी चंगेड़ी पटाखे की चिंगारी से लगी आग के कारण काफी झुलस गई थी जिसे सनवाड़ प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया था। उदयपुर में उपचार के दौरान आज बालिका ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद बालिका का चंगेड़ी गांव में अंतिम संस्कार किया गया। ...
Read Moreफतहनगर। उदयपुर जिले की मावली तहसील के ग्राम पंचायत जेवाणा में आज सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। विभिन्न सार्वजनिक स्थानों एवं अन्य गली मोहल्लों में,मकानों आदि पर सेनटाइजर का छिड़काव किया गया। इस कार्य में ग्राम पंचायत जेवाणा सरपंच श्रीमती सीता देवी जाट, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष भेरूलाल जाट, समस्त कर्मचारी, भवानीशंकर सेन, भेरूशंकर जाट, पंकजराज चैधरी व वार्डपंच हरिसिंह यादव सहित ग्रामीणों का सहयोग रहा। यहां लोग सोषल डिस्टेंस का भी पालन करते हुए सहयोग करने में जुटे हैं। जो लोग बाहर से आए हुए हैं वे होम क्वारंटाइन के तहत अपने घरों पर है। सरकारी महकमा ऐसे लोगों पर पूरी निगरानी कर रहा है। ...
Read Moreउदयपुर 4 अप्रैल ! मावली तहसील के धारता गाँव में आज रतनलाल आमेटा द्वारा अपने पिता स्व. गणपत लाल आमेटा की स्मृति में कोरोना वायरस की आपदा में जरुरतमंदों को 51000 ईक्यावन हजार रुपए की राशन सामग्री का वितरण किया गया ! इस अवसर पर नायब तहसीलदार सनवाड़ डॉ. अभिनव शर्मा, रेवेन्यु ईन्सपेक्टर सनवाड़ , सचिव एवं सरपंच ग्राम पंचायत खेमपुर और आपदा कमेटी धारता के सदस्य मोजुद थे!
Read Moreफतहनगर। मेवाड़ के लाल के नाम से ख्यातनाम भामाषाह नेमीचंद धाकड़ ऐसे कर्मवीर हैं जो अपनी कर्मस्थली वसई(मुम्बई) छोड़ कर इन दिनों अपने गांव फलीचड़ा में जन सेवा के काम में लगे हैं। धन्य है फलीचड़ा की धरती जिसने ऐसे कर्मवीर को जन्म दिया। फलीचड़ा के लोग ऐसे लाल को पाकर धन्य है जो हर समय उनके साथ खड़ा है। गांव के षिक्षा मंदिरों से लेकर जन सेवा का कोई काम ऐसा नही है जिसमें धाकड़ ने अपना योगदान नहीं दिया हो। धाकड़ ने आज दूसरे चरण में 60 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। पहले दौर में भी एक सप्ताह चलने योग्य सामग्री प्रदान की थी। पंचायत के भोजलाई,सुपारिया खेड़ा,चमारिया खेड़ा,देवजी का खेड़ा,फलीचड़ा खेड़ी व गडोई आदि स्थानों पर उक्त राषन सामग्री का वितरण किया गया। वितरण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी दिलीप पालीवाल, अब्दुल हुसैन,भवानीसिंह,प्रभू जाट,प्रेमसिंह, ललित सिंह,फतहलाल,लेहरीलाल,बसन्त कटारिया, प्र...
Read Moreखेमपुर. उदयपुर जिले के मावली इलाके के खेमपूर पंचायत मे पिछले तीन दिनों से सरपंच बाबुलाल गाडरी और भाजपा मावली मंडल महामंत्री प्रमोद सामोता के द्वारा भामाशाहो के सहयोग से कोरोना वायरस के इस लोक डाउन समय मे जरुरत मन्द लोगो के लिये खाद्य सामग्री के 400 पेकेट वितरित किये। जिसमे पेकेट मे 1किलो चावल,1किलो चने की दाल,1किलो नमक,1 लिटर मंगफली का तेल ,हल्दी और मिर्ची शामिल हे। वितरण मे पंचायत के सभी वार्डपंच, सचिव,कर्मचारी,भाजपा कार्यकर्ता देवेन्द्र आमेटा,छगन जाट,रामलाल जाट,रतन जाट,धर्मराज गुर्जर,हेमराज गाडरी,मदन बंजारा,प्रकाश बंजारा,मांगीलाल गाडरी,सुरेश वैष्णव आदि शामिल थे।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com ईटाली(मधुसूदन पारीक ) । समीपवर्ती जोधाणा गांव मेंबीती रात्रि को चोरों ने एक मकान में प्रवेश कर वृद्ध के कानों से मूरकियां खींच ले गए . घटना रात करीब 2:00 बजे की है. चोर पेमा मेघवाल के मकान में पीछे से सीढ़ी लगाकर घुसे तथा कानो से सोने की मूरकियां तोड़कर ले गए. हल्ला करने पर आसपास के लोग दौड़े लेकिन चोर वहां से भाग निकले .इससे पेमा के कान खून से लथपथ हो गए. चोर गांव वालों को 6 दिन से परेशान कर रहे थे . आखिर बीती रात को चोरों को घर में घुसने का मौका मिल ही गया . पेमा की पत्नी दोली बाई विकलांग है. मकान में यह दंपति अकेला ही रहता है.
Read Moreफतहनगर. चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी एवं मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने आज क्षेत्र का दौरा किया दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने फतहनगर में भामाशाह कैलाश चंद्र अग्रवाल एवं नितिन सेठिया द्वारा जरूरतमंदों के लिए की जा रही भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं दोनों ही भामाशाहओं का ऐसे समय में आगे आने पर मुक्त कंठ से प्रशंसा की मावली पहुंचे दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने समाजसेवी टेक्नॉय मोटर्स के निदेशक एवं भाजपा के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चंद्र कावड़िया द्वारा दी गई खाद्य सामग्री 2500 पैकेट उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी तहसीलदार रतनलाल प्रजापत को सुपुर्द किए. इस अवसर पर मावली भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सुथार, डबोक भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह चुंडावत, फतहनगर सनवाड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, मावली उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय लाल पालीवाल सहित समाज सेवा कर रहे कई लोग उपस्थित थे.
Read Moreफतहनगर.ग्राम पंचायत ढूंढिया में असहाय, अपाहिज, गरीब तबके के लोगों को भामाशाह द्वारा ड्राई राशन खाद्य सामग्री का भामाशाह शंकर प्रसाद गाडरी नान्दोली खुर्द द्वारा वितरण किया गया . साथ में PEEO गोपाल मेनारिया के निर्देशानुसार निगरानी दल ने ढुढीया ,नान्दोली खुर्द, किरखेड़ा ,डांगीखेडा, रोहीडा ,भीलाखेडा, उदामन्राखेडा, कालबेलिया बस्ती आदि जगह पर जाकर साम्रगी का वितरण किया . शम्भु सिंह सचिव, पुर्व उपसरपंच ललित सिंह भाटी , लिपिक संग्राम सिंह , कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम , अमरचंद जाट,उकार गाडरी, युवा नेता बोतलाल जाट व अन्य ग्रामीणों के साथ सामग्री का हर गांव गांव जाकर 35 गरीबो परिवारों के घर घर पर वितरण किया गया !
Read Moreफतहनगर। विधायक धर्मनारायण जोशी ने कोरोना (कोविड 19) से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये मावली विधानसभा क्षैत्र के चिकित्सा केन्द्रों में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के लिये स्थानीय क्षैत्र विकास योजना (विधायक मद) में पांच लाख रूपयेे की स्वीकृति दी है। विधायक जोशी ने उक्त स्वीकृति सोमवार के दौरे में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मावली, खेमली, सनवाड़, राजकीय चिकित्सालय फतहनगर व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घासा के प्रभारी अधिकारियों द्वारा की गई मांग पर दी है। इस स्वीकृति के तहत आर.आर. थर्मामीटर, पीपीई किट, नेबुलाईजर मशीन, आॅक्सीजन सिलेण्डर, स्प्रे मशीन, मास्क, सेनेटाईजर, ग्लब्ज, हाईड्रोक्साईड साल्युसन सहित आवश्यकतानुसार विभिन्न चिकित्सा उपकरण मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी क्रय करके चिकित्सा केन्द्रो को भेज सकेगें। यह स्वीकृति पूर्व में दी गई एक लाख रूपये की स्वीकृति के अतिरिक्त है। ज्ञातव्य ह...
Read Moreफतहनगर. कोरोना महामारी के चलते लोग प्रशासन का तन मन और धन से सहयोग करने में पीछे नहीं हैं. मावली तहसील की विभिन्न पंचायतों में लोगों ने अपने स्तर पर ही राशि एकत्र कर भूखों को भोजन देने की तैयारी कर ली. क्षेत्र में भामाशाह किसी न किसी स्तर पर प्रशासन की मदद कर रहे हैं. गत दिवस चुंडावत खेड़ी निवासी भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह चुंडावत ने घरों से साडे 5 क्विंटल अनाज एकत्र कर व पिसवया एवं पांच- 5 किलो के 110 पैकेट बनाकर मावली उपखंड पहुंचे जहां पर उन्होंने उपखंड अधिकारी को उक्त पैकेट एवं साथ ही मिर्ची के पैकेट भी प्रदान किए. इस दौरान भाजपा मावली मंडल अध्यक्ष रोशन सुथार ,मंडल महामंत्री राकेश खटवाड़ आदि भी थे. निकटवर्ती फलीचड़ा गांव में भामाशाह नेमीचंद धाकड़ ने गत दिनों निर्धन परिवारों को राशन सामग्री मुहैया करवाई थी. अब अगले 7 दिनों की राशन सामग्री भी उन्होंने तैयार कर ली है. ऐसे ही...
Read Moreमावली.आज उपखंड अधिकारी रमेश सिरवी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों की मीटिंग हुई जिसमें कोरोना को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किए गए. संबंधित पीईईओ मुख्यालय पर ही रहते हुए कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण के बचाव के अभियान का नेतृत्व करें तथा पंचायत स्तर पर निगरानी दल से समन्वय बनाकर सुनिश्चित करें कि जो व्यक्ति क्वॉरेंटाइन में है उसकी कड़ी निगरानी हो. वह घर पर ही रहे. अगर वह सहयोग नहीं करता है तो उसकी सूचना देवें । निगरानी दल की जिम्मेदारी है कि जिन परिवारों को खाद्यान्न की जरूरत है उसकी सूचना ग्राम विकास अधिकारी एवं पीइइओ को देवें ताकि खाद्यान्न की पूर्ति हो सके. इसके लिए कोई अलग से दल नहीं लगाया जावे । लोक डाउन की पूर्ण पालना करे। खाद्यान्न एवं सब्जी की दुकानें प्रातः 7:00 से 12:00 बजे तक ही संचालित हो यदि ड्यूटी पर कोई साथी शिक्षक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उसे ड्यूटी से शिथिलता ...
Read Moreफतहनगर.कोरोना के बाद बाहर से आने वाले 1582 लोगों को चिन्हित किया गया है .इसके अलावा 17 विदेश से आए हैं जिन्हें भी चिन्हित कर आइसोलेट किया गया है .यह जानकारी उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी ने देते हुए बताया कि क्षेत्र में पांच जगह चेकपोस्ट लगाकर आने जाने वालों की जांच की जा रही है. 183 गांव में निगरानी दल बनाकर स्क्रीनिंग की जा रही है. युवा जो सेना में जाने का जिन्हें मौका नहीं मिला वह भी पुलिस के साथ मिलकर सहयोग कर रहे हैं .उपखंड कार्यालय की ओर से विभिन्न दलों का गठन किया गया है जिसमें निगरानी दल के प्रभारी सीडीपीओ नंद लाल मेघवाल, खाद्य सामग्री वितरण प्रभारी विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह चुंडावत , पास जारी करने के लिए हरी प्रकाश रेगर, मेडिकल हेल्पलाइन संजय पालीवाल को बनाया गया है. इसके अलावा थाना अधिकारी चंद्रशेखर ,नायब तहसीलदार रेखा देवी , डॉ. हामिद हुसैन प्रभारी अधिकारी लगे हुए हैं. ...
Read Moreफतहनगर। कोरोना को लेकर आज पंचायत भवन पर पदेन प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कमेटी सचिव मंशापुरी गोस्वामी,भगवतीलाल जाट,सम्पत सोनी, बद्रीलाल जाट,शंकरलाल चावड़ा,हेमशंकर लौहार,रतनलाल कुम्हार,लच्छीराम जटिया, प्यारेलाल रेगर,मदन प्रजापत,बालुराम जाट इत्यादि उपस्थित थे। कमेटी अध्यक्ष स्वर्णकार ने जरूरतमंद लोगों की सर्वे के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा भामाशाहों के जरिए ऐसे लोगों के भोजन इत्यादि की व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया। स्वर्णकार ने कोरोना से बचाव को लेकर बार-बार हाथ धोने की प्रक्रिया भी बताई। कमेटी में शामिल सरकारी कर्मचारियों को वार्डपंचों के साथ लगा कर सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। सचिव मंशापुरी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में बाहर से आए लोगों की सर्वे का काम भी चल रहा है तथा ऐसे लोगों की निगरानी भी की जा रही है। ...
Read More