फतहनगर। मावली तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में कला संकाय खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आज सांकेतिक तालाबंदी की। ग्रामीणों ने बताया कि लम्बे समय से यहां कला संकाय खोले जाने की मांग की जा रही है। उक्त संकाय नहीं होने से ग्रामीण छात्र-छात्राओं को अन्यत्र जाना पड़ता है। ग्रामीण परिवेश में होने के कारण छात्राओं को अध्ययन हेतु अन्यत्र अभिभावक भेजने में हिचकिचाते हैं। ऐसे में कई बालिकाएं आगे नहीं पढ़ पाती जबकि सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय के भवन को बने हुए 60 वर्ष हो चुके हैं जिससे पूरा भवन जर्जर अवस्था में है। इससे विद्यार्थियों की जान को खतरा हो सकता है। बारिश में विद्यालय की छत टपकती है। कई बार उच्च अधिकारियों को इससे अवगत कराया जा चुका है मगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणें का कहना था कि अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिय...
Read MoreCategory: मावली
फतहनगर. सोमवार को क्षेत्र में झमाझम बारिश के बाद नदी नाले चल पड़े. चंगेडी गांव के बाहर बीका खेड़ा बवाल फैक्ट्री से पहले एनीकट पूरे वेग से छलक गया. चंगेरी निवासी दीपक पालीवाल ने बताया कि इस सीजन में यह एनीकट दूसरी बार छलका है. आज पानी की अच्छी आवक होने से पूरे वेग के साथ पानी एनीकट से निकलकर सड़क पर से होते हुए गुजरा. 2006 के बाद आज पहली बार पुनः ऐसा नजारा देखने को मिला. ओवरफ्लो एवं सड़क पर बहते पानी का नजारा देखने के लिए गांव के कई लोग शाम तक जुटे रहे. यह पानी जोयडा नदी में जाकर मिलता है.
Read Moreउदयपुर. मावली तहसील के ईंण्टाली गांव मे जोरदार बारिश के साथ ही गांव के तालाब में पानी की आवक जारी है. बारिश के बाद चारों ओर हरियाली छा गई है. इससे क्षेत्र का नैसर्गिक सौंदर्य निखर उठा है. इंटाली तालाब के मनोरम दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया है गांव के ही राहुल पुजारी ने.
Read Moreजर्जर भवन, टपकते कमरों में पढ़ने को मजबूर छात्र-छात्राएं, ग्रामीण आक्रोशित तो विद्यालय प्रशासन लाचार
फतहनगर। मावली विधानसभा क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में कक्षा कक्षों की कमी एवं उस पर जर्जर कक्षा कक्षों की स्थिति कोढ़ में खाज का काम कर रही है। ऐसा ही मावली तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के विद्यालय भवन का हाल है। भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर अवस्था में है। कक्षा 1 से 12 तक कुल नामांकन 406 है जबकि कक्षा कक्षों का निर्माण 60 वर्ष पुराना है,जिसके सभी कमरों में पानी टपकता है तथा दीवारों एवं पट्टियों में भी दरारें हैं। अधिक बारिश होने के कारण आज सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल गाडरी से पंचायत भवन का ताला खुलवा कर दो कक्षाओं को बिठाने की व्यवस्था की गई। एक कक्षा को स्टूल टेबल पर टपकते कक्षा कक्षा में ही बिठाया गया। इसके बावजूद छात्र संख्या अधिक होने से 2 कक्षाओं को नीम के पेड़ के नीचे खुले में बैठना पड़ा। ग्राम सभा में भी पंचायत द्वारा कई बार नए भवन निर्माण अथवा कक्षा कक्ष की मरम्मत हेतु...
Read Moreमावली। पानी की निकासी का उचित प्रबन्ध नहीं होने से यहां के सीबीईओ कार्यालय परिसर में सर्वत्र पानी ही पानी भर गया। बताया गया कि गांव की नालियों का पानी एवं बरसाती पानी आ जाने से कार्यालय तलैया बन गया। परिसर में गढ़े गहरे होने के कारण पानी भर गया। इससे कार्यालय के कार्मिकों एवं कार्यालय में आने वालों को समस्या आ रही हैं। निकासी का समय रहते प्रबन्ध नहीं होने पर भवन को भी नुकसान हो सकता है। ...
Read Moreफतहनगर। ग्राम पंचायत ईंटाली की वार्ड पंच श्रीमती सोना देवी खटीक ने एक दर्जन वाटर कैम्पर भेंट कर अपने जन्म दिन को यादगार बना दिया। श्रीमती खटीक ने आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र इंटाली प्रथम, द्वितीय आंगनवाड़ी केंद्र,चायला खेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र,बड़गांव आंगनवाड़ी, उदाखेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र,भीलाखेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र,ढूंिढया समेत अन्य आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ठंडे पानी के लिए कैंपर भेंट किए। ...
Read Moreफतहनगर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल उदयपुर और जिला पर्यावरण समिति पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार और फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली के साझे में तीन दिवसीय पर्यावरण चेतना रथयात्रा का शुभारंभ 12 जुलाई को सुबह 11 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय से होगी। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन 2021 प्रारूप के अनुसार 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध एवं विकल्प जागरूकता रथयात्रा संभागीय आयुक्त द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया जाएगा। शरद सक्सैना क्षेत्रीय प्रबंधक, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल उदयपुर के अनुसार भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प की जागरूकता रथयात्रा द्वारा आमजन से अपील की जाऐगी। दुसरे चरण में आमजन ...
Read Moreफतहनगर। ईन्टाली ग्राम पंचायत में राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार का संकल्प एवं पौधोंरोपण किया गया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक अनुपालन संकल्प एवं पौधोंरोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनीष कुमार के सानिध्य में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध अनुपालन संकल्प आमजन को करा कर देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर औषधालय के मैन गेट पर आंवला एवं केशिया श्यामा का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मेलनर्स तुलसीराम जणवा, देवीलाल पटेल,प्रकृति प्रेमी नरेश आमेटा, प्रेमशंकर पुष्करणा, राजेश पुष्करणा, सावर जणवा, कालु माली, प्रकाश पुष्करणा, जगदीश खारोल, जगदीश जणवा,गोतम जणवा, कुंदन मेनारिया, हिम्मत पुरी गोस्वामी, ललित टेलर, नितेश साहू आदि उपस...
Read Morehttp://www. fatehnagarnews.com फतहनगर. फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर द्वारा केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भारत सरकार को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध का विकल्प कम्पोस्टेबल कैरी का आमजन जनजागृति का जिला कलेक्टर ज्ञापन को दिया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा ने बताया पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार ने एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध लगा दिया है। सिंगल यूज प्लास्टिक बैग पर्यावरण के लिए विश्व पर संकट मंडरा रहा है । समय पर सशक्त कानून व्यवस्था लागू करने की आवश्यकता है। आमेटा ने बताया कि बायोडिग्रेडेबल और कम्पोस्टेबल प्लास्टिक को रिसाइकल करना आसान तकनीक है, 180 दिन में मिट्टी के सम्पर्क आने से जैविक खाद का निर्माण होता है। उदयपुर में साकरोदा ईजी फ्लक्स पॉलीमर को सीआईपीईटी एवं आइएसओ- 17088 से प्रमाणित है , पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं है। आमेटा ने ब
Read Moreफतहनगर। ईंटाली के ग्रामीणों ने बारिश की कामना को लेकर हवन किया तथा आहुतियां दी। पंचायत के चायला खेड़ा चामुंडा माता खेड़ाखूंट माताजी के स्थान पर इंटाली चायला खेड़ा के ग्राम वासियों द्वारा यज्ञ हवन किया गया। बरसात की अच्छी कामना को लेकर गांव के बुजुर्ग,युवा व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पंडित नारायण लाल पुष्करणा, बद्री शंकर मेनारिया, पन्नालाल पुष्करणा, कान्हा पंडित द्वारा यज्ञ एवं हवन कराया गया। इस दौरान उद्भव पटेल, काशीराम चौहान, गुलाब,हीरा, बाबूलाल जणवा, हरिराम गाडरी,शंकर बांदीवाला, काशीराम,भूरालाल,कालू,बालू, भोपाजी वेणी राम भील, लक्ष्मण, भंवर, राजू, इंटाली से गहरी लाल,कालूलाल,उदय लाल,मांगीलाल सुथार,गुलाब गाडरी,लोकेश गाडरी,तोलीराम गाडरी, बाबा नारायण सीरवी सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे। वृद्धजनों का मानना है। कि चामुंडा माता का ऐसा परचा है कि यहां पर हवन यज्ञ होने के बाद अवश्य ही बारिश हो...
Read Moreजनजाति भागीदारी योजना में पचपन में से मात्र पांच प्रस्ताव स्वीकृतः विधायक जोशी ने लगाया भेदभाव का आरोप
फतहनगर। मावली विधासभा क्षैत्र की पांच पंचायतों में जनजाति विभाग ने जनजाति भागीदारी योजना के अन्तर्गत 40 लाख रूपये के पांच विकास कार्यो के लिये प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बताया कि इस योजना में ग्राम पंचायत सरे, जिंक स्मेल्टर व भैसडा खुर्द में दस-दस लाख व ग्राम पंचायत भैसडा कलां व नऊवा में पांच-पांच लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड का निर्माण होगा। जोशी ने बताया कि इस मद में कुल चालीस लाख रूपये में से 28 लाख रूपये जनजाति विभाग व 12 लाख रूपये विधायक मद से व्यय होगें। जोशी ने लगाया भेदभाव का आरोपः- मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने राज्य सरकार पर जनजाति भागीदारी योजना में मावली विधानसभा के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। जोशी ने कहा कि विगत दस माह में उन्होनें 55 कार्यो के प्रस्ताव विधायक मद से 30 प्रतिशत राशि की अनुशंषा के साथ विभाग को प्रेषित किये है, लेकिन ...
Read Moreमावली। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, भाजपा एससी मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष मुकेश खटीक एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार के निर्देशानुसार एससी मोर्चा मंडल मावली अध्यक्ष बाबूलाल मेघवाल ने कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यकारिणी में महामंत्री किशनलाल नगारची, ओमप्रकाश वसीटा,उपाध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल, प्रकाश खटीक,मंत्री- गणेशलाल भांड, भेरूलाल खटीक, सोहनलाल मेघवाल, मीडिया प्रभारी- कन्हैया लाल खटीक, आईटी सेल प्रभारी- रामलाल बुनकर, कोषाध्यक्ष-मोहनलाल सालवी, रोशनलाल बैरवा, लक्ष्मण मेघवाल, अर्जुन रैगर, दयाराम जटिया, जगदीश यादव, भेरूलाल सालवी, दुर्गेश मेघवाल, जगदीश मेघवाल, भरत कुमार खटीक, रोशनलाल बैरवा आदि सदस्य मनोनीत किए गए। ...
Read Moreफतहनगर। उदयपुर जिले के मावली विधानसभा क्षेत्र में पशु चिकित्सा केन्द्रों की स्थिति बदहाल है। इन केन्द्रों में भवन, चारदीवारी व पानी बिजली की सुविधाएं तो नहीं है, साथ ही इन केन्द्रों में पचास पद लम्बे समय से रिक्त है। उक्त जानकारी राज्य सरकार के पशुपालन विभाग के शासन उपसचिव ने मावली विधायक धर्मनारायण जोशी के विधानसभा के अतारांकित प्रश्न संख्या 3482 के उत्तर में दी। प्रश्न में विधायक जोशी ने पशु चिकित्सा केन्द्र में मूलभूत सुविधा व स्टॉफ की उपलब्धता के बारे में प्रश्न किया था। विभाग ने उत्तर में बताया है कि मावली विधानसभा क्षेत्र में कुल पचास पशु चिकित्सा केन्द्रों में से चौबीस में भवन, छत्तीस में चारदीवारी, इक्कीस में बिजली व अट्ठाईस पशु चिकित्सा केन्द्रों में पानी की व्यवस्था भी नहीं है। वहीं मावली विधानसभा क्षेत्र में 37 पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों में पशुधन सहायक/पशुधन परिसर/जलधारी...
Read Moreमावली। भाजपा सरकार के केंद्र में 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आज विद्या निकेतन विद्यालय मावली में ओबीसी मोर्चा उदयपुर देहात द्वारा वृहत ओबीसी सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा रहे। उक्त कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा किए गए सेवा कार्य एवं गरीब कल्याण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रेमचंद लोहार,ओबीसी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देशराज गुर्जर,रामेश्वर गुर्जर,जवाहर लाल जाट, जिला मंत्री गणेश लाल कुमार,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल, ऐसी मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश खटीक, मंडल अध्यक्ष रतन सिंह की कितावत, महामंत्री बंजारा,ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री किशन लाल गुर्जर,चुन्नी लाल चौधरी ओबीसी मोर...
Read Moreफतहनगर। धुणीमाता स्थित लोहार बावजी की तपोस्थली एवं नाहरमगरा पर्वत पर स्थित श्री हिंगलाज धूणी माता शक्ति पीठ धुणेश्वर धाम पर विराजमान श्री भेरू भवानी के मन्दिर प्रांगण में श्री गणपति महाराज,भगवन श्री राम दरबार,श्री राधाकृष्ण,श्री शिव परिवार और श्री शनिश्चर महाराज की प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना मुख्य यजमान जगदीश राज श्रीमाली राजस्थान इंटक प्रदेश अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड राजस्थान सरकार, आचार्य पंडित राजेंद्र द्विवेदी एवं आचार्य पंडित कार्तिक दवे के नेतृत्व में 11 पंडितों के साथ तीन दिवसीय यज्ञ की आज पूर्णाहुति हुई और मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में देवड़ा नोबल सोसाईटी के केंद्रीय अध्यक्ष फतेहसिंह देवड़ा व मावली शाखा के अध्यक्ष तख्त सिंह देवड़ा सहित सभी पदाधिकारी,खेमली निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल,मावली...
Read Moreफतहनगर। फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल उदयपुर ओर जिला पर्यावरण समिति, पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार के मागदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ पर्यावरण निर्माण पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन 5 जुन को होगा। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर ललित नारायण आमेटा के अनुसार 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के मार्गदर्शन में तथा शरद सक्सेना क्षेत्रीय अधिकारी , राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छ पर्यावरण विशेष कार्यक्रम आयोजित सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध जनजागृति मावली ,फतहनगर, वल्लभनगर, जनचेतना रथ यात्रा का आयोजन होगा। ऑनलाइन नेशनल नवाचार लेखन का विषय प्लास्टिक कैरी बैग-ज्वलंत समस्या ,चित्रकला -हरित सुंदर पृथ्वी का एक दृश्य एवं स्लोगन लेखन में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध जन जागृति स्लोगन लेखन आदि ...
Read Moreफतहनगर। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर सांसद चंद्र प्रकाश जोशी के निर्देशानुसार गांवों में खेलों के प्रति प्रोत्साहन के उद्देश्य से आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी का खिताब ईंटाली ने जीता। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000 का नगद पुरस्कार एवं उस पंचायत में 500000 का विकास कार्य करवाया जाएगा। मावली मंडल में इंटाली गांव में यह आयोजन हुआ जिसमें मावली मंडल की 16 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें इटाली सहित ढूढीया, चंगेडी,बड़गांव, खरताणा,लदानी, फलीचड़ा, खेमपुर, आमली,बासनीकला, मावली, साकरोदा, लोपड़ा, जेवाना, बड़ियार, मोरठ गांव की पंचायत के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि सांसद चंद्र प्रकाश जोशी, विधायक धर्म नारायण जोशी, देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चौहान, उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,डबोक मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह चुंडावत, पंचायत समिति मावली नेता प्रतिपक्ष जीवन सिंह राणावत, सांसद...
Read Moreफतहनगर। प्रधानमंत्री मोदी ने आज किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित की तथा शिमला में जनसभा को सम्बोंधित किया जिसका लाइव प्रसारण खेमपुर में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा देहात की बैठक में किया गया। खेमपुर में भेरुजी बावजी के स्थानक पर आयोजित की गई इस बैठक में वक्ताओं ने किसानों को गरीब कल्याण योजनाओं के बारे में बताया। बैठक में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्तसिंह चौहान,सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी प्रमोद सामर, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूर्व मावली विधायक दलीचंद डांगी, उदयपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूर्व डेयरी चेयरमेन गीता पटेल, फतहनगर-सनवाड़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुनील डांगी, अशोक मोर, महेंद्र सिंह, जिला महामंत्री मोहनलाल जाट, उपाध्यक्ष गणेशलाल कुमावत,खेमपुर सरपंच बाबूलाल गाडरी, गोपाल गुर्जर, नरेश जोशी, बालुदास वैष्णव, दिलीप,शिवलाल, रूपलाल,रूपलाल सुथार, मा...
Read Moreफतहनगर। इंटाली क्षेत्र में आग से लाखों रुपए की लकड़ियां व पाइप जलकर राख हो गए। रविवार को शिव लाल धोबी के कुएं पर एक जने द्वारा रविवार को कुएं पर जाकर आग जला दी। लाखों रुपए के पाइप व आम, नीबू शीशम, नीम के पेड़, साथ ही बिजली विभाग की 11 हजार वोल्ट की लाइन के तार टूट कर नीचे गिर गये। गनीमत रही कि आग लगाने वाले को खेत मालिक लक्ष्मीबाई द्वारा देख लेने से विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सूचित कर लाइन को बंद करवाया गया। सूचना पर सरपंच भरत मेनारिया द्वारा सोमवार को मौका मुआयना किया गया। पौधों व पाईप का नुकसान होने पर पटवारी से मोका मुआयना कराने की बात कही गई साथ ही पीड़ित परिवार को कथित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। इस मौके पर उपसरपंच कमला माराज मेनारिया, गोकल धोबी,दीपक, शंकर मेघवाल,रोशन रजक, राहुल, सत्यनारायण दायमा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे। ...
Read Moreफतहनगर । देवड़ा का गुड़ा (रामा, उषाण के पास) मे देवड़ा परिवारो द्वारा आशापुरा माताजी के मंदिर की स्थापना की गई । इस अवसर पर पूर्व विधायक जनता सेना सुप्रीमों रणधीर सिंह भिंडर बतौर मुख्य अतिथि रहे । साथ ही क्षत्रिय समाज के एवं देवड़ा नोबल्स सोसाइटी के पदाधिकारी और आसपास के ठिकानों के जनाना एवं मर्दाना सरदारो की गरिमामई उपस्थिति रही । देवड़़ नोबल्स सोसायटी ने समस्त देवड़ा सरदारों को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया है ।
Read More