फतहनगर। पूर्व विधायक एवं मावली पंचायत समिति प्रधान पुष्करलाल डांगी ने जयपुर प्रवास के दौरान विभिन्न विभागों के मंत्रियों से मुलाकात कर चर्चा की। प्रधान के साथ शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल आमेटा, फतहनगर सनवाड़ पालिका के नेता प्रतिपक्ष मनोहर लाल त्रिपाठी, पार्षद नरेश जाट, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव आदि भी थे। डांगी ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से भेंटकर बड़गांव में कला संकाय, पलाना कला व आसना में विज्ञान संकाय खोले जाने तथा पांच अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जाने,एक संस्कृत विद्यालय खोले जाने का आग्रह किया। डांगी ने बड़गांव स्कूल के नवीन भवन निर्माण का अनुरोध भी किया। डांगी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा से भेंट कर फतहनगर में ट्रॉमा हॉस्पिटल को लेकर आग्रह किया। इन जनप्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, ...
Read MoreCategory: मावली
मावली। मावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फलीचडा मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोजलाई मे प्रवेशोत्सव के दौरान सावन के प्रथम सप्ताह मे गाँव कालाखेत करीबन 2 किलोमीटर दूर से सात बालक/ बालिकाओं ने स्कूल में प्रवेश लिया जिसमे राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु द्वारा प्रवेश लेने वाले बालको का तिलक निकालकर स्वागत किया। देशबंधु ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार सभी को शिक्षा मिले। बेटी बचाओ बेटी पढाओ शिक्षा से ही समाज का समग्र विकास हो सकता है। अभिभावकों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक बालक-बालिकाओं को विद्यालय मे प्रवेश दिलवाया जाए। प्रधानाध्यापक प्रेम सिह राजपुत ने बच्चों को सभी कक्षाओं की पुस्तकें वितरित की। सभी बालक बालिकाएं पुस्तकें मिलने पर बड़े प्रसन्न हुए। ...
Read Moreमावली। भरतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल मावली के नेतृत्व में भारत की 15वी राष्ट्रपति प्रथम आदिवासी महिला श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के बनने पर भाजयुमो मावली मण्डल के कार्यकर्ताओं ने मावली मुख्य चौराहे पर आतिशबाजी की एवम मिठाई बाट कर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर भाजयुमो मावली मण्डल अध्यक्ष मनोज पुजारी ने कहा कि यह पहला अवसर है कि एक आदिवासी महिला हमारे राष्ट्र की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनी। पुजारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। यशस्वी प्रधान मंन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर सभी कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। इस अवसर पर जनसंघ के वरिष्ठ नेता रामचंद्र सोनी,मावली पूर्व प्रधान सुशील ओस्तवाल,भाजयुमो मावली मण्डल अध्यक्ष मनोज पुजारी,युवा मोर्चा पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रकाश डांगी,...
Read Moreबड़गांव स्कूल पहुंच विधायक ने की शिक्षामंत्री से बात,जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हुई 6 कमरों की घोषणा
फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बड़गांव स्कूल में कला संकाय एवं जर्जर भवन को लेकर की जा रही तालाबंदी के बीच बुधवार को बड़गांव पहुंच कर जानकारी ली तथा मंत्री एवं अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। तालाबंदी के तीसरे दिन विधायक जोशी,पूर्व भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष माधवलाल जाट तथा अन्य जनप्रतिनिधि विद्यालय पहुंचे। विधायक ने ग्रामीणों से बात कर समस्या को समझा और कहा कि मैं आपके साथ हूं। उसी समय विधायक ने दूरभाष के माध्यम से शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला,शिक्षा निदेशक,जिला कलक्टर आदि से बात कर वास्तविक स्थिति के बारे में उन्हें अवगत करवाया और उनके समक्ष नवीन भवन निर्माण एवं अतिरिक्त संकाय कला वर्ग की मांग रखी। मंत्री एवं अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उक्त कार्य जल्द ही करवा दिया जाएगा। मौके पर विधायक ने विद्यार्थी व विद्यालय हितार्थ 2 नवीन कमरे बनवाने की घोषणा की। इसके साथ ही ...
Read Moreईंटाली। राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंटाली में कोरोना से बचाव को लेकर बूस्टर डोज लगाई जा रही है। इंटाली क्षेत्र में अभी तक लगभग 100 व्यक्तियों ने बूस्टर डोज लगवाई है। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम मोहिनी देवी द्वारा बुस्टर डोज लगाई जा रही है। आज इस अभियान के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.मनीष कुमार, मेल नर्स देवीलाल पटेल, लैब टेक्नीशियन धीरज कुमार सुथार एवं सुरेश जाट उपस्थित थे। ...
Read Moreमावली। स्थानीय ब्लॉक कार्यालय में सेवारत कनिष्ठ सहायक गोदारा का चयन महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में होने से विदाई दी गई। कार्यालय स्टाफ द्वारा कनिष्ठ सहायक रमेश कुमारी गोदारा को विदाई दी गई। गोदारा का चयन महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय सुन्दरवास, गिर्वा उदयपुर में हो गया। विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रकाश चंद्र चौधरी, अंसार मौहम्मद काजी, मुकेश कुमार त्रिवेदी, आशिष कुमावत, सब्बीर हुसैन मैवाती, पवन कुमार नागौरी, चुन्नीलाल अहीर, द्वारकेश जोशी, राजेश कुमार मीणा, नारायण सिंह राठौड़, भगवत प्रसाद बुनकर, प्रहलाद पुरी गोस्वामी, व रमेश बड़गुर्जर सहित कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में कनिष्ठ सहायक रमेश कुमारी गोदारा को तिलक लगा, उपरणा एवं श्री फल भेंट कर विदाई दी गई। ...
Read Moreइंटाली. लगातार हो रही बारिश के कारण इंटाली क्षेत्र के एनीकट पर दूसरी बार चादर चलती हुई वही इंटाली तालाब करीबन आधा भर चुका है. वही देखा जाए तो किसानों को अब की बार दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. कई किसानों के खेतों में दोबारा बुवाई करनी पड़ी जिससे खाद बीज और मशीन द्वारा बूवाई करने पर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई किसानों के तो दूसरी बार में भी लगातार हो रही बारिश के कारण फसल अंकुरित नहीं हो पाई.
Read Moreफतहनगर। मावली तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में कला संकाय खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आज सांकेतिक तालाबंदी की। ग्रामीणों ने बताया कि लम्बे समय से यहां कला संकाय खोले जाने की मांग की जा रही है। उक्त संकाय नहीं होने से ग्रामीण छात्र-छात्राओं को अन्यत्र जाना पड़ता है। ग्रामीण परिवेश में होने के कारण छात्राओं को अध्ययन हेतु अन्यत्र अभिभावक भेजने में हिचकिचाते हैं। ऐसे में कई बालिकाएं आगे नहीं पढ़ पाती जबकि सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय के भवन को बने हुए 60 वर्ष हो चुके हैं जिससे पूरा भवन जर्जर अवस्था में है। इससे विद्यार्थियों की जान को खतरा हो सकता है। बारिश में विद्यालय की छत टपकती है। कई बार उच्च अधिकारियों को इससे अवगत कराया जा चुका है मगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणें का कहना था कि अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिय...
Read Moreफतहनगर. सोमवार को क्षेत्र में झमाझम बारिश के बाद नदी नाले चल पड़े. चंगेडी गांव के बाहर बीका खेड़ा बवाल फैक्ट्री से पहले एनीकट पूरे वेग से छलक गया. चंगेरी निवासी दीपक पालीवाल ने बताया कि इस सीजन में यह एनीकट दूसरी बार छलका है. आज पानी की अच्छी आवक होने से पूरे वेग के साथ पानी एनीकट से निकलकर सड़क पर से होते हुए गुजरा. 2006 के बाद आज पहली बार पुनः ऐसा नजारा देखने को मिला. ओवरफ्लो एवं सड़क पर बहते पानी का नजारा देखने के लिए गांव के कई लोग शाम तक जुटे रहे. यह पानी जोयडा नदी में जाकर मिलता है.
Read Moreउदयपुर. मावली तहसील के ईंण्टाली गांव मे जोरदार बारिश के साथ ही गांव के तालाब में पानी की आवक जारी है. बारिश के बाद चारों ओर हरियाली छा गई है. इससे क्षेत्र का नैसर्गिक सौंदर्य निखर उठा है. इंटाली तालाब के मनोरम दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया है गांव के ही राहुल पुजारी ने.
Read Moreजर्जर भवन, टपकते कमरों में पढ़ने को मजबूर छात्र-छात्राएं, ग्रामीण आक्रोशित तो विद्यालय प्रशासन लाचार
फतहनगर। मावली विधानसभा क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में कक्षा कक्षों की कमी एवं उस पर जर्जर कक्षा कक्षों की स्थिति कोढ़ में खाज का काम कर रही है। ऐसा ही मावली तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के विद्यालय भवन का हाल है। भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर अवस्था में है। कक्षा 1 से 12 तक कुल नामांकन 406 है जबकि कक्षा कक्षों का निर्माण 60 वर्ष पुराना है,जिसके सभी कमरों में पानी टपकता है तथा दीवारों एवं पट्टियों में भी दरारें हैं। अधिक बारिश होने के कारण आज सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल गाडरी से पंचायत भवन का ताला खुलवा कर दो कक्षाओं को बिठाने की व्यवस्था की गई। एक कक्षा को स्टूल टेबल पर टपकते कक्षा कक्षा में ही बिठाया गया। इसके बावजूद छात्र संख्या अधिक होने से 2 कक्षाओं को नीम के पेड़ के नीचे खुले में बैठना पड़ा। ग्राम सभा में भी पंचायत द्वारा कई बार नए भवन निर्माण अथवा कक्षा कक्ष की मरम्मत हेतु...
Read Moreमावली। पानी की निकासी का उचित प्रबन्ध नहीं होने से यहां के सीबीईओ कार्यालय परिसर में सर्वत्र पानी ही पानी भर गया। बताया गया कि गांव की नालियों का पानी एवं बरसाती पानी आ जाने से कार्यालय तलैया बन गया। परिसर में गढ़े गहरे होने के कारण पानी भर गया। इससे कार्यालय के कार्मिकों एवं कार्यालय में आने वालों को समस्या आ रही हैं। निकासी का समय रहते प्रबन्ध नहीं होने पर भवन को भी नुकसान हो सकता है। ...
Read Moreफतहनगर। ग्राम पंचायत ईंटाली की वार्ड पंच श्रीमती सोना देवी खटीक ने एक दर्जन वाटर कैम्पर भेंट कर अपने जन्म दिन को यादगार बना दिया। श्रीमती खटीक ने आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र इंटाली प्रथम, द्वितीय आंगनवाड़ी केंद्र,चायला खेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र,बड़गांव आंगनवाड़ी, उदाखेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र,भीलाखेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र,ढूंिढया समेत अन्य आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ठंडे पानी के लिए कैंपर भेंट किए। ...
Read Moreफतहनगर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल उदयपुर और जिला पर्यावरण समिति पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार और फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली के साझे में तीन दिवसीय पर्यावरण चेतना रथयात्रा का शुभारंभ 12 जुलाई को सुबह 11 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय से होगी। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन 2021 प्रारूप के अनुसार 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध एवं विकल्प जागरूकता रथयात्रा संभागीय आयुक्त द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया जाएगा। शरद सक्सैना क्षेत्रीय प्रबंधक, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल उदयपुर के अनुसार भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प की जागरूकता रथयात्रा द्वारा आमजन से अपील की जाऐगी। दुसरे चरण में आमजन ...
Read Moreफतहनगर। ईन्टाली ग्राम पंचायत में राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार का संकल्प एवं पौधोंरोपण किया गया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक अनुपालन संकल्प एवं पौधोंरोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनीष कुमार के सानिध्य में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध अनुपालन संकल्प आमजन को करा कर देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर औषधालय के मैन गेट पर आंवला एवं केशिया श्यामा का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मेलनर्स तुलसीराम जणवा, देवीलाल पटेल,प्रकृति प्रेमी नरेश आमेटा, प्रेमशंकर पुष्करणा, राजेश पुष्करणा, सावर जणवा, कालु माली, प्रकाश पुष्करणा, जगदीश खारोल, जगदीश जणवा,गोतम जणवा, कुंदन मेनारिया, हिम्मत पुरी गोस्वामी, ललित टेलर, नितेश साहू आदि उपस...
Read Morehttp://www. fatehnagarnews.com फतहनगर. फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर द्वारा केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भारत सरकार को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध का विकल्प कम्पोस्टेबल कैरी का आमजन जनजागृति का जिला कलेक्टर ज्ञापन को दिया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा ने बताया पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार ने एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध लगा दिया है। सिंगल यूज प्लास्टिक बैग पर्यावरण के लिए विश्व पर संकट मंडरा रहा है । समय पर सशक्त कानून व्यवस्था लागू करने की आवश्यकता है। आमेटा ने बताया कि बायोडिग्रेडेबल और कम्पोस्टेबल प्लास्टिक को रिसाइकल करना आसान तकनीक है, 180 दिन में मिट्टी के सम्पर्क आने से जैविक खाद का निर्माण होता है। उदयपुर में साकरोदा ईजी फ्लक्स पॉलीमर को सीआईपीईटी एवं आइएसओ- 17088 से प्रमाणित है , पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं है। आमेटा ने ब
Read Moreफतहनगर। ईंटाली के ग्रामीणों ने बारिश की कामना को लेकर हवन किया तथा आहुतियां दी। पंचायत के चायला खेड़ा चामुंडा माता खेड़ाखूंट माताजी के स्थान पर इंटाली चायला खेड़ा के ग्राम वासियों द्वारा यज्ञ हवन किया गया। बरसात की अच्छी कामना को लेकर गांव के बुजुर्ग,युवा व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पंडित नारायण लाल पुष्करणा, बद्री शंकर मेनारिया, पन्नालाल पुष्करणा, कान्हा पंडित द्वारा यज्ञ एवं हवन कराया गया। इस दौरान उद्भव पटेल, काशीराम चौहान, गुलाब,हीरा, बाबूलाल जणवा, हरिराम गाडरी,शंकर बांदीवाला, काशीराम,भूरालाल,कालू,बालू, भोपाजी वेणी राम भील, लक्ष्मण, भंवर, राजू, इंटाली से गहरी लाल,कालूलाल,उदय लाल,मांगीलाल सुथार,गुलाब गाडरी,लोकेश गाडरी,तोलीराम गाडरी, बाबा नारायण सीरवी सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे। वृद्धजनों का मानना है। कि चामुंडा माता का ऐसा परचा है कि यहां पर हवन यज्ञ होने के बाद अवश्य ही बारिश हो...
Read Moreजनजाति भागीदारी योजना में पचपन में से मात्र पांच प्रस्ताव स्वीकृतः विधायक जोशी ने लगाया भेदभाव का आरोप
फतहनगर। मावली विधासभा क्षैत्र की पांच पंचायतों में जनजाति विभाग ने जनजाति भागीदारी योजना के अन्तर्गत 40 लाख रूपये के पांच विकास कार्यो के लिये प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बताया कि इस योजना में ग्राम पंचायत सरे, जिंक स्मेल्टर व भैसडा खुर्द में दस-दस लाख व ग्राम पंचायत भैसडा कलां व नऊवा में पांच-पांच लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड का निर्माण होगा। जोशी ने बताया कि इस मद में कुल चालीस लाख रूपये में से 28 लाख रूपये जनजाति विभाग व 12 लाख रूपये विधायक मद से व्यय होगें। जोशी ने लगाया भेदभाव का आरोपः- मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने राज्य सरकार पर जनजाति भागीदारी योजना में मावली विधानसभा के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। जोशी ने कहा कि विगत दस माह में उन्होनें 55 कार्यो के प्रस्ताव विधायक मद से 30 प्रतिशत राशि की अनुशंषा के साथ विभाग को प्रेषित किये है, लेकिन ...
Read Moreमावली। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, भाजपा एससी मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष मुकेश खटीक एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार के निर्देशानुसार एससी मोर्चा मंडल मावली अध्यक्ष बाबूलाल मेघवाल ने कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यकारिणी में महामंत्री किशनलाल नगारची, ओमप्रकाश वसीटा,उपाध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल, प्रकाश खटीक,मंत्री- गणेशलाल भांड, भेरूलाल खटीक, सोहनलाल मेघवाल, मीडिया प्रभारी- कन्हैया लाल खटीक, आईटी सेल प्रभारी- रामलाल बुनकर, कोषाध्यक्ष-मोहनलाल सालवी, रोशनलाल बैरवा, लक्ष्मण मेघवाल, अर्जुन रैगर, दयाराम जटिया, जगदीश यादव, भेरूलाल सालवी, दुर्गेश मेघवाल, जगदीश मेघवाल, भरत कुमार खटीक, रोशनलाल बैरवा आदि सदस्य मनोनीत किए गए। ...
Read Moreफतहनगर। उदयपुर जिले के मावली विधानसभा क्षेत्र में पशु चिकित्सा केन्द्रों की स्थिति बदहाल है। इन केन्द्रों में भवन, चारदीवारी व पानी बिजली की सुविधाएं तो नहीं है, साथ ही इन केन्द्रों में पचास पद लम्बे समय से रिक्त है। उक्त जानकारी राज्य सरकार के पशुपालन विभाग के शासन उपसचिव ने मावली विधायक धर्मनारायण जोशी के विधानसभा के अतारांकित प्रश्न संख्या 3482 के उत्तर में दी। प्रश्न में विधायक जोशी ने पशु चिकित्सा केन्द्र में मूलभूत सुविधा व स्टॉफ की उपलब्धता के बारे में प्रश्न किया था। विभाग ने उत्तर में बताया है कि मावली विधानसभा क्षेत्र में कुल पचास पशु चिकित्सा केन्द्रों में से चौबीस में भवन, छत्तीस में चारदीवारी, इक्कीस में बिजली व अट्ठाईस पशु चिकित्सा केन्द्रों में पानी की व्यवस्था भी नहीं है। वहीं मावली विधानसभा क्षेत्र में 37 पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों में पशुधन सहायक/पशुधन परिसर/जलधारी...
Read More