मावली

मावली में ओबीसी मोर्चा उदयपुर देहात द्वारा वृहत ओबीसी सम्मेलन का किया आयोजन

मावली। भाजपा सरकार के केंद्र में 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आज विद्या निकेतन विद्यालय मावली में ओबीसी मोर्चा उदयपुर देहात द्वारा वृहत ओबीसी सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा रहे। उक्त कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा किए गए सेवा कार्य एवं गरीब कल्याण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रेमचंद लोहार,ओबीसी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देशराज गुर्जर,रामेश्वर गुर्जर,जवाहर लाल जाट, जिला मंत्री गणेश लाल कुमार,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल, ऐसी मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश खटीक, मंडल अध्यक्ष रतन सिंह की कितावत, महामंत्री बंजारा,ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री किशन लाल गुर्जर,चुन्नी लाल चौधरी ओबीसी मोर...

Read More
मावली

नवनिर्मित मन्दिर में मूर्तियों की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय महोत्सव सम्पन्न

फतहनगर। धुणीमाता स्थित लोहार बावजी की तपोस्थली एवं नाहरमगरा पर्वत पर स्थित श्री हिंगलाज धूणी माता शक्ति पीठ धुणेश्वर धाम पर विराजमान श्री भेरू भवानी के मन्दिर प्रांगण में श्री गणपति महाराज,भगवन श्री राम दरबार,श्री राधाकृष्ण,श्री शिव परिवार और श्री शनिश्चर महाराज की प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना मुख्य यजमान जगदीश राज श्रीमाली राजस्थान इंटक प्रदेश अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड राजस्थान सरकार, आचार्य पंडित राजेंद्र द्विवेदी एवं आचार्य पंडित कार्तिक दवे के नेतृत्व में 11 पंडितों के साथ तीन दिवसीय यज्ञ की आज पूर्णाहुति हुई और मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में देवड़ा नोबल सोसाईटी के केंद्रीय अध्यक्ष फतेहसिंह देवड़ा व मावली शाखा के अध्यक्ष तख्त सिंह देवड़ा सहित सभी पदाधिकारी,खेमली निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल,मावली...

Read More
मावली

पर्यावरण विशेष कार्यक्रम 5 जुन को

फतहनगर। फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल उदयपुर ओर जिला पर्यावरण समिति, पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार के मागदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ पर्यावरण निर्माण पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन 5 जुन को होगा। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर ललित नारायण आमेटा के अनुसार 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के मार्गदर्शन में तथा शरद सक्सेना क्षेत्रीय अधिकारी , राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छ पर्यावरण विशेष कार्यक्रम आयोजित सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध जनजागृति मावली ,फतहनगर, वल्लभनगर, जनचेतना रथ यात्रा का आयोजन होगा। ऑनलाइन नेशनल नवाचार लेखन का विषय प्लास्टिक कैरी बैग-ज्वलंत समस्या ,चित्रकला -हरित सुंदर पृथ्वी का एक दृश्य एवं स्लोगन लेखन में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध जन जागृति स्लोगन लेखन आदि ...

Read More
मावली

इंटाली ने जीता सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी का खिताब

फतहनगर। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर सांसद चंद्र प्रकाश जोशी के निर्देशानुसार गांवों में खेलों के प्रति प्रोत्साहन के उद्देश्य से आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी का खिताब ईंटाली ने जीता। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000 का नगद पुरस्कार एवं उस पंचायत में 500000 का विकास कार्य करवाया जाएगा। मावली मंडल में इंटाली गांव में यह आयोजन हुआ जिसमें मावली मंडल की 16 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें इटाली सहित ढूढीया, चंगेडी,बड़गांव, खरताणा,लदानी, फलीचड़ा, खेमपुर, आमली,बासनीकला, मावली, साकरोदा, लोपड़ा, जेवाना, बड़ियार, मोरठ गांव की पंचायत के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि सांसद चंद्र प्रकाश जोशी, विधायक धर्म नारायण जोशी, देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चौहान, उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,डबोक मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह चुंडावत, पंचायत समिति मावली नेता प्रतिपक्ष जीवन सिंह राणावत, सांसद...

Read More
मावली

किसान मोर्चा की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का लाइव प्रसारण किया आयोजित

फतहनगर। प्रधानमंत्री मोदी ने आज किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित की तथा शिमला में जनसभा को सम्बोंधित किया जिसका लाइव प्रसारण खेमपुर में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा देहात की बैठक में किया गया। खेमपुर में भेरुजी बावजी के स्थानक पर आयोजित की गई इस बैठक में वक्ताओं ने किसानों को गरीब कल्याण योजनाओं के बारे में बताया। बैठक में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्तसिंह चौहान,सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी प्रमोद सामर, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूर्व मावली विधायक दलीचंद डांगी, उदयपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूर्व डेयरी चेयरमेन गीता पटेल, फतहनगर-सनवाड़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुनील डांगी, अशोक मोर, महेंद्र सिंह, जिला महामंत्री मोहनलाल जाट, उपाध्यक्ष गणेशलाल कुमावत,खेमपुर सरपंच बाबूलाल गाडरी, गोपाल गुर्जर, नरेश जोशी, बालुदास वैष्णव, दिलीप,शिवलाल, रूपलाल,रूपलाल सुथार, मा...

Read More
मावली

आग से लाखों रुपए का नुकसान

फतहनगर। इंटाली क्षेत्र में आग से लाखों रुपए की लकड़ियां व पाइप जलकर राख हो गए। रविवार को शिव लाल धोबी के कुएं पर एक जने द्वारा रविवार को कुएं पर जाकर आग जला दी। लाखों रुपए के पाइप व आम, नीबू शीशम, नीम के पेड़, साथ ही बिजली विभाग की 11 हजार वोल्ट की लाइन के तार टूट कर नीचे गिर गये। गनीमत रही कि आग लगाने वाले को खेत मालिक लक्ष्मीबाई द्वारा देख लेने से विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सूचित कर लाइन को बंद करवाया गया। सूचना पर सरपंच भरत मेनारिया द्वारा सोमवार को मौका मुआयना किया गया। पौधों व पाईप का नुकसान होने पर पटवारी से मोका मुआयना कराने की बात कही गई साथ ही पीड़ित परिवार को कथित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। इस मौके पर उपसरपंच कमला माराज मेनारिया, गोकल धोबी,दीपक, शंकर मेघवाल,रोशन रजक, राहुल, सत्यनारायण दायमा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे। ...

Read More
मावली

आशापुरा माता मंदिर की स्थापना का कार्यक्रम आयोजित

फतहनगर । देवड़ा का गुड़ा (रामा, उषाण के पास) मे देवड़ा परिवारो द्वारा आशापुरा माताजी के मंदिर की स्थापना की गई । इस अवसर पर पूर्व विधायक जनता सेना सुप्रीमों रणधीर सिंह  भिंडर बतौर मुख्य अतिथि रहे । साथ ही क्षत्रिय समाज के एवं देवड़ा नोबल्स सोसाइटी के पदाधिकारी और आसपास के ठिकानों के जनाना एवं मर्दाना सरदारो की गरिमामई उपस्थिति रही । देवड़़  नोबल्स सोसायटी ने समस्त देवड़ा सरदारों को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया है ।  

Read More
मावली

सीबीईओं से मिलकर शिक्षक समस्याओं पर की चर्चा

मावली। मंगलवार को मावली निवासी राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबन्धु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने ब्लॉक धोद के सीबीईओ सीताराम खारिया से मुलाकात करके विभिन्न शिक्षक समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की। इस दौरान अतिरिक्त सीबीईओ दिनेश पुरोहित,वरिष्ठ शिक्षक सुरेश माहिच, राजेन्द्र कुमार आर्य, राजकुमार आदि उपस्थित हुए। ...

Read More
मावली

प्रदेश सरकार की तुष्टीकरण की नितियों के विरोध में भाजपा मावली ने दिया ज्ञापन

मावली। भाजपा मावली द्वारा राज्य सरकार की तुष्टीकरण की नीतियों के खिलाफ बुधवार को तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। राज्य में बहुसंख्यकों पर बढ़ रहे अत्याचार और करोली के बाद मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र जोधपुर में बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में राजस्थान के राज्यपाल के नाम उक्त ज्ञापन मावली तहसीलदार रतन लाल कुमावत को सौंपा गया। ज्ञापन में भाजपा पदाधिकारियो ने मांग की है कि सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को ठीक करे। तुष्टीकरण की राजनीति बंद करे और साम्प्रदायिक सौहार्द न बिगड़े इसके लिए कानून व्यवस्था मजबूत करे। करोली, जोधपुर में हुई हिंसक घटना की पुनरावृत्ति न हो उसके लिए दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि प्रदेश में बहुसंख्यकों के मान सम्मान की रक्षा हो एवं उन पर हो रहे अत्याचार पर लगाम लगे। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में मावली भाजपा मण्डल अध्यक्ष रोशन लाल सुथार ,घासा मण्डल अ...

Read More
मावली

आनंद विद्याभारती डबोक का सिल्वर जुबली कार्यक्रम सम्पन्न

फतहनगर । आनंद विद्याभारती स्कूल,डबोक का  सिल्वर जुबली  कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इसमें  अतिथि के रूप में मेवाड़ राजघराने के युवराज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़,वल्लभनगर विधायिका प्रीति गजेंद्र सिंह,पूर्व विधायक व प्रधान मावली पुष्करलाल डांगी ,पूर्व प्रधान मावली जीत सिंह चुंडावत, उपप्रधान नरेंद्र चंडालिया,निरंजन चौधरी आदि उपस्थित थे ।

Read More
मावली

पीईईओ को दी भावभीनी विदाई, सभी हुए भावुक

मावली । मावली पंचायत समिति के नूरड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पी ई ई ओ प्राचार्य श्रीमती उर्मिला वया को सेवानिवृत्ति के अवसर पर पी ई ई ओ क्षेत्र के स्टाफ एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गई। विदाई के अवसर पर सभी भावुक हो गए। नूरड़ा सरपंच मनोहर लाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य, व्याख्याता बालूदास वैष्णव की अध्यक्षता ,रा उ मा वि कदमाल की प्राचार्य श्रीमती रेणु मित्तल,उपसरपंच महेंद्र सिंह झाला, वार्डपंच व समाजसेवी घनश्याम मेहता एवं कार्यवाहक प्राचार्य दुर्गाशंकर प्रजापत के विशिष्ट आतिथ्य में विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी ने प्राचार्य श्रीमती वया के योगदान एवं कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमावत द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत उपरण...

Read More
मावली

बिजली कटौती के खिलाफ मावली में भाजपाईयों ने दिया ज्ञापन

मावली/ प्रदीप वैष्णव । सरकार द्वारा अनियमित बिजली कटौती के विरुद्ध सरकार के खिलाफ भाजपा मावली मण्डल द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सहायक अभियंता मावली को ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन के अनुसार भाजपा द्वारा मांग की गई कि क्षेत्र में विधुत कटौती को रोका जाए और पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाई जाए। ज्ञापन के अनुसार वर्तमान में कक्षा 5 कक्षा 8 वी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है और अनियमित बिजली कटौती से पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।पानी की सप्लाई नही मिल पा रही है बिजली के अभाव में क्योंकि पानी की सप्लाई ओर बिजली कटौती का समय एक सा है।मण्डल अध्यक्ष रोशनलाल सुथार ने बताया कि ग्रामीणों के रोजमर्रा के काम बिजली कटौती से प्रभावित हो रहे है।गर्मी के दिन है और क्षेत्र में मछरों की बहुतायत है ऐसे में बिजली के अभाव में कैसे रहा जाए। भाजपा मावली मण्डल के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के

Read More
मावली

लदानी के मालामंगरा चरनोट क्षैत्र में लगी आग

लदानी। दोपहर बाद अचानक आग लग जाने से गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण अपने साथ पानी के बर्तन लेकर आग बुझाने दौड़ पड़े। पानी के टेंकर का भी उपयोग किया गया। नगरपालिका की दमकल भी मौके पर पहुंची तथा आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सुखी लकड़ी व सुखी घास जलने के साथ पेड़ पौधों का भी नुकसान हुआ। ...

Read More
मावली

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का मावली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मावली 25 अप्रेल सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा का युवा मोर्चा मावली मण्डल के नेतृत्व में स्वागत किया गया। साथ ही नव नियुक्त भाजपा देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान का भी कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया।इस अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता के विरोध में ओर बेरोजगारी भते की मांग को लेकर युवा मोर्चा मण्डल मावली का हस्ताक्षर अभियान हुआ। युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मनोज पुजारी ने बताया कि अभियान की शरुआत प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु जी शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांगी कानावत,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलदीप शर्मा,देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, भाजयुमो देहात जिलाध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया ,मावली पुर्व प्रधान सुशील ओस्तवाल,युवा मोर्चा देहात महामन्त्री यश पुरोहित ने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा...

Read More
मावली

ईंटाली में सोना लेब का हुआ शुभारंभ

ईंटाली(मधुसूदन पारीक ) ।  इंटाली में रविवार को उदयपुर की सोना लेब की नई ब्रांच का शुभारंभ किया गया । इस ब्रांच में सभी तरह की जांचों की सुविधा एवं संपूर्ण बॉडी प्रोफाइल जांचें होगी । सेंटर के उद्घाटन के शुभ अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भरत कुमार मेनारिया, इंटाली चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ मनीष कुमार , जगदीश चंद्र मूंदड़ा, डॉक्टर अनिल , डॉक्टर आरके गोयल , अशोक कुमार अग्रवाल मधुसूदन पारीक गुलाबचंद सेठिया शुभम अग्रवाल ओंकरलाल पीपाड़ा शंभू राम पुष्करणा तुलसीराम जनवा देवी लाल पटेल सहित कई लोग उपस्थित थे सेंटर पर अत्याधुनिक मशीनों द्वारा कंप्यूटर जांच की सुविधा उपलब्ध होगी सोनालेब की अन्य शाखाएं उदयपुर डबोक गोगुंदा व फतेह नगर में स्थित है इंटाली निवासियों को अब नहीं जाना पड़ेगा फतहनगर भिंडर उदयपुर सभी तरह की जांचों की सुविधा इंटाली में ही उपलब्ध होगी लैब संचालक पुष्कर लाल सभी अतिथियों का स्वागत किया...

Read More
मावली

सुखवाड़ा में स्काउट ग्रुप ने वृक्षारोपण और परिण्डे बांधकर मनाया पृथ्वी दिवस

मावली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली क्षेत्र के स्काउट ग्रुप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा इको क्लब द्वारा पृथ्वी दिवस मनाया गया। इको क्लब प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि विद्यालय में स्काउट, गाइड तथा विद्यालय स्टाफ द्वारा पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे बांधकर तथा वृक्षारोपण कर पृथ्वी दिवस मनाया गया। स्काउट ग्रुप द्वारा जल, जीव तथा जमीन संरक्षण की शपथ लेकर गांव के विभिन्न क्षेत्रों में जन चेतना के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार, अध्यापक कैलाश कुमावत, महेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षक पन्ना लाल रेगर अध्यापिका श्रीमती संतोष बुनकर, कविता कुमारी एवं पर्यावरण प्रेमी श्रीमती रवीना टेलर उपस्थित रहे। ...

Read More
मावली

ईंटाली में हनुमान जयन्ती पर निकली शोभायात्रा

ईंटाली ( मधुसूदन पारिक ) । मावली तहसील के इंटाली में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया । हनुमान अखाड़े को रंग बिरंगी रोशनी उसे सजाया और शोभायात्रा में अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए भक्तगण बैंड की मधुर धुन पर नाचते गाते गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए शोभा यात्रा हनुमान मंदिर पहुंची । सुबह से ही हनुमान अखाड़े में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा । समापन पर प्रसाद वितरण किया गया ।

Read More
मावली

मावली में आयोजनःबाबा साहेब डॉ.अम्बेड़कर की दीपोत्सव के रूप में मनाई जयंती

मावली. कस्बे के आलोक दीप विद्यालय में गुरूवार को शाम 6 बजे भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेड़कर की 131वीं जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अम्बेड़कर सेवा समिति के तत्वावधान में 131 दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव के रूप में जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सभी ने डॉ.अम्बेड़कर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया एवं उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राजस्थान अम्बेड़कर शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डॉ.खेमराज कडे़ला ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं कहा कि बाबा साहेब के विचारों को हमें अपने-अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिऐं। इसके बाद प्राध्यापक डॉ.श्यामलाल मेघवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान डॉ.खेमराज कडे़ला, डॉ.श्यामलाल मेघवाल, ओमप्रकाश वसीटा, डॉ.सतीश पंवार, भू-वैज्ञानिक कपिल वसीटा, डॉ.भरत विजयवर्गीय, पूर्व सरप...

Read More
मावली

विधायक जोशी ने कंकू केसर मां का किया स्वागत

फतहनगर । मावली विधायक धर्मनारायण जोशी आज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे । उन्होने परम् पूज्य आई श्री सोनल मां धाम गडवाडा (भानसोल) की अधिष्ठात्री पूज्या कंकूकेसर मां के जन्म दिवस पर उनका स्वागत किया तथा उनसे शुभाशीष प्राप्त किया । विधायक जोशी के साथ भाजपा नेता रतनसिंह कितावत, पूर्व पार्षद विजय प्रकाश विप्लवी सहित अन्य कार्यकर्ता थे ।

Read More
मावली

ईंटाली में गौ माता का पूजन कर किया विधिवत शुभारंभ

फतहनगर। मावली तहसील के ईंटाली गांव में रविवार को रामनवमी के अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण महावीर गौशाला के लिए गौ माता का पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया गया। यह गौशाला इंटाली से भीलाखेड़ा मार्ग पर प्रस्तावित है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि भरत कुमार मेनारिया, वार्डपंच प्रतिनिधि सुंदर लाल सोनी, पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी, पं.भूरालाल मेनारिया, मोतीलाल मेनारिया,लक्ष्मीलाल पुष्करणा, रामलाल सैन, पं. प्रेमशंकर पुष्करणा, शिवशंकर चौधरी, केशुराम पुष्करणा, मीठालाल खारोल, ललित कुमार सेन, लादूलाल पशुधन सहायक, पन्नालाल सरगरा, गोपीबाई सरगरा, सुरेशचंद्र लक्षकार,जगदीशचंद्र सोनी,मुकेश कुमार सोनी सहित गांव के कई व्यक्ति उपस्थित थे। ...

Read More