उदयपुर। जिला मजिस्ट्रेट तारा चंद मीणा ने आज शहर में आयोजित होने वाली जगन्नाथ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। आदेश के अनुसार घंटाघर थाना क्षेत्र में जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे जिनका कार्यस्थल जगदीश चौक से घंटाघर, बड़ाबाजार होगा। धानमंडी थाना क्षेत्र में स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक कुशल कोठारी तथा बड़गांव तहसीलदार सुरेन्द्र बिश्नोई कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे जिनका कार्यस्थल मोचीवाड़ा, भड़भूजा घाटी, धानमंडी, तीज का चौक होगा। ऐसे ही सूरजपोल और घंटाघर थाना क्षेत्र में गिर्वा उपखंड अधिकारी प्रतिभा वर्मा तथा बड़गांव नायब तहसीलदार गोविंद दान चारण भी तैनात रहेंगे और इनका कार्यस्थल मार्शल चौराहा, अस्थल मंदिर, कालाजी गोराजी, रंग निवास होकर भटियानी चौहटा से पुनः जगदीश मंदिर होगा। ऐसे ही हिरण मगरी, सूरजपोल और सवीना...
Read MoreCategory: उदयपुर
कलक्टर-एसपी पहुंचे उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग,जाम के अवरोध दूर करवा कर सुचारू करवाया यातायात,निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
उदयपुर, 19 जून। शहर के अहमदाबाद मार्ग के झाड़ोल बायपास पर बलीचा क्षेत्र में उदयपुर-अहमदाबाद ओवर ब्रिज निर्माण की वजह से गत दिनों से लग रहे जाम के मध्यनजर कलक्टर ताराचंद मीणा एवं एसपी भुवन भूषण ने दौरा किया और हालातों का जायजा लिया। कलक्टर-एसपी ने मौके पर पहुंच कर विभागीय कार्मिकों की मदद से सड़क पर जमा कीचड़ व अवरोधों को दूर करवाकर जाम खुलवा कर ट्रैफिक सुचारू करवाया। कलक्टर ने जिंक चौराहे से प्रतापनगर होते हुए बलीचा तक लग रहे जाम पर चिंता जाहिर की और एनएचएआई को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश किए। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि 24 घण्टे में ही सब-लेन सुचारू कर दी जाएगी जिससे ट्राफिक का बड़ा हिस्सा इससे होकर गुजर पाएगा। इसके अलावा एनएचएआई ने शीघ्र कार्य पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान एसपी ने जाम के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस स्टाफ को दिशा-निर्देश दिए। मौके ...
Read Moreउदयपुर, 19 जून। शहर में भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन आज होगा। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा और एसपी भुवन भूषण यादव ने सोमवार शाम रथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलक्टर ने शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरने वाले इस रथयात्रा के प्रारंभ से लेकर वापसी तक कानून व्यवस्था, पार्किंग, यातायात आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और सफल आयोजन के लिए सभी को सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने आयोजकों से भी कार्यक्रम के सुचारु आयोजन हेतु प्रशासन का सहयोग करने की अपील की जिस पर आयोजकों ने हर सम्भव सहयोग हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान निगम के अधिकारियों को रथयात्रा के लिए बेहतर व्यवस्थाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए। ...
Read Moreमुख्यमंत्री जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा बैठक,कलक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
उदयपुर 19 जून। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने सोमवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक लेकर माननीय मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को इन प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।कलक्टर ने कहा कि विभागों के प्रभारी अधिकारी मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को गंभीरता से लें और इनकी मॉनिटरिंग स्वयं करते हुए प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। कलक्टर ने हाल ही में मुख्यमंत्री की उदयपुर जिले में हुई यात्राओं के दौरान स्थानीय लोगों, सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों सहित अन्य वर्गों द्वारा दी गई शिकायतों की भी समीक्षा करते हुए इनके निस्तारण के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली तथा इन विभिन्न शिकायतों को गंभीरता से देखते हुए अधिकारियों की जवाबदेही तय की।बैठक ...
Read Moreउदयपुर 19 जून। राजस्थान सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योग प्रशिक्षक, आयुष चिकित्सक एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं मुख्य मंच पर योग करवाने वाले प्रशिक्षकों को सोमवार को मिनिट-टू-मिनिट प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास एवं प्रशिक्षण दिया गया।जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने सर्व समाज, सभी संगठन एवं योग प्रेमियों को स्वास्थ्य लाभ के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है और सभी संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। नोडल अधिकारी व आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. बद्रीनारायण मीणा ने 21 जून को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ पंचायत स्तर तक होने वाले आयोजनों में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉ. शोभालाल...
Read Moreकलक्टर ने ली सैनिकों के कल्याण के लिए गठित समिति की बैठक,सैनिकों व परिवार की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है प्रशासन
उदयपुर, 19 जून। जिले में सैनिकों के कल्याण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने ली। बैठक को संबोधित करते हुए कलक्टर मीणा ने कहा कि सैनिकों और उनके परिवार से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है और हर समस्या का समिति के माध्यम से उचित निस्तारण किया जाएगा। कलक्टर ने शहीदों की शहादत को सम्मान देने व गौरवांवित करने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा कर कार्यवाही के निर्देश दिए।शहीदों के नाम पर होगा विद्यालयों का नामकरण :बैठक में कलक्टर मीणा ने जिले में शहीदों के नाम पर विद्यालयों के नामकरण के प्रस्तावों के बारे में जानकारी ली तो सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कमलेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि भारत-पाक युद्ध, 1971 में शहीद हुए सिपाही हुका के नाम पर ऋषभदेव पंचायत समिति के निचला मांडवा के राउमावि के, 1971 के ही युद्ध में शहीद हुए सिपाही नगजी के...
Read Moreझीलों की स्वच्छता व संरक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न,लेकसिटी की झीलें स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त रहें-कलक्टर
उदयपुर 19 जून। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने झीलों के संरक्षण से जुड़े समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि देश-दुनिया में झीलों को लेकर अपनी पहचान बना चुकी लेकसिटी की झीलों को स्वच्छ, सुरक्षित व प्रदूषणमुक्त रखने के लिए गठित समिति की बैठक निरंतर हो तथा यह सुनिश्चित हो कि झीलों को प्रदूषित करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। कलक्टर मीणा सोमवार को हाईकोर्ट के निर्देशानुसार झीलों की स्वच्छता व संरक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे।इस मौके पर कलक्टर ने झीलों की स्वच्छता को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है कि झीलें साफ-सुथरी, सुरक्षित व प्रदूषण रहित रहे। कलक्टर मीणा ने बताया कि झीलों के पानी की गुणवत्ता की जानकारी आमजन को देने व इस पर चौबीसों घंटे निगरानी के लिए 2 करोड़ के प्रोजेक्ट पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल ...
Read Moreतूफान और बारिश पर भारी पड़ी डीलिस्टिंग की हुंकार महारैली ,उदयपुर में चहुंओर गूंजा – तिंग-तिंग बेतिंग-डीलिस्टिंग-डीलिस्टिंग
-बारिश भी नहीं थाम सकी जनजाति युवाओं का जोश उदयपुर। उदयपुर शहर रविवार को डीलिस्टिंग-डीलिस्टिंग के नारों से गूंज उठा।जनजाति सुरक्षा मंच राजस्थान के आह्वान पर उदयपुर में हल्दीघाटी युद्ध विजय दिवस पर आयोजित हुंकार डीलिस्टिंग महारैली में जनजाति युवाओं का जोश लगातार हो रही बारिश भी नहीं थाम पाई। राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से सूर्योदय से पूर्व अपने-अपने घरों से निकले जनजाति समाज के आबाल-वृद्ध, महिलाएं-युवतियां दोपहर तक उदयपुर पहुंचे और महारैली का हिस्सा बनकर डीलिस्टिंग की हुंकार भरी।शहर के पांच स्थानों भीलूराणा चौराहा सबसिटी सेंटर, निम्बार्क कॉलेज, महाकाल मंदिर, बीएन मैदान, फील्ड क्लब से निकली डीलिस्टिंग की रैलियां जब विभिन्न मार्गों से होते हुए सभा स्थल गांधी ग्राउण्ड की ओर बढ़ी तो ऐसा लगा मानो जनजाति संस्कृति का सैलाब मेवाड़ की धरा पर उमड़ पड़ा। डीलिस्टिंग की मांग की तख्तियां हाथों मंे...
Read Moreउदयपुर। बिपर जॉय का अभी भी जिलेभर में असर दिख रहा है। जिले में आज भी महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन शहरों के संग शिविर स्थगित रहेंगे। इस आशय के आदेश आज जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने जारी किए हैं। खराब मौसम को देखते हुए कलक्टर ने उक्त आदेश जारी किए हैं। एडीएम ओपी बुनकर ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। खराब मौसम को देखते हुए जर्जर भवनों के गिरने की संभावना के मद्देनजर क्षेत्र में नजर बनाए रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।इधर राजसमन्द जिले की विधानसभा क्षेत्र कुंभलगढ़ के आमेट में एक दादा व दो पोतो का चंद्रभागा नदी के बहाव क्षेत्र में फंसने की खबर है। विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ सूचना मिलने पर तुरंत अस्पताल पहुंचे तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं प्रशासन व हॉस्पिटल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ...
Read Moreभाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी पहुंचे चपलोत के आवास पर,मेवाड़-वागड़ के राजनैतिक परिदृश्य पर हुई चर्चा
फतहनगर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत के उदयपुर अशोक नगर स्थित आवास पर पहुंचे जहां सवा दो घंटे रूके तथा मेवाड़ -वागड़ के राजनैतिक परिदृश्य के साथ ही पुरे राजस्थान के राजनैतिक हालातों के बारे में विस्तृत चर्चा की।इस अवसर पर उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा, उदयपुर ग्रामीण की पूर्व विधायक वन्दना मीणा, उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान,प्रमोद सामर, भाजपा शहर जिला महामंत्री गजपालसिंह राठौड़, तुषार मेहता, फतहनगर- सनवाड़ के पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, छात्र नेता दीपक शर्मा आदि साथ थे। चपलोत ने प्रदेशाध्यक्ष का इस मौके पर स्वागत भी किया। ...
Read Moreझाड़ोल। लवीना विकास सेवा संस्थान ओगना के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बीटी कॉटन के निराश्रित बाल श्रमिकों के संग फादर्स डे मनाया। जिनका कोई नहीं ऐसे बत्तीस बालको का संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने पालनहार बन शिक्षा से जोड़े रखा है जिसकी उनकी अदभुत खुशी है। इस अवसर पर संस्थान निदेशक पूर्बिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के हस्ताक्षर का एक बैनर भी बनाया है। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने बालको को फादर्स डे के बारे में जानकारी दी और बताया कि ये बत्तीस बालक ही उनके जीवन की सच्ची कमाई बत्तीस तौला सोना है। ...
Read Moreप्रताप गौरव केन्द्रः हल्दीघाटी की माटी से तिलक कर किया पर्यटकों का स्वागत,हल्दीघाटी युद्ध विजय दिवस पर दो दिन शुल्क में छूट का कई ने उठाया लाभ
-बारिश के कारण स्थगित करने पड़े सायंकालीन वाटर लेजर शो उदयपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के शौर्य गान हल्दीघाटी युद्ध दिवस की विजय स्मृति में प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में पर्यटकों का स्वागत रविवार को हल्दीघाटी की माटी से तिलक करके किया गया। लगातार बारिश में भी कई लोग प्रताप गौरव केन्द्र देखने के लिए पहुंचे। हालांकि, बारिश के कारण शाम को होने वाला वाटर लेजर शो दोनों दिन स्थगित रखना पड़ा।प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नेतृत्व में मेवाड़ के वीर बांकुरों द्वारा अकबर की सेना के दांत खट्टे करने वाले हल्दीघाटी युद्ध 18 जून 1576 का स्मृति दिवस प्रताप गौरव केन्द्र में विशेष रूप से मनाया गया। हल्दीघाटी युद्ध विजय दिवस के उपलक्ष्य में दो दिन 17 व 18 जून को शुल्क में छूट भी दी गई। इन दो दिनों में प्रताप गौरव केन्द्र का शुल्क...
Read Moreउदयपुर। बिपर जाॅय चक्रवाती तूफान के चलते मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में पाली,सिरोही,उदयपुर व राजसमंद जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कंही- कंही पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। जोधपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा संभाग में कंही-कंही पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। ...
Read Moreउदयपुर.जिले के स्थानीय अवकाश में हुआ आंशिक संशोधन.जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने स्थानीय अवकाश में किया है संशोधन.17 जुलाई के हरियाली अमावस्या के स्थानीय अवकाश में हुआ संशोधन.अब हरियाली अमावस्या पर मध्यान्ह पूर्व 1:30 बजे तक रहेगा आधे दिन का स्थानीय अवकाश.इसी तरह जगन्नाथ रथ यात्रा पर भी आधे दिन का रहेगा स्थानीय अवकाश किया घोषित.अब जगन्नाथ रथ यात्रा पर 20 जून को मध्यान्ह पश्चात 1:30 बजे बाद रहेगा स्थानीय अवकाश.
Read Moreउदयपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर के एडीजे एवं सचिव कुलदीप शर्मा के आदेश से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में एकत्र पुरानी सामग्री को लवीना विकास सेवा संस्थान के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा अति पिछड़े जनजाति क्षेत्र कोटड़ा व झाड़ोल के हर गरीब व जरूरतमंद तक स्वयं के वाहन से पुराने कपड़े,जूते, स्टेशनरी, टिफिन, बोटल, साड़ियां व चद्दरें पहुचाएं जा रहे है। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने बताया कि इन सामग्री को पाकर जनजाति लोगों के चेहरे खिल उठे है। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि जनजाति समाज के लिए यह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का सराहनीय प्रयास है। ...
Read Moreउदयपुर। बिपरजॉय तूफान के मद्देनजर जिले में आज शनिवार को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत अवकाश रहेगा तथा काम बंद रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने बताया कि क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक द्वारा बिपरजॉय तूफान के मद्देनजर शनिवार को एक दिवस के लिए शहरी रोजगार का अवकाश रखने की अभिशंसा की गई थी जिस पर आदेश जारी करते हुए अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने सभी निकायों को आदेश का पालन करने हेतु पाबंद किया है।
Read Moreउदयपुर। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 को लेकर जिले में व्यापक तैयारियां की जा रही है। इन खेलों में पंजीकृत खिलाड़ी व्यक्तिगत स्तर पर ग्रामीण से शहरी एवं शहरी से ग्रामीण स्तर का परिवर्तन करवा सकते हैं। साथ ही खिलाड़ी स्वयं के खेल का परिवर्तन भी ऑनलाइन करवा सकते हैं। नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि पंजीकृत खिलाड़ी ऑफिशियल वेबसाइट rajolympic.rajasthan.gov.in पर जाकर 18 जून तक संशोधन करवा सकते हैं। -----...
Read Moreप्रताप गौरव केन्द्र: 18 जून को हल्दीघाटी की माटी से किया जाएगा पर्यटकों को तिलक-हल्दीघाटी युद्ध विजय दिवस पर 17-18 को शुल्क में छूट
-सायंकालीन वाटर लेजर शो में भी रहेगा आधा शुल्कउदयपुर, 16 जून। प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में हल्दीघाटी युद्ध विजय दिवस के उपलक्ष्य में दो दिन शुल्क में छूट रहेगी। यह छूट शाम को होने वाले वाटर लेजर शो मेवाड़ की शौर्यगाथा के लिए भी रहेगी। इसी के साथ हल्दीघाटी युद्ध विजय दिवस पर हल्दीघाटी की माटी से पर्यटकों को तिलक किया जाएगा।प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नेतृत्च में मेवाड़ के वीर बांकुरों द्वारा अकबर की सेना के दांत खट्टे करने वाले हल्दीघाटी युद्ध 18 जून 1576 का स्मृति दिवस प्रताप गौरव केन्द्र में विशेष रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर दो दिन 17 व 18 जून को प्रताप गौरव केन्द्र व सायंकालीन वाटर लेजर शो के शुल्क में विशेष छूट रहेगी। इन दो दिनों में प्रताप गौरव केन्द्र 160 रुपये के बजाय 50 रुपये में देखा जा सकेगा। इसी तरह, ...
Read Moreउदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की 17 जून को आयोजित होने वाली वार्षिक एवं सेमेस्टर पद्धति के समस्त पाठ्यक्रमों की समस्त प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय के मध्यनजर रखते हुए स्थगित की गयी है।परीक्षा नियंत्रक डाॅ.राजेश चन्द्र कुमावत ने इस आशय की सूचना जारी करते हुए बताया कि स्थगित परीक्षाओं की नई परीक्षा तिथियां शीघ्र घोषित कर विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। ...
Read Moreभीण्डर में शिक्षक संघ की संयुक्त बैठक आयोजित,संगठन हित में शिक्षक सदैव तत्पर रहेंः डा.ऋषिन चैबीसा
भींडर 15 जून राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा भीण्डर व कानोड की संयुक्त बैठक का आयोजन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम भीण्डर (चांदपोल बाहर) पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपशाखा भीण्डर अध्यक्ष मदन चैबीसा ने की जबकि मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डा ॠषिन चैबीसा, विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश वया, जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह झाला, जिला सभाध्यक्ष ओम प्रकाश चैबीसा, जिला मंत्री चन्दनमल बागड़ी, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर परसाई, पुरुषोत्तम दवे, पूर्व प्रधानाचार्य किशन लाल व्यास, पूर्व सभाध्यक्ष जगदीश प्रसाद सुथार, प्रमुख समाजसेवी कैलाश मन्दावत, प्रधानाचार्य अशोक जोशी, उपशाखा कानोड अध्यक्ष औकार सिंह राणावत आदि थे। बैठक के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डा ॠषिन चैबीसा ने शिक्षकों को संगठन हित में सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया साथ ही संगठन द्वारा शिक्षा, शिक्षक व शि...
Read More