उदयपुर

वरदान केआर फाउण्डेशन ने निराश्रित बच्चों को प्रदान किए ऊनी परिधान

उदयपुर। वरदान केआर फाउण्डेशन की ओर से उदयपुर जिले के झाड़ोल में ओगणा स्थित लविना विकास सेवा संस्थान में रह रहे निराश्रित बच्चों को ऊनी परिधान प्रदान किए गए। इस दौरान फाउण्डेशन के संस्थापक व विचारक कृष्णकांत ने समाज से आग्रह किया कि समाज उन बच्चों की भी पूरी चिंता करे जिनके पास माता-पिता का वात्सल्य नहीं है। ये बच्चे रिश्तों के महत्व और एक परिवार के अपनेपन की संवेदनाओं को महसूस कर सकें इसका भी प्रयास किया जाए। उन्होंने आह्वान किया कि समाज अपने बच्चों का जन्मदिन या अन्य शुभ अवसरों को इन बच्चों के साथ मनाए ताकि इन्हें सम्बल प्राप्त हो। विशिष्ट अतिथि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा ने कहा कि सरकार व्यवस्था प्रदान कर सकती है, लेकिन पारिवारिक स्नेह समाज के जुड़ाव से ही प्राप्त हो सकता है। ऐसे बच्चों के बीच सामाजिक गतिविधियों का क्रम निरंतर रहना चाहिए...

Read More
उदयपुर

उदयपुर कलेक्टर ने अमावस्या पर लवीना संस्थान के बालको को कराया भोजन

उदयपुर। अमावस्या पर उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा व उनकी पत्नी कमला मीणा द्वारा सवेंदनशील होकर लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम, ओंगना में निवासरत बत्तीश बीटी कॉटन के निराश्रित बालको हेतु दोनो समय का विशेष भोजन कराया गया एवम साथ ही बालको हेतु स्वेटर भी दिए गए। रामनिवास डागा द्वारा बालको की जानकारी ली गई। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय सही काम करने वालो के साथ है। जनजाति के ऐसे बालको के विकास के लिये अनुदान नहीं मिलने की स्थिति में श्रीमान जिला कलेक्टर द्वारा पूर्ण सहयोग मिला है। संस्थान को अनुदान मिलते ही वे श्रीमान जिला कलेक्टर, श्रीमान संभागीय आयुक्त, एसडीएम सलोनी खेमका एवम एडीजे कुलदीप शर्मा द्वारा एक एक माह की खाद्य सामग्री हेतु दी गई राशि को वे पुनः चेक द्वारा भुगतान भी करेंगे। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने श्रीमान जिला कलेक्टर महोद...

Read More
उदयपुर

राज्य स्तरीय ‘को-ऑप स्पोर्ट्स 2022’ का उदयपुर में उद्घाटन- खेलों से व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है – विधानसभा अध्यक्ष ऎसे खेलों का नियमित आयोजन होना चाहिए – सहकारिता मंत्री

उदयपुर । ‘‘स्पैक्ट्रम‘‘ एवं दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को उदयपुर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय ‘को-ऑप स्पोर्ट्स 2022’ का उद्घाटन समारोह एम.बी. कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी थे तथा अध्यक्षता सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना द्वारा की गई। दीप प्रज्वलन पश्चात् अतिथियों का साफा एवं उपरना पहनाकर स्वागत किया गया तथा अतिथियों द्वारा पुलिस बैण्ड के माध्यम से फ्लेग होस्टिंग की गई। तत्पश्चात सभी सहकारी बैंको के प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि खेल व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, साथ ही ऎसे आयोजनों से व्यक्ति का सामाजिक दायरा भी बढता है। इस अवसर पर सहकारिता मं...

Read More
उदयपुर

झाड़ोल विकास अधिकारी ने शेल्टर होम का किया औचक निरीक्षण,संस्थान की व्यवस्थाओं को देख हुए अभीभूत

उदयपुर। शहर में चल रहे संस्थाओं के बालिका गृहों के फर्जीवाड़े को देखते हुए विकास अधिकारी झाड़ोल मुकेश परमार शुक्रवार को उपखण्ड के ओंगना स्थित लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम में औचक निरीक्षण पर पहुंचे। वक्त निरीक्षण बत्तीस बालक एवं सभी स्टाफ उपस्थित मिला। विकास अधिकारी द्वारा सभी बालको को डेरीमिल्क चॉकलेट दी गई। होम के बालको का सामान्य ज्ञान देख विकास अधिकारी बेहद खुश हुए। संस्थान द्वारा होम के बालको हेतु बने आवास कक्ष, पुस्तकालय,कम्प्यूटर कक्ष, शौचालय, स्नानागार व मेडिकल कक्ष का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया। विकास अधिकारी द्वारा संस्थान का सर्वश्रेष्ठ संचालन देखते हुए अपनी तरफ से बालको के लिये पलंग व बिस्तर सेट देने हेतु कहा गया। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने संस्थान कार्यक्रम की जानकारी दी। विकास अधिकारी झाडोल ने आई टी सेंटर के सामने गन्दगी देख मकान मालिक को बुला फटकार ...

Read More
उदयपुर

लवीना संस्थान के बालको ने उदयपुर भृमण पर जिला कलेक्टर से लिया आशीर्वाद

उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान में निवासरत बीटी कॉटन के 32 निराश्रित बालक सुबह जल्दी उदयपुर पहुंचे। सर्वप्रथम सभी बालक फतहसागर की पाल पर एडीजे कुलदीप शर्मा एवम न्यायिक सदस्य सुरेन्द्र कुमार जैन,राजस्थान राज्य उपभोक्ता सरक्षंण मंच द्वारा बाल श्रम रोकथाम एवम बाल श्रम के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला गया। जहां बालको ने पोहा,ब्रेडबड़ा व चाय का नाश्ता किया। उसके बाद बालक जिला कलेक्टर के आवास पर जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा व वहां उपस्थित दीपक शर्मा, एएसपी, राजस्थान राज्य बाल आयोग से मिले जहां जिला कलेक्टर ने बालको से सामान्य ज्ञान की जानकारी ली व बेहद खुश हुए। उसके बाद बालको ने जिला कलेक्टर की धर्मपत्नी कमला मीणा को श्री नीमच माताजी की आरती व हनुमान चालीसा सुनाई जिससे वे बेहद खुश हुई। उनके द्वारा बालको हेतु मिठाई व बिस्किट दिए गए एवम साथ ही संस्थान निदेशक पूर्बिया को बालको के सहायता हेतु पच्चीस हज...

Read More
उदयपुर

योग को दें अपने जीवन में महत्वपूर्ण स्थान :अवनीश भटनागर

उदयपुर. विद्या भारती संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरण मगरी सेक्टर 4 में चल रही तीन दिवसीय 33 वीं योगासन प्रतियोगिता 2022, 18 दिसंबर 2022 रविवार को भागीरथ सभागार में संपन्न हुई। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन और वंदना के साथ समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्या भारती उदयपुर के सचिव ओमप्रकाश सुखवाल ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अवनीश भटनागर महामंत्री विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, मुख्य अतिथि योग गुरु देवेंद्र अग्रवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता पारस सिंघवी उप महापौर नगर निगम उदयपुर और विशिष्ट अतिथि के के जारोली और आशीर्वचन पूज्य श्री रास बिहारी शरण शास्त्री मेवाड़ महाविद्यालेश्वर उदयपुर ने दिया। कार्यक्रम में विद्या भारती राजस्थान के सह-संगठन मंत्री गोविंद कुमार, विद्या भारती उदयपुर अध्यक्ष तेज सिंह छाजेड़ का ...

Read More
उदयपुर

डॉ. भंवर सिंह सुराणा की स्मृति में आयोजित परिचर्चा और सम्मान समारोह में 15 जनों को मिला ‘विशिष्ट विभूति सम्मान‘

मीडिया का कार्य जनता और सरकार के बीच सामंजस्य बनाने का - वी.सी. अजीत कुमार समाज में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को नकार नही सकते - अनिल सक्सेना उदयपुर 17 दिसंबर। सोशल मीडिया से पत्रकारिता के प्रारूप में बदलाव आया है लेकिन आज भी जनता और सरकार के बीच सामंजस्य बनाने में मीडिया ही मदद कर रहा है। यह बात शनिवार को विज्ञान समिति सभागार में राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के द्वारा डॉ. भंवर सिंह सुराणा की स्मृति में आयोजित परिचर्चा में मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोधोगिकी विश्वविधालय के वीसी डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने कही। राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पत्रकारिता में सच को पाठकों तक पहुंचाने के लिए जुनून और जिद की आवश्यकता है, जो कई पत्रकारों में आज भी मौजूद है। उन्होने कहा कि सच तो यह है क...

Read More
उदयपुर

योगाभ्यास से इंद्रियों पर नियंत्रण होता है, जिससे हमारा ध्यान केंद्रित होता है — श्रीवर्धन

उदयपुर। विद्या निकेतन विद्यालय सेक्टर 4 में चल रही 33 वी अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता में शनिवार को प्रातः श्रीमान श्री वर्धन जी क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अखिल भारतीय शारीरिक टोली योग विषय प्रमुख का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, आपने अपने उद्बोधन में अष्टांग योग को विस्तार से समझाते हुए यम,नियम को उदाहरण द्वारा समझाया। आपने कहा कि योगासन को नित्य अभ्यास करने से शरीर में आमूलचूल परिवर्तन होता है, इंद्रियों पर नियंत्रण होता है जिससे हमारा ध्यान केंद्रित होता है व हर कार्य सफल होता है। श्रीमान सत्यनारायण मिश्रा खेल प्रमुख विद्या भारती राजस्थान ने बताया कि योगासन टीम प्रतियोगिता में बाल वर्ग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भैया प्रथम व दक्षिण मध्य क्षेत्र कर्नाटका की बहने प्रथम रही। किशोर गर्ग में मध्य प्रदेश की टीम के भैया प्रथम व कर्नाटका की टीम की बहने प्रथम रही। तरुण वर्ग मे...

Read More
उदयपुर

योग को अपने जीवन में करें आत्मसात -शिव प्रसाद

उदयपुर. विद्या भारती संस्थान द्वारा संचालित विद्या निकेतन विद्यालय हिरण मगरी सेक्टर 4 उदयपुर में 33 वी राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का उद्घाटन 16 दिसंबर 2022 को प्रातः 9:00 हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री शिव प्रसाद जी, मुख्य अतिथि मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, अध्यक्षता श्रीमान के जी गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि एम एल गोयल व धीरेंद्र सिंह सचान थे। अतिथि परिचय एवं स्वागत विद्या भारती उदयपुर जिला समिति अध्यक्ष तेज सिंह छाजेड़ और मधुसूदन शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्या भारती उदयपुर के जिला सचिव ओमप्रकाश सुखवाल ने किया। ध्वजारोहण के साथ ही कार्यक्रम का आरंभ हुआ। भैया शौर्य द्वारा खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई। प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की घोषणा श्रीमान एम एल गोयल ने की। मावली विधायक धर्मनारायण जी ने कहा कि मेवाड़ की धरा पर पधारे सभी अतिथियों, प्रतियोगियों का...

Read More
उदयपुर

विप्र फाउंडेशन का 8 जनवरी को जयपुर में जय-जय परशुराम महामहोत्सव, जुटेंगे हजारों विप्रजन

जयपुर। अरुणाचल के परशुराम कुण्ड पर 51 फीट की मूर्ति स्थापना सूचना तथा भगवान परशुराम के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकला विप्र फाउंडेशन का अमृत भारत रथ 61 दिनों की यात्रा पूरी कर सात जनवरी को जयपुर पहुंचेगा। रथ के जयपुर आगमन पर आठ जनवरी को विप्र फाउंडेशन जय-जय परशुराम महामहोत्सव का आयोजन करेगा। मानसरोवर में अरावली मार्ग पर स्थित मेला ग्राउंड में आयोजित होने वाले महामहोत्सव में संत समागम, वैदिक अनुष्ठान के जानकर आचार्य, विद्वतजनों के साथ प्रदेश भर से हजारों विप्रजन जुटेंगे। देशभर से भी संगठन से जुड़े विप्रजन महामहोत्सव में पहुंचेंगे। भव्य शोभायात्रा विप्र फाउंडेशन की परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का अमृत भारत रथ 61 दिवसीय भ्रमण के बाद जयपुर में भव्य शोभायात्रा के साथ 7 जनवरी को प्रवेश करेगा। जयपुर में हाथी, घोड़े, ऊंट, करतब दिखाते अखाड़े के जाबांजों और बैंडबाजे के लवाजमे के साथ रथ...

Read More
उदयपुर

मिलावट की शंका पर 156 लीटर घी सीज

उदयपुर, 15 दिसंबर। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान लगातार जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकरलाल बामनिया ने बताया कि गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने मय दल सबसिटी सेन्टर स्थित आदित्य एजेंसी का निरीक्षण किया तथा मिलावट की शंका पर घी (बिलोना) एवं घी (डेयरी फ्रेश) तथा वनस्पति (दिव्या फ्रेश लाइट) के नमूने जॉच हेतु लेकर प्रयोगशाला भिजवाया गया। नमूना लेने के बाद में शंका के आधार पर 10 कार्टून 500 एमएल के 312 पैकेट कुल 156 लीटर सीज किये गए। उन्होंने बताया कि अधिनियम के अंतर्गत नमूना सबस्टेण्डर्ड पाये जाने पर 5 लाख तक का जुर्माना, मिस ब्रांड पाये जाने पर 3 लाख तक का जुर्माना तथा अनसेफ पाये जाने पर 6 माह से लेकर आजीवन कारावास की सजा तथा 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। *5 प्रकरण कोर्ट में...

Read More
उदयपुर

डॉ. भंवर सिंह सुराणा की स्मृति में राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम की परिचर्चा 17 को, ‘हमारी पत्रकारिता की विरासत एवं नवीन युग की चुनौतियां‘ विषय पर होगी चर्चा

  उदयपुर, 15 दिसंबर। प्रदेश के पत्रकार, लेखक और साहित्यकारों की वैचारिक क्रांति के मंच ‘राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम‘ की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जारी मुहिम के तहत  17 दिसंबर 2022 शनिवार को हिंदी पत्रकारिता के पुरोधा डॉ. भंवर सिंह सुराणा की स्मृति में परिचर्चा और सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। फोरम के सचिव गिरीश पालीवाल ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना के मार्गदर्शन में उदयपुर की विज्ञान समिति सभागार में ‘हमारी पत्रकारिता की विरासत एवं नवीन युग की चुनौतियाँ‘ विषय पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी एवं देशभर से लगभग 15 लोगों का अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक शकुन्तला सरूपरिया ने बताया कि मुख्य अतिथि सुखाडि़या विश्वविद्यालय के वीसी डॉ.आई.वी. त्रिवेदी और विशिष्ट अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. अजीत कुमार,...

Read More
उदयपुर

संभागीय आयुक्त ने किया टखमन आर्ट गैलरी का उद्घाटन

उदयपुर। टखमण 28 आर्ट गैलेरी का शुभारंभ बुधवार को संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उद्योगपति प्रभास राजगढिया एवं टखमण के संस्थापक एवं वरिष्ठ चित्रकार सुरेश शर्मा उपस्थित थे। शर्मा ने बताया कि टखमण संस्थान विगत 55 वर्षों से समसामयिक कला के क्षेेत्र में निरन्तर सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। इस संस्था से जुडे कई कलाकार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुके है। टखमण 28 आर्ट गैलेरी के संचालक संदीप पालीवाल ने बताया कि इस गैलेरी में देश विदेश के कई प्रतिष्ठित कलाकारों में से सुरेश शर्मा, एल.एल. वर्मा, विद्यासागर उपाध्याय, नाथूलाल वर्मा, सी.पी. चौधरी, ललित शर्मा, गौरी शंकर, मीना भाया, निर्मल यादव, युगल शर्मा, दिनेश उपाध्याय, आर. के. शर्मा, रघुनाथ शर्मा, जयेश सिकलिकर, दिलीप सिंह चौहान, सुनीत गडीयाल, मीनू श्रीवास्तव, अशोक गाडे इत्यादि कलाकारों की कलाकृतियों...

Read More
उदयपुर

नगर निगम के पथ विक्रेता समिति सदस्य चुनाव के लिए मतदान दलों को दिया प्रशिक्षण

उदयपुर। नगर निगम उदयपुर के पथ विक्रेता समिति सदस्य चुनाव के लिए गठित मतदान दलों को निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम के निर्देशन में प्रशिक्षक महामाया प्रसाद चौबीसा ने प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने मतदान दलों को चुनाव के संबंधी आवश्यक जानकारी देते हुए 2 दिसंबर को होने वाले चुनाव में पूर्ण सतर्कता बरतने की बात कही। नगर निगम से जिला परियोजना अधिकारी शैल सिंह सोलंकी ने इस दौरान पांच मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। गुरुवार 1 नवंबर को यह मतदान दल मतदान हेतु मतदान केंद्रों को प्रस्थान करेंगे। मतदान दलों की रवानगी पार्षद सभागार नगर निगम से होगी। ...

Read More
उदयपुर

शहीद मेजर मुस्तफा की स्मृति में ब्लड डोनेशन और निःशुल्क चिकित्सा शिविर, शहीद के माता पिता को दिया सेवा सारथी सम्मान

उदयपुर। शहीद मेजर मुस्तफा ज़कीउद्दीन को श्रद्धांजलि देने हेतु रविवार को बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी और शिफा त्रिवेणी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में फतहपुरा स्थित शिफा त्रिवेणी पर एक रक्तदान शिविर और निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ लाखन पोसवाल और विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल ललित शेरिंग थे। शहीद मेजर मुस्तफा के माता पिता और बहन भी कार्यक्रम में उपस्थित रही। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीद मेजर मुस्तफा को पुष्पांजलि अर्पित की गई। शहीद मेजर मुस्तफा के माता पिता को विशेष सेवा सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ लाखन पोसवाल और लेफ्टिनेंट कर्नल ललित शेरिंग को भी मोमेंटो और उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बेटे की शहादत पर गर्व है: शहीद मेजर मुस्तफा की माँ फातिमा ज़कीउद्दीन ने कहा कि उन्होंने देश सेवा के लिए अप...

Read More
उदयपुर

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत कल रहेंगे अल्प प्रवास पर

उदयपुर 5 नवम्बर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत उदयपुर के अल्प प्रवास पर रहेंगे। वे 6 नवम्बर को सुबह 8 बजे नई दिल्ली स्थित इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्पेशल फ्लाईट द्वारा प्रस्थान कर डबोक एयरपोर्ट उदयपुर पहुंचेंगे। यहाँ सर्किट हाउस में अल्प विश्राम के पश्चात् नाथद्वारा हेतु प्रस्थान कर वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्री शेखावत 11 बजे नाथद्वारा से प्रस्थान कर 11ः45 पर उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे एवं यहाँ से 11ः50 बजे स्पेशल फ्लाइट से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने जल शक्ति मंत्री के अल्प प्रवास के मध्यनजर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ...

Read More
उदयपुर

निराश्रित गृह पर कलक्टर ने मनाया रोशनी का उत्सव कार्यक्रम

उदयपुर। यशवंत फाउंडेशन की ओर से दीपावली के उपलक्ष में शनिवार रात्रि बालिका निराश्रित गृह पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के मुख्य आतिथ्य में रोशनी की उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। यशवंत फाउंडेशन की कनिष्का श्रीमाली ने बताया कि इस अवसर पर सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबेसडर डॉ. दिव्यानी कटारा ने बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिताएं, फूलों से रंगोली व भोज का आयोजन किया। साथ ही उनके साथ छोटी दिवाली के रूप में फुलझड़ियां, अनार व अन्य आतिशबाजी आदि जलाकर रोशनी के उत्सव की थीम को प्रस्तुत किया। इस दौरान बच्चियों द्वारा जनजाति नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि कलक्टर मीणा ने कहा कि रोशनी का उत्सव का आयोजन अनुकरणीय आयोजन है और ऐसे में जरूरतमंदों के बीच जाने से उत्सव का आनंद और अधिक बढ़ जाता है। इस मौके पर गिर्वा एसडीएम सलोनी खेमका व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ...

Read More
उदयपुर

अहमदाबाद की रेपिड एक्शन फोर्स की प्लाटून ने किया शहर में भ्रमण

उदयपुर। 100 बटालियन वाहिनी द्रुत कार्य बल (रेपिड एक्शन फोर्स) अहमदाबाद, गुजरात की एक प्लाटून द्वारा उदयपुर जिले में परिचित अभ्यास हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से शनिवार को इस प्लाटून में उप कमांडेंट मोहन सिंह के नेतृत्व में गोविन्द प्रसाद उनियाल 100 कमांडेंट 100 वाहिनी द्रुत कार्य के दिशा-निर्देशन में उदयपुर के थाना क्षेत्र हाथीपोल में भ्रमण किया। परिचित अभ्यास हेतु नामित प्लाटून का मुख्य उद्देश्य जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से संपर्क-संवाद कर जिले के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त करना तथा जिले के इलाकों के वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क कर पूर्व में घटित हुए दंगों व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करना है। उप कमांडेंट ने बताया कि परिचित अभ्यास करने से उस जिले के भौगोलिक स्थिति एवं पिछले कुछ वर्षों...

Read More
उदयपुर

दो दिवसीय बाल साहित्यकार सम्मेलन का भव्य शुभारंभ: साहित्यकार आधुनिक युग की चुनौतियों का समाधान करने वाला साहित्य रचेंःमीणा

उदयपुर। राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर एवं सलिला संस्था सलूंबर की ओर से राजस्थान कृषि महाविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर के सभागार में दो दिवसीय बाल साहित्यकार सम्मेलन का शनिवार को भव्य शुभारम्भ हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने मेवाड़ अंचल में साहित्यसृजन के ऐसे आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया और मौजूद साहित्यकारों को आधुनिक युग की चुनौतियों का समाधान करने वाले साहित्य रचने का आह्वान किया। उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने सम्बोधित करते हुए संस्कारित जीवन में बाल साहित्य की भूमिका को स्पष्ट किया। उन्होंने साहित्यकारों से हिन्दी के विकास हेतु सतत लेखन कार्य करने की अपील की। माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से प्रारंभ हुए समारोह में संस्था की...

Read More
उदयपुर

पीएचईडी की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठकः राज्यमंत्री बामनिया ने की पेयजल योजनाओं की समीक्षा,ग्रीष्म ऋतु में जलापूर्ति तैयारियों के दिए निर्देश

उदयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया की अध्यक्षता में शनिवार को पीएचईडी क्षेत्रीय कार्यालय में संभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद तथा उदयपुर के रेग्युलर व परियोजना वृत के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के आरंभ में अतिरिक्त मुख्य अभियंता द्वारा जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत करवाये जा रहे कार्यों व परियोजनाओं की नवीनतम प्रगति से अवगत कराया। राज्यमंत्री बामनिया ने जिलेवार अधीक्षण अभियंता से जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल योजनाओं की स्थिति समीक्षा की और सभी अभियंताओं से आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था को बनाये रखने हेतु आवश्यक तैयारी अभी से शुरू कर देने के निर्देश ...

Read More