उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन राजस्थान प्रदेश जोन-1-ए के अध्यक्ष श्री के.के.शर्मा के निर्देशानुसार शहर जिलाध्यक्ष मगन जोशी की अनुशंषा पर विप्र फाउण्डेशन उदयपुर शहर में श्री राजेन्द्र सनाढ्य, श्री निलेश चैबीसा, श्री इन्दुशेखर व्यास, डाॅ. सत्यभूषण नागर, श्री ओमप्रकाश मेनारिया, श्री ओमप्रकाश सुखवाल, श्री रविशंकर मेहता, एडवोकेट श्री लोकेश त्रिवेदी, श्री सुरेश मेहता को सचिव मनोनीत किया है। इस अवसर पर के.के.शर्मा ने सचिव को नियुक्ति देते हुए कहा कि विप्र फाउण्डेशन द्वारा चलाई जा रही समाज हित के कार्यकलापो को ज्यादा से ज्यादा ब्रह्म समाज में बतावें व उन्हें लाभान्वित कराने का प्रयास करेगें जिससे ब्रह्म समाज में एकता, सामाजिक समरसता स्थापित हो सकें साथ ही विप्र फाउण्डेशन के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाकर ब्रह्म संगठन को मजबुति प्रदान करने में सहयोग प्रदान करें। ...
Read MoreCategory: उदयपुर
उदयपुर। आज भी वनवासी समाज में संत के रूप में पूजे जाने वाले बिरसा मुण्डा न केवल वनवासी समाज में धर्म के प्रति आस्था को प्रगाढ़ करने वाले महापुरुष थे, अपितु अंग्रेज शासन के अनाचार-अत्याचार के खिलाफ अलख जगाने वाले प्रखर नायक भी थे। वनवासी समाज की संस्कृति के संरक्षण में बिरसा मुण्डा के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह रामदत्त चक्रधर ने शुक्रवार को यहां प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में बिरसा मुण्डा को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के दौरान कही। वनवासी समाज में धर्म और राष्ट्र के लिए अलख जगाने वाले बिरसा मुण्डा को उन्होंने संस्कृति और राष्ट्र को समर्पित महामनीषी बताते हुए कहा कि 1899 में रांची क्षेत्र में अंग्रेजों के खिलाफ उनगुलान नामक क्रांति में उनके चार सौ अनुयायी मारे गए और इतने ही बंदी बना लिए गए थे। अंग्रेज पुलिस...
Read Moreफतहनगर। ग्रामीण ओलंपिक खेलों के पंजीयन में पूरे प्रदेश में उदयपुर जिले ने शुक्रवार को टाॅप स्थान हासिल किया। उदयपुर जिले में 225735 खिलाड़ियों का पंजीयन हुआ। प्रदेश में दूसरे स्थान पर श्री गंगानगर,तीसरे पर झूंझनू, चैथे पर जयपुर एवं पांचवे स्थान पर भरतपुर रहा। इसी प्रकार से ब्लाॅक रेकिंग की दृष्टि से फलासिया पहले,बड़गांव दूसरे,मावली तीसरे,खेरवाड़ा चैथे एवं भीण्डर पांचवे स्थान पर रहा। उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट श्रीकांत व्यास ने मावली ब्लॉक में निर्धारित लक्ष्य प्राप्त होने वाली ग्राम पंचायतों खेमपुर, साकरिया खेड़ी,खेमली ,पलाना खुर्द, वासनी कला,चंगेडी,बांसलिया , फलीचडा, सांगवा,लदानी ,थामला, नामरी, गोलवाड़ा के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों व पूरे स्टाफ को बधाई दी है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद सुथार ने निर्धारित लक्ष्य प्राप्त नहीं करने वाले पंचायतों के पंचायत प्र...
Read Moreबाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष का उदयपुर दौरा, श्रीमती बेनीवाल ने झाड़ोल एवं फलासिया में शिशु पालने का किया उद्घाटन
उदयपुर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्रीमती संगीता बेनीवाल सोमवार को जिले की यात्रा पर रही। इस दौरान उन्होंने जिले में विभिन्न स्थानों पर उद्घाटन-लोकार्पण कार्यक्रमों के बतौर अतिथि भाग लिया। बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य राजीव मेघवाल के साथ पहुंची बेनीवाल ने सामुदायिक चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र झाड़ोल एवं फलासिया में शिशु पालने का उदघाटन किया। श्रीमती बेनीवाल ने कहा कि क्षेत्र में शिशुओं को बेचने की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और बच्चों को पालनों में सुरक्षित रखा जाए। ग्रामीण महिलाआें को बाल संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए बच्चों को न फेंकने व न बेचने तथा बच्चों को पालने में सुरक्षित रखने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे रखने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। संवाद कार्यक्रम में बेटियों को किया प्रेरित : दूसरी ओर चाइल्ड फण्ड इण्डिया द्...
Read Moreउदयपुर। प्रदेश के शिक्षा, कला व संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला मंगलवार 6 जून को अपने उदयपुर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। डॉ कल्ला सुबह 11.30 बजे आरएससीईआरटी में शासी परिषद की बैठक में भाग लेंगे। अपराह्न 3.15 बजे राजकीय महाराणा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय उदयपुर के लोकार्पण समारोह में शरीक होंगे तथा शाम 6 बजे उदयपुर संभाग के शिक्षा, कला, संस्कृति व पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। इनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में रहेगा। मंत्री डॉ. कल्ला 7 जून की सुबह 8.20 बजे वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। ...
Read Moreउदयपुर के लाभार्थी उत्सव में पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, जिले के 51553 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री के हाथों मिली सौगात
उदयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला भी पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत जिले के 51 हजार 553 लाभार्थियों को उनके खातों में एक साथ सब्सिडी ट्रांसफर करते हुए महंगाई से राहत की सौगात प्रदान की। जैसे ही मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लाभार्थियों को सब्सिडी ट्रांसफर की तो मौजूद हजारों लोगों ने करतल ध्वनि से राज्य सरकार का आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका, जिला रसद अधिकारी नरेश बुनकर, समाजसेवी गोपालकृष्ण शर्मा, लालसिंह झाला, पंकज कुमार शर्मा, त्रिलोक पूर्बिया, पीय...
Read Moreउदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना में निवासरत 32 बीटी कॉटन के निराश्रित बालकों ने उदयपुर भ्रमण के दूसरे दिवस पर पिछोला झील में बोट सवारी का आनंद लेते हुए होटल उदयविलास में शाही भोजन का लुत्फ लिया। फिर बालक सहकार भवन में अतिरिक्त रजिस्ट्रार डॉ अश्विनी वशिष्ठ से मिलकर बेहद खुश हुए। उसके बाद सी एम एचओ डॉ शंकर एस बामनिया से मिले। वहां चिकित्सा के बारे में जानकारी मिली। पेसिफिक मेडिकल हॉस्पिटल, उमरडा में बालको का स्वास्थ्य परीक्षण कर लंच करवाया गया। फिर बालको ने पंजाब नेशनल बैंक में नकद जमा कराने की जानकारी ली। उसके पश्चात बालको ने कुणावत असोसिट्स कम्पनी में जाकर निर्मल कुणावत सर का आशीर्वाद लिया। करणी माता रोपवे में बालको को निःशुल्क सुविधा देते हुए वहां भी पुजारी ने चाय नाश्ता करवाया। अंत मे इस शहर भ्रमण हेतु सभी बालको द्वारा जिला कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ओंगना प्रस्थान...
Read Moreओगणा .जिला कलेक्टर के आदेश से लवीना विकास सेवा संस्थान,ओगणा मे निवासरत बीटी कोटन के निराश्रित बालको ने पर्यावरण दिवस पर होटल शौर्यगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में के अन्तर्गत उदयपुर भ्रमण किया।जिसमे बालक प्रात जल्दी जिला कलेक्टर आवास पर कलेक्टर ताराचंद मीणा की धर्मपत्नी कमला मीणा से मिले उनके द्वारा बालको के भोजन व्यव्स्था हेतु ग्यारह हजार रुपए भेट किये गए।फिर बालक उदयपुर के नए एसपी भुवन भुषण यादव से मिले।एसपी बालको से इतने प्रभावित हुए की उनहोंने संस्थान के बालको मे पुलिस बनने का जज्बा देख मुकुल को उनकी चेयर पर बिठा वे बालको के मनोबल को बढाने हेतु स्वयं खड़े रहे।एसपी द्वारा सभी बालको को चॉकलेट खिलाई गई ।एसपी ने संस्थान के बेनर तले हस्ताक्षर भी किये।बालको ने सेलेब्रेश्ंं मॉल देखा।जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा भी दोपहर में आत्मीयता पूर्वक बच्चों से मिले।जिला प्रशासन द्वारा बालको के...
Read Moreभारतीय लोकथाओं पर आधारित चित्र प्रदर्शित होगें * उदयपुर, 4 जून। उदयपुर निवासी युवा चित्रकार सौरभ शर्मा की भारतीय लोककथाओं पर आधारित चित्रों की एकल प्रदर्शनी "केणी" इंग्लैंड के बोर्नमाऊथ शहर की आर्ट्स यूनिवर्सिटी की बम्फ गैलरी में 5 से 9 जून तक आयोजित होगी। चित्रकार सौरभ ने भारतीय लोककथाओं पर आधारित चित्र बनाये है, वहीं पत्थरों से निर्मित रंगों का उपयोग कर चावल व अन्य वस्तुओं पर सुक्ष्म चित्र उंकेरे है। प्रदर्शनी में भारतीय संस्कृति, मेवाड़ी जनजीवन, गवरी नृत्य व सामाजिक समरसता जैसी विषयों से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शित होगें। ज्ञातव्य है कि उदयपुर निवासी सौरभ वर्तमान में इंग्लैण्ड में फाईन आर्ट्स में स्नातकोत्तर अध्ययन कर रहे है। ...
Read Moreउदयपुर, 04 जून। ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा पर परम्परानुसार प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ स्थित श्रीनाथजी मंदिर में आम का भोग धराया गया।केन्द्र निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा पर मेवाड़ में भगवान श्रीकृष्ण व उनके स्वरूपों को आम का भोग लगाने की परम्परा है। इसी के तहत प्रताप गौरव केन्द्र में स्थित श्रीनाथजी मंदिर में रविवार को 25 किलो आम का भोग लगाया गया। उल्लेखनीय है कि परिसर में भक्ति धाम स्थित है जिसमें नौ मंदिरों का समूह है। इन मंदिरों में मेवाड़ के आराध्य एकलिंगजी, श्रीनाथजी, द्वारकाधीशजी, चारभुजाजी, सांवरियाजी, चामुंडा माता, केसरियाजी, राम दरबार तथा गणेशजी के मंदिर शामिल हैं। यहां नित्य-नियम से पूजा होती है। ...
Read Moreयुद्ध में भी मर्यादा का पालन करने वाले थे छत्रपति शिवाजी महाराज -प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस पर दी गई पुष्पांजलि
उदयपुर। छत्रपति शिवाजी महाराज युद्ध में भी मर्यादा का कठोर पालन करने वाले थे। उन्होंने किसी भी मस्जिद को अपने सैनिक अभियान मंे नष्ट नहीं किया, न ही किसी महिला के साथ अभद्रता होने दी, भले ही महिला शत्रु परिवार की क्यों न हो। यह बात प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ के निदेशक अनुराग सक्सेना ने शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक हिन्दवी साम्राज्य की स्थापना की तिथि के अवसर पर शिवाजी के व्यक्तित्व के संदर्भ में कही। उन्होंने कहा कि किसी भी मस्जिद को किसी सैनिक अभियान में नष्ट नहीं करने की बात को मुस्लिम इतिहासकारों ने भी खुले दिल से सराहा है। गोलकुण्डा के अभियान के समय शिवाजी को यह सूचना मिल गयी थी कि वहां का बादशाह शिवाजी के साथ संधि चाहता है, इसलिए उस राज्य में जाते ही शिवाजी ने अपनी सेना को आदेश दिया कि यहां लूटपाट न की जाए अपितु सारा सामान पैसे देकर ही खरीदा जाए। ...
Read Moreउदयपुर, 01 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान शिविरों में सर्वत्र उत्साह उमड़ रहा है। जनजाति अंचल में लोग उत्साह के साथ कतारबद्ध होकर मुख्यमंत्री द्वारा दी जा रही महंगाई से राहत की सौगातों का लाभ ले रहे। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के नेतृत्व में टीम उदयपुर इस अभियान में बेहतर प्रदर्शन करते हुए लगातार सेवा कार्य में जुटी हुई है। जिला कलक्टर मीणा स्वयं विभिन्न शिविर स्थलों पर पहुंच प्रभावी मॉनिटरिंग कर रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार को कलक्टर मीणा गिर्वा के लकड़वास गांव पहुंचे और आयोजित महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग शिविर का जायजा लेते हुए लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने शिविर स्थल पर लगी विभिन्न विभागीय स्टॉल्स का जायजा लेते हुए दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते हुए सरकार की योज...
Read Moreउदयपुर, 30 मई। जिले में मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शंकरलाल बामणिया ने मंगलवार को खण्ड की प्रसाविकाओं तथा चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली व मौसमी बीमारियों के प्रति सजग रहने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी को अपने संस्थान पर एमएलओ, टेेेेमिफोस, गम्बुशिया मछली तथा पायरेथ्रम की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु पाबंद किया और नियमित रिपोर्टिंग के निर्देश दिए। एपिडमियोलोजिस्ट डॉ.सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि रिपोर्टिग के अभाव में समय पर रोकथाम कार्यवाही किया जाना सम्भव नहीं हो पाता है एवं बीमारी के फैलने की संभावना बढ़ जाती हैं। डॉ.प्रणव भावसार ने गैर संचारी रोगों से बचाव एवं उपचार के साथ प्रत्येक रविवार को सुखा दिवस मनाने व अपने-अपने घरों में कूलर, टंकियों, परिण्डे, फ्रिज ट्रे, फूलदान आदि को स...
Read Moreउदयपुर । भगवान श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज एवं विप्र फाऊण्डेशन उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय निम्बार्क शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुरजपोल में श्री महन्त मुरली मनोहर शरण शास्त्री व श्री भानुकुमार जी शास्त्री स्मृति मे 15 दिवसीय ’ब्रह्म संस्कार शिविर’ का आयोजन सफलता पूर्वक मुख्य संयोजक पदम कुमार शर्मा के नेतृत्व में चल रहा है। इस अवसर पर विफा जोन1ए के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि ब्रह्म कर्म संस्कार शिविर में आज लगभग 110 शिविरार्थी उपस्थित हुए । आज आचार्य श्री भगवती शंकर जी व्यास ने नव ग्रह पूजा और ग्रहों की शांति हेतु हवन की विधित समझा कर दो घण्टे तक यज्ञशाला में हवन करना सिखाया । डाॅ. रचना जोशी ने योगेश्वर कृष्ण तथा ध्यान येग पर विचार किये । आचार्य श्री कुलदीप द्विवेदी ने वास्तुशास्त्र का अध्ययन कराया । ...
Read Moreफतहनगर। एजुकेट गर्ल्स के भींडर ब्लॉक में घासा कलस्टर के गांव विजनवास ( छापरा) में एजुकेट गर्ल्स द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें अनामांकित और ड्रॉप आउट बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने और नामांकन हेतु आवश्यक दस्तावेज बनवाने के लिए चर्चा की गई। कार्यक्रम में शामिल हुए सरपंच भेरूसिंह ने कहा कि जिन बच्चों के नामांकन हेतु आवश्यक दस्तावेज नहीं है, उसे बनवाने और सरकारी योजनाओं की जानकारी और सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। गांव के सदस्यों से अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए कहा। मीटिंग के दौरान टीम बालिका से कमलेश ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर दलपत चारण, समर सिंह, फील्ड कोऑर्डिनेटर जीवनपुरी, चंदन सिंह, गिरधारी रेबारी, उमेश शर्मा, प्रोग्राम सहायक बृजेश दाधीच अन्य सामुदायिक सहयोगी सोहन का सहयोग मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कार्यालय से चंद्रमोहन का सराहनीय सहयोग रहा। ...
Read More-पहली बार लवीना संस्थान में रहकर देखी विद्यालय की सूरत- उदयपुर. गोगुन्दा उपखण्ड के पड़ावली गांव के पास मदारा का रहने वाला बारह वर्ष का सुरेश भील पिता लिम्बाराम जिसने कभी विद्यालय की सूरत नहीं देखी उसको परिवार वालो ने रतलाम में भेड़ चराने वालो को दस हजार रुपए में बेच दिया।गड़रिये बालक को सुबह पांच बजे उठाते व देर रात तक काम कराते जिसके चलते बालक वहां से भाग निकला।तब बाल कल्याण समिति, रतलाम ने बालक को उदयपुर भेजा जहां बालक जीवन ज्योति सुखेर में रहा वहां से बालक सुरेश को लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम,ओंगना में ट्रांसफर किया जहां संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बालक सुरेश को विद्यालय में प्रवेश दिला अध्ययन कराया तब सहायक निदेशक मीना शर्मा ने बाल कल्याण समिति, उदयपुर पर दबाव बना बालक को कोटड़ा के वनवासी संस्थान के निराश्रित बालगृह में दिनांक-06/11/2022 को ट्रांसफर कराया।जहा...
Read Moreउदयपुर , 23 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को उदयपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन के अभाव-अभियोग सुने व अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान बजट की जनकल्याणकारी घोषणाओं व महंगाई राहत कैंपों के लिए लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। आमजन ने कहा कि कैंपों में पंजीयन कराने से उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त हुए हैं। इनके जरिए उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी और सामाजिक-आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट, सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना, समाजसेवी श्री दिनेश खोडनिया, संभागीय आयुक्त श्री राजेंद्र भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक श्री अजयपाल सिंह लांबा, जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। ...
Read Moreमुख्यमंत्री का उदयपुर दौरा: मुख्यमंत्री ने किया राज्य स्तरीय कला महोत्सव का शुभारंभ – जनजाति क्षेत्र के कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार शाम माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा भारतीय लोक कला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय लोक कला मंडल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कला महोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने मुक्ताकाशी रंगमंच पर दीप प्रज्वलन कर एवं परंपरागत नगाड़ा बजा कर कला महोत्सव की विधिवत शुरुआत की।प्रदर्शनी का किया अवलोकन, प्रतिभाओं की सराहना की—इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने लोक कला मंडल परिसर में लगाई गई जनजाति विद्यार्थियों की कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा कलाकारों द्वारा बनाई गई कृतियों को सराहा। उन्होंने जनजाति विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई अलग-अलग शिल्पाकृतियों के साथ पेंटिंग्स के बारे में कलाकारों से जानकारी ली और उन्हें अपने कला कौशल को और अधिक निखारने का आह्वान किया। रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समा—समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों स...
Read Moreस्थापना दिवस पर एडीजे शर्मा ने किया संस्थान में ध्वजारोहण एवम श्रम राज्यमंत्री श्रीमाली ने किए बैनर तले हस्ताक्षर
उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान,ओंगना के बीसवें स्थापना दिवस पर कुलदीप शर्मा,एडीजे एवम सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर के द्वारा संस्थान ध्वजारोहण कर श्री नीमच माताजी के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा एडीजे शर्मा, संतोष मेनारिया,सी एस सी ओंगना के चिकित्साधिकारी नितेश कुमार मीणा का उपरणा, पगड़ी व तीरकमान भेंट कर स्वागत किया गया। एडीजे शर्मा द्वारा स्थापना दिवस पर होम के बालको के बीच केक काटकर खिलाया गया। उसके पश्चात एडीजे शर्मा ने संस्थान में निर्मित किचन टीनशेड भोजनशाला का भी अनावरण किया। एडीजे शर्मा एवम श्रम राज्यमंत्री श्रीमाली द्वारा संस्थान के पूर्व विद्यार्थी एवम सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र भेंट किये गए। होम के बालको द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। होम के कुछ बड़े बालको द्वारा बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मीना ...
Read Moreस्व. श्री महन्त मुरली मनोहर जी शरण शास्त्री एवं स्व. श्री भानु कुमार जी शास्त्री की स्मृति में संस्कार शिविर का शुभारंभ
उदयपुर। भगवान श्री परशुराम सर्व ब्रह्म समाज समिति एवं विप्र फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्व. श्री महन्त मुरली मनोहर जी शरण शास्त्री एवं स्व. श्री भानु कुमार जी शास्त्री की स्मृति में संस्कार शिविर का शुभारंभ प्रातः 7 बजे स्थानीय निम्बार्क शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुरजपोल पर हुआ है। उक्त प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन स्थानी निम्बार्क शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुरजपोल पर प्रातः 7 से 10.30 तक संचालित होगा। इस अवसर अवसर पर श्वििर के मुख्य संयोजक पदम कुमार शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए आगामी 15 दिवसीय आयोजित होने वाले संस्कार शिविर पर प्रकाष डाला । इस अवसर पर शिविर के मुख्य अतिथि महंत रास बिजारी जी ने की व अध्यक्षता विफा शहर अध्यक्ष मगन जोशी ने की व विशिष्ठ अतिथि लज्जाशंकर नागदा, सुरेश शर्मा, सुभाष नागला, धरणीधर तिवारी थे । शिविर के उद्घाटन के अवसर पर शिविर के म...
Read More