उदयपुर निवासी सौरभ शर्मा के चित्रों की इंग्लैण्ड में पांच दिवसीय एकल प्रदर्शनी “केणी” सम्पन्न
उदयपुर। उदयपुर निवासी युवा चित्रकार सौरभ शर्मा की भारतीय लोककथाओं पर आधारित चित्रों की पांच दिवसीय एकल प्रदर्शनी "केणी" इंग्लैंड के बोर्नमाऊथ शहर की आर्ट्स यूनिवर्सिटी की बम्फ गैलरी में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि आर्ट्स यूनिवर्सिटी बोर्नमाऊथ की कार्य प्रबन्धक केरी पेकर व विशिष्ट अतिथि हिन्दू वैदिक सोसायटी की भारतीबेन जोशी थी। चित्रकार सौरभ ने भारतीय लोककथाओं पर आधारित चित्र बनाये है, वहीं पत्थरों से निर्मित रंगों का उपयोग कर चावल व अन्य वस्तुओं पर सुक्ष्म चित्र उंकेरे थे। प्रदर्शनी में भारतीय संस्कृति, मेवाड़ी जनजीवन, गवरी नृत्य व सामाजिक समरसता जैसी विषयों से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शित किये गये। ज्ञातव्य है कि उदयपुर निवासी सौरभ वर्तमान में इंग्लैण्ड में फाईन आर्ट्स में स्नातकोत्तर अध्ययन कर रहे है। ...
Read More