उदयपुर

महाराणा प्रताप को लेकर की गई टिप्पणी अपमानित करने वाली

फतहनगर । पूर्व विधायक जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर ने महाराणा प्रताप को लेकर कांग्रेस के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी की आलोचना की है । उन्होंने कहा  कि पहले भटनागर द्वारा महाराणा को हारना बताना और फिर डोटासरा जी का बयान, आख़िर ये सरकार क्षत्रियों को क्यों अपमानित करना चाहती है। याद रखिएगा क्षत्रिय सब कुछ सहन कर सकता है अपमान नहीं।

Read More
उदयपुर

जिला पर्यावरण समिति की बैठक: जनता को प्रदूषण से बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी :कलेक्टर

उदयपुर। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा है कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने और आम जनों को राहत देने के लिए सरकार ने अलग-अलग कानूनी प्रावधान कर रखे हैं ऐसे में समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे इन प्रावधानों का उपयोग करते हुए लोगों को राहत दें। कलक्टर मीणा गुरुवार को जिला पर्यावरण समिति की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता गतिविधियों की जानकारी ली वहीं पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने और इसके उल्लंघन पर की गई कार्यवाही के बारे में पूछते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिर्फ शिकायतों पर ही कार्यवाही न करें अपितु अपने क्षेत्रीय भ्रमण में जहां कहीं भी प्रावधानों का उल्लंघन होता पाएं वे स्व-स्फूर्त कार्यवाही करें। *बाघदड़ा में प्रदूषण पर संयुक्त समिति करेगी जांच:* बैठक में उप वन संरक्षक (वन्यजीव) अजीत उंच

Read More
उदयपुर

बसंत ऋतु में सेहत का रखें ख्याल: कफ बढ़ाने वाले आहार का न करें प्रयोग – डॉ. औदिच्य

उदयपुर, 17 फरवरी। आयुर्वेद विभाग के राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ शोभालाल औदीच्य ने बताया कि   ऋतु परिवर्तन के इस बसंत ऋतु काल में सभी व्यक्तियों को कफ बढ़ाने वाले आहार का सेवन नहीं करना चाहिए। इस ऋतु में यह खाएं : डॉ. औदिच्य ने बताया कि इन दिनों पुराने गेहूं, चावल, जौ, मूंग, मसूर, अरहर, चने की दाल व हरड़ के साथ शहद का सेवन करें। उन्होंने यह भी बताया कि इस ऋतु में आयुर्वेद पंचकर्म के माध्यम से वमन कर्म एवं नस्य कर्म से लाभ।  साथ ही उन्होंने सुबह उठकर व्यायाम करने और 4 से 6 किलोमीटर अपने सामर्थ्य के अनुसार भ्रमण करने की सलाह दी है। *इस ऋतु में यह नहीं खाएं : डॉ. औदिच्य ने इस ऋतु में चिकनाई वाले खाद्य पदार्थ, खट्टे (इमली ,अमचूर) मैदे से बने खाद्य पदार्थ, नया धान्य, नया गुड़, उड़द की दाल, रबड़ी, मावे की मिठाई, फास्ट फूड, जंक फूड, डिब्बाबंद ज

Read More
उदयपुर

लापरवाही बरतने वाले 108 एम्बुलैंस चालक को किया निष्कासित

उदयपुर 17 फरवरी। आपातकालीन सेवाओं के लिए जिले में संचालित 108 एंबुलेंस चालक द्वारा रोड एक्सीडेंट में घायल मरीज के परिजनों को गुमराह कर कमीशन के फेर में निजी अस्पताल ले जाने की आदिवासी संघ समिति की शिकायत पर कलक्टर ताराचंद मीणा ने त्वरित एक्शन लेते हुए सीएमएचओ को कार्यवाही के निर्देश दिए।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए 108 एंबुलेंस संचालन कंपनी जीवीके इएमआरआई को इस संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के साथ-साथ संबंधित एंबुलेंस चालक को निष्कासित करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डॉ.दिनेश खराड़ी ने कहा कि 108 एंबुलेंस सेवाएं आमजन को आपात स्थिति में नजदीकी राजकीय अस्पताल में निःशुल्क ले जाने हेतु संचालित की जा रही है। ऐसे में किसी एंबुलेंस कार्मिक द्वारा निजी स्वार्थ के फेर में मरीज अथवा परिजनों को गुमराह कर राजकीय अस्पताल की बजाय निजी अ

Read More
उदयपुर

ई मित्रों का आकस्मिक निरीक्षण :दो पर लगाया जुर्माना

उदयपुर, 17 फरवरी । आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव सूचना प्रोद्योगिकी संचार विभाग के निर्देशानुसार उपनिदेशक शीतल अग्रवाल द्वारा गुरुवार को जिले के शहरी क्षेत्रों के 4 ई मित्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । उन्होंने यहां पर दी जाने वाली सेवाओं और इस पर वसूले जाने वाले शुल्क के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण दौरान दो ई मित्रो पर सेवा शुल्क की दरें चस्पा नहीं पाए जाने पर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया एवं नवीन सेवा शुल्क दर सूची एवं बैनर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी ईमित्रो को आम जन से निर्धारित शुल्क लेने हेतु पाबंद किया गया ।

Read More
उदयपुर

मिशन कोटड़ा के तहत रोड़वेज बस का संचालन किया प्रारंभ

उदयपुर ।  कलक्टर ताराचंद मीणा का मिशन कोटड़ा ।..अब कोटड़ावासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा । कलक्टर के निर्देशों के बाद 2 रोडवेज बसें होंगी प्रारंभ । आज 1 बस की हुई शुरूआत । साढ़े बारह बजे पहुंचेंगी मामेर तथा कोटड़ा से सुबह 8 बजे वापस प्रस्थान करेगी । रोडवेज महाप्रबंधक महेश उपाध्याय ने दी जानकारी । कल फलासिया से एक अन्य बस की होगी शुरूआत ।दिन में 3 बजे पहुंचेगी कोटड़ा । वापसी में देवला होकर आएगी दूसरी बस । अब तक 1 बस देवला और 2 बसे फलासिया होकर जा रही थी । कोटड़ावासियों में खुशी की लहर । मामेर में भव्य स्वागत की हो रही तैयारी ।

Read More
उदयपुर

कलेक्टर का लसाडिया दौरा : विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

उदयपुर, 16 फरवरी। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा बुधवार को जिले के लसाडि़या दौरे पर रहे। उन्होंने तहसील व उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां के अधिकारियों से चर्चा करते हुए उपखण्ड क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की प्रगति जानी। कलक्टर ने वहां संचालित विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण किया और जनहित के कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलक्टर ने वहां संधारित रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी ली और अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलक्टर ने वहां उपकोष कार्यालय को भी देखा। सीएचसी का किया औचक निरीक्षण : लसाडिया दौरे पर पहुंचे कलक्टर अचानक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी पहुंचे और यहां दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वहा एक स्थानीय एनजीओं के माध्यम से जारी सिविल कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्

Read More
उदयपुर

जिला पर्यावरण समिति की बैठक कल

उदयपुर, 16 फरवरी। जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार 17 फरवरी की शाम 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। समिति के सदस्य सचिव एवं उप वन संरक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि बैठक में पर्यावरण संरक्षण, मार्बल स्लरी निस्तारण, औद्योगिक इकाइयों एवं यातायात प्रदूषण की रोकथाम, पॉलिथीन प्रतिबन्ध, चिकित्सालयों में साफ-सफाई, अवैध बजरी खनन आदि बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

Read More
उदयपुर

सहकारिता मंत्री आंजना कल उदयपुर होकर आहोर जाएंगे

उदयपुर, 15 फरवरी। प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना 16 फरवरी की दोपहर 1.10 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे तथा यहां से सड़क मार्ग द्वारा आहोर (जालौर) के लिए प्रस्थान कर जाएंग। ...

Read More
उदयपुर

पाँच दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला से स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

उदयपुर, 15 फरवरी। लोकनायक जयप्रकाश राष्ट्रीय कला एवं संस्कृति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली द्वारा भारत रत्न लता मंगेशकर को पाँच दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। 12 से 16 फरवरी तक चलने वाली इस श्रृंखला में भारत के शीर्षस्थ कलाकारों व साहित्यकारों में ख़्यातनाम कवि व लेखक धु्रव शुक्ल, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, पद्मश्री नलिनी मालिनी, पार्श्वगायिका हेमलता, आध्यात्मिक गुरु स्वामी ओमा, शास्त्रीय गायक अप्रमेय मिश्र, प्रख्यात लेखक यतीन्द्र मिश्र, चित्रकार प्रभाकर कोलटे, शास्त्रीय गायक भुवनेश कोमकली तथा उदयपुर की कलाकार डॉ. भूमिका द्विवेदी ने अपने विचार रख व प्रस्तुतियां दी। लताजी को श्रद्धांजलि के इस मंच पर देश के विभिन्न विधाओं से जुड़े विद्वानों ने उनके जीवन में लता जी के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष पहलू को अपनी भावांजलि में कई संस्मरणों के माध्यम से व्यक्त किया। गौरतलब है कि ज...

Read More
उदयपुर

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता,15 मार्च तक भेजनी होगी प्रविष्टियां

उदयपुर15 फरवरी। भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक की महत्ता को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दर्शाने के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 15 मार्च रखी गई है। स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष ने बताया कि प्रतियोंगिता की थी ‘‘माई वोटर इस माई फ्यूचर-पॉवर ऑफ वन वोट‘‘ अर्थात ‘मेरा वोट मेरा भविष्य है और एक वोट की शक्ति‘ रखी गई है। इस प्रतियोगिता के तहत विभिन्न श्रेणियां निर्धारित की गई है जिसमें प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत प्रतियोगिता (अधिकतम अवधि 3 मिनट) वीडियो निर्माण (अधिकतम अवधि 1 मिनट) एवं पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है, भाग लेने के लिए प्रतिभागीय को केवल ईमेल आईडी का प्रयोग करना होगा, प्रतिभागी वा...

Read More
उदयपुर

संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने ली संभाग के कलक्टर्स की बैठक,नवाचारों और योजनाओं से लोगों को मिले लाभःभट्ट

उदयपुर15 फरवरी। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने कहा है कि जनजाति उपयोजना क्षेत्र के निवासियों को राहत देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और सभी जिलाधिकारी प्रयास करें कि उनके नवाचारों और विभागीय योजनाओं से अधिकाधिक लोग लाभांवित हो। संभागीय आयुक्त भट्ट मंगलवार को आयुक्तालय सभागार में संभाग के समस्त जिला कलक्टर्स और वन विभाग के अधिकारियों की विशेष बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर भट्ट ने जनजाति अंचल की भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए आवश्यकता आधारित ग्राम विकास योजना के क्रियान्वयन की जरूरत बताई और कहा कि इस दिशा में समस्त विभागों और जिला प्रशासन को मिलकर प्रयास करने होंगे तभी हम सरकार की मंशाओं के अनुरूप जनजाति उपयोजना क्षेत्र के निवासियों को राहत दे पाएंगे। बैठक में संभाग में 2 लाख हैक्टेयर वन भूमि का अमल दरामद कराने पर चर्चा के साथ सभी कलक्टर्स से उनके उनके क्षेत्र में अमल दर...

Read More
उदयपुर

उदयपुर में दिखा दुर्लभ प्रजाति का पीला पलाश

उदयपुर । ढाक, टेसू या किंशुक जैसे अलग-अलग नामों से पुकारे जाने वाले सुर्ख केसरी लाल रंग की आभा वाले पलाश के बारे में हर किसी को जानकारी है परंतु बहुत ही कम लोग जानते हैं कि केसरी लाल रंग के पलाश के साथ पीले रंग वाला पलाश भी वन क्षेत्रों में मिलता है। जैव विविधता से समृद्ध उदयपुर अंचल के कोटड़ा के वन क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति का पीला पलाश देखा गया है। पर्यावरण वैज्ञानिकों के अनुसार दुर्लभ प्रजाति के इस पीले पलाश का वानस्पतिक नाम ब्यूटिया मोनोस्पर्मा ल्यूटिया है और पलाश के कई हजार पेड़ों के बीच एक पेड़ इसका पाया जाता है। पीले पलाश के फूलों का औषधीय महत्त्व है वहीं इन फूलों से प्राकृतिक रंग भी बनाए जाते हैं। कोटड़ा से दस किमी दूर पथरपाड़ी ग्राम पंचायत के गऊ पिपला गाँव में सड़क किनारे एक पीले पलाश पर खिले फूलों का यह आकर्षक नज़ारा जनसंपर्क उपनिदेशक व वाईल्डलाइफ फोटोग्राफर डॉ. कमलेश शर्मा ने

Read More
उदयपुर

बेटियां होंगी एनीमिया मुक्त

पायलट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण की हुई शुरुआत उदयपुर, 14 फ़रवरी। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की बालिकाओ को रक्ताल्पता (एनीमिया) मुक्त करने हेतु जारी पायलट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण की शुरूआत सोमवार को हुई।  नोडल अधिकारी डॉ रमेश चन्द्र बैरवा ने बताया कि दूसरे चरण में  जिले के पांच राजकीय बालिका विद्यालयों सुन्दरवास, रेजीडेंसी, जगदीश चौक, अम्बामाता व सेक्टर 11 में चिकित्सक व लेब टेक्नीशियन टीम द्वारा ब्लड सेम्पल लिए गए। आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ महेश दत्त दाधीच, नोडल अधिकारी डॉ रमेश चन्द्र बैरवा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ शोभालाल औदीच्य, सहायक निदेशक डॉ राजीव भट्ट आदि ने इन विद्यालयो का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Read More
उदयपुर

हर परिवाद में दर्ज है एक आदमी का दर्द : कलक्टर ताराचंद मीणा

कलक्टर ने की राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश उदयपुर, 14 फरवरी। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की। कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रत्येक परिवाद के गुणवत्तापूर्ण समाधान पर जोर देते हुए कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाला कोई भी प्रकरण सिर्फ एक कागज का टुकड़ा नहीं होता है। उस परिवाद में आम आदमी का दर्द और पीड़ा होती है। हमें जनता के इस दर्द को समझना होगा। हर जिला स्तरीय अधिकारी का यह राजकीय और नैतिक दायित्व है कि उस आदमी की पीड़ा को संवेदनशीलता से समझें और प्राथमिकता के साथ निस्तारित करें। *छह माह से अधिक लंबित, तो जिम्मेदार पर होगी कार्रवाई* कलक्टर ने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल राज्य सरकार की ओर से जन समस्याओं

Read More
उदयपुर

राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की विभाग वार समीक्षा

उदयपुर । राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर रहे हैं जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा । जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक । अधिकारियों को नियमित रूप से प्रकरणों की समीक्षा के निर्देश ।बैठक में उपस्थित नहीं रहने वाले और संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को मिलेंगे नोटिस । कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा- संपर्क पोर्टल जन समस्याओं को त्वरित और गुणवत्ता पूर्वक निपटाने का माध्यम है, समस्याओं को अटकाने का नहीं ।

Read More
उदयपुर

भ्रष्टाचारियों पर लगाम के लिए विधेयक विकल्प हो सकता

उदयपुर । राजस्थान, भ्रष्टाचार ब्यूरो कार्यालय उदयपुर एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल माध्यम से लेखन हाल आयोजित हुई, रिज्लट की घोषणा ओर प्राप्त लेखन पर विशेषज्ञों द्वारा मंथन कर कानून में सैद्धांतिक परिवर्तन से ही भ्रष्टाचारियों पर लगाम के लिए विधेयक लाने का निर्णय का प्रस्ताव सर्वसमिति डिजिटल माध्यम संपन्न हुआ। ई वेबिनार के कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार भारत में भ्रष्टाचार विकास की एक अवरूद्ध दीवार को खत्म करने के लिए प्राप्त लेखन का मंथन एवं कानून में सैद्धांतिक परिवर्तन कर नये विधयक चर्चा की । ई कार्यक्रम की अध्यक्षता डिजिटल माध्यम से प्रभाशंकर शर्मा समाजसेवी केदारीया ने की।डिजिटल माध्यम से मुख्य अतिथि हरिश्चन्दृ सिंह पुलिस निरीक्षक भ्रष्टाचार ने माध्यम से भूमिका निभाई। विशिष्ट अतिथि अशोकानंद प्रधान सेवक -हम ...

Read More
उदयपुर

मिशन कोटड़ा में हुई मैराथन मीटिंग

उदयपुर । जिले में चलाए जा रहे मिशन कोटड़ा के तहत रविवार को कोटड़ा पंचायत समिति सभागार में दोपहर 12.30 बजे शुरू हुई संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट की मैराथन मीटिंग करीब .साढ़े सात घंटे तक चली। इस दौरान आयुक्त भट्ट ने कलक्टर ताराचंद मीणा व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एक-एक कर सभी विभागों की समीक्षा की और कोटड़ा के संबंध में विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

Read More
उदयपुर

विश्व संवाद केन्द्र चित्तौड़ प्रांत का स्थापना दिवसः सकारात्मक, रचनात्मक और तथ्यात्मक संवाद के प्रेषण की आवश्यकता:महेन्द्र सिंघल

उदयपुर, 13 फरवरी। समाज में आज सकारात्मक, रचनात्मक और तथ्यात्मक संवाद के प्रेषण की आवश्यकता है। यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख महेन्द्र सिंघल ने रविवार को यहां हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित विश्व संवाद केन्द्र में आयोजित संगोष्ठी में कही। विश्व संवाद केन्द्र चित्तौड़ प्रांत के 22वें स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा कि आज प्रचार के विविध माध्यम हो गए हैं। इन माध्यमों का सदुपयोग होने के साथ साथ कई तत्व समाज को बांटने, संस्कृति को दूषित करने जैसे तथ्य भी प्रचारित कर रहे हैं। ऐसी सोच से मुकाबला करने का एकमात्र तरीका जागरूकता है। समाज जागरूक रहे और समाज व संस्कृति को नुकसान पहुंचाने वाले तथ्य प्रचारित करने वालों को सटीक और तथ्यपरक जवाब प्रेषित करे, तब ऐसी विखंडनकारी ताकतों को रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि विश्व संवाद केन्द्र का उद्देश्य भी यही है कि विभिन...

Read More
उदयपुर

संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट का कोटडा दौरा

उदयपुर । संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट का कोटड़ा दौरा । भट्ट ने दिव्यांगजनों को दी राहत ।  दिव्यांगजनों को ट्राय साईकल और मोटराइज्ड साईकल दी । दिव्यांगजनों से किया संवाद । राहत सामग्री प्राप्त कर खिले दिव्यांगजनों के चेहरे । कलक्टर ताराचंद मीणा, सीईओ मयंक मनीष रहे मौजूद ।

Read More