उदयपुर। कोरोना पॉजीटिव केस है कि कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज भी चिकित्सा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार 673 लोग पॉजीटिव आए। शहरी क्षेत्र में 360 केस सामने आए जिनमें 47 कोरोना वॉरियर्स हैं। 185 नए केस हैं। नजदीकी सम्पर्क वाले 125 केस सामने आए हैं। ग्रामीण क्षेत्र से 313 केस सामने आए हैं। जिनमें 39 कोरोना वॉरियर्स,105 नजदीकी सम्पर्क वाले तथा 169 केस नए हैं। आज एक 81 वर्षीय महिला की कोविड से मौत हुई। इस लहर में राहत की बात यह है कि टीकाकरण होने के कारण कोविड से मौतों का आंकड़ा न के बराबर है। ...
Read MoreCategory: उदयपुर
उदयपुर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं एवं कार्यों के लिए 27 जनों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी गौरव साहू, बास्केटबॉल खिलाड़ी हर्षनंदिनी सिंह चौहान, सॉफ्टबॉल खिलाड़ी गिरजा शंकर भोई, मनीष भोई व समयश पालीवाल, तैराक विधि सनाढ्य, किक बॉक्सिंग खिलाड़ी अनमोल खत्री, वरिष्ठ एवं लोक कलाकार प्रबुद्ध पांडे, स्वयंसेवक हेमंत कुमावत व प्रताप सिंह देवड़ा, समाजसेवी मुकेश वैष्णव, वन्यजीव प्रेमी विक्रम सालवी, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक महेश उपाध्याय, महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.आर.एल.सुमन, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश चन्द्र कुमावत, राउमावि कल्याणपुर के वरिष्ठ सहायक लोकेश कुमार सालवी, राउमावि बगुरूवा सराडा के
Read Moreउदयपुर । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अलका मुंदड़ा के निर्देशानुसार आज प्रदेश कोषाध्यक्ष किरण तातेड , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल एवं कविता पालीवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने मिलकर आज उदयपुर कलेक्टर कार्यालय पर एसपी मनोज कुमार चौधरी को महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बलात्कार गैंगरेप के खिलाफ दोषियों को सख्त कार्यवाही किए जाने के लिए निवेदन किया । जिला कार्यालय मंत्री लीला सोनी ने बताया कि कांग्रेस सरकार के नाकाम होने पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए गए ।
Read Moreउदयपुर । राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने दिलाई मतदाता शपथ। मतदाताओं को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा एवं अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ। इस अवसर पर एडीएम सिटी अशोक कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कार्मिक रहे मौजूद। कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ हुआ आयोजन।
Read Moreउदयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम हुए। एडीजे एवं प्राधिकरण सचिव कुलदीप सूत्रकार ने बताया कि इस अवसर पर वेबीनार के माध्यम से बालिका अधिकारों की जानकारी दी गई। न्यायाधिपति व रालसा के कार्यकारी अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर जिले के समस्त लॉ कॉलेज, अन्य कॉलेजो के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बालिकाओं में कानूनी जागरूकता लाने के लिये कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाओं के लिए शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, बाल अधिकारिता व महिला अधिकारिता विभाग के सहयोग से पोस्टर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन हुआ। इस अवसर पर महिला संबंल स्वाधार गृह बडगांव, राजकीय बालिका गृह में भी बालिका अधिकारों पर विशेष जानकारी दी गई। प्राधिकरण सच...
Read Moreउदयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ताराचंद मीणा ने बताया कि इस अवसर पर सभी स्कूलों, महाविद्यालयों अन्य शैक्षणिक संस्थाओं व राज्य के सभी राजकीय विभागों में सुबह 11 बजे तत्समय राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। राज्य स्तर पर दो अधिकारी-एक बीएलओ होंगे सम्मानित 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में शासन सचिवालय जयपुर के कांफ्रेंस हॉल आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश के विभिन्न अधिकारियों-कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें उदयपुर जिले से दो अधिकारी एवं बीएलओ शामिल है। इस कार्यक्रम के तहत उदयपुर जिले से एनआईसी के तकनीकी निदेशक मजहर हुसैन, मुख्य आयोजना अधिकारी व स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी पुनीत शर्मा तथा बीएलओ राप...
Read Moreकोरोना की दूसरी डोज के पात्र लाभार्थियों का होगा टीकाकरण उदयपुर। कोरोना से बचाव व सुरक्षा के जिले में जारी टीकाकरण कार्यक्रम जारी है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार 27 व 29 जनवरी को कोविड मेगा वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किये जाएंगे, जिसका उद्देश्य दूसरी डोज़ के लिए वंचित लाभार्थियों को दोनों डोज़ देकर पूर्ण टीकाकृत करना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 22 जनवरी तक उदयपुर जिले में 237553 लाभार्थी ऐसे है जिनको दूसरी डोज़ ड्यू हो चुकी है। साथ ही 22910 लाभार्थी ऐसे है जिनको 23 जनवरी से 29 जनवरी के बीच दूसरी डोज ड्यू हो जाएगी। इस प्रकार 29 जनवरी तक कुल 260463 लाभार्थियों के दूसरी डोज का समय पूर्ण हो जाएगा। इस संबंध में कलक्टर ने अभियान चलाकर लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश सभी जिला व उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को दिए है। मेगा वैक्सीनेशन कैम्प में शत प्रतिशत...
Read Moreउदयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मंगलवार 25 जनवरी की शाम 7 बजे उदयपुर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे। मंत्री श्री खाचरियावास बुधवार 26 जनवरी को सुबह 9 बजे महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे तथा अपराह्न 3 बजे राजकीय वाहन से जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।
Read Moreउदयपुर। जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा ने सोमवार सुबह गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष में महाराणा भूपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउण्ड) में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। आज सुबह यहां पहुंचे कलक्टर मीणा ने यहां चल रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य समारोह में होने वाली मार्च पास्ट, सलामी कार्यक्रम, ध्वजारोहण को देखा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मुख्य मंच और मैदान का भी अवलोकन किया और समारोह स्थल पर साफ-सफाई, जंग लगे बैरिकेट्स पर रंग-रोगन करने, मुख्य मुख्य मंच के पीछे गैलरी में ग्रीन कारपेट बिछाने, प्रवेश द्वार पर सफाई, आगंतुकों के अनुसार बैठक व्यवस्था, वहां बने टॉयलेटस की सफाई आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलक्टर मीणा ने समारोह स्थल पर तीन अलग-अलग जगह पेयजल सुविधा की दृष्टि से 5-5 कैंपर रखवाने की व्यवस्था के ...
Read Moreफतहनगर । उदयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय उदयपुर तथा फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी ईन्टाली के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता डिजिटल माध्यम से आयोजित हुई । राष्ट्रीय कार्यक्रम को-ऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कार्यक्रम में समाज में भ्रष्टाचार रोकथाम के लिए डिजिटल माध्यम से लेखन में प्रतियोगियों ने कहा कि देश के विकास में भ्रष्टाचार अवरोधक है । डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम में हरिचन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय उदयपुर ने मुख्य अतिथि की भूमिका का निवर्हन किया । संचालक डा.ओम प्रकाश किराड़ ने बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण लेखन में 38 प्रतिभागियों ने भाग लेकर देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का संदेश दिया। समाजसेवी प्रभाशंकर शर्मा के अनुसार यदि हमे भ्रष्टाचार वाकई समाप्त करना है और हम इस विषय पर गंभीर है...
Read Moreउदयपुर । गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा गांधी ग्राउंड पहुंचे । जिला कलेक्टर के साथ एडीएम सिटी अशोक कुमार और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Read Moreउदयपुर । एक बार फिर एक्शन में दिखे उदयपुर कलक्टर ।रविवार का दिन चुना शहर के दौरे के लिए । कलेक्टर ताराचंद मीणा ने की स्मार्ट सिटी विजिट । लगभग तीन घंटे तक देखा स्मार्ट सिटी के कामों को । लिया स्मार्ट सिटी परियोजना की प्रगति का जायजा । स्मार्ट सिटी कार्यालय से शुरू किया दौरा । तंग गलियों में पैदल घूम—घूम कर देखे निर्माणाधीन कार्य ।माछला मगरा के फिल्टर प्लांट व सामोर बाग सड़क का किया दौरा । धानमण्डी, बड़ी होली, भडबुझा घाटी, घंटाघर में निर्माणीन कार्यों को देखा ।चांदपोल में स्मार्ट सिटी की पार्किंग का किया निरीक्षण ।अंबावगढ़ क्षेत्र में सिवरेज लाईन का भी लिया जायजा ।स्मार्ट सिटी अधिकारियों को दिए निर्देश ,कहा—गुणवत्तायुक्त हो कार्य,जनसुविधा का भी रखें ध्यान । स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने कहा—मार्च तक सब काम हो जाएंगे पूरे ।आयड़ नदी सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति भी देखी ।स्मार्ट सिटी व नगरनिगम के ...
Read Moreकोरोना संक्रमण रोकने के लिए कलक्टर की कवायद. अस्पतालों में आइएलआइ मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था के दिये निर्देश
उदयपुर। जि़ला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने जिले के अस्पतालों में आने वाले मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाने की दृष्टि से विशेष निर्देश दिए हैं। निर्देशानुसार आइएलआई (सर्दी, जुकाम व खांसी) वाले मरीज़ों के लिए जिन अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में पृथक से जगह नहीं है उन हॉस्पिटल में टेंट लगाकर अलग से व्यवस्था करने तथा ऐसे मरीजांे का रजिस्ट्रेशन कर चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श स्वास्थ्य सुविधाएं चेकअप ,जाँचे एवं दवाईया देने को कहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि समस्त खंड चिकित्सा व अधिकारी, सीएचसी एवं सभी पीएचसी/ यूपीचसी इंचाजऱ् को निर्देश दिये हैं कि वे नगर निगम आयुक्त यूआईटी सचिव व संबंधित उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी से सम्पर्क कर टेंट इत्यादि की व्यवस्था कर अलग से ओपीडी जाँच एवं दवाईया देना सुनिश्चत करे । इधर, जि...
Read Moreउदयपुर। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा शनिवार को अवकाश के दिन एक्शन मोड पर दिखे। कलेक्टर ने शनिवार शाम जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए जिला परिषद सभागार में ली गई बैठक में कलक्टर ने विभागवार मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अब तक की प्रगति जानी और इसके प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए। कलक्टर ने विभागवार घोषणाओं, योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए किए गए प्रयास और घोषणाओं की वर्तमान प्रगति के बारे में चर्चा की। उन्होंने विभागवार अधिकारियों से लेते हुए जारी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लम्बित घोषणाओं के संबंध में आ रही समस्याओं पर चर्चा की और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक दौरान कलक्टर ने एक-एक कर विभागों से उनकी बजट घोषणाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में पूछकर इसे मार्च तक पूर...
Read Moreउदयपुर। वन विभाग, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ व ग्रीन पीपल सोसायटी के तत्वावधान में तीन दिवसीय आठवें उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के तहत सूचना केन्द्र में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी के प्रति शहरवासियों में विशेष उत्साह देखा गया। शनिवार को राजकीय अवकाश के दौरान भी बड़ी संख्या में शहरवासी व अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे व प्रदर्शनी को देखकर प्रसन्नता जताई। इस दौरान महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार व आरएएस अधिकारी मुकेश कलाल आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान जनसंपर्क उपनिदेशक व पक्षी विशेषज्ञ डॉ. कमलेश शर्मा ने प्रदर्शनी में 25 फोटोग्राफर्स के पक्षियों के फोटो के बारे में बताया वहीं उदयपुर की डाक टिकट संग्रहकर्त्ता पुष्पा खमेसरा व रवि खमेसरा ने अतिथियों को भारत सहित विश्व के 354 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए पांच हजार से अधिक डाक टिकटों को के बारे में जानकारी दी। इस दौरा...
Read Moreअंतर विभागीय सहयोग से दे रहे वैक्सीनेशन को गति कोविड महामारी को हराने में कारागार हथियार वैक्सीनेशन के सुरक्षा चक्र को पूर्ण करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर कवायद कर रहा है। हाल ही में प्रथम डोज में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के बाद विभाग अब पूरा ध्यान द्वितीय डोज़ हेतु लंबित लाभार्थियों, बूस्टर डोज, एवं 15 से 18 आयु वर्ग के नोजवानो को टीका लगाने पर केंद्रित कर रहा है। अभियान को रफ्तार देने के लिए जिला कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा ने नवाचार के रूप में विभिन्न विभागों के सहयोग से टीकाकरण करवाने की रूपरेखा तैयार की है जिसके उत्साह जनक परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार का दिन पुलिस विभाग के नाम रहा। इस दौरान जिले भर के पुलिस थानों और पुलिस चौकियों पर पुलिसकर्मियों के सहयोग से जिले में टीकाकरण के कार्य को अंजाम दिया गया। जिले के विभिन्न थानों एवं पुलिस चौकि...
Read Moreउदयपुर. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने शनिवार की नगर निगम के विभिन्न आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर नगर निगम के चेटक सर्कल, उदियापोल एवं गोवर्धन विलास स्थित आश्रय स्थलों पर पहुंचे एवं वहां ठहरे हुए लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने निगम द्वारा उनके ठहराव के लिए की गई सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सर्दी के मौसम में कंबल बिस्तर इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इन स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी अशोक कुमार एवं निगम के अधिकारी कार्मिक साथ थे। ...
Read Moreउदयपुर । सांसद सहित भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने आज झाडोल का दौरा किया तथा पीड़िता के परिवार जनों से मिले । भाजपा महिला मोर्चा देहात की जिला अध्यक्ष श्रीमती रितु अग्रवाल ने कहा कि झाड़ोल में दो दिन पूर्व आदिवासी महिला के साथ हुए जघन्य अपराध की घटना ने एक बार पुनः राजस्थान को शर्मसार किया है। साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था पर फिर एक बार प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। हम सभी ने झाड़ोल पुलिस से आरोपी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है। साथ ही पीड़िता ओर उसके परिवार जन से मिलकर बातचीत की। उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा, झाड़ोल विधायक बाबू लाल खराड़ी, प्रदेश कोषाध्यक्ष किरण तातेड़, प्रदेश मंत्री संतोष मीणा, देहात जिलाध्यक्ष भंवर सिंह पंवार, देहात महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, शहर जिला अध्यक्ष कविता जोशी, देहात जिला महामंत्री नीतू सिंह राव, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष चित्र...
Read Moreफतहनगर । जिले की रिपोर्ट इस प्रकार हैः Received Report of....3515 Negative....2748 *Positive....767* Urban Total Patient….479 Corona Warriors…72 New Case…267 Close Contact…138 Migrant…02 Rural Total Patient….288 Corona Warrior…39 Close Contact…60 New Case…189 Total positive till now....65764 Area Details…👇 HARSH NAGAR MALLA TALAI, BEDLA MATA ROAD BEDLA, DHOOKKOT CHORAHA, B BLOCK SECTOR 14, B BLOCK SECTOR 9, D ROAD BHOPALPURA, JAI GANPATI APARTMENT NEW BHOPALPURA, BHOPALWADI NEAR DEHLIGATE, ARIHANT VIHAR UDAIPUR, TIGER HILL UDAIPUR, INSIDE DURGA NURSERY UDAIPUR, KALADWAS UDAIPUR, RUNDERA VALLABHNAGAR, MAHADEV COLONY BHINDER, KANOD BHINDER, TELAN KHERI BHINDER, BEHIND AAMETA COLONY BHINDER, KHARODA BHINDER, BRAHMANO KI TALAI BHINDER, KGBV KHERODA HOSTEL BHI...
Read Moreउदयपुर .अवकाश के दिन भी कलक्ट्री में दिखी हलचल । कलक्टर ताराचंद मीणा ले रहे जिलाधिकारियों की बैठक । कलक्टर कर रहे मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की समीक्षा । विभागवार घोषणाओं और उनके क्रियान्वयन की ले रहे जानकारी । समस्त विभागीय अधिकारी है मौजूद । लम्बित घोषणाओं पर प्रभावी कार्यवाही के दे रहे निर्देश ।
Read More