उदयपुर

मुख्यमंत्री का उदयपुर दौरा: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड का होगा गठन, प्रताप के शौर्य और पराक्रम से सीख ले युवा पीढ़ी : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप के 483वीं जयंती समारोह में की शिरकतस्वाभिमान व समर्पण की भावना से युवा पीढ़ी को कार्य करने की जरूरत उदयपुर, 22 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रतिवर्ष महाराणा प्रताप की जयंती समारोह मनाने से युवा पीढ़ी उनके त्याग, बलिदान, शौर्य व पराक्रम से प्रेरित हो रही है। उनके शौर्य व बलिदान की गाथा राजस्थान ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी लोगों को स्वाभिमान की भावना से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। श्री गहलोत सोमवार को मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं नगर निगम द्वारा सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी का कर्तव्य है कि वह आने वाली पीढ़ी को यह गौरवशाली शौर्यगाथा विरासत में सौंपे। हमें मानवता की सेवा के लिए ही कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से जु...

Read More
उदयपुर

डबोक एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण

डबोक। प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर मावली के पूर्व विधायक व वर्तमान प्रधान पुष्कर लाल डांगी के नेतृत्व में महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर मावली विधानसभा के कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया व उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेमली के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणावत,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महेश पालीवाल व मांगी लाल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य चुन्नी लाल भील व विनोद मेघवाल,डबोक मण्डल अध्यक्ष नाना लाल नागदा,डबोक सरपंच भगवती लाल पाटीदार,यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव माहिन खान,रमेश चन्द्र पालीवाल,मांगी लाल प्रजापत,शांति लाल डांगी,चुन्नीलाल डांगी, किशन लाल शर्मा,कन्हैया लाल नागदा,रवि पालीवाल,हरि सिंह देवड़ा,रमेश चन्द्र प्रजापत,श्याम लाल पालीवाल,दि...

Read More
उदयपुर

महाराणा प्रताप पूरा एक युग है: मन्नालाल रावत

-प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ पर 57 फीट ऊंची प्रताप की बैठक प्रतिमा पर चढ़ाई 151 किलो की पुष्पमाला -बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक, लेजर शो देखने के प्रति भी दिखा उत्साह उदयपुर, 22 मई। प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महापुरुष की परिभाषा से भी कई ऊपर एक पूरा युग हैं, जो राष्ट्र निर्माण और भारत माता की निस्वार्थ सेवार्थ समर्पण का अनुपम उदाहरण हैं। यह बात जोधपुर के संयुक्त परिवहन आयुक्त व तीर फाउंडेशन नासिक के निदेशक डॉ. मन्नालाल रावत ने सोमवार को महाराणा प्रताप जयंती पर उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ पर पुष्पार्चन कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने सामाजिक समरसता का भी प्रतिमान स्थापित किया। वे बाल्यपन से जनजाति समाज के बंधु-बांधवों से साथ खेले-बढ़े। जनजाति बंधुओं की प्रतिभा, निष्ठा, राष्ट्रप्रेम, युद्ध कौशल, क्षमताओं से वे भली-भांति परिचित थ...

Read More
उदयपुर

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की उदयपुर यात्रा, शहर में 5 कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

उदयपुर, 21 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार 22 मई को उदयपुर दौरे पर रहेंगे। वे सोमवार को दिनभर विभिन्न 5 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 9ः30 बजे हिरण मगरी में आचार्य वर्धमान सागरजी के सानिध्य में आयोजित जैन समाज के सम्मेलन व सुखाड़िया विवि के प्राकृत भवन के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री गहलोत सुबह 10ः30 बजे हिरण मगरी सेक्टर 4 में नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दिव्यांग कृत्रिम अंग माप एवं वितरण शिविर का उद्घाटन करेंगे। वे 11 बजे मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं नगर निगम द्वारा नगर निगम सभागार में महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12ः30 बजे गोवर्धन विलास में डेयरी दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। कलक्टर मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री शाम 7ः15 बजे टीआरआई  एवं भारतीय...

Read More
उदयपुर

एसडीएम झाडोल ने स्थापना दिवस के शुभारंभ पर किया प्रगति चार्ट का विमोचन

उदयपुर. लवीना विकास सेवा संस्थान के बीसवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी मणी लाल तीरगर एवम प्रधान राधा देवी द्वारा श्री नीमच माताजी के तसवीर पर दीप प्रज्वलित कर प्रगति चार्ट का विमोचन कर किया गया।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।होम के बालको ने उपखण्ड अधिकारी जी को पुलिस सेवा में जाने के जज्बे के बारे में बता सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।उपखण्ड अधिकारी द्वारा होम के कार्यालय कक्ष,आवास कक्ष, पुस्तकालय एवम कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया एवम कहा कि वे इन बालको की हरसंभव मदद करेंगे।कार्यक्रम में ओंगना थानाधिकारी जीवतराम मीणा ने भी शिरकत की। सी एस सी ओंगना से चिकित्साधिकारी नितेश कुमार मीणा ने बालको को स्वास्थ्य सम्बंधित टिप्स दिए एवम संस्थान के बैनरतले हस्ताक्षर किए। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने आभार प्...

Read More
उदयपुर

एएसपी रंजीता ने किए संस्थान के बैनर तले हस्ताक्षर

उदयपुर. लवीना विकास सेवा संस्थान के बीटी कॉटन के निराश्रित बालको के संघर्ष हेतु बने संस्थान बैनर पर एएसपी रंजीता शर्मा ने हस्ताक्षर कर संस्थान कार्यक्रमों की संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया से जानकारी ली। एएसपी शर्मा ने पूर्बिया को आश्वस्त किया कि वे संस्थान में निवासरत बालको की हरसंभव मदद करेगी।

Read More
उदयपुर

महाराणा प्रताप जयंती: शनिवार से तीन दिन प्रताप गौरव केन्द्र में रहेगी छूट

उदयपुर, 19 मई। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ पर शनिवार 20 मई से तीन दिन तक प्रवेश शुल्क में छूट रहेगी। इसी के साथ सूर्यास्त के बाद यहां होने वाले वाटर लेजर शो ‘मेवाड़ की शौर्य गाथा’ के शुल्क में भी तीन दिन छूट रहेगी। प्रताप जयंती के दिन 22 मई को प्रातः वेला में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कार्यक्रम होगा। प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया पर 22 मई को मनाई जाएगी। इस दिन प्रातः 8.15 बजे महाराणा प्रताप की 57 फीट ऊंची बैठक प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में जोधपुर के संयुक्त परिवहन आयुक्त व तीर फाउंडेशन नासिक के निदेशक डॉ. मन्नालाल रावत मुख्य अतिथि होंगे। निदेशक सक्सेना ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष...

Read More
उदयपुर

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में तकनीकी शिक्षा के सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

                उदयपुर, 19 मई। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़ द्वारा फेकल्टी मेंबर्स हेतु ’एप्लाईड मेथेमेटिक्स फोर टेक्निकल टीचर्स’ विषय पर लघु अवधि पाठ्यक्रम प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी प्रवेश परदेशी ने तकनीकी शिक्षा की महत्ता और सामाजिक भागीदारी विषय पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा ही आधुनिक भारत की नींव है, ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों में तकनीकी शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने हेतु हम सभी को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है।                 इसी प्रकार अध्यक्षता करते हुए म...

Read More
उदयपुर

उदयपुर की पायल बाई को मिला उभयलिंगी प्रमाण पत्र

                उदयपुर, 19 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों के लिए संचालित नेशनल पोर्टल फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन पर उदयपुर की किन्नर पायल बाई का ऑनलाइन आवेदन करवाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उभयलिंगी पहचान प्रमाण पत्र जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के हस्ताक्षर से जारी करवाया गया।                 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उप निदेशक मान्धाता सिंह राणावत ने बताया कि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों के लिए संचालित समस्त योजनाओं का लाभ इस प्रमाण पत्र के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है। उभयलिंगी समुदाय का व्यक्ति इस प्रमाण पत्र के माध्यम से मुख्यम...

Read More
उदयपुर

संभागीय आयुक्त ने कला महोत्सव 2023 के पोस्टर का किया विमोचन

उदयपुर, 19 मई। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावास, आवासीय विद्यालय व मॉडल रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए 22 से 24 मई तक आयोजित होने वाले कला महोत्सव 2023 के पोस्टर का विमोचन संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने किया। भट्ट ने इस कला महोत्सव की सफलता की कामना करते हुए अधिकाधिक विद्यार्थियों को इससे लाभान्वित करने के निर्देश दिये।                 इस दौरान टीएडी आयुक्त मयंक मनीष, सलूंबर विशेषाधिकारी प्रताप सिंह, उदयपुर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती अपर्णा गुप्ता, टीएडी अतिरिक्त आयुक्त अनिल कुमार शर्मा, टीआरआई के कला एवं संस्कृति प्रभारी महेश चन्द्र जोशी मौजूद रहे।                 कला महोत्सव में ...

Read More
उदयपुर

महाराणा प्रताप जयंती: तीन दिन तक प्रताप गौरव केन्द्र में रहेगी छूट

उदयपुर, 17 मई। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ पर तीन दिन प्रवेश शुल्क में छूट रहेगी। इसी के साथ सूर्यास्त के बाद यहां होने वाले वाटर लेजर शो ‘मेवाड़ की शौर्य गाथा’ के शुल्क में भी तीन दिन छूट रहेगी। जयंती के दिन प्रातः वेला में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कार्यक्रम होगा। प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया पर 22 मई को मनाई जाएगी। इस दिन प्रातः 8.15 बजे महाराणा प्रताप की 57 फीट ऊंची बैठक प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में जोधपुर के संयुक्त परिवहन आयुक्त व तीर फाउंडेशन नासिक के निदेशक डॉ. मन्नालाल रावत मुख्य अतिथि होंगे। निदेशक सक्सेना ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में 20-21-22 मई को प्रताप गौरव क...

Read More
उदयपुर

मां पन्नाधाय की पूजा अर्चना का आयोजन स्थानीय पन्नाधाय दीर्घा, जहाजनुमा टापू गोवर्धन विलास में साआनंद सम्पन्न,प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की जन्म जयंती 22 मई को

उदयपुर । 17 मई । पन्नाधाय सेवा संस्थान एवम गुर्जर महासभा के तत्वाधान में आज प्रातः प्रातः 10ः30 बजे मां पन्नाधाय की पूजा अर्चना का आयोजन स्थानीय पन्नाधाय दीर्घा, जहाजनुमा टापू गोवर्धन विलास में हुआ जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों एवं महिलाओं द्वारा पुष्प अर्पित किये गये, एवम संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह धाभाई ने बताया कि शाम को 7ः30 बजे भव्य भजन संध्या नगर निगम प्रागण टाउन हाॅल में आयोजित होगी। भजन संध्या में मुख्य गायक भजन सम्राट प्रकाश जी माली होंगे जो वीरता, त्याग और बलिदान की मूर्ति मां पन्नाधाय पर लिखे गीतों और भजनों की प्रस्तुति देंगे और इसके साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत भजनों और गीतों की प्रस्तुति होगी। इस अवसर पन्ना धाय सेवा संस्थान, गुर्जर महासभा के अध्यक्ष भुपेन्द्र जी धायभाई अर्जुन जी धायभाई , के के शर्मा ,चंद्रवीर सिंह जी ,कमलेन्द्र सिंह जी , ...

Read More
उदयपुर

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर की आतिशबाजी

फतहनगर। कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा ऐतिहासिक जीत हांसिल करने पर मावली विधानसभा क्षेत्र के घासा, खेमली,डबोक,अम्बेरी और लकड़वास में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेमली के तत्वावधान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेमली के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह राणावत के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर आतिशबाजी की एवं नारे लगाए। आपस में मुंह मीठा करवाकर सभी कार्यकर्ताओं ने आपस में शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खेमली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पालीवाल व मांगीलाल मेघवाल,संगठन महासचिव मांगी लाल प्रजापत,डबोक मण्डल अध्यक्ष नानालाल नागदा,शांतिलाल डांगी,यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव माहिन खान,जिलाध्यक्ष रोनक गर्ग,जिला परिषद सदस्य चुन्नीलाल भील,डबोक सरपंच भगवती पाटीदार व तुलसीदास की सराय सरपंच कन्हैया लाल गायरी,रंजीता मेघवाल व कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थ...

Read More
उदयपुर

वित्तीय साक्षरता पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी का हुआ आयोजन

उदयपुर, 12 मई। भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से उदयपुर जिले में स्कूली बच्चों के बीच वित्तीय साक्षरता एवं जी.20 की भारत की अध्यक्षता के संबंध में जनजागरूकता हेतु अखिल भारतीय स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को हुआ। अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश जैन ने बताया कि उदयपुर जिले में ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन कैलाशपुरी, भीडर, सलूंबर, खेरवाड़ा, फलासिया आदि स्थानों पर किया गया। इस प्रश्नोत्तरी में जिले के समस्त 20 ब्लॉकों के 93 सरकारी स्कूलों के आठवी से दसवीं कक्षा के 186 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी में भाग लेंगी। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रतिनिधि राकेश शर्मा, राजाराम बैरवा, करण कुमार, रूद्रसिंह राठोड़ एवं अशोक कुमार, जिले के अग्रणी बैंक कार्यालय के प्रतिनिधि राजेश जैन,...

Read More
उदयपुर

हाईटेक हुआ बाल चिकित्सालय: एमबी हॉस्पिटल में लगीदमा मरीजों के लिए लगी स्पायरोमेट्री

उदयपुर । महाराणा भोपाल अस्पताल स्थित बाल चिकित्सालय लगातार गुणवत्ता में सुधार एवं हाईटेक होता जा रहा है जिसके तहत यहां आने वाले सांस दमा के मरीजों को निशुल्क जांच हर गुरुवार को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 3 लाख रुपए की लागत से कंप्यूटरीकृत स्पायरोमेट्री मशीन बाल चिकित्सालय कमरा नंबर 13 में लगाई गई। सभी डॉक्टर्स विभाग अध्यक्ष डॉ आसिफ, चंदेल, डॉक्टर भूपेश, बीएल मेघवाल, डॉक्टर निशांत, डॉ अनुराधा, डॉक्टर नीतू एवं रेजिडेंट्स ने इसका डेमोंसट्रेशन लिया एवं मरीजों के उपयोग लेना चालू किया। अधीक्षक डॉक्टर आर एल सुमन ने बताया बाल चिकित्सालय पहले ही सर्व सुविधा युक्त दक्षिणी राजस्थान का पहला अस्पताल है जहां पर सभी तरह की सुविधाएं आउटडोर, भर्ती मरीज, गहन चिकित्सा इकाई, नवजात शिशु इकाई के द्वारा संभाग के परंतु नजदीकी राज्यों के मरीजों को भी सेवाएं दे रहा है। राजस्थान की ट्रांसपोर्ट की सेवाएं बेहतर होने ...

Read More
उदयपुर

एमबी अस्पताल का धुली चादर अभियान, मरीजों से सुझाव लेने के लिए ऑनलाइन फीडबैक सिस्टम भी शुरू

उदयपुर 11 मई। महाराणा भोपाल अस्पताल लगातार अपनी गुणवत्ता में सुधार के लिए अग्रसर है। साथ ही एन ए बी एच एक्रीडिटेशन के लिए सतत तत्पर है जिसके तहत अस्पताल में मरीजों को बेहतर से बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा हैं इसी के तहत हर मरीज को आने पर साफ बेडशीट मिले, वार्ड में साफ-सफाई निरंतर हो बाथरूम साफ हो किसी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं लगे, इस उद्देश्य से धूली चादर अभियान के तहत गुरुवार से पूरे महाराणा भोपाल अस्पताल में नीले रंग की चादरें लगाई गईl अधीक्षक डॉक्टर आर एल सुमन ने बताया कि महाराणा भूपाल अस्पताल में 1800 बिस्तर हैं जिन पर सफेद और नीली रंग की चादर बदल बदल कर रोज लगाई जाएगी जिससे अस्पताल की मॉनिटरिंग भी सही तरीके से की जा सकती है। आरएनटी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध इस चिकित्सालय का आउटडोर 6000 से ज्यादा एवं एक समय में करीब 2000 मरीज भर्ती रहते हैं। डॉ सुमन यह भी बताया कि यदि...

Read More
उदयपुर

टाइगर 104 की अज्ञात कारणों से मौत

उदयपुर । बुधवार सुबह जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में टाईगर 104 की अज्ञात कारण से मृत्यु हो गई। मृत्यु के एक दिन पूर्व ही रणथम्भौर सवाई माधोपुर से लाए टाईगर 104 को देर शाम 8ः40 बजे जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में ऑपन एनक्लोजर में शिफ्ट किया गया था। मृत्यु के पश्चात पशु चिकित्सकों का एक बोर्ड बनाकर उसका पोस्टमार्टम किया गया एवं सांय 4 बजे उसका विधिवत दाह संस्कार किया गया। उप वन संरक्षक (वन्यजीव) अजय चित्तौड़ा ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव आर. के. खैरवा, जिला परिषद एसीईओ विनय पाठक तथा पुलिस की ओर से प्रतिनिधि के रूप में एसएचओ रवीन्द्र मौजूद रहे। इसके अलावा मौके पर डॉ आर. के. गर्ग, डॉ हंस कुमार जैन, डॉ हिमांशु व्यास, डॉ करमेन्द्र प्रताप, डॉ सविता मीणा, वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी एवं सज्जनगढ़ रेंज का स्टॉफ उपस्थित रहे। गठित टीम द्वारा बताया गया कि टाईगर 104 में मल्टी ऑर्गन संकमण ...

Read More
उदयपुर

राज्यपाल ने प्रताप स्मारक स्थल पर युद्धक टैंक टी-55 का किया अनावरण , मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा महाराणा प्रताप से मिलती है :राज्यपाल

उदयपुर 6 मई। माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र शनिवार को उदयपुर दौरे पर रहे। वे यहां डबोक एयरपोर्ट पर लगभग 11:15 बजे पहुंचे जहां सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, कलेक्टर तारा चंद मीणा और एसपी विकास शर्मा ने बुके भेंट कर स्वागत किया। यहाँ से राज्यपाल सर्किट हाउस होते हुए मोती मगरी स्थित प्रताप स्मारक पहुंचे जहां सर्वप्रथम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात माननीय राज्यपाल ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। राज्यपाल ने भारतीय सेना द्वारा प्रताप स्मारक स्थल पर उपहार में प्रदत्त युद्धक टैंक टी 55 का अनावरण भव्य किया जिसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। राज्यपाल ने कार्यक्रम के आरंभ में संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का वाचन किया। राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में महाराणा प्रताप के बलिदान को याद किया और कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी समझौता नहीं किया, विपरीत परिस्थितिय...

Read More
उदयपुर

संयुक्त निदेशक से हुई शिक्षक समस्याओं पर वार्ता

10 सूत्रीय समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन_ उदयपुर. संभाग के वरिष्ठ अध्यापकों की एवं अन्य विभिन्न 10 सूत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष उदयपुर मंडल श्री ऋषीन चौबीसा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल की संयुक्त शिक्षा निदेशक उदयपुर से वार्ता सम्पन्न हुई। 👉संगठन के प्रदेश मण्डल उपाध्यक्ष डा ऋषिन चौबीसा ने संयुक्त निदेशक उदयपुर को अवगत करवाया कि कई शिक्षकों द्वारा विद्यालयों में पद रिक्त होने से विद्यालय तथा छात्र हित में अपने संवर्ग अनुसार की कक्षाओं से बड़ी कक्षाओं में अध्यापन कार्य कराया गया है जिस पर उन्हें प्रोत्साहित करने के स्थान पर न्यून परीक्षा परिणाम के नाम पर दो वेतन वृद्धि रोकने जैसे आदेश जारी कर मानसित रूप से प्रताडित किया जा रहा है। ऐसे आदेशों को अविलम्ब प्रत्याहरित किया जावे। द्वितीय श्रेणी के कई शिक्षकों के स्था...

Read More
उदयपुर

शिवे जोशी को पीएच.डी.

उदयपुर, 4 मई। उदयपुर निवासी शिवे नारायण जोशी ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से अंग्रेजी साहित्य में पीएच.डी.(विद्या वाचस्पति) की उपाधि ली है। शिवे ने माता जीजाबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय, इंदौर में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो. (डा.) आशुतोष दुबे के निर्देशन में "नैरेटिव टेक्नीक्स इन द सलेक्ट वर्क्स ऑफ ग्राहम ग्रेन" विषय पर अपना शोध कार्य किया। शिवे मावली विधायक धर्मनारायण जोशी की सुपुत्री है। ...

Read More