स्व. श्री महन्त मुरली मनोहर जी शरण शास्त्री एवं स्व. श्री भानु कुमार जी शास्त्री की स्मृति में संस्कार शिविर का शुभारंभ
उदयपुर। भगवान श्री परशुराम सर्व ब्रह्म समाज समिति एवं विप्र फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्व. श्री महन्त मुरली मनोहर जी शरण शास्त्री एवं स्व. श्री भानु कुमार जी शास्त्री की स्मृति में संस्कार शिविर का शुभारंभ प्रातः 7 बजे स्थानीय निम्बार्क शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुरजपोल पर हुआ है। उक्त प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन स्थानी निम्बार्क शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुरजपोल पर प्रातः 7 से 10.30 तक संचालित होगा। इस अवसर अवसर पर श्वििर के मुख्य संयोजक पदम कुमार शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए आगामी 15 दिवसीय आयोजित होने वाले संस्कार शिविर पर प्रकाष डाला । इस अवसर पर शिविर के मुख्य अतिथि महंत रास बिजारी जी ने की व अध्यक्षता विफा शहर अध्यक्ष मगन जोशी ने की व विशिष्ठ अतिथि लज्जाशंकर नागदा, सुरेश शर्मा, सुभाष नागला, धरणीधर तिवारी थे । शिविर के उद्घाटन के अवसर पर शिविर के म...
Read More