उदयपुर

आज उदयपुर में मिले तीन पॉजीटिव

उदयपुर। कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे उदयपुर में पैर पसारने लगा है। आज 1429 जनों की प्राप्त रिपोर्ट में से 1426 नेगेटिव एवं तीन पॉजीटिव मिले। शहरी क्षेत्र में मिला एक पॉजीटिव नया है जबकि ग्रामीण में दो केस मिले हैं तथा दोनों ही नए हैं। जो मरीज पॉजीटिव मिले हैं वे तत्सरा होटल एरिया,लखवली बड़गांव व न्यू फ्लोरा कॉम्पलैक्स भुवाणा उदयपुर क्षेत्र से हैं। ...

Read More
उदयपुर

फतहनगर क्षेत्र में रात को हुई मावठ की बारिश

फतहनगर । मध्यरात्रि को बादलों की गर्जना के साथ मावठ की बारिश हुई। सोमवार शाम को मौसम ठंडा हो गया था तथा आसमान में बादल घिर आए थे । रात को गर्जना के साथ बारिश हुई जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया । सुबह घना कोहरा छाया रहा । ठिठुरन के चलते लोगो का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया । बारिश के चलते खेतो में खड़ रबी फसलों को जीवन दान मिल गया है । चना एवं सरसों की फसलें इस बारिश से अच्छी होने की संभावना है ।

Read More
उदयपुर

मैं पत्रकार साथियों में से ही एक : शर्मा

उदयपुर, 27 दिसम्बर। राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कमेटी में उदयपुर के वरिष्ठ जार सदस्य पंकज शर्मा के मनोनयन पर जार उदयपुर की ओर से सोमवार सुबह अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पत्रकार साथियों के लंबित प्लाट प्रकरण को सरकार से निस्तारण कराते हुए राहत दिलाना है, साथ ही नए पत्रकार साथियों को भी इसका लाभ मिले इसका प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि कई पत्रकार साथी पात्रता रखने के बावजूद अधिस्वीकरण से वंचित हैं, उनका अधिस्वीकरण भी उनकी प्राथमिकता में है। शर्मा ने कहा कि वे पत्रकार साथियों में से ही एक हैं और उन्हें साथियों की सामान्य समस्याओं की जानकारी है भी और मिलती भी रहती है, वे सभी के साथी के रूप में उनके साथ खड़े हैं। शर्मा के मनोनयन पर जार प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रदेश सचिव संजय सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रदेश सचिव कौशल मूंदड़ा,

Read More
उदयपुर

ओजोन परत संरक्षण सम्मान समारोह सम्पन्न

उदयपुर । जिला पर्यावरण समिति उदयपुर पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार एवं फास्टर भारतीयफ पर्यावरण सोसायटी ईन्टाली द्वारा ओजोन परत संरक्षण पर में सम्मान समारोह उपवन संरक्षक उत्तर उदयपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर ललित नारायण आमेटा के अनुसार ओजोन परत संरक्षण के लिए डिजिटल माध्यम से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतिभागियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक वन लेखाधिकारी महावीर पटवारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीके तिवारी उपवन संरक्षक एवं सचिव जिला पर्यावरण समिति ने की । इस अवसर पर भीलवाड़ा से अक्षिता वैष्णव ,दिव्या वैष्णव चित्तौड़गढ़ से उज्जवल दाधीच लाजवंती खटवानी, डूंगरपुर से विन्कल डामोर, कानोड़ से प्रियंका जारोली, उदयपुर से खुशराज सोलंकी, याश्री मेहता , ख्याति जोशी,ईशानी जैन,सोनल इसरानी,हर्षिता दाधीच,ध्रुव जैन,समायरा अहमद,भोली मिश्रा,...

Read More
उदयपुर

उदयपुर में ओमीक्रॉन की एंट्री,प्रशासन हुआ सतर्क

उदयपुर । उदयपुर में भी ओमीक्रॉन  की एंट्री हो चुकी है । इसके मद्देनजर प्रशासन अलर्ट हो गया है । आज उदयपुर में ऑमीक्रॉन पॉजीटिव मरीजों के तीन केस सामने आए हैं। 1 Male , 48 yrs, hawala marg hathipole came form Nigeria on 11.12.21 Asymptomatic and found double negative now Fully vaccinated 1 Female 46 yrs ,wife of person who came from Nigeria , asymptomatic Found double negative now, fully vaccinated 1 male 73 yrs , Laxminarayan nagar , savina, No contact history, no travel history, found negative on 21 st Dec. Now admitted in MBGH Fully vaccinated

Read More
उदयपुर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का भाजपा कार्यकर्ताओं ने डबोक चौराहे पर किया स्वागत

≈फतहनगर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के चितौड़गढ़ से उदयपुर जाते समय डबोक चौराहे पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा उदयपुर देहात की ओर से भव्य स्वागत किया । इस मौके पर चितौड़ सांसद सीपी जोशी, देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार, एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री शैलेंद्र चौहान, प्रदेश प्रभारी आईटी सेल संजय चंदेल, एससी मोर्चा देहात जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक, पूर्व जिलाध्यक्ष पूरण खटीक, लवदेव बागड़ी, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष पूरण जीनगर, प्रथा जोगी, भेरूलाल बैरवा, जगदीश पहाड़िया, पराग रजक, जया विरवाल, सुमन पहाड़िया, जीवन सिंह राव, खेमसिंह देवड़ा, गजेन्द्र प्रजापत, महेश तंवर, महेंद्र सिंह देवड़ा, दलपत सिंह देवड़ा, पारस तंवर, देवीलाल मेघवाल आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे

Read More
उदयपुर

घर बैठे करें मोबाइल एप्प से शिकायत, उदयपुर नगर निगम ने लाँच किया मोबाइल एप्प

उदयपुर 23 दिसंबर 2021: उदयपुर की जनता को सफाई , सड़क और स्ट्रीट लाइट के मुद्दे पर बार-बार निगम के चक्कर काटने से बचाने के लिए और एक व्यवस्था मूलक सिस्टम लाने की कवायद में मोबाइल ऐप बनवायी गई है जिसका उद्घाटन आज महापौर गोविन्द सिंह टाँक,उपमहापौर पारस सिंघवी और नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ के कर कमलों द्वारा किया गया। उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया कि उदयपुर नगर निगम नाम की इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टॉल किया जा सकता है और घर बैठे निगम से जुड़ी शिकायत जैसे नाली जाम, सड़क पर कचरा, स्ट्रीट लाइट बन्द होना, सड़क पर खःड्डे इत्यादि अनेक समस्याओं को निगम के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी तक पहुँचाया जा सकता है। ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर के सर्च पर जाकर 'Udaipur Nagar Nigam' लिख कर सर्च कर इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है या नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर ड...

Read More
उदयपुर

उदयपुर एयरपोर्ट पर 3 गुना बनेगा टर्मिनल भवन

  नई दिल्ली । चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय नागरीक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, उदयपुर के विकास के सम्बन्ध में विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सांसद जोशी ने केन्द्रीय नागरीक उड्डयन मंत्री से भेंट के दौरान उदयपुर हवाईअड्डे पर स्थित सुविधाओं की जानकारी दी एवं वहॉ की प्रमुख आवश्यकताओं के बारे में ध्यानाकर्षण करते हुये बताया की उदयपुर से खाड़ी देशों समेत पर्यटन वाले अन्य देशों के लिये नई अर्न्तराष्ट्रीय उडानों को प्रारंभ किये जाने की अत्यन्त आवश्यकता है। उदयपुर हवाई अड्डा दक्षिणी राजस्थान का महत्वपुर्ण हवाई अड्डा है। यह क्षेत्र अपने प्राकृतिक सौन्दर्य व संसाधनों के कारण विश्व में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं, साथ ही विश्व का विख्यात वेडिंग डेस्टीनेशन है। यहॉ पर ट्युर पैकेज से भी हज

Read More
उदयपुर

कोरोना अपडेट : शहरी क्षेत्र में मिले 4 पॉजीटिव

उदयपुर । मंगलवार को प्राप्त 806 रिपोर्ट में से 802 नेगेटिव तथा चार पॉजिटिव प्राप्त हुई । यह सभी मरीज शहरी क्षेत्र में पाए गए हैं जिनमें से 2 नए केस तथा एक क्लोज कांटेक्ट एवं एक कोरोना वॉरियर्स है । पॉजीटिव मरीज इन क्षेत्रों में पाए गए है :  रोड नंबर 4 अशोक नगर ,माधव कॉलोनी कालका माता मंदिर के , न्यू अहिंसापुरी अहिंसा अपार्टमेंट , सिद्धि गणपति पार्क कंपलेक्स सेक्टर 8 उदयपुर ।

Read More
उदयपुर

पहल जैन ने पाया गोल्ड मेडल

उदयपुर । खेरवाड़ा (उदयपुर) की 10 वर्षीय पहल जैन ने पेंचाक पीनाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा अयोध्या में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय चैंपियनशिप (ताईक्वांडो) में जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। पहल ने आगरा एयरफोर्स टीम की ओर से प्रतियोगिता में भाग लिया। पहल के पिता श्री कपिल जैन पुत्र श्री अजीत कुमार जैन आगरा में एयर फोर्स में तैनात हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कॉमनवेल्थ की गोल्ड मेडल विजेता रेसलर बबिता फोगाट थी। पहल की कोच किरण कश्यप ने बताया कि उनके क्लब की ओर से कुल 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

Read More
उदयपुर

सवीनाग्राम नेला विद्यालय में निः शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवीनाग्राम नेला विद्यालय में गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय की कक्षा 9 एवं 10 में अध्ययनरत 49 बालिकाओं को निःषुल्क साईकिल प्रदान की गई। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए प्रधान सज्जन कटारा ने राजस्थान सरकार की बालिका षिक्षा को बढावा देने हेतु दूर दराज क्षेत्र में रहने वाली बालिकाओं हेतु उपयोगी बताया। संस्थाप्रधान मुकेष कुमार पण्ड्या ने समस्त अतिथियों के सम्मान में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए विद्यालय की समस्त गतिविधियों पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि भगवती डांगी पार्षद, प्रमोद मेनारिया सहवृत पार्षद, मदन सिंह बाबरमल सहवृत पार्षद, प्रदीप त्रिपाठी, भागीरथजी, लालसिंह देवडा, उॅकार जी महाराज आदि रहे। कार्यक्रम में गोविन्द हरमोर एसएमसी अध्यक्ष एवं सरपंच प्रत्याषी, गोविन्द गमेती, राजेन्द्र नगारची, विनोद हरमोर, पुष्कर हरमोर, ...

Read More
उदयपुर

विकास अधिकारी ने किया शेल्टर होम का औचक निरीक्षण

उदयपुर । लविना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना का औचक निरीक्षण विकास अधिकारी, झाड़ोल वीरेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया।वक्त निरीक्षण 32 बालक एवम सभी स्टाफ उपस्थित मिला। विकास अधिकारी द्वारा रसोईया कुशबा बाई को भोजन में स्वच्छता के निर्देश दिए गए।होम में मिडडेमील के तहत आये कोम्बो पैकेट का अवलोकन किया। सभी व्यवस्था संतोषप्रद मिली।

Read More
उदयपुर

राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद रेसा जिला इकाई उदयपुर की बैठक सम्पन्न

उदयपुर। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद रेसा जिला इकाई उदयपुर की मासिक बैठक जूम एप्प के माध्यम से ऑनलाइन जिलाध्यक्ष डा नरेन्द्र टाक की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में दिसम्बर माह में जिलास्तरीय रेसा अधिवेषन के समय एवं स्थान निष्चित करने,रेसा जिला ईकाई द्वारा सभी सदस्यों हेतु हेण्डबूक प्रकाषन करने तथा सदस्यों की सक्रियता बढाने पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि ओम प्रकाष आमेटा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर एव विषिष्ट अतिथि पुष्पेन्द्र शर्मा प्रधानाचार्य डायट उदयपुर तथा वीरेन्द्र सिंह यादव जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक उदयपुर रहे। मुख्य अतिथि ओम प्रकाष आमेटा द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर विद्यालय में कोविड अनुरूप व्यवहार की पालना किये जाने एवं दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से प्रारम्भ होने जा रही अर्धवार्षिक परीक्षा से पूर्व वि़द्यार्थियों मे लर्निंग गेप को कम किए जाने पर जोर दिय...

Read More
उदयपुर

केशवलाल छाजेड़ बने सहकारिता प्रकोष्ठ के ग्रामीण जिला संयोजक

उदयपुर। खेमपुर के पूर्व सरपंच केशवलाल छाजेड़ को भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ उदयपुर ग्रामीण जिला संयोजक मनोनीत किया गया है। उक्त मनोनयन प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया के निर्देशानुसार किया। लोकेश जैन व श्रीमती भावना शर्मा को सह संयोजक बनाया गया है। उदयपुर शहर में देवनारायण धाबाई को संयोजक एवं गौत्तम गांधी व शांति दया को सह संयोजक मनोनीत किया गया है। डॉ.गीता पटेल को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। ...

Read More
उदयपुर

संभाग मुख्यालय उदयपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के सम्पूर्ण परिसर में केमरे आवश्यक

उदयपुर। संभाग मुख्यालय उदयपुर शहर के जिला कलक्टर कार्यालय में केमरे स्थापित नही है व जहां केमरे स्थापित है वह भी बंद पडे। उदयपुर जिला कलेक्टर कार्यालय संभाग मुख्यालय का सबसे बडा कार्यालय है जहां दिन प्रतिदिन हजारो की संख्या में कई प्रशासनिक कार्य सम्पादित होते है एवं यहां पर प्रतिदिन हजारो की संख्या में आमजन आते जाते है, जहां पर आज के वर्तमान में समय को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण परिसर में केमरे स्थापित होने आवश्यक है । यह जानकारी राजीव बिग्रेड के जिलाध्यक्ष भारत रामानुज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। श्री रामानुज ने विगत दिनो उदयपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में स्थापित केमरो की जानकारी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई थी जिस पर अति. निजि सचिव, जिला कलेक्टर ने भारत रामानुज को केमरे स्थापित नही होने एवं जो केमरे स्थापित है वह भी केमरे खराब होने की सूचना दी गई है।...

Read More
उदयपुर

श्री कृष्णकान्त शर्मा वी.सी.सी.आई. मेवाड के राष्ट्रीय महामंत्री मनोनित

उदयपुर। विप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स इण्ड इण्डस्ट्रीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्योगपति श्री श्याम शर्मा द्वारा वीसीसीआई मेवाड के अध्यक्ष श्री कृष्णकान्त शर्मा को राष्ट्रीय महामंत्री मनोनित किया गया है। इस अवसर पर विफा जोन1ए के अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि वीसीसीआई मेवाड के अध्यक्ष श्री कृष्णकान्त शर्मा द्वारा की गई गतिविधियां एवं कार्ययोजना से प्रभावित होकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर का नेतृत्व हेतु मनोनित कर सेट्रल रीजन का कार्यभार सौपा गया है जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ इनके प्रभार प्रदेश रहेगें । श्री शर्मा के राष्ट्रीय महामंत्री बनने से विफा जोन1ए के समस्त पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त है। ...

Read More
उदयपुर

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों का किया सम्मान

उदयपुर। शिक्षा विभाग द्वारा यहां के राजकीय गुरू गोविन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय मेे आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकोे का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में श्री रामचन्द्र पालीवाल (व.अध्यापक, रा.उ.मा.वि. चारगदिया ब्लॉक भीण्डर), श्री हरिसिंह राजपूत (अध्यापक रा.प्रा.वि. केेसरसिंह जी का गुढ़ा, ब्लॉक सायरा), श्री सतीष चौधरी (षारीरिक षिक्षक, रा.उ.प्रा.वि. झंझेला, ब्लॉक मावली), श्री दुर्गाराम मुवाल (अध्यापक, रा.उ.प्रा.वि. पारगिया ब्लॉक फलासिया) को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एंजिलिका पलात (संयुक्त निदेषक, उदयपुर मण्डल थी जबकि अध्यक्षता ओमप्रकाष आमेटा, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी उदयपुर ने की। विषिष्ठ अतिथि मुकेष पालीवाल, जिला षिक्षा अधिकारी, मुख्यालय, उदयपुर थे। सहायक निदेषक नरेन्द्र्र टांक, ए.डी.ई.ओ. मुरलीधर चौबीसा, गगन चौबीसा, पंचायती राज षिक्षा संध केे प्रदेष...

Read More
उदयपुर

उदयपुर एयरपोर्ट से अब और अधिक उडान उपलब्ध

सांसद जोशी के प्रयास से अब कोलकत्ता भी जायेगी फ्लाइट फतहनगर। चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डा से अब कोलकत्ता के लिए भी उडान उपलब्ध है। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी के प्रयास से अब कोलकत्ता के लिए उडान उपलब्ध होगी। कोरोना काल में उड़ानें अनियमित हो गई थी। अब दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरू, कोलकत्ता के लिए विभिन्न उड़ान कंपनियो की अब उड़ान उपलब्ध है। कुछ स्थानो के लिए पूर्व की उड़ानों के साथ नई और उड़ाने प्रारम्भ हुई है। ...

Read More
उदयपुर

विधायक धर्मनारायण जोशी ने किया कैफिटेरिया का उद्घाटन

उदयपुर। अरावली कॉलेज ऑफ नर्सिंग के उमरडा स्थित परिसर में नवनिर्मित कैफिटेरिया का उद्घाटन मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता विजय प्रकाश विप्लवी उपस्थित रहे। संस्था की निदेशिका डॉ. निशा दीक्षित ने बताया कि नवनिर्मित कैफेटेरिया में संस्था के छात्र छात्राओं को जलपान व भोजन सामग्री किफायती दर पर एवं स्वच्छता के साथ उपलब्ध होगी। विधायक जोशी ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया। ...

Read More
उदयपुर

आबकारी निरोधक दल की बड़ी कार्रवाइयां7300 लीटर वाश नष्ट, चालू भट्टी मय उपकरण नष्ट

जयपुर। आगामी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर गुरूवार को आबकारी थाना गिरवा क्षेत्र के अंबासा, पटवेल अम्बासा, कोचली फला व छाली बोकडा क्षेत्र में कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी श्री विवेकानंद शर्मा ने बताया कि उदयपुर जोन के आबकारी निरोधक दल के  नेतृत्व में धावों के दौरान अवैध शराब बनाने के मकसद से बड़े प्लास्टिक मेणीयों में रखी करीब 7000 लीटर महुआ वॉश बरामद की गई जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त धावों के दौरान पुलिस थाना पानरवा क्षेत्र के पाटवेल अम्बासा गांव में अभियुक्त देवा पुत्र हकरा गरासिया के कब्जेशुदा 100 लीटर नाजायज हथकढ़ शराब बरामद कर आबकारी थाना गिरवा में एक विशेष श्रेणी का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त मौके से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जिले के आबकारी निरोधक दल प्रभारी श्री अजय जैन ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव- 2021 के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र ल...

Read More