उदयपुर

कानोड़ की चक्र भवानी मां को लगा 8 क्विंटल खीर का भोग

कानोड़(कमलाशंकर श्रीमाली)। निकटवर्ती श्री चक्र भवानी शक्ति पीठ पर नवरात्रि को लेकर बुधवार को अष्टमी पर मंदिर परिसर में गांव के पंच पटेलों की मौजूदगी में 8 क्विंटल दूध की खीर बनाकर भोग लगाते हुए वितरण की गई। वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस दिन गांव का संपूर्ण दूध मां के प्रांगण में एकत्र होता है और उस सभी दूध की खीर बनाकर गांव सहित मां के दर्शन को पहुंचे दूरदराज के लोगों में वितरण की जाती है। इस दिन गांव का कोई भी दूधिया दूध नहीं बेचता है और दूध का उपयोग खीर बनाने मे किया जाता है। आचार्य हीरालाल जोशी के निर्देशन में मंदिर परिसर में अष्टमी का हवन हुआ, जिसमें मंदिर मंडल के अध्यक्ष मदनलाल मेनारिया सहित पंच पटेलों ने आहुतियां दी। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में मौजूद रहे। नवमी को मंदिर पुजारी अखंड रामायण पाठ का समापन होगा। मंदिर पर हो रहे संपूर्ण आयोजन को लेकर मं...

Read More
उदयपुर

उप चुनावों को लेकर कांग्रेस ने बनाई संचालन समितियां

  उदयपुर। राजस्थान प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के तहत उदयपुर जिले के वल्लभनगर धरियावद में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी वल्लभनगर विधानसभा से प्रिती शक्तावत एवं धरियावद विधानसभा से नगराज मीणा को जिताने के लिये देहात जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने जिला संचालन समिति एवं विधानसभा संचालन समिति एवं पंचायत वार प्रभारियों का किया गठन देहात कांग्रेस प्रवक्ता टीटू सुथार ने बताया की उपचुनाव हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति वल्लभनगर व धरियावद उपचुनाव का कार्य देखेते हुए चुनावों की प्रशासनिक एवं चुनाव सम्बन्धित सम्पुर्ण गतिविधियो का निर्वहन करेगे । एवं विधानसभावार संचालन समिति व पंचायत वार लगाये गये प्रभारी स्थानीय नेताओं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशीयों को जिताने में सहयोग प्रदान करेगें । यह प्रभारी पूर्व सांसदो,पूर्व ...

Read More
उदयपुर

विप्र फाउण्डेशन ’महिला प्रकोष्ठ’ का सामुहिक करवा चौथ उद्यापन 24 अक्टूबर को

उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन ’महिला प्रकोष्ठ’ का सामुहिक करवा चौथ उद्यापन दिनांक 24 अक्टूबर, 2021 को स्थानीय गणपति विहार वाटिका, श्री बोहरा गणेश जी मार्ग, उदयपुर पर आयोजित किया जायेगा। इस हेतु तैयारियों को लेकर आज एक आवश्यक बैठक लोढा कॉम्पलेक्स स्थित ऑफिस पर आयोजित की गई जिसमें अध्यक्षता श्री हिम्मतलाल नागदा विफा शहर उदयपुर ने की, मुख्य अतिथि श्री के.के.शर्मा विफा जोन1ए प्रदेश अध्यक्ष थे व विशिष्ठ अतिथि श्री लक्ष्मीकान्त जोशी विफा जोन1ए प्रदेश महामंत्री एवं श्री सत्यनारायण पालीवाल विफा जोन1ए प्रदेश कोषाध्यक्ष थे । बैठक में श्रीमती अर्चना शर्मा विफा प्रदेश संरक्षक, श्रीमती पुनम उपाध्याय विफा महिला प्रकोष्ठ शहर उपाध्यक्ष एवं श्रीमती प्रीति उपाध्याय विफा महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि विप्र समाज की महिलायें इस करवा चौथ सामुहिक उद्यापन में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनायेगी जिस हेतु एक व्...

Read More
उदयपुर

वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव हेतु मंडल प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित

फतहनगर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार के निर्दशानुसार एससी मोर्चा उपचुनाव प्रभारी शैलेंद्र चौहान, सहप्रभारी पुरण खटीक की अनुशंसा पर अनुचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक ने वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव हेतु सातो मंडलों के प्रभारी एवं सहप्रभारियों की घोषणा की। खटीक द्वारा जारी सूची के अनुसार वल्लभनगर मण्डल प्रभारी युवराज सालवी, सहप्रभारी रामदेव खटीक, कुराबड़ मण्डल प्रभारी लोगर लाल लोदा, सह प्रभारी मांगीलाल घांछा, मेनार मण्डल प्रभारी सुनील सालवी, सह प्रभारी जयप्रकाश मेघवाल,कानोड़ मण्डल प्रभारी दिलीप खटीक, सह प्रभारी पुरण जीनगर, भींडर मण्डल प्रभारी पुष्कर खींची, सहप्रभारी प्रथा जोगी, केरेश्वर मण्डल प्रभारी लक्ष्मण मेघवाल, सहप्रभारी भोलेशंकर यादव, हिंता मण्डल प्रभारी एकलिंग मेघवाल, सहप्रभारी जितेंद्र पंचोली के बनाया गया है।

Read More
उदयपुर

बालिका दिवस पर बेटियों ने किया बैनर का अनावरण

उदयपुर। अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर लवीना विकास सेवा संस्थान में संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा बनाए बैनर का पुत्री लवीना व नवीधा ने विमोचन किया। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा बेटियों को सम्मान दे बेटी का महत्व बताया गया। व्यवस्थापिका प्रमीला ने बताया कि वे इक्कीस सो जनजाति महिलाओं को सेनेटरी नेपकीन वितरण करेगी। ...

Read More
उदयपुर

बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट ने किया जनजाति थानों व होम का औचक निरीक्षण

झाड़ोल। बाल कल्याण समिति बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट सदस्य राजीव मेघवाल, जिग्नेश दवे व सुरेशचन्द्र जोशी द्वारा ओपन शेल्टर होम, ओंगना व पुलिस थाना,ओंगना का औचक निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण होम में सत्ताईस बालक एवं सभी स्टाफ उपस्थित मिला। होम का ऑफिस रिकॉर्ड व्यवस्थित मिला। बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट द्वारा बाल श्रम उन्मूलन में सर्वश्रेष्ठ संचालन के लिए सी आई,ए एस आई व हेडकांस्टेबल,पुलिस थाना ओंगना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उपखण्ड स्तर पर थानाधिकारी नाथूसिंह को भी बालश्रम उन्मूलन में सर्वश्रेष्ठ संचालन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट द्वारा कला पेंटिंग के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य हेतु गणेश मेघवाल,बदराना को सम्मानित किया गया। बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट ने होम के आवास कक्ष, रसोईघर, पुस्तकालय व कम्प्यूटर कक्ष का अवलोकन कर सन्तोष प्रकट किया। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिय...

Read More
उदयपुर

राहुल गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष में 511 राशन किट वितरण

मावली। राहुल गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आज धुणी माता पंचायत में 511 राशन किट वितरण किए गए।  इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोगरा , राष्ट्रीय सचिव राजस्थान सहप्रभारी मितेन्द्र दर्शन सिंह , पूर्व विधायक एवं मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी,उपप्रधान नरेंद्र  जैन, पूर्व प्रधान जीत सिंह चूंडावत,खेमली ब्लॉक निवर्तमान अध्य्क्ष मांगीलाल , देहात महासचिव मोहमद खान, युवा कांग्रेस नेता माहिन खान, मैकश , अरमान जैन , कुलदीप पंडया , सौरभ शर्मा , जगपाल सिंह , लोकेश लकड़वास , घनश्याम साहू , जागुराम मीणा,जिला परिषद सदस्य चुनीलाल भील , विनोद मेघवाल , सरपंच नरेश मेघवाल , तेजपाल, पिंटू , कोमल , प्रकाश , पार्षद सुनील , संजय , धर्मेश, शिवपुरी, किशन , नितेशपूरी , विकाश सुथार, शिवम ,राहुल,विनोद, नितेश, साहिल,विशाल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे। आभार युवा कांग्रेस अध्यक्ष रौनक ...

Read More
उदयपुर

आप जो भी करें उसमें अपना सौ फीसदी दें और सर्वश्रेष्ठ दें- हर्षा भोगले

आईआईएम उदयपुर में शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत से पहले वार्षिक एंगेजमेंट और लर्निंग प्रोग्राम ‘उन्नति’ का आयोजन, प्रख्यात स्पोर्ट्स कमेंटेटर, पत्रकार और आईआईएम उदयपुर बोर्ड के सदस्य हर्षा भोगले ने वर्चुअल इवेंट में आईआईएम उदयपुर के 2021-23 के एमबीएगृ बैच को किया संबोधित। - प्रख्यात स्पोर्ट्स कमेंटेटर, पत्रकार और आईआईएम उदयपुर बोर्ड के सदस्य हर्षा भोगले ने वर्चुअल इवेंट ‘उन्नति 21’ में आईआईएम उदयपुर के 2021-23 के एमबीए बैच को किया संबोधित।- वार्षिक कार्यक्रम उन्नति का आयोजन शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत से पहले होता है और नए बैच के छात्रों के लिए सीखने और अभिव्यक्त करने का एक अनूठा अवसर है।- श्री भोगले के संबोधन की थीम- ‘प्रिपेयर्डनैस टू चैलेंजेस’। उदयपुर, 25 जून, 2021- प्रख्यात स्पोर्ट्स कमेंटेटर, पत्रकार और आईआईएम उदयपुर बोर्ड के सदस्य हर्षा भोगले ने आईआईएम उदयपुर के वर्चुअल इवेंट ‘उन...

Read More
उदयपुर

वन मंत्री ने ली उदयपुर संभागीय अधिकारियों की बैठक’’घर-घर औषधि योजना’’ के सफल क्रियान्वयन के दिए निर्देश

उदयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ’’घर-घर औषधि योजना’’ के सफल क्रियान्वयन को लेकर वन मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने गुरुवार को उदयपुर संभाग के अधीन सभी जिला वन अधिकारियों की बैठक ली।संभागीय मुख्य वन संरक्षक सभागार में आयोजित बैठक में वन मंत्री ने घर-घर औषधि योजना के अन्तर्गत विभागीय अधिकारियों को लक्ष्यानुसार पौध तैयार करने और इनके वितरण करने के लिए रोडमेप बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए स्थानीय भामाशाहों, उद्योगपतियों, औद्योगिकी इकाईयों से आर्थिक सहयोग लेने का आह्वान किया। उन्होंने पौध वितरण कमेटी में स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा शिक्षा, पंचायतीराज, महिला एवं बाल विकास, आयुर्वेद, कृषि, स्थानीय निकाय आदि विभागों को शामिल करते हुए इस योजना को सफल बनाने के निर्देश दिये।मंत्री श्री विश्नोई ने उदयपुर संभागाधीन सभी जिलों में दर्ज किये गये वन अपराध प्...

Read More
उदयपुर

अम्बेडकर छात्रावास परिसर में किया पौधारोपण

उदयपुर। राजकीय अंबेडकर छात्रावास फतह स्कूल परिसर में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। इसमें 51 पौधे रोपे गये। उक्त कार्यक्रम प्रधानाचार्य श्री चेतन पानेरी की उपस्थिति में हुआ जिसमें श्री मनीष सोनी (प्रथम सहायक), श्री समीर चतुर्वेदी , श्री पवन कुमार पटेल श्री लक्ष्मण सालवी (शारिरिक शिक्षक), श्री अशोक कुमार भट्ट (कृषि संकाय प्रभारी) उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री श्याम सुंदर गुर्जर (कालू भाई) समाजसेवी थे। कार्यक्रम का संचालन वार्डन श्री सुशील बंधु ने किया। ...

Read More
उदयपुर

लवीना विकास सेवा संस्थान में किया शौचालय व किचन टीन शेड का अनावरण

  झाडोल। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ संगीता बेनीवाल ने लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना का निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय सत्ताईस बालक एवम सभी स्टाफ उपस्थित मिला। डॉ संगीता बेनीवाल द्वारा संस्थान के होम परिसर में दो नवीन शौचालय व किचन टीन शेड का शुभारंभ फीता काटकर किया।उनके साथ सदस्य डॉ शैलेन्द्र पण्डया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया, बाल अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मीना शर्मा,मानव तस्करी यूनिट से मुकेश कुमार एवम राजकीय किशोर गृह के अधीक्षक के के चन्द्रवंशी जी मौजूद रहे।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा होम के बालको की जानकारी दी गई।कुसुमलता कुमावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Read More
उदयपुर

भाजपा देहात जिला अध्यक्ष की कार दुर्घटनाग्रस्त

उदयपुर। मंगलवार शाम भाजपा देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार भाजपा देहात जिला अध्यक्ष भंवरसिंह पंवार मंगलवार शाम को अपने चालक अर्जुन सिंह पवार के साथ गोराना से झाडोल स्थित अपने पेट्रोल पंप पर जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में चांगला हनुमान जी की घाटी में चढ़ाई चढ़ने के दौरान सामने आ रही कमांडर गाड़ी के चालक ने रॉन्ग साइड लाकर भंवर सिंह की कार को टक्कर मार दी जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कार में भंवर सिंह पवार भी सवार थे। पंवार को उदयपुर में एक निजी चिकित्सक को दिखाया जहां पवार को पूर्ण रूप से स्वस्थ बताया। चिकित्सक ने उन्हें दो-तीन दिन विश्राम की सलाह दी है।

Read More
उदयपुर

चैपियंस एकेडमी के बच्चो ने किया योग

उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर द चैंपियंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कानपुर के बच्चों द्वारा घर पर रहकर विभिन्न प्रकार के योग किए गए।  साथ में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा भी योग किया गया और अपने जीवन को स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाने की ओर अग्रसर हुए ।स्कूल के सभी बच्चों को योग करने के लिए योग से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करने वाले संस्था के संस्थापक प्रकाश धाकड़ ने सभी को प्रेरित किया साथ ही विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती प्रेम धाकड़ द्वारा सभी को योग में बढ़ बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद अर्पित किया

Read More
उदयपुर

आबकारी निरोधक दल की लगातार तीसरे दिन कार्रवाईउदयपुर में अवैध हथकढ़ शराब बनाने की भट्टी व करीब 3हजार लीटर वाश नष्ट

जयपुर। आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण व भंडारण के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत उदयपुर जिला आबकारी निरोधक दल की ओर से लगातार तीसरे दिन बड़ी कार्रवाई की गई।   आबकारी निरोधक दल के श्री विजय जोशी के नेतृत्व में गिर्वा क्षेत्र के डाकन कोटडा, छोटिया मगरा क्षेत्र में दबिश दी गई। यहां पर अवैध रुप से हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां नष्ट की गई। दल ने 59 प्लास्टिक ड्रमो में भरा करीब तीन हजार लीटर वाश मौके पर ही नष्ट किया। सहायक आबकारी अधिकारी श्री अजय जैन (अतिरिक्त प्रभार आबकारी निरोधक दल उदयपुर) के साथ गिर्वा व उदयपुर शहर का आबकारी जाब्ता इस कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहा।  ...

Read More
उदयपुर

जन सेवा ही हे सच्ची प्रभु सेवा

उदयपुर। गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती बुजुर्ग महिला के ऑपरेशन के लिए दुर्लभ रक्त समूह एबी नेगेटिव की आवश्यकता थी और उदयपुर शहर के किसी भी ब्लड बैंक में यह दुर्लभ रक्त समूह उपलब्ध नहीं था तब परिजनों द्वारा रक्तदाता युवा वाहिनी के सदस्यों से संपर्क करने पर रक्तदाता युवा वाहिनी से रक्तदाता प्रभु सिंह जी व पूजा जी दुबे ने महिला हेतु रक्तदान किया। आज दोनों का एकादशी का उपवास होने के बावजूद जरूरतमंद की पीड़ा को समझा व फलाहार करने के बाद प्रभु सिंह जी ने मादड़ी से व पूजा जी ने सविना से आकर रक्तदान किया। रक्तदाता प्रभु सिंह जी एवं रक्तवीरांगना पूजा जी का कहना है कि रक्तदान में सक्षम होना ईश्वर का उपहार है और आज एकादशी के दिन मुझे जरूरतमंद के लिए यह सेवा का मौका मिल रहा है। यह मेरे लिए प्रभु की आराधना के सामान है। , उपवास तो कभी भी किया जा सकता हे पर सेवा का यह मौेका सदेव नहीं मिलता है। पर-सेवा ही ...

Read More
उदयपुर

रेसा जिला कार्यकारिणी की जूम एप के माध्यम से आयोजित मासिक वर्चुअल बैठक में विभिन्न मुद्दो पर हुआ मंथन

फतहनगर। डा.नरेन्द्र टाक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में रविवार को सायं 3 बजे रेसा जिला इकाई उदयपुर द्वारा वर्चुअल जूम एप के माध्यम से आयोजित जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दो पर विचार विर्मश हुआ। जिला महामंत्री मुकेश पण्ड्या ने बताया कि बैठक में जिले में सदस्यता अभियान चलाए जाने ,पीईईओ पर बढते कार्यभार ,रेसा पत्रिका को पुनः संचालित किए जाने आदि विंिभन्न मुद्दो पर चर्चा की गई। बडगांव ब्लाॅक से कार्यकाकरिणी हेतु नामित सदस्य शरद पारीक प्रधानाचार्य ने कोरोना महामारी के चलते पीईईओ की बढती भूमिका एवं चुनौतियों पर विचार प्रस्तुत करते हुए नवीन सत्र प्रारम्भ होने के पश्चात पीईईओ को अन्य कार्यों से मुक्त करने पर बल दिया। यशवंत शर्मा प्रधानाचार्य ने रेसा जिला इकाई के सदस्यता अभियान को बढाने हेतु उपयोगी सुझाव देते हुए प्रधानाचार्य पदोन्नति में तिथि अंकन के मुद्दे पर विचाार प्रस्तुत करते...

Read More
उदयपुर

तीन दिवसीय ऑनलाइन योग शिविर का समापन

उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे तीन दिवसीय ऑनलाइन योग शिविर का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समापन हुआ |  योग शिक्षक श्रीवर्द्धन ने लाईव सोशल मिडिया के माध्यम से योग आसन के बारे में बताया योग एवं बारीकियों की जानकारी दी | योग शिविर में भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास के अध्यक्ष हेमेंद्र श्रीमाली, आरोग्य भारती के प्रान्त सदस्य राकेश दशोरा उपस्थित थे |प्रातः के समय योग आसन, मुद्रा विज्ञानं, प्राणायाम  तथा  इनकी बारीकियों के बारे में बताया गया एवं सांयः सूक्षम योग, मुद्रा विज्ञानं, योग निद्रा करवाई गयी | शिविर के तकनीकी समन्वयक विकास छाजेड़ ने बताया की यह तीन दिवसीय योग शिविर ऑनलाइन यूट्यूब एवं फेसबुक पर लाईव किया गया, जिसमे योग दिवस के दिन पहले दिन लगभग 12000 लोग भारत से एवं 100 से अधिक लोग विदेश से जुड़े थे | शिविर में सहायक शिक्षक उमेश श्रीमाली, योग अभ...

Read More
उदयपुर

राजनीति में शुचिता, समर्पण व वैचारिक दृढता के प्रतिमान -सुन्दर सिंह भण्डारी

(पुण्यतिथि 22 जून) राजनीति के क्षैत्र में सुन्दर सिंह भण्डारी ऐसा व्यक्तित्व है, जिसने अपने निजी जीवन में कठोर अनुशासन, सरलता, सहिष्णुता, सहनशीलता व मितव्ययिता को संजोकर कार्यकर्ताओं के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया। उनकी कार्यशैली भले ही कठोर थी, लेकिन उनका व्यवहार स्नेहिल व पथ प्रदर्शक रहा। मैं संगठन के उन कार्यकर्ताओं में सम्मिलित हुॅ, जिन्हें भण्डारी जी के संगठन कुशलता, लोकसंग्रहवृति, वैचारिक और सैद्धान्तिक दृढता को प्रत्यक्षतः अनुभव करने का अवसर मिला। उदयपुर में डाॅ. सुजान सिंह भण्डारी के घर में माॅं फूल कुंवर के कोख से बालक सुन्दर सिंह का जन्म हुआ। उदयपुर व सिरोही में अध्ययन के बाद में अग्रिम अध्ययन के लिए कानपुर गये। पं. दीनदयाल उपाध्याय उनके सहपाठी मित्र बने। 1937 में वे और दीनदयाल जी कानपुर के नवाबगंज में लगने वाली शाखा के स्वयंसेवक बने। 1942 में एम.ए. एल एल बी की शिक्षा प्राप्त...

Read More
उदयपुर

फादर्स डे पर होम के बालको ने बनाया केक

झाड़ौल। फादर्स डे पर लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना के बालको ने केक बनाकर संस्थान निदेशक को खिलाया। संस्थान निदेशक द्वारा सभी बालको को नए लोवर व टी शर्ट दिए गए। व्यवस्थापिका प्रमिला पूर्बिया, लवीना पूर्बिया, मीठालाल, कुशबा बाई व राजेश उपस्थित रहे। बाल कल्याण समिति सदस्य सुरेश चंद जोशी द्वारा बालको को व्हाट्सएप विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुभकामना प्रेषित की गई। ...

Read More
उदयपुर

राहुल गांधी के जन्म दिन पर फतहसागर की पाल पर मैराथन दौड़ आयोजित

उदयपुर। रन फोर लंग्स के तहत राहुल गांधी के जन्म दिन पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चैधरी व प्रभारी गुरजोत संधू के आह्वान पर एमएलयू अध्यक्ष हिमांशसु पंवार के नेतृत्व में फतहसागर की पाल पर मैराथन दौड़ क आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। ...

Read More