उदयपुर(मधुसूदन पारीक)। वन अधीनस्थ कर्मचारी महासंघ उदयपुर लसाडिया बानसी से स्टाफ के साथ धरियावद विधायक स्वर्गीय श्री गौतम लाल मीणा के आवास लसाडिया माता वैली सभी साथियों के साथ पहुंच कर कर्मचारी महासंघ एवं वन विभाग की ओर से पुष्प सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को ढांढस बंधाया। गौतम लाल जी सज्जन मृदुभाषी और इस एरिया के लोकप्रिय नेता थे जिनकी कमी पूरे क्षेत्र में रहेगी एवं आपसे अपने छोटे से जीवन काल में प्रधान के पद से विधायक रहते हुए लसाडिया विधानसभा का तीन बार प्रतिनिधित्व किया। आप द्वारा कराए गए विकास कार्य एवं कर्मचारी महासंघ एवं वन विभाग के साथ जो आपका सामंजस्य था जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसी के साथ सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। ...
Read MoreCategory: उदयपुर
उदयपुर। वल्लभनगर विधायक स्वर्गीय गजेन्द्र सिंह शक्तावत के जन्मदिन पर उनकी पत्नी प्रीति कुंवर शक्तावत द्वारा लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना में निवासरत चालीस निराश्रित बालको को भोजन कराया गया। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि वे इन बालको से जल्दी मिलने भी आयेगी। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा आभार प्रकट किया गया। ...
Read Moreझाड़ोल। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम ओंगना में निवासरत निराश्रित बालको हेतु मिक्सर जूसर ओंगना सी आई प्रभुलाल द्वारा मय थाना टीम भेंट किया गया।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा बाल श्रम उन्मूलन में जिला में प्रथम स्तर पर पुलिस थाना ओंगना द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सी आई सहित मय टीम सभी को पगड़ी व उपरणा ओढ़ा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने आभार व्यक्त किया। ...
Read Moreउदयपुर। भाजपा नेता जिनेंद्र शास्त्री ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर सवाल खड़ा किया है। शास्त्री ने कहा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के नाम से सरकार वाहवाही लूटने में लगी है,जबकि उदयपुर का एक भी चिकित्सालय इस योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज करने को तैयार नहीं है,जब इस योजना से किसी को लाभ ही नहीं हो रहा है तो इससे क्या फायदा ?
Read Moreझाड़ोल। लवीना विकास सेवा संस्थान के उन्नीसवें स्थापना दिवस समारोह पर संभागीय आयुक्त, उदयपुर श्री राजेन्द्र भट्ट ने संस्थान ध्वजारोहण किया। मौके पर एस डी एम गुंजन सिंह, विकास अधिकारी डॉ केदारप्रसाद वैष्णव, तहसीलदार ओ पी सोनी भी मौजूद रहे।उसके पश्चात संभागीय आयुक्त साब द्वारा बाल सुरक्षा गेट व संस्थान द्वारा निर्मित हॉल का अनावरण किया गया।संभागीय आयुक्त महोदय बालको के मुख से श्री नीमच माताजी की आरती सुन बेहद खुश हुए। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि होम को प्रारंभ से आज तक अनुदान नहीं मिला है वे झाड़ोल बीडीओ सर एवम पुलिस थाना ओंगना व पुलिस थाना झाड़ोल के नाथूसिंह के सहयोग से संचालन कर रहे है।इस पर उन्होंने बताया कि वे हर सम्भव मदद करेंगे।वे बालको से रूबरू हुए।होम के आवास, पुस्तकालय, रसोई,कम्प्यूटर कक्ष व कार्यालय का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया।एवम संस्थान निदेशक को नियमित सेवा ज...
Read Moreउदयपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव जी गांधी की पुण्य तिथि पर आज यहां राजीव गांधी उधान में अखिल भारतीय राजीव गांधी बिग्रेड के पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये । कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुरूप इस बार कार्यक्रम सीमित समय के लिये आयोजित किया गया। श्री शर्मा ने कोविड महामारी के चलते युवाओ को राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना करने व दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी की पालना सुनिश्चित करने हेतु युवाओं को आगाह किया । इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव के.के.शर्मा, बिग्रेड के प्रदेश महासचिव भैरूलाल गायरी व बिग्रेड के कार्यकर्ता विनोद डांगी उपस्थित थे । इस अवसर पर बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव के.के.शर्मा ने कहा कि आज हर हाथ में मोबाईल व हर घर मंे कम्प्यूटर का श्रेय श्री राजीव ज...
Read Moreमावली। तहसील क्षेत्र में गुरूवार को 45 पार आयु वर्ग के लोगों के लिए चार जगह वैक्सीनेशन होगा। विभाग से जारी सूचना के अनुसार मावली,डबोक,सनवाड़ तथा खेमली में वैक्सीनेशन किया जाएगा। भीण्डर ब्लाॅक में भींडर,कानोड़,वल्लभनगर एवं मेनार में वैक्सीनेशन होगा। ...
Read Moreफतहनगर। उदयपुर जिले का आज का कोरोना अपडेट निम्नानुसार है: Received Report of....2708 Negative....2158 *Positive....550* Urban Total Patient....334 Corona Warrior...16 Close Contact...162 New Case...156 Rural Total Patient....216 Corona Warrior...07 Close Contact...61 New Case...148 Total positive till now....52174 Area Details..👇 JAI SHREE COLONY UDAIPUR, OPP. MAHILA THANA CHITRAKOOT NAGAR UDAIPUR, RNT BOYS HOSTEL UDAIPUR, SAVINA MAIN ROAD UDAIPUR, ORDI B MAVLI, NEAR PANCHWATI ALOO FACTORY UDAIPUR, PIPLI CHOWK EKLINGPURA UDAIPUR, R.K PURAM SAVINA UDAIPUR, LAKHAWALI BADGOAN, SUKHDEV MANDIR KE PASSS BADGAON, ROOP SAGAR KESHAV NAGAR UDAIPUR, AMBAMATA UDAIPUR, SECTOR 8 UDAIPUR, PIPLI CHORAYA AMBA FALA TITARDI UDAIPUR, BANSA UTHARDA SALUMBER, POLICE LINE NEW QU...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रत्येक प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में लोग देव स्थानों पर जाकर मन्नत मांग रहे हैं वही इंटक नेता जगदीश राज श्रीमाली ने भी मां के दरबार में पहुंचकर कोरोना से जन-जन को बचाने की कामना की। श्रीमाली ने कहा कि" मां ये कैसी महामारी आई और ये कैसी विडंबना हे जब अपने किसी परिचित के जन्म दिवस या शादी कि सालगिरह पर बधाई देने के लिए लिखते लिखते ही कोई न कोई दुखद समाचार आ जाता अब अकल्पनीय और असहनीय हो गया है । इस कोरोना महामारी रूपी महातांडव से अकाल मृत्यु को रोको संसार के समस्त प्राणियों कि रक्षा करो "या देवी सर्व भूतेशु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्त्से नमस्त्से नमस्तसे नमो नमः। जय हिंगलाज जय भेरुभावनी दरबार जय धुनिमाता शक्तीपीठ ।।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सोमवार को कुराबड़, बम्बोरा, वल्लभनगर राजकीय चिकित्सालय में कोविड महामारी को लेकर भामाशाह हिम्मत सिंह जी झाला द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, फेस शील्ड व आवश्यक उपकरण भेट किए. इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, जिलाध्यक्ष भंवर सिंह जी पंवार, पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल जी मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जी जैन, मंडल अध्यक्ष भंवर लाल जी भट्ट, प्रधान देवीलाल जी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नत्थे खां जी, जिला परिषद् सदस्य राव सा मदन सिंह जी, पूर्व प्रधान अस्मा रानू खां जी, आकाश जी वागरेचा, पंचायत समिति सदस्य डोली जी खारोल, रतन सिंह जी राठौड़, भंवर सिंह जी,हमेर सिंह जी, बाबूलाल जी डांगी, लक्ष्मी लाल जी दरौली, गोविन्द जी सरगरा, पुरुषोत्तम जी, सरपंच हेमंत जी अहीर, पूर्व सरपंच रूप गिरी जी व प्रमुख पार्टीपदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित
Read Moreचक्रवाती तूफान तौउते के दौरान कोविड मरीजों के लिए विशेष निगरानी उदयपुर। चक्रवाती तूफान तौउते के मध्यजनर कोविड मरीजों के उपचार में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने जिला परिषद सभागार में रविवार को आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक में कलक्टर देवड़ा ने आॅक्सीजन गैस उत्पादक मैण् आर्दश गैसेसए मैण् अर्नेस्ट गैसेस प्राण् लिण् पर सतत आॅक्सीजन हेतु निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विभाग से एक एक सहायक अभियन्ताध्कनिष्ठ अभियन्ता को नियुक्त करने के निर्देश दिए। महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय तथा इएसआईसी चिकित्सालय चित्रकुट नगर में भी एक.एक सहायक अभियन्ता या कनिष्ठ अभियन्ता की तुरन्त प्रभाव से नियुक्ति के निर्देश दिए। * तीन टीमें रखेंगी अस्पतालों में बिजली आपूर्ति पर नजर* जिला कलक्टर ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को निर्देश दिये कि वे ...
Read Moreफतहनगर। आज उदयपुर जिले में 2681 मैं से 2074 नेगेटिव एवं 607 पॉजिटिव मरीज मिले। फतहनगर के लिए भी आज राहत की बात रही। Received Report of....2681 Negative....2074 *Positive....607* Urban Total Patient....388 Corona Warrior...19 Close Contact...116 New Case...253 Rural Total Patient....219 Corona Warrior...05 Close Contact...76 New Case...137 Migrant...01 Total positive till now....51114 Area Details..👇 NEW SHANTI NAGAR SECTOR 3 UDAIPUR, PRATAP COLONY KALKA MATA ROAD UDAIPUR, NEAR WATER TANK SECTOR 9 UDAIPUR, RNT GIRLS HOSTEL M.B.G.H CAMPUS UDAIPUR, SAVINA UDAIPUR, POOJA NAGAR JHADOL MAIN ROAD BYPASS, RNT GIRLS HOSTEL UDAIPUR, DAROLI VALLABHNAGAR, KANCHAN NIWAS MADHUBAN UDAIPUR, PMC CAMPUS UDAIPUR, UMARDA HOSTEL UDAIPUR, PREM GENRAL STORE TELIWADA UDAIPUR, A-...
Read Moreफतहनगर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ.सतीश पूनिया के निर्देशानुसार भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम.सादिक खान ने जिलाध्यक्षों की घोषणा करते हुए उदयपुर देहात अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर नत्थे खां पठान को मनोनीत किया है जबकि उदयपुर शहर के लिए अख्तर सिद्की को वरीयता दी गई है। मोईनुद्दीन शेख को चित्तौड़ जिलाध्यक्ष बनाया गया है। राजसमन्द के लिए मोहम्मद असलम का मनोनयन किया गया है। ...
Read Moreफतहनगर। उदयपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव 957 लोग पाए गए। जिले की सामग्री स्थिति इस प्रकार है : Received Report of....3682 Negative....2725 *Positive....957* Urban Total Patient....545 Corona Warrior...31 Close Contact...164 New Case...349 Migrant...01 Rural Total Patient....412 Corona Warrior...10 Close Contact...148 New Case...252 Migrant...02 Total positive till now....50507 Area Details..👇 UNIVERCITY ROAD KESHAV NAGAR UDAIPUR, RNT BOYS HOSTEL UDAIPUR, SIKH COLONY UDAIPUR, NATHAWATO KA GUDA MUKHYA GAON UDAIPUR, GADIYA DEVRA INSIDE CHANDPOLE UDAIPUR, INDRA NAGAR OLD RTO ROAD UDAIPUR, SAHELI NAGAR UDAIPUR, BAIRWA COLONY OPP. M.B. COLLEGE UDAIPUR, MADHUSADAN HIRAN MAGRI SECTOR 3 UDAIPUR, B-BLOCK GMCH UDAIPUR, PIMS CAMPUS UDAIPUR, MALLAH TALAI UDAI...
Read Moreफतहनगर। झाड़ोल तहसीलदार ओमप्रकाश सोनी ने लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम,ओंगना का औचक निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण होम में चालीस बालक व सभी स्टाफ उपस्थित मिला। वक्त निरीक्षण होम में सफाई व्यवस्था का कार्य हो रहा था। होम के रसोईघर में भोजन चेक किया। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि होम को प्रारंभ से आज तक अनुदान नहीं मिलने से आर्थिक संकट है। होम का संचालन कोविड गाइडलाइन के अनुसार होने से तहसीलदार द्वारा खुशी जाहिर की गई। तहसीलदार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ...
Read Moreफतहनगर। पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस का आंकड़ा लोगों की चिंताएं बढ़ा रहा था। आज आंकड़े घटे तो लोगों ने राहत की सांस ली। उदयपुर जिले में प्राप्त 2465 लोगों की रिपोर्ट में से 1777 नेगेटिव एवं 688 पाॅजीटिव रही। शहरी क्षेत्र में 289 पाॅजीटिव मिले जिसमें से 7 कोरोना वाॅरियर्स,132 नजदीकी सम्पर्क वाले,248 नए केस एवं 2 प्रवासी थे। ग्रामीण में 299 पाॅजीटिव थे जिसमें से 18 कोरोना वाॅरियर्स,73 नजदीकी सम्पर्क वाले,207 नए केस एवं 1 प्रवासी पाया गया। आंकडों पर गौर करें तो शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण इलाकों से अधिक पाॅजीटिव पाए गए। फतहनगर के लिए आज राहत की बात रही कि यहां सनवाड़ में महज एक केस पाॅजीटिव मिला। मेड़ता एवं डबोक में कोरोना केस अधिक मिलने पर उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष ने आज डबोक क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा वहां काम कर रहे कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। ...
Read Moreफतहनगर। नेता प्रतिपक्ष एवं उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर कुछ सुझाव दिए हैं. इनमें तहसील स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अविलंब 50-50 बेड के कोविड-19 तैयार करने का सुझाव दिया। सभी जनप्रतिनिधियों दानदाता और सांसद तथा विधायकों से भी अपील की है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में इस प्रकार के कोविड-19 बनने में और वहां भर्ती मरीजों के लिए भोजन, दवाई, बिजली और अन्य सुविधाओं में जन सहयोग से मदद उपलब्ध कराएं.
Read Moreफतहनगर। कोरोना केस के आंकड़े आज राहत भरे दिखाई दे रहे हैं। कल उदयपुर जिले में कोरोना केस के आंकड़े डेढ़ हजार के पार थे जो आज 900 के पास रहे। उदयपुर जिले की समग्र स्थिति चिकित्सा विभाग के अनुसार इस प्रकार है: Received Report of....3175 Negative....2268 Positive....907 Urban Total Patient....578 Corona Warrior...16 Close Contact...200 New Case...357 Migrant...05 Rural Total Patient....329 Corona Warrior...16 Close Contact...82 New Case...231 Total positive till now....47865 Area Details..👇 DORE NAGAR UDAIPUR, SUNRISE HOSPITAL UDAIPUR, CHINTAMANI MARG RAO JI KA HATTA UDAIPUR, PIMS CAMPUS UMARDA, BEDLA UDAIPUR, AMARPURA KHALSA KHERODA UDAIPUR, AZAD GROUND JHADOL, KAROLI RAJASTHAN, P.G HOSTEL M.B.G.H UDAIPUR, POLICE LINE UDAIPUR, LIYO KA GUDA BADGAON...
Read Moreफतहनगर। कोरोना केस के मामले में आज सर्वाधिक पॉजिटिव के सामने आए हैं। उदयपुर जिले में अब तक के इतिहास में यह पहली बार है जब कोरोना केस डेढ़ हजार के पार पहुंचे हैं। चिकित्सा विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार उदयपुर जिले की समग्र स्थिति इस प्रकार है: Received Report of....4849 Negative....3343 Positive....1506 Urban Total Patient....970 Corona Warrior...35 Close Contact...372 New Case...562 Migrant...01 Rural Total Patient....536 Corona Warrior...19 Close Contact...205 New Case...311 Migrant...01 Total positive till now....46958 Area Details.. POLICE LINE UDAIPUR, GOPAL PARK SHOBHAGPURA UDAIPUR, B-BLOCK KENDRIYA VIDHYALAYA PRATAP NAGAR UDAIPUR, POLICE STATION SAYARA, KHAROL COLONY NEW FATEHPURA UDAIPUR, GOKUL VILLAGE TITARDI UDAIPUR, POLICE STATION COMPUS PRATAP NA...
Read Moreफतहनगर। सोमवार को उदयपुर जिले में कोरोना केस का आंकड़ा 1014 पहुंचा। आज के आंकड़े पर नजर डालें तो तीन में से एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है। जिले की समग्र स्थिति इस प्रकार रही है: Received Report of....2775 Negative....1761 *Positive....1014* Urban Total Patient....656 Corona Warrior...10 Close Contact...251 New Case...395 Rural Total Patient....358 Corona Warrior...08 Close Contact...105 New Case...244 Migrant...01 Total positive till now....45452 Area Details..👇 C-BLOCK UDAI VIHAR COLONY UDAIPUR, MEERA NAGAR BHUWANA UDAIPUR, MAKADSAPPA RISHABHDEO, GULAB BAGH UDAIPUR, RETI STAND UDAIPUR, BADGAON UDAIPUR, NATHARA SARADA, DABOK CITY UDAIPUR, GURU GOVIND PURA OPP. M.B COLLEGE UDAIPUR, POLO GROUND UDAIPUR, CENTRAL JAIL UDAIPUR, I-BLOCK SECTOR 14 UDAIPUR, PAREDA RI...
Read More