फतहनगर. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मावली ब ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर को ज्ञापन सौंपा जिसमें 45 वर्ष से कम उम्र के शिक्षकों को जो कि एयरपोर्ट बस स्टैंड रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर वैश्विक महामारी कोरोना में जान जोखिम में डालकर ड्यूटी दे रहे हैं जो शिक्षक 45 वर्ष से कम उम्र के हैं उनका वैक्सीनेशन अभी तक नहीं हुआ है तथा माध्यमिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों का भी वैक्सीनेशन नहीं हुआ l साथ ही उनके परिवार वालों का भी वैक्सीनेशन कराए जाने की मांग की l इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भेरू लाल तेली, पुरुषोत्तम दवे, करण सिंह चौहान, राकेश मेनारिया, शारीरिक शिक्षक राय सिंह देवड़ा उपस्थित थे lयह जानकारी उपशाखा अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत ने दी l ...
Read MoreCategory: उदयपुर
फतहनगर। सांसद सीपी जोशी ने गत दिनों भिंडर थाना क्षेत्र के बोरी तलाई मोड़ पर हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को एवं घायलों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु उदयपुर जिला कलेक्टर को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में सांसद सीपी जोशी ने बताया कि घटना में मृतक चारों ही लोग गरीब परिवार से हैं तथा इनके निधन से परिवार के समक्ष रोजी-रोटी का संकट आने वाला है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए ₹1000000 की आर्थिक सहायता एवं घायलों के लिए 500000 की सहायता मुहैया करवाने का अनुरोध किया है।
Read Moreफतहनगर। उदयपुर जिले में कोरोना ने आज रिकाॅर्ड तोड़ दिया। अब तक के इतिहास में इतने पाॅजीटिव नहीं मिले जितने पाॅजीटिव आज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 918 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। जिले की शहरी एवं ग्रामीण विस्तृत रिपोर्ट इस प्रकार हैः Received Report of....3998 Negative....3080 Positive....918 Urban Total Patient....615 Corona Warrior...21 Close Contact...267 New Case...326 Migrant...01 Rural Total Patient....303 Corona Warrior...14 Close Contact...113 New Case...172 Migrant...04 Total positive till now....19395 Area Details..👇 SAVINA KHEDA UDAIPUR, BHABHRANA SALUMBER, BADGAON UDAIPUR, TODA SALUMBER, CHC KOTDA, NEAR UDAI PARK SECTOR 4, KOLPARIL NEAR RAWLE JHADOL, KOTDA UDAIPUR, MADHAV NAGAR POLICE STATION BADI ROAD, OUTSIDE ...
Read Moreफतेह नगर(कार्यालय संवाददाता)। उदयपुर जिले में आज भी कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 700 के पार पहुंच गया। जिले में कोरोना संक्रमण के हालात बेहद चिंताजनक हैं। कोरोना की विस्तृत रिपोर्ट इस प्रकार है: Received Report of....2948 Negative....2219 *Positive....729* Urban Total Patient....520 Corona Warrior...14 Close Contact...168 New Case...338 Rural Total Patient....209 Corona Warrior...06 Close Contact...85 New Case...118 Total positive till now....18477 Area Details..👇 OPP. POLICE THANA STREET HIRAN MAGRI SECTOR 6, ROSHAN NAGAR NEAR BOHRA GANESH, SHASTRI CIRCLE, NEAR NAKODA NAGAR PRATAPNAGAR, NEW FLORA COMPLEX BHUWANA, GOVERDHAN VILAS APARTMENT SECTOR 14, AMBAMATA GHATI TITARDI, KHANIJ NAGAR SHOBHAGPURA, DHOLI MAGRI SECTOR 9, AZAD VIHAR TITARDI, SURYA NAGAR TITARDI...
Read Moreउदयपुर, 12 अप्रैल। जिला प्रशासन के आह्वान पर कोरोना बचाव के टीकाकरण के लिए माहेश्वरी समाज की ओर से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित महेश सेवा समिति में तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान के तीसरे और अंतिम दिन सोमवार को विभिन्न समाजों के 299 नागरिकों ने टीके लगवाए। समिति के अध्यक्ष श्यामलाल सोमानी ने बताया कि प्रथम दिन 368, दूसरे दिन 399 और अंतिम दिन 299 मिलाकर कुल 1066 नागरिकों ने टीके लगवाए। उन्होंने प्रशासन व समाज के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी से अपील की है कि उदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर जरूरत होने पर ही घर से निकलें, मास्क अनिवार्य रूप से लगाए रखें तथा 2 गज का फासला बनाकर ही दूसरों से बातचीत करें। सचिव लक्ष्मीलाल सोडानी ने भी टीकाकरण में समाज के वरिष्ठ श्यामलाल लाहोटी, मोहनलाल काबरा, विजयकिशन राठी, लक्ष्मीशंकर गांधी, शरद...
Read Moreफतहनगर। जिले में आज भी कोरोना के संक्रमित लोगों का आंकड़ा 700 के पार पहुंच गया। रविवार को 864 के साथ ही प्रदेश में उदयपुर टॉप पर था। विस्तृत रिपोर्ट इस प्रकार है: Received Report of....2360 Negative....1651 *Positive....709* Urban Total Patient....561 Corona Warrior...37 Close Contact...200 New Case...318 Migrant...06 Rural Total Patient....148 Corona Warrior...06 Close Contact...68 New Case...72 Migrant...02 Total positive till now....17748 Area Details..👇 EKLAVYA COLONY MALLA TALAI, POLICE THANA HATHIPOLE, LAXMI NARAYAN NAGAR SAVINA, A BLOCK SECTOR 14, TEACHERS COLONY AMBA MATA, TIRUPATI VIHAR PULA, KUMBHA NAGAR TITARDI, PMCH HOSPITAL, GMCH HOSPITAL, PREM NAGAR SHOBHAGPURA, LUNYARA JHADOL, SECTOR 5 HIRAN MAGRI, MAHAVEER NAGAR RISHABHDEV, NELA ROAD SECT...
Read Moreउदयपुर। जिला कलेक्टर चेतन राम देवड़ा ने आज कहा कि जिले में कल जिस तादाद में संक्रमण की संख्या सामने आई वह चिंताजनक है। सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें। सभी के सहयोग से ही इस पर काबू पाया जा सकता है। हालात यदि नहीं सुधरे तो हम लॉक डाउन की ओर ही बढ़ेंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो ताकि इस महामारी पर काबू किया जा सके।
Read Moreउदयपुर। चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने महाराणा प्रताप हवाई अड्डा डबोक, उदयपुर की सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की व विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर साथ मे सलाहकार समिति के सदस्य एवं एयरपोर्ट अधिकारी उपस्थित थे.एयरपोर्ट अधिकारियों ने बैठक के प्रारंभ में सांसद सीपी जोशी का स्वागत किया।
Read Moreकानोड़। भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल कानोड़ की आवश्यक चुनावी बैठक भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवती लाल शर्मा की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा देहात जिला प्रभारी दिनेश जोशी, भाजपा युवा मोर्चा कानोड़ मंडल प्रभारी दीपक बडगूर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में विधानसभा उपचुनाव के निमित्त शक्ति केंद्र , बूथ संरचना व वन बूथ टेन यूथ पर चर्चा हुई।बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन की कार्य योजना भी तय की गई। बैठक में युवा मोर्चा हरावल दस्ते के रूप में 9 ही बूथ पर योजनाबद्ध रूप से कार्य कर पार्टी को जिताने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर भिंडर भाजपा युवा मोर्चा मंडल प्रभारी जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन सोनी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष कानोड़ पवन व्यास ,शैलेश मीणा ,कानोड़ युवा मोर्चा महामंत्री प्रताप सिंह राव, शुभम अलावत, जगदीश तेली ,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का संचालन भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन ...
Read Moreउदयपुर। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने रविवार को जिला परिषद सभागार में शहर के सभी धार्मिक नेताओं के साथ बैठक की। शहर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर चर्चा हुई। धार्मिक नेताओं ने सोमवार से आगामी दस दिनों के लिए सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने पर सहमति जताई। कलक्टर देवड़ा ने कहा कि हम नहीं चाहते कि शहर में दोबारा लाॅकडाउन लगे, इसलिए हमें स्वप्रेरणा और स्वअनुशासन से ही लाॅकडाउन का पालन करना होगा। इसी में सबका हित है। *सेवा-पूजा के लिए प्रशासन जारी करेगा पास* विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पुजारियों, मौलवियों, पादरी, गुरूद्वारा आदि की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार संबंधित व्यक्ति को प्रशासन द्वारा पास जारी किया जाएगा। आम जन के लिए धार्मिक स्थानों पर प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। *धार्मिक नेताओं की बात ज्यादा मानते हैं लोगः एसपी डाॅ. राजीव* पचार...
Read Moreउदयपुर l जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट चेतन देवड़ा ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर सायं 6 से सुबह 6 बजे तक लगाए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू के तहत रेस्टोरेंट्स के संबंध में विशेष निर्देश जारी किए हैं। अब नाइट कर्फ्यू के दौरान रेस्टोरेंट्स जोमेटो, स्वीगी या ग्रोफर्स जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के माध्यम से रात 8 बजे तक ही टेक-अवे एवं डिलीवरी कर सकते हैं। कलक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जन स्वास्थ्य की दृष्टि से उदयपुर जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र (थाना क्षेत्र सूरजपोल, भोपालपुरा, प्रतापनगर, हिरणमगरी, सवीना, हाथीपोल, अंबामाता, धानमंडी, सुखेर, गोवर्धनविलास) के लिए प्रभावी इस रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान रेस्टोरेंट्स, जोमेटो, स्वीगी, ग्रोफर्स के माध्यम से टेक अवे एंड डिलीवरी रात्रि 8 बजे तक कर ...
Read More-नेता प्रतिपक्ष कटारिया व सांसद मीणा ने किया अवलोकन उदयपुर, 11 अप्रैल। जिला प्रशासन के आह्वान पर कोरोना बचाव के टीकाकरण के लिए माहेश्वरी समाज की ओर से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित महेश सेवा समिति में तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न समाजों के 399 नागरिकों ने टीके लगवाए। महेश सेवा समिति के अध्यक्ष श्यामलाल सोमानी ने बताया कि रविवार को भी सुबह से ही नागरिक पहुंचना शुरू हो गए और कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए सभी ने टीकाकरण करवाया। कुल 399 में से 191 द्वितीय खुराक वाले थे। इस दौरान राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, पार्षद आशीष कोठारी ने टीकाकरण शिविर का अवलोकन किया और टीकाकरण का महत्व समझाया। सचिव लक्ष्मीलाल सोडानी ने बताया कि टीकाकरण में श्यामलाल लाहोटी,...
Read Moreफतहनगर। उदयपुर जिले में कोरोना ने आज सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 864 सामने आई है। विस्तृत रिपोर्ट इस प्रकार है: Received Report of....3132 Negative....2268 *Positive....864* *Urban Total Patient...637* Corona Warrior...23 Close Contact...272 New Case...342 *Rural Total Patient....227* Corona Warrior...15 Close Contact...94 New Case...114 Migrant...04 *Total positive till now....17039* *Area Details..👇* MP COLONY SECTOR 13, GODANA JHADOL FALASIYA, CHARAK ROAD OTC AMBAMATA, PRABHAT NAGAR SECTOR 5, KHERWARA PROPER, LAKE GARDEN COMPLEX SECTOR 14, NEW FATHEPURA UDAIPUR, JOLI NAGAR LAKHAWALI ROAD BEDLA, NEAR CHARBHUJA MANDIR MANWA KHEDA, JYOTI NAGAR NEAR VAISHALI APARTMENT SECTOR 4, OPP. AKASH GANGA COMPLEX UDAIPUR, DURGAR COLO...
Read Moreफतहनगर। कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। शनिवार को कोरोना के आंकड़े 500 के पास जा पहुंचे जोकि प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। उदयपुर जिले की शहरी एवं ग्रामीण विस्तृत रिपोर्ट इस प्रकार है: Received Report of....3475 Negative....2948 *Positive....527* Urban Total Patient...369 Corona Warrior...21 Close Contact...159 New Case...186 Migrant...03 Rural Total Patient....158 Corona Warrior...14 Close Contact...67 New Case...76 Migrant...01 Total positive till now....16175 Area Details..👇 ROAD NO.1 ANAND VIHAR TEKRI, BIROTHI KHERWARA, SHIV NAGAR GARIYAWAS, JOLI NAGAR LAKHAWALI ROAD CHHOTA BEDLA, POLICE LINE QUARTER TEKRI, ROSHAN NAGAR SAVINA, MADHAV VIHAR SHOBHAGPURA, SECTOR 7 HIRAN MAGRI, RAVINADRA NAGAR PRATAP NAGAR BUS STAND JHADOL FALASIYA, BALAJI VIH...
Read Moreफतहनगर। जिले में कोरोना संक्रमण है कि निरन्तर अपना रोद्र रूप दिखा रहा है। आज भी संक्रमितों की तादाद तीन सौ के पार जा पहुंची। जिला कलक्टर ने उदयपुर के कुछ इलाकों में संक्रमण के चलते निषेधाज्ञा लगा दी है। आज 2646 में से 360 पाॅजीटिव मिले जबकि 2286 नेगेटिव आए। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है- Urban Total Patient...257 Corona Warrior...25 Close Contact...122 New Case...110 Rural Total Patient....103 Corona Warrior...06 Close Contact...56 New Case...41 Total positive till now....15648 Area Details..👇 HEERAMAN TOWER DEWALI, JHADOL FALSIYA, MAKWAS JHADOL, SUBH ASHIYANA 100FT ROAD NEW BHOPALPURA, BACK SIDE GANDHI NAGAR, KALKA MATA ROAD, THOKAR CHOURAHA UDAIPUR, PRABHAT NAGAR SECTOR 5, GAWARI CHOWK SECTOR 11 HIRAN MAGRI, MASTANA BABA DARGAH POLICE LINE TEKRI,...
Read Moreफतहनगर। उदयपुर क्षैत्र के विश्वेश्रैया फायर एण्ड सैफ्टी आई.टी.आई. तुलसी निकेतन हिरण मंगरी में ऐसोसिएशन आॅफ प्राईवेट आई टी. आई संस्थान राजस्थान के अध्यक्ष अरूण चैधरी के निर्देशानुसार उदयपुर व डुगरपुर के निजी आई.टी.आई के कार्यकारीणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक जाकीर मुहम्मद मदनी थे जिनकी देखरेख मे चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें उदयपुर एवं डुंगरपुर के जिला अध्यक्ष जफरूद्दीन खान(फतहनगर), उपाध्यक्ष-रौनक त्रिवेदी, सचिव- शैलेष धाकड, कोषाध्यक्ष-तेजपाल को नियुक्त किया। प्रदीप नागदा द्वारा बताया गया कि आई टी. आई से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की मांगे एवं मुद्दो के रखने के लिए एक जिला स्तरीय संगठन की काफी लम्बे समय से आवश्यकता थी। इस मौके पर उदयपुर व डुगरपुर जिला के विभिन्न आई टी. आई संचालक मौजुद थे।
Read Moreउदयपुर, 04 अप्रैल। ‘आप तीज का चौक में सब्जी लेने आ रहे हैं, किराणे का सामान लेने आ रहे हैं, तो आधार कार्ड भी साथ लेते आइये, माहेश्वरी सेवा सदन में कोरोना टीकाकरण जारी है, उसका लाभ उठाइये।’ उदयपुर शहर के बीचोंबीच तीज का चौक स्थित श्री माहेश्वरी सेवा सदन में कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान वहां मौजूद समाजसेवियों ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिये यह अपील की तो चर्चा दूर तक चली और कुछ नागरिकों ने सेवा सदन की ओर कदम बढ़ा भी दिए। उनके हाथों में लटका थैला साफ दिखा रहा था कि वे खरीदारी के लिए आए और आधार कार्ड जेब में होने का लाभ उन्होंने टीका लगवाने में उठाया। फोटोकाॅपी नहीं होने पर भी उन्होंने आसपास फोटोकाॅपी करवा दी। ‘समाज जागेगा तभी तो कोरोना भागेगा’ श्री माहेश्वरी पंचायत सेवा समिति धानमण्डी के अध्यक्ष अर्जुन लाल धुप्पड़ ने बताया कि जो भी नागरिक टीका लगवाने आ रहे हैं वे यही कह रहे हैं, समाज जागे...
Read Moreफतहनगर। आज भी लगातार पांचवें दिन कोरोना पॉजिटिव केस 100 के पार पहुंचे। चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को 137 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। वैक्सीनेशन के बीच निरंतर बढ़ रहे केस सरकार के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सख्त कदम उठाए जाने के संकेत दिए हैं। उदयपुर जिले में आज जारी आंकड़ों का विस्तृत विवरण इस प्रकार है: Received Report of....2484 Negative....2347 *Positive....137* Urban Total Patient...84 Corona Warrior...12 Close Contact...35 New Case...37 Rural Total Patient....53 Corona Warrior...04 Close Contact...28 New Case...21 Total positive till now....13816 Area Details..👇 NAKODA PURAM BEDWAS UDAIPUR, PACIFIC HOSPITAL QUARTER BHILO KA BEDLA, NEAR MASJID CHAWAND SARADA, SAMTA NAGAR BEDLA, ...
Read More-सेक्टर-4 महेश छात्रावास में 10 से टीकाकरण उदयपुर, 03 अप्रैल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति विभिन्न समाजों की एकजुटता के साथ ही नागरिकों मंे भी जागरूकता बढ़ रही है। शहर के तीज का चौक स्थित श्री माहेश्वरी सेवा सदन में चल रहे टीकाकरण अभियान में शनिवार को भी सुबह से ही नागरिक पहुंचना शुरू हो गए। कई नागरिक तो यह भी पूछने के लिए आए कि पहली खुराक कहीं और लगी तो क्या वे यहां लगवा सकते हैं। इस बीच, कई नागरिकों ने रविवारीय अवकाश का उपयोग भी टीकाकरण में किए जाने का मानस बनाया है। इस बीच, समाज के हिरण मगरी स्थित महेश छात्रावास में भी 10 अप्रैल से टीके लगाए जाएंगे। श्री माहेश्वरी पंचायत सेवा समिति धानमण्डी के अध्यक्ष अर्जुन लाल धुप्पड़ ने बताया कि शनिवार सुबह अचानक ज्यादा संख्या हो जाने से कुछ देर के लिए आॅफलाइन पंजीकरण कर टीके लगवाए गए। इसके बाद आॅनलाइन पंजीकरण भी शुरू किया गया और आॅ...
Read Moreफतहनगर। उदयपुर जिले में कोरोना की स्थिति गंभीर बनी हुई है। कोरोना के केस आज भी सौ के पार ही रहे। यह स्थिति काफी चिंताजनक है लेकिन लोग भी बढ़ते खतरे के बावजूद लापरवाही बरत रहे हैं। पिछले वर्ष कोरोना के दौरान हुए लाॅक डाउन में लोगों ने काफी सावधानी बरती थी लेकिन इन दिनों तो कोरोना शायद इनके लिए मामूली बात हो गई है। अधिकतर लोगों के मुंह पर माॅस्क नहीं मिलेगा तथा न ही कोई डिस्टेंस का उपयोग करता मिलेगा। इधर उधर जाने में भी लोग परहेज नहीं कर रहे हैं। शायद उन्हें अपनों की चिंता नहीं है। स्वयं तो जोखिम में पड़ रहे हैं,अपने परिवारजनों के लिए भी मौत का कारण बन रहे हैं। फतहनगर में कोरोना से काल काल का ग्रास बने लोग भी कम नहीं हैं। इनमें भी अधिकतर पूंजीपति एवं प्रतिष्ठित लोग थे लेकिन कोरोना सबके साथ समान व्यवहार करता है। आज भी फतहनगर में कई युवा बेझिझक होकर होली के रंगो में सरोबार दिखे। ऐसा लगता है उन...
Read More