फतहनगर। ओगना में संचालित ओपन शेल्टर होम को अब तक निराश्रित बालकों के लिए अनुदान नहीं मिलने की पीड़ा व्यक्त करते हुए संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने जिला कलक्टर को पत्र सौंपा। जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने इस पर शीघ्र कार्यवाही कराने हेतु एडीएम ओ.पी. बुनकर को आदेशित किया। संस्थान निदेशक पूर्बिया की पुत्री लवीना का जन्म दिन भी था सो लगे हाथ जिला कलक्टर ने बालिका को अपने कर कमलों से चाॅकलेट खिलाकर उसके दीर्घायु एवं स्वस्थ होने का आशीर्वाद प्रदान किया। ...
Read MoreCategory: उदयपुर
http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर । लवीना विकास सेवा संस्थान के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने आर पी एस पूजा नागर को श्री नीमच माताजी की तसवीर भेंट कर ओपन शेल्टर होम, ओगना के बालको के पुलिस सेवा में जाने के जज्बे के बारे में बता होम में आने का निमंत्रण दिया।आर पी एस नागर द्वारा बताया गया कि वे बालको के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान के निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने अपनी शादी की सालगिरह पर आई जी सत्यवीर सिंह से भेंट कर सपरिवार आशीर्वाद लिया। आई जी द्वारा भी अपने आवास पर सायंकाल समय में उक्त परिवार को आगे बढ़ने की शुभकामना प्रेषित करते हुए आशीर्वाद दिया गया। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा मिठाई खिला आभार प्रकट किया गया।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com (नेशनल यूथ फेस्टिवल) वल्लभनगर। विधिक सेवा समिति न्यायिक परिसर वल्लभनगर में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी ईन्टाली एवं श्री कल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट संयुक्त तत्वावधान में नेशनल यूथ फेस्टिवल के पावन अवसर राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह का आयोजन सोशियल डिस्टेंस से सम्पन्न हुआ। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कोरोनाकाल में घर बैठे प्रतिभाओं को डिजिटल माध्यम से मोबाइल लिंक से प्रदेश स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन में श्रेष्ठ योगदान देने वाले बालक बालिकाओं को सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सावित्री आनन्द निर्भीक वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर एवं विशिष्ट अतिथि हितेश मेहता पुलिस उपअधीक्षक वल्लभनगर एवं सोमेश्वर त्रिवेदी क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज भीण्डर आदि के सानिध्य में प्रतिभाओं प्लेटिनम सुप
Read Moreपहले ट्रिप में 20 मिनट का समय बचा फतहनगर। रेलवे द्वारा बेहतर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अब दिल्ली व जयपुर मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को विद्युतीकृत किया जा रहा है। गत 26 नवंबर को पहले इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रायल ली गई थी। इसके पश्चात शनिवार को "चेतक एक्सप्रेस" (दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर) दिल्ली से 19:35 बजे रवाना हो कर आज सुबह 7.30 बजे उदयपुर पहुँची। पहले ही ट्रिप में यह अपने निर्धारित समय 7:50 से 20 मिनट पहले उदयपुर पहुँची। इस मार्ग डीज़ल इंजन से ट्रेने संचालित होती है ऐसे में इनकी स्पीड 80 से 100 किमी प्रति घन्टा रहती है। इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेनें 100 से 125 किमी प्रति घन्टा की स्पीड से चलती है ऐसे में यात्रियों के समय की बचत होगी। आगामी दिनों में इन इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित ट्रेनों से उदयपुर से दिल्ली के सफर में डेढ़ से दो घन्टे समय की बचत होगी। यहीं ट्रैन 19 को उदय...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उदयपुर के पूर्व सांसद महावीर भगोरा का शनिवार रात करीब 11:00 बजे कोरोना से निधन हो गया। भगोरा को 6 दिन पहले साइलेंट अटैक के बाद जीबीएच अमेरिकन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शनिवार को ही उनके कोरोना होने की जानकारी अस्पताल प्रशासन की ओर से दी गई। भगोरा का उनके गांव में पारंपरिक रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा। भगोरा ने भाजपा में अपने दम पर आम लोगों की राजनीति कर बड़ा मुकाम हासिल किया।
Read More-‘मंदिर निर्माण के साथ जन-जन के मन में श्रीराम के जीवन मूल्यों की भी हो प्रतिष्ठा’ -मेवाड़ के नाथ व प्रताप के आराध्य एकलिंगनाथ के श्रीचरणों से निधि समर्पण अभियान का आरंभ -भगवान एकलिंगनाथ व महाराणा प्रताप की जयकार के साथ रामकाज की हुंकार -रामलला के मंदिर के लिए मेवाड़ में अलख जगाने निकले रामभक्त -कई परिवारों ने किया भगवान राम के चरणों में निधि समर्पण उदयपुर। जिस प्रकार लंका प्रस्थान से पूर्व भगवान श्रीराम ने समुद्र किनारे भगवान शिव की आराधना व आह्वान किया था, उसी भावना के अनुरूप अयोध्या में बनने जा रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए घर-घर में निधि समर्पण की भावना को जाग्रत करने का अभियान मेवाड़ के अधिपति भगवान एकलिंगनाथ की आराधना से हुआ। कैलाशपुरी में भगवान एकलिंगनाथ और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जयकारों के साथ ही रामभक्तों ने घर-घर अलख जगाने की हुंकार भरी। इसके साथ ही उदयपुर जिले...
Read Moreफतहनगर। उदयपुर में जिला कलेक्टर चेतन राम देवड़ा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिद्धिमा शर्मा द्वारा जिला बाल कल्याण समिति, उदयपुर की पुस्तक का एक वर्ष पूर्ण होने पर विमोचन किया गया। स्वागत उदबोधन उपनिदेशक मीना शर्मा द्वारा किया गया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया द्वारा इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रिद्धिमा शर्मा को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। अध्यक्ष कविया द्वारा पुस्तक में अतिसुन्दर एवं उपयोगी कार्यो का संकलन किया गया। पुस्तक में जे.जे. एक्ट की धाराओं एवं बाल विवाह सम्बंधित नियम समावेशित किये गए। जिले में पहली बार अध्यक्ष कविया के प्रयास से पुस्तक का विमोचन है। साथ ही समारोह में बाल कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थान राजकीय शिशु गृह, राजकीय बालिका गृह से अधीक्षिका वीणा म्हरचन्दानी,राजकीय बालक गृह से अधीक्षक के के चन्द्रवंशी,...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। जिला बाल कल्याण समिति उदयपुर के पुस्तक विमोचन एवम सम्मान समारोह में लवीना विकास सेवा संस्थान, ओगना के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया को ओपन शेल्टर होम, ओगना को सरकार द्वारा बिना अनुदान मिले साडे तीन वर्षों से संस्थान स्तर पर सर्वश्रेष्ठ संचालन हेतु जिला कलेक्टर श्री चेतन राम देवड़ा एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रिद्धिमा शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर एवम जिला बाल कल्याण समिति द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। आज 1080 सैंपल की कोविड जांच होने पर 1059 नेगेटिव तथा 21 पॉजिटिव पाये जाने पर अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 11637 हो गयी है। सीएमएसओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि अब तक 11102 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा 422 मरीज एक्टिव होकर 201को होंम आइसोलेशन किया है एव अब तक कोविड से 113 मृत्यु हो चुकी हैं। कोविड-19 प्रभारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि 21 पॉजिटिव संक्रमित मरीजों में से 14 मरीज शहरी क्षेत्र से जिसमेंओ 03 कोरोना वाररिर्स, 03 क्लोज कांटेक्ट वाले,08 नए संक्रिमित मिले हैं तथा ग्रामीण क्षेत्र से 07 पॉजिटिव मरीजों में से 01 कोरोना वाररिर्स,03 क्लोज कांटेक्ट वाले , 03 नए संक्रमित मिले। 04 कोरोनावरियर्स 01 चिकित्सक ,02 नर्सिंग स्टाफ एवं एक शिक्षक आये है। चिकित्सक में मिराज मल्हार कॉन्प्लेक्स न्यू भूपालपुरा से 34 वर्षीय चिकित्सक ,नर्सिंग स्टा
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आज उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंची। सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की 1 लाख 5 हजार डोज पहुंची । एयरपोर्ट से सीधे बड़ी स्थित ड्रग वेयर हाउस में किया जाएगा शिफ्ट ।इधर वैक्सीन आने से पहले ही कोरोना के केसो में कमी आ गयी है।
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने एस पी डॉ राजीव पचार को श्री नीमच माताजी की तसवीर भेंट कर संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी।उनके द्वारा ओपन शेल्टर होम के निराश्रित बालको के पुलिस सेवा में जाने के जज्बे के बारे में बताया गया।एस पी साब द्वारा बालको के एक समय का भोजन अपनी तरफ से कराने की घोषणा की गई साथ ही बालको के लिए पुलिस सेवा में जाने हेतु मार्गदर्शन व हर सम्भव प्रयास की सहमति भी प्रकट की।
Read Moreफतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान ओगना के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने आई जी सत्यवीर सिंह को श्री नीमच माताजी की तसवीर भेंट कर संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी।उनके द्वारा ओपन शेल्टर होम, ओगना के निराश्रित बालको के पुलिस सेवा में जाने के जज्बे के बारे में बता होम में आने का निमंत्रण दिया।
Read Moreफतहनगर। भाजयुमो मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा व भाजपा देहात जिला अध्यक्ष भंवरसिंह पंवार के निर्देशानुसार उदयपुर देहात जिले में निकाय चुनाव हेतु प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की घोषणा की गई है। फतहनगर-सनवाड़ नगरपालिका के लिए नाहरसिंह राठौड़ को प्रभारी एवं अनिल जारोली को सह प्रभारी बनाया गया है जबकि सलूंबर नगरपालिका के लिए विक्रांत कोठारी को प्रभारी एवं नोजीराम पटेल को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है। इसी तरह से भिंडर नगरपालिका के लिए नीलेश कोठारी को प्रभारी तथा देवेंद्र चैधरी को सह प्रभारी बनाया गया है। उक्त जानकारी देते हुए भाजयुमो उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने प्रभारियों एवं सह प्रभारियों से आग्रह किया है कि वे आगामी 2 दिवस में वार्ड प्रभारीगण,बुथ प्रभारी,बुथ अध्यक्ष,मण्डल कार्यकारिणी व युवा मोर्चा की बैठक लेकर प्रभावी बुथ जनसम्पर्क रचना, वार्ड सम्मेलनों, पालिका युवा कार...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। उदयपुर जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु dry-run तीन स्थानों पर यथा जिला चिकित्सालय चांदपोल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नई एवं अमेरिकन मेडिकल कॉलेज बेडवास पर किया जाएगा | जिला कलेक्टर श्रीमान चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार डॉक्टर दिनेश खराड़ी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उदयपुर ने आर सी एच ओ डॉक्टर अंकित जैन, डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर अक्षय व्यास के साथ तीनों स्थानों की विजिट कर तैयारियों का जायजा लिया| सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि प्रत्येक सत्र के लिए 25 लाभार्थियों के वैक्सीनेशन का ड्राई रन दिनांक 8 जनवरी 2021 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा| इस हेतु प्रत्येक सत्र स्थल पर एक वैक्सीनेटर ऑफिसर मौजूद होगा जो वैक्सीनेशन का कार्य करेगा| टीम में अन्य चार वैक्सीनेशन ऑफिसर प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ होंगे जो क्रमशः पंज
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया द्वारा निजी दौरे पर जाते वक्त उदयपुर के आर.के.सर्कल पर कॉफी पीते वक्त एक बालक उनसे खाने की भिक्षा की मांग करने लगा तब देखा कि वो वहां आने वाले हर ग्राहक से भिक्षा मांग रहा है। इस पर वे अपने निजी दौरे को स्थगित कर एक घण्टे रुक मानव तस्करी विरोधी यूनिट,चाइल्ड लाइन व लवीना विकास सेवा संस्थान के संयुक्त प्रयास से आर के सर्कल से जोगमाया रेस्टोरेंट से एक बाल श्रमिक खाना बनाते हुए,श्री नाथ रेस्टोरेंट फतेहपुरा से एक बाल श्रमिक व एक शॉप पर काम करते हुए बाल श्रमिक को रेस्क्यू कर नारायण सेवा संस्थान बड़ी में शेल्टर कराया। साथ ही भिक्षा मांगने वाले बालक को भी शेल्टर कराया। कुल चार बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया जिसमे लवीना विकास सेवा संस्थान से संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया साथ रहे। .
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com उदयपुर इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा उदयपुर। लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों पर लगातार हमले की घटनाएं बढ़ रही है, जिससे पत्रकारों व दूसरे मीडियाकर्मियों में भय व खौफ है। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को भयमुक्त करने के लिए राजस्थान में पत्रकारों की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाना बहुत जरूरी हो गया है। महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो चुका है। राज्य में पत्रकारों व मीडियाकर्मियों पर बढ़ते हमले को देखते हुए यहां भी शीघ्रातिशीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाना चाहिए। इस मांग को लेकर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ राजस्थान (जार) की ओर से प्रदेशभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत उदयपुर इकाई की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जार उदयप
Read Moreफतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओगना में निराश्रित बालको को सर्दी से बचाव हेतु पानरवा थानाधिकारी नाथूसिंह द्वारा वर्ष के अंतिम दिवस में जैकेट वितरण किये गए। थानाधिकारी द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष पुलिस विभाग से आई जी मैडम द्वारा इन बालकों को जैकेट देकर शुरुआत की गई थी जिसको कायम रखते हुए इस बार फिर से बालको को जैकेट दिए है। इसके अलावा बालको के भी पुलिस सेवा में जाने के सपने को देखते हुए हमने ये फर्ज निभाया है। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया। थानाधिकारी द्वारा जैकेट प्राप्त कर बच्चे काफी प्रसन्न हुए तथा दिल से थानाधिकारी का आभार व्यक्त किया। ...
Read Moreफतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के बैनर तले संगठन के पूर्व प्रदेश वरिष्ठ मंत्री सुरेश देशबन्धु के नेतृत्व व संगठन के जिलाध्यक्ष, प्रतापगढ़ गौतमलाल मीणा की अध्यक्षता में पर्यटन स्थल मां दिवाक माता परिसर में संगठन से सम्बन्धित मुद्दों व शिक्षकों की विभिन्न मांगों के सन्दर्भ में चर्चा कर निर्णय लिए गए। चर्चा के अनुसार मांग की गई कि एनपीएस पेंशन के स्थान पर ओपीएस पेंशन योजना बहाल कर पुनः लागू की जावे। समस्त राजकीय विभागों में रोस्टर प्रणाली के आधार पर रोस्टर पंजिका का संधारण किया जावे। आरक्षित वर्ग को संवैधानिक व्यवस्था अनुरूप राजकीय भर्तियों में पदों का सृजन कर अनवरत भरा जावे। तृतीय,द्वितीय एवं प्रथम श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण पारदर्शिता के साथ ही अविलम्ब किये जावे। एससी,एसटी,ओबीसी,अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों हेतु बकाया छात्रवृत्ति का भुगतान अविलम्ब किया जावे। अध्यापक भर्ती...
Read Moreफतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम ओगना का औचक निरीक्षण उपखण्ड अधिकारी गोगुन्दा नीलम लखारा द्वारा किया गया। वक्त निरीक्षण तैतीस बालक व समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। होम के आवास कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, पुस्तकालय, भंडार कक्ष व रसोई घर आदि का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया। होम में नई वाशिंग मशीन का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। बालको को मास्क व स्वेटर वितरित किए। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा बताया गया कि होम को प्रारम्भ से अभी तक अनुदान नहीं मिला है। उपखण्ड अधिकारी द्वारा इस पर सम्बंधित विभाग को पत्र लिख जानकारी लेना बताया। वे निराश्रित बालको से श्री नीमच माताजी की आरती सुन एवं उनके सामान्य ज्ञान को जान बेहद खुश हुई। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा होम की व्यवस्था की जानकारी दी गई। फोटोः3 ओपन शेल्टर होम ओगना के औचक निरीक्षण के दौरान जानकारी लेती उपखण्ड...
Read More