उदयपुर

माया : जीवनाधार सामग्री का संग्रह

श्रीकृष्ण "जुगनू" जीव और माया पर जो चाहे दार्शनिक विचार हो लेकिन लौकिक रूप से माया जीव की सहायक लगती है। यह माया मायां-बायां (महिलाएं) रचती है और वे अच्छे से जानती हैं कि बिन माया के कुछ भी संभव नहीं। माया के मूल में हमारे कृषि उत्पाद हैं। लोक की यही सुविचारित रीति बुद्धिमान के रचे श्लोकों के फेर में सदियों से फेरे खा रही है और हम माया को नागिन बताकर थाप दिए जा रहे हैं।विवाह के लोकाचारों में माया की रचना होती है। सृष्टि के प्रथम कला समुदाय के प्रतिनिधि कुम्हार के यहां से बाजे-गाजे के साथ मृण कलश लाए जाते हैं तब चार 'माया माटले' ( छोटे कलश) भी लाए जाते हैं। इनको सुवासिनी बहन-बेटी और बहू-वारी लेकर आती है। क्यों? इसके पीछे अनोखा सोच है।कोहबर या माया सदन में महिलाओं द्वारा इन माटलों में सबसे पहले धान्य भरा जाता है :1. अक्षत चावल,2. गेहूं का दलिया,3. अक्षत मूंग एवं4. गुड़ की डलियां।बा...

Read More
उदयपुर

कोरोना ब्लास्ट के बाद प्रशासन हरकत में

उदयपुर। शहर में एक बार फिर कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। शहर के राजकीय जनजातीय कस्तूरबा बालिका आश्रम छात्रावास में 16 छात्राओं के कोरोना पोजेटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। आपको बता दे कि छात्रावास में 16 पॉजिटिव आने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल मची मची हुई है। इधर मौके पर पहुंचे सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि लगातार दो दिनों तक कुल 168 छात्राओं की सैंपलिंग हुई। जिसमें से 16 पोजिटिव सामने आए हैं उन्होंने यह भी कहा कि पूरे छात्रावास को सेनीटाइज करवाया गया है। इतना ही नहीं छात्रावास में आने जाने वाले सभी लोगों को पाबंद कर दिया गया है साथ ही पूरे स्टाफ की भी सेम्पलिंग करवाई जाएगी। (खबर गांव री खबरां के हवाले से) ...

Read More
उदयपुर

दादा के पास सो रही बच्ची को उठा ले गया पैंथर

उदयपुर। जावर माइंस थाना क्षेत्र में अपने दादा दादी के पास सो रही एक 5 वर्षीय मासूम को रात्रि के समय में पैंथर उठाकर ले गया। दादा ने शोर मचाते हुए पैंथर का पीछा किया तो पैंथर करीब सवा किलोमीटर दूर जाकर बच्ची के शव को छोड़कर जंगल में चला गया। इधर इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों के सामने आक्रोश जताया। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग के अधिकारी ने पिंजरा लगा दिया और कैमरे भी लगा दिए। इसके साथ ही पैंथर को शूट करने की फाइल को जयपुर भेजने का आश्वासन दिया है।

Read More
उदयपुर

शिक्षा अधिकारी से की शिक्षकों की समस्याओं सम्बन्धी वार्ता

फतनिगर। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर मंडल उदयपुर में संयुक्त निदेशक प्रतिनिधि अनिल पालीवाल से वार्ता कर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के पदाधिकारीयो ने ज्ञापन सौंपा जिसमें संयुक्त निदेशक उदयपुर से जारी सूची में बांसवाड़ा से चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति 2005 में विभिन्न विषयों के पदोन्नति के पात्र शिक्षकों के नाम स्थाई सूची से हटा दिए गए जबकि संयुक्त निदेशक से जारी सूची में अन्य जिलों के नाम सत्र 2005 में नियुक्त हुए थे उनके नाम यथावत रखे हैं। बांसवाड़ा जिले से 92 शिक्षक वरिष्ठता सूची में योग्यता रखते हैं। एक साथ शिक्षकों के नाम नही होने पर 92शिक्षकों के नाम हटाने पर आपत्ति दर्ज की गई और 2005 के शिक्षकों के नाम लिस्ट में नहीं जोड़े जाने पर शिक्षकों में रोष है इसके साथ ही राजसमंद जिले में प्रबोधक श...

Read More
उदयपुर

ओमप्रकाश जोशी विप्र फाउण्डेशन-उदयपुर शहर-सचिव नियुक्त

उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन राजस्थान प्रदेश जोन-1-ए के अध्यक्ष के.के.शर्मा के निर्देशानुसार शहर जिलाध्यक्ष हिम्म्तलाल नागदा की अनुशंषा पर ओमप्रकाश जोशी को विप्र फाउण्डेशन-उदयपुर शहर-सचिव नियुक्त किया है। इस अवसर पर के.के.शर्मा ने ओमप्रकाश जोशी को नियुक्ति देते हुए कहां कि विप्र फाउण्डेशन द्वारा चलाई जा रही समाज हित के कार्यकलापो को ज्यादा से ज्यादा ब्रह्म समाज में बतावें व उन्हें लाभान्वित कराने का प्रयास करेगें जिससे ब्रह्म समाज में एकता, सामाजिक समरसता स्थापित हो सकें साथ ही विप्र फाउण्डेशन के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाकर ब्रह्म संगठन को मजबुती प्रदान करने में सहयोग प्रदान करें। ...

Read More
उदयपुर

देवड़ा नोबल्स सोसायटी की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

फतहनगर। शुक्रवार को देवड़ा नोबल्स सोसाइटी की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आशापुरा माताजी मंदिर बेडवास के प्रांगण में अध्यक्ष फतेहसिंह देवड़ा बिलिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर सोसाइटी के महामंत्री उदय सिंह देवड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिसिंह देवड़ा, गिर्वा तहसील उपाध्यक्ष ओनारसिंह देवड़ा,उपाध्यक्ष हरिसिंह देवड़ा, बड़गांव तहसील उपाध्यक्ष उदयसिंह, गोगुंदा तहसील उपाध्यक्ष प्रेम सिंह देवड़ा,वल्लभनगर तहसील उपाध्यक्ष प्रेमसिंह देवड़ा, निर्माण मंत्री दूल्हेसिंह देवड़ा,समारोह मंत्री भंवरसिंह देवड़ा,प्रचार मंत्री मोहन सिंह देवड़ा,कोषाध्यक्ष मोहन सिंह देवड़ा, सह संगठन मंत्री मक्खनसिंह देवड़ा,सह संयुक्त मंत्री अभयसिंह देवड़ा एवं मंदिर के पुजारी विशेष रुप से मौजूद रहे। बैठक में पूर्व की कार्यकारिणी का कार्यभार नवीन कार्यकारिणी को सौंपा गया। अध्यक्ष द्वारा शब्दों से स्वागत एवं तिलक लगाकर सब पदाधिकारियों ...

Read More
उदयपुर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने भटेवर में युवा सम्मेलन में की शिरकत

फतहनगर। शनिवार को भाजपा प्रदेशाघ्यक्ष डाॅ.सतीश पूनिया ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा में आयोजित युवा सम्मेलन में शिरकत की। पूनिया ने यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पूनिया जयपुर से डबोक एयरपोर्ट आए जहां सी.पी.जोशी समेत अन्य नेताओं ने अगवानी की। इसके बाद भटेवर में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल हुए। भटेवर में क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अलका मूंदड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार, जिला प्रमुख सुश्री ममता कुंवर, उपजिला प्रमुख पुष्करलाल तेली, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, अमृतलाल मीणा, पूर्व विधायक नानालाल अहारी, बद्रीलाल जाट आदि भी मौजूद थे। पूनिया ने प्रेस को भी सम्बोधित किया। ...

Read More
उदयपुर

रेसा ने रैली एवं धरना शहीद स्मारक पर गांधी टोपी पहन कर मांगा न्याय, कहा अनुपात से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा रेसा :

http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा)की जिला इकाई-उदयपुर के संस्था प्रधानों ने शुक्रवार को आयोजित प्रदेश स्तरीय न्याय रैली व धरने में भाग लिया। संगठन द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर प्रधानाचार्य पदोन्नति के स्थाई समाधान के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर लीनियर चैनल लागू करने की मांग की एवं तब तक अनुपात यथावत 67: 33 ही रखे जाने की मांग की । प्रदेश व्यापी धरने में 33 जिलों से हजारों शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया जिनमें बड़ी संख्या में महिला शिक्षा अधिकारी भी शामिल थी। जिला अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र टाक ने बताया कि एक संगठन विशेष द्वारा स्कूल व्याख्याता व प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य पदोन्नति में अनुपात 80 : 20 करने हेतु सरकार व विभाग पर अनुचित और अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है जिससे रेसा किसी भी हाल में नहीं होने देगा। स्कूल व्याख्याता (लेवल 12/ ग्रेड पे 480

Read More
उदयपुर

उदयपुर जिले में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम पर लगी रोक

उदयपुर। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड़ ने एक आदेश जारी करते हुए उदयपुर जिले में आगामी आदेशों तक वार्षिकोत्सव एवं प्रार्थना सभा कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। शनिवार को ही जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की कोरोना के संदर्भ में बैठक लेकर समीक्षा की थी। इसके बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया। उल्लेखनीय है कि इन दिनों विद्यालयों में वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उदयपुर में एक विद्यालय के 2 दर्जन से अधिक बच्चे पॉजिटिव आने के बाद जिला कलेक्टर ने समीक्षा बैठक ली थी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने भी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम पर रोक लगाने को लेकर मांग की थी।

Read More
उदयपुर

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने की कोरोना समीक्षा

उदयपुर। शनिवार को जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने  कोरोना की समीक्षा की। जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मीटिंग में की समीक्षा। उदयपुर जिले में कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों पर की चर्चा। कोविड प्रोटोकॉल की पालना की भी हुई समीक्षा। वैक्सीनशन की प्रगति का लिया जायज़ा। एसपी राजीव पचार,एडीएम सिटी अशोक कुमार, एडीएम प्रशासन ओ. पी. बुनकर, सीएमएचओ दिनेश खराड़ी सहित 18 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

Read More
उदयपुर

आईआईएम उदयपुर ने वर्किंग एग्जिक्यूटिव्स के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीजी डिप्लोमा के 2021-22 सेशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए

उदयपुर, 02 मार्च, 2021ः भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर (प्प्डन्) ने अपने 20 महीने के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फाॅर वर्किंग एक्जीक्यूटिव्स ;च्ळक्ठ।ॅम्द्ध प्रोग्राम के सैकंड एडिशन में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।आईआईएमयू उम्मीदवारों को यह छूट देता है कि वे इस पाठ्यक्रम से संबंधित शुल्क को अपने वर्तमान नियोक्ताओं के माध्यम से पूरी तरह या पार्ट के तौर पर प्रायोजित करा सकते हैं, या वे चाहें, तो अपनी खुद की वित्तीय व्यवस्था के जरिये सीधे नामांकन भी करा सकते हैं। लेकिन बाद में सप्ताहांत कक्षाओं में भाग लेने के लिए कंपनी की अनुमति जरूरी होगी।आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रो. जनत शाह ने कहा, ‘‘वर्किंग एग्जिक्यूटिव्स के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीजी डिप्लोमा को इस तरह तैयार किया गया है कि यह कॅरियर-एडवांसमेंट के साथ-साथ लीडरशिप और स्ट्रेटेजी पर भी फोकस कर सके। यह...

Read More
उदयपुर

राम मंदिर के लिए भिंडर जिले से 2 करोड़ 70लाख की समर्पण राशि मिली

 फतहनगर। राम मंदिर निधि समर्पण अभियान भिंडर जिले का समापन समारोह हुआ जिसमें भिंडर जिले के अभियान के जिला प्रमुख जगदीश तेली ने बताया कि अभियान में समाज के सभी बुजुर्ग, युवा, महिलाएं, बालक, दिव्यांग, दैनिक मजदूरी करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों ने भी अपने सामर्थ्य के अनुसार मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि प्रदान की है। भिंडर जिले में 6 खंड शामिल है जिसमें फतेहनगर, मावली, वल्लभनगर, भिंडर, कानोड व लसाडिया है । जिले में कुल  ₹2 करोड़ 70लाख की समर्पण राशि प्राप्त हुई है। जिले में कुल 56420 परिवारों में 158 टौलियो मे 1000 कार्यकर्ताओं ने पूरे अभियान में सहयोग किया । कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए समापन बैठक में जिला संघचालक भारत सिंह झाला विहिप के जिला अध्यक्ष हरि सिंह राव जिला प्रचारक गोपाल व जिले के निधि प्रमुख मुकेश सुथार का सानिध्य मिला।...

Read More
उदयपुर

उदयपुर में वन विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला; कार्यशाला में बताये वन की आग को रोकने के उपाय

जयपुर, एक मार्च। वनों में लगने वाली आग को रोकने और उससे होने वाले नुकसान को कम करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को उदयपुर के एसआईईआरटी संस्थान में किया गया। कार्यशाला में वक्ताओं ने वन विभाग के रेंजर्स और स्टाफ को तकनीकी जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में कोर्स डायरेक्टर श्री आर.के जैन ने वनों में लगने वाली आग के दौरान उसे रोकने और आग पर काबू पाने की तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से रेंजर्स को आग की रोकथाम करने के साथ-साथ अपने साथियों को बचाना है। उप वन संरक्षक बालाजी करी, डॉ. सतीश शर्मा और सिविल डिफेंस के डायरेक्टर ने भी संबोधन दिया।तकनीकी सत्र के बाद सिविल डिफेंस की ओर से आग लगने के बाद घटनास्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं करने और आग को बुझाने संबंधी डेमो भी दिखाए गए। ...

Read More
उदयपुर

उदयपुर अमेचर पाॅवर लिफ्टिग प्रतियोगिता सम्पन्न

उदयपुर। अमेचर पाॅवर लिफ्टिग एसोसियेशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय पाॅवर लिफ्टिग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिले के 50 खिलाडियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता सब-जुनियर, जुनियर, सीनियर, मास्टर महिला व पुरूष वर्ग में हुई, कार्यक्रम का संचालन करते हुए मोहित जैन ने बताया कि सब-जुनियर, जुनियर, सीनियर केटेगरी में राहुल मीणा, मनीष सुरावत, विजयसिंह, मो. अयान, चन्द्रभानसिंह, वसीम, रीत्तीक चंदेल, अली असगर, जिशान अली, लव गुर्जर, अमन ऐन्जल, इशान जोशी, संजय भोई, विनोद मेघवाल, मो. अरशद, सत्यम पटेल, रीत्तीक चुण्डावत, राकेश सिसोदिया, विशाल सिंह, डिक्कुसिंह, शक्ति भारद्वाज, रतन कुमावत, धर्मेनद्र, यश, चन्दीक रावल, हर्बल जोशी, अमरसिंह, हाशिम खान, शुभम प्रजापत, किशन गमेती, तरूण नागदा, राजीव पालीवाल, कमलेश गुर्जर, कुलदीप सालवी, प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे, साथ ही महिला वर्ग में बैबी पालीवाल, प्रियंका वैष्णव, ...

Read More
उदयपुर

विप्र कल्याण बोर्ड गठन करने हेतु बैठक आयोजित

उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन जोन1ए के तत्वावधान में विप्र फाउण्डेशन के संभाग मुख्यालय गढ मगरी में एक बैठक विप्र युवा प्रकोष्ठ, विप्र महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व में आयोजित की गई । इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता विफा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पालवाल ने की, मुख्य अतिथि विफा जोन1ए के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा थे, विशिष्ठ अतिथि वीसीसीआई ’मेवाड’ के अध्यक्ष कृष्णकान्त शर्मा, विफा जोन1ए के महामंत्री लक्ष्मीकान्त जोशी, विधि प्रकोष्ठ जोन1ए के प्रदेश संयोजक श्याम सुन्दर जी शर्मा व लोकेश त्रिवेदी थे । इस अवसर पर बैठक में इस फरवरी माह में जिन पदाधिकारियों का जन्म दिन था उन सभी का परम्परानुसार सम्मान किया गया । तत्पश्चात् आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए विफा जोन1ए के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा ने कहां कि कांग्रेस सरकार ने विगत चुनाव में विप्र कल्याण बोर्ड के गठन का वादा विप्र समाज स...

Read More
उदयपुर

पूर्बिया दम्पति को कोराना योद्धा से किया सम्मानित

उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ मेवाड़ की तरफ से होटल शौर्यगढ़ में प्रान्तपाल राजेश अग्रवाल व एयरपोर्ट की डायरेक्टर नन्दिता भट्ट ने लवीना विकास सेवा संस्थान ओंगना के निदेशक भरत कुमार पूर्बिया व व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया को ओपन शेल्टर होम का कोरोना समय मे सरकार से बिना अनुदान मिले सर्वश्रेष्ठ संचालन हेतु मोमेंटो व उपरणा ओढा कोरोना यौद्धा सम्मान दिया गया। साथ ही रोटरी क्लब ऑफ मेवाड़ द्वारा शीघ्र होम में आर ओ प्लांट लगवाने की घोषणा भी की गई।

Read More
उदयपुर

झाड़ोल विकास अधिकारी की पत्नी ने अनाथों के बीच मनाया जन्मदिन

उदयपुर। झाड़ोल विकास अधिकारी डॉ.केदारप्रसाद वैष्णव की पत्नी मधु वैष्णव द्वारा अपना जन्मदिन शहर से दूर जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में संचालित लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम, ओंगना में अनाथ बालको के बीच मनाया। श्रीमती वैष्णव अनाथ बालको के मुख से श्री नीमच माताजी की आरती सुन बेहद खुश हुई। उनके द्वारा बालको को बिस्किट वितरण कर कच्ची खाद्य सामग्री भेंट की गई। साथ ही संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा बताया गया कि अनाथ बालक विद्यालय में प्रवेशित होते हुए भी मिड डे मील योजना की कच्ची सामग्री कोरोना समय मे नहीं दी गई। इस पर टेलीफोनिक वार्ता कर बीओ को निर्देश दिए। बीडीओ डॉ केदारप्रसाद द्वारा बालको के लिए पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया गया। ...

Read More
उदयपुर

ओगना के शेल्टर होम का किया औचक निरीक्षण

फतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओगना का औचक निरीक्षण सहायक विकास अधिकारी संजय राव द्वारा किया गया। वक्त निरीक्षण इकतीस बालक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। होम के आवास कक्ष, रसोई,पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष, शौचालय व स्नानघर आदि की सफाई व्यवस्था देख सन्तोष प्रकट किया। बालको के श्री मुख से श्री नीमच माताजी की आरती व पुलिस सेवा में जाने के जज्बे को देख खुश हुए। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि प्रारंभ से अब तक अनुदान नहीं मिला है। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने बताया कि ये दुःखद है कि इन बालको को सरकार ने राइट टू फूड भी नहीं दे पाई। ...

Read More
उदयपुर

शिक्षकों की समस्याओ को लेकर शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मिला अधिकारियो से

http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। शुक्रवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय,उदयपुर-प्रथम एक का प्रतिनिधि मण्डल *जिलाध्यक्ष भेरूलाल तेली एवं जिला मंत्री चन्दन मल बागड़ी के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक शिवजी गौड़ एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा पुष्पेन्द्र शर्मा से मिला एंव शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की।* प्रदेश मिडिया सदस्य पारस जैन ने बताया की प्रबोधको की वेतन विसंगति, रिटSBCW13405/2020 (SBCW2849/2019) रेणु बनाम राज्य सरकार में पारित निर्णय दिनांक 16.12.2020 की पालना नही होने ,शिक्षक भर्ती 2008 अन्तर्गत नियुक्त कार्मिको द्वारा दिनांक 1.7.2010से वेतन वृद्धि प्रदान करने के क्रम में प्रस्तुत अभ्यावेदन के सन्दर्भ में वार्ता करते हुए जिला मंत्री चन्दन मल बागड़ी ने डीईओ को बताया की शिक्षक भर्ती 2006अन्तर्गत नियुक्त कार्मिक द्वारा डीब

Read More
उदयपुर

फास्टर पर्यावरण सोसायटी ईंटाली को मिला आपदावीर  सम्मान

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राज्य आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग और पर्यावरण रक्षा संस्थान उदयपुर द्वारा आपदा प्रबंधन जन जागरूकता कार्यक्रम एवं आपदावीर सम्मान समारोह का आयोजन फतेहसागर पाल उदयपुर पर किया गया। इस कार्यक्रम में उदयपुर जिले के मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत की फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी का आपदावीर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह थे। अध्यक्षता संस्थान संरक्षक बालूसिंह कानावत, अध्यक्ष, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि अनुपम निधि, सीएसआर प्रभारी, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड उदयपुर तथा विशेष आमंत्रित अतिथि प्रोफेसर राव गोविंदसिंह भारद्वाज अन्तर्राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन वैज्ञानिक थे। अमित शर्मा, उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर का भी आतिथ्य मिला। संस्थापक

Read More