उदयपुर

बाल आयोग सदस्य डॉ पंडया ने किया ट्रस्ट कार्यालय का उदघाटन

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। श्री शक्तिपीठ देवालय विकास ट्रस्ट के कार्यालय का उदघाटन श्री नीमच माताजी मन्दिर में राजस्थान राज्य बाल अधिकार आयोग के सदस्य डॉ शैलेन्द्र पंडया द्वारा फीता काटकर किया गया। पंडया का ढ़ोल नगाड़ों से स्वागत करते हुए श्री नीमच माताजी की आरती कराई गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल खैर द्वारा पंडया का तिलक कर मेवाड़ी साफा बांधा गया। ट्रस्ट सदस्य भरत कुमार पूर्बिया द्वारा ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी दी गई। डॉ पंडया द्वारा ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए सेवादारों को बधाई प्रेषित की गई। साथ ही देवाली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण भी डॉ पंडया द्वारा कर सन्तोष प्रकट किया गया। मांगीलाल,पप्पू,पूरा एवं लोकेश उपस्थित रहे। धन्यवाद दिनेश खेर द्वारा प्रकट किया गया।

Read More
उदयपुर

विशेष आवश्यकता वाले 65 बालक – बालिकाओं के लिए थैरेपी परामर्श

गोगुन्दा | समग्र शिक्षा अभियान उदयपुर ब्लॉक गोगुन्दा एवं मोती फाउंडेशन के तत्वाधान में  विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए एसेसमेंट कार्यक्रम किया गया ।मोती फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास छाजेड ने बताया की विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के क्षमता अभिवर्द्धन एवं संबलन हेतु फिजियोथैरेपी, साईको थैरेपी व स्पीच थैरेपी एसेसमेंट कार्यक्रम सन्दर्भ कक्ष, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोगुन्दा में किया गया जिसमें कुल 65 विशेष बालक - बालिकाओं ने भाग लिया, सभी बालक-बालिकाओं को थैरेपिस्ट द्वारा थैरेपी तथा अभिभावकों को थैरेपी समन्धित परामर्श दिया गया ।विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं एवं लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की गयी एवं जो सुविधाएं फाउंडेशन द्वारा दी जाएंगी उनके बारे में अभिभावकों को बताया गया ।विद्यालय के समावेशित शिक्षा प्रभारी अजयपाल सिंह चौहान द्...

Read More
उदयपुर

शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी में मावली को मिला प्रतिनिधित्व

फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवर्धन विलास उदयपुर में संपन्न हुए। मावली उपशाखा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि नवीन जिला कार्यकारिणी में मावली उपशाखा के 8 शिक्षक विभिन्न पदों पर चुने गए। जिला उपाध्यक्ष पद पर पुष्पेंद्रसिंह झाला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक सदस्य पुष्कर लाल बड़गुर्जर, प्राध्यापक सदस्य ललित कुमार बुनकर, पंचायत समिति शिक्षक सदस्य भवानी सिंह राव, उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा शंकर लाल जाट, जिला प्राथमिक सचिव दिलीप कुमार त्रिपाठी तथा अतिरिक्त जिला मंत्री पद पर शंकरलाल जाट का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। ...

Read More
उदयपुर

विशेष आवश्यकता वाले बालक – बालिकाओं के लिए थैरेपी परामर्श 

http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर | समग्र शिक्षा अभियान उदयपुर ब्लॉक बड़गाँव एवं मोती फाउंडेशन के तत्वाधान में  विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए एसेसमेंट कार्यक्रम किया गया । विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के क्षमता अभिवर्द्धन एवं संबलन हेतु फिजियोथैरेपी, साईको थैरेपी व स्पीच थैरेपी एसेसमेंट कार्यक्रम सन्दर्भ कक्ष, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़ी में किया गया । कार्यक्रम में कुल 38 विशेष बालक - बालिकाओं ने भाग लिया जिसमे सभी बालक-बालिकाओं को थैरेपी तथा अभिभावकों को परामर्श दिया गया । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़ी के प्रधानाचार्य सुमन जैन द्वारा सभी बालक-बालिकाओं एवं अभिभावकों का स्वागत कर संबलन प्रदान किया गया | विद्यालय के समावेशित शिक्षा प्रभारी गोपाल कृष्ण त्रिपाठी एवं लखन शर्मा द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को दी जाने वाली सुविधाओं एवं लाभ के बारे

Read More
उदयपुर

गोगुन्दा में क्षमता वर्धन कार्यशालाः ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति का हुआ गठन

उदयपुर। उदयपुर जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से विशेषकर बाल श्रम में जाने वाले बालकों के बचपन को संवारने एवं स्थानीय स्तर पर जरूरतमंद बालकों को चिन्हित कर उनके पुनर्वास में सहयोग हेतु पंचायत जनप्रतिनिधियों को आगे आना होगा । यह बात आज गोगुंदा ब्लॉक स्तर चाइल्ड फंड इंडिया द्वारा गोगुंदा पंचायत समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति के गठन एवं क्षमता वर्धन कार्यशाला के शुभारंभ में जिले की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष धु्रव कुमार कविया ने कार्यशाला के शुभारंभ में कहीं। इसी के साथ उन्होंने बालकों के साथ होने वाले प्रकरणों में किशोर न्याय अधिनियम की मुख्य धाराओं पर भी समझाइश की। कार्यशाला के प्रारंभ में चाइल्ड फंड इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर पन्नालाल सेवदा ने कार्यशाला के उद्देश्यों की जानकारी दी। बाल सुरक्षा नेटवर्क के संयोजक एवं अलर्ट संस्थान के निदेशक बी.के. ...

Read More
उदयपुर

’’मिस्टर’’ एण्ड ’’मिस मेवाड’’ व जुनियर मिस्टर राजस्थान बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

उदयपुर। श्री बाॅडी बिल्डिग एसोसियेशन के तत्वावधान में मि. मेवाड प्रतियोगिता का आयोजन आमेट में किया और साथ ही जुनियर मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रतियोगिता में मिस्टर मेवाड का खिलाब सीनीयर में जलाल नाजिब, जुनियर में मोनु खान व मिस मेवाड का खिताब चंचल डांगी ने अपने नाम किया साथ ही जुनियर मिस्टर राजस्थान का खिताब हितेश गहलोत ने अपने नाम किया । मास्टर में आनंद भारद्वाज ने मसल मेन मोनु खान व बेस्ट मो. तबरेज ने जीता, एसोसियशन के आयोजक सचिव पंकज कुरील ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा व विशिष्ठ अतिथि विधायक फुलसिंह मीणा व संरक्षक तख्तसिंह मौजुद थे । मेवाड केटेगरी में सचिव तबरेज, अल्ताफ चिराग, अशफाक, मोनु खान, मोईन शेख, दिनेश, शमशाद अली, जलाल नाजिब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार राजस्थान में विकास, मो. तबरेज, अल्ताफ, चिराग, पियूष, म...

Read More
उदयपुर

गुडली व साकरोदा में ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल आरो प्लांट का मावली प्रधान एवं पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन

http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। शहर के निकट गुडली व साकरोदा गांव में सोमवार को हिंदुस्तान जिंक द्वारा टोयम कंपनी के माध्यम से सामुदायिक शुद्ध पेयजल परियोजना के तहत करीब 35 35 लाख की लागत से लगाए गए ro plant का सोमवार को मावली प्रधान एवं पूर्व विधायक पुष्कर लाल डांगी ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक की सीएसआर प्रमुख अनुपमा निधि निदेशक लीलाधर पाटीदार ने भी आरो प्लांट का अवलोकन किया और ग्रामीणों से बातचीत की और बताया कि ग्रामीणों को मामूली अंशदान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा गुडली में प्रधान एवं पूर्व विधायक डांगी ने पेयजल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इससे पूर्व अतिथियों का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य पूर्णा शंकर नागदा गांव के मुखिया रूपलाल पटेल सरपंच केसी बाई गमेती टोयम कंपनी के प्रबंध निदेशक कुमार प्रिय रंजन सीएसआर अधिकारी शिव भगवान अन

Read More
उदयपुर

राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

फतहनगर। मुख्य वन संरक्षक कार्यालय उदयपुर परिसर में रविवार को नेशनल यूथ फेस्टिवल के तहत फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली एवं श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह में 15 गोल्ड टैलेंट प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार समारोह की अध्यक्षता उपवन संरक्षक मुकेश सैनी ने की जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय मुख्य वन संरक्षक आर.के. सिंह थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला समन्वयक सुरेंद्र कोवालीया थे। प्रतिभाओं में सुपर गोल्ड युवारत्न शिरोमणि सम्मान में उदयपुर से नैना व्यास, नन्दनी वसीटा, कामिनी पालीवाल,शिविका चैधरी आदि को नेशनल नृत्य प्रतियोगिता में प्लैटिनम के लिए सुपर युवा रत्न शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया। प्लैटिनम सुपर गोल्ड युवा रत्न सम्मान के लिए बांसवाड़ा से कशिश जोशी प्रदेश स्तरीय नृत्य प्रतियोगि...

Read More
उदयपुर

विधानसभा सत्र में उठी निराश्रित बालको के निवाले पर संकट की आवाज

फतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओगना को प्रारंभ से अनुदान राशि नहीं मिलने का मामला विधानसभा में उठा। झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी द्वारा 32 निराश्रित बालको के भोजन का अधिकार की मांग की गई। पूर्व गृहमन्त्री गुलाब चन्द कटारिया द्वारा भी सदन में बताया कि इस संस्थान के होम की बजट प्रक्रिया साढ़े तीन साल से लंबित क्यों है,मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रख बजट प्रक्रिया की जाए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी द्वारा सात दिवस में फाइल ट्रेस कर निराश्रित बालको को राहत दिलाने का प्रस्ताव लिया गया। सदन में जनजाति मन्त्री द्वारा बताया गया कि राशि सीधी दिल्ली से संस्थाओं के खाते में जाती है,जो गुमराह करने जैसा है। जबकि संस्थाओं को अनुदान राज्य सरकार ही स्वीकृत करती है। राज्य सरकार द्वारा जिन संस्थान के होम की सकारात्मक अनुशंषा भेजी जाती है उसको महिला एवं बाल विकास मंत्...

Read More
उदयपुर

केनरा बैंक 50 दिव्यांगो को लगवाएगा कृत्रिम हाथ-पैर

उदयपुर, 13 फरवरी । केनरा बैंक के सर्कल प्रमुख, जयपुर पुरूषोत्तम चंद ने शनिवार को नारायण सेवा संस्थान के लियो का गुडा स्थित पोलियो हॉस्पीटल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त दिव्यांग जनो के लिये कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण के शिविर का उद्घाटन किया । उन्होंने दिव्यांग निर्धन एवं बेसहारा लोगों के लिये संस्थान के निःशुल्क विविध सेवा प्रकल्पों की सराहना करते हुए दुर्घटनाओं और सड़क हादसों में अपने हाथ-पांव खोने वालों को कृत्रिम अंग लगाने में बैंक के सी.एस.आर. प्रोजेक्ट के तहत आर्थिक सहयोग की घोषणा की। पहले चरण में 50 दिव्यांगो को मोड्युलर कृत्रिम हाथ-पैर लगाने के लिये 5 लाख रूपये का चैक भेंट किया। इससे पूर्व सर्कल प्रमुख का स्वागत करते हुए संस्थान की प्रभारी निदेशक पलक अग्रवाल ने संस्थान की स्थापना से लेकर अबतक 35 वर्षों में क...

Read More
उदयपुर

जिला कलेक्टर ने किया शेल्टर होम का औचक निरीक्षण

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। जिला कलेक्टर चेतन राम देवड़ा ने लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओगना का औचक निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण बत्तीस बालक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। कलेक्टर देवड़ा बालको के श्री मुख से श्री नीमच माताजी की आरती सुन बेहद खुश हुए। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा बताया गया कि होम को प्रारंभ से अब तक अनुदान नहीं मिला है। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। जिला कलेक्टर द्वारा भी होम की व्यवस्था से रूबरू होकर सन्तोष प्रकट किया गया।

Read More
उदयपुर

वर्चुअल मोड पर आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेले का हुआ समापन

उदयपुर,। आरएससीईआरटी उदयपुर के तत्वावधान में वार्षिक जिला स्तरीय विज्ञान मेला-2021 इस सत्र मे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वर्चुअल मोड पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोवर्धन विलास, उदयपुर मे सम्पन्न हुआ। विज्ञान मेला सीनियर तथा जूनियर वर्ग में आयोजित किया गया था। समापन समारोह पूर्व विद्यायक उदयपुर ग्रामीण व वर्तमान पंचायत समिति गिर्वा प्रधान श्रीमती सज्जन कटारा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ । प्रधानाचार्य सुरेन्द्रसिंह धाबाई ने बताया कि जूनियर वर्ग मे पर्यावरण अनूकूल सामग्री मे प्रथम हिमांगी चैबीसा, रामगांउमावि भीण्डर, द्वितीय तन्मय मोड, राउमावि कैलाशपुरी, तृतीय युवराज सिह राणावत, राउमावि गुंपडा, सीनियर वर्ग मे प्रथम देवेन्द्र खटीक, राउमावि भानसोल, द्वितीय स्वरा शर्मा, रामगांउमावि धानमण्डी, तृतीय कमलेश पटेल, राउमावि वल्लभनगर, स्वास्थ्य, स्वास्थ्य-रक्षा और स्वच्छता जूनियर वर्ग मे ...

Read More
उदयपुर

किसी ने पेंटिंग की आय समर्पित की तो किसी ने पेंटिंग -बच्चों में भी भगवान राम के मंदिर के लिए निधि समर्पण की होड़

http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। अयोध्या में बनने जा रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए देश भर में चल रहे निधि समर्पण महाभियान में बच्चों का उत्साह भी देखते ही बन रहा है। एक ओर बच्चे अपने मन के राम को कैनवास पर उकेर रहे हैं तो दूसरी ओर अपनी बनाई पेंटिंग को निधि समर्पण समिति के कार्यकर्ताओं को भेंट कर रहे हैं। एक बिटिया ने तो अपनी बनाई पेंटिंग को बेचकर प्राप्त हुई जीवन की पहली आय को ज्यों का त्यों भगवान राम के चरणों में समर्पित कर दिया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र निधि समर्पण समिति के अंतर्गत रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण के तहत घर-घर जाकर निधि समर्पण के लिए जुटे कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन भावविभोर कर देने वाले अनुभव सामने आ रहे हैं। कहीं बच्चे अपने गुल्लक ला - लाकर कार्यकर्ताओं से इसे लेने का आग्रह कर रहे हैं तो कहीं बच्चे अपने मन के राम उकेर कर उनकी पेंटिंग को कार्यकर्ताओं

Read More
उदयपुर

जिला स्तरीय विज्ञान मेले के लिए आमुखीकरण बैठक आयोजित

फतहनगर। आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशानुसार वार्षिक जिला स्तरीय विज्ञान मेला-2021 इस सत्र मे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वर्चुअल मोड पर 8 फरवरी से 10 फरवरी तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोवर्धन विलास, उदयपुर मे आयोजित किया जाएगा। प्रथम बार विज्ञान मेला वर्चुअल मोड पर आयोजित होने के कारण आज जिला स्तरीय आमुखीकरण बैठक आयोजित की गयी। बैठक का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोवर्धन विलास, उदयपुर मे किया गया। आमुखीकरण बैठक में संयुक्त निदेशक शिवजी गौड, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय पुष्पेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक नरेन्द्र टाॅक, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक (समसा) मुरलीधर चैबीसा, समन्वयक एवं प्रधानाचार्य राउमावि गोवर्धन विलास, उदयपुर सुरेन्द्रसिंह धाबाई आदि उपस्थित रहे। संयुक्त निदेशक गौड ने आमुखीकरण बैठक मे आरएससीईआरटी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के साथ कोरोना गाइडलाइन्स की अनुपाल...

Read More
उदयपुर

ए डी एम सिटी को श्री नीमच माताजी की तस्वीर भेंट

फतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान ओगना के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा ए डी एम सिटी अशोक कुमार को श्री नीमच माताजी तसवीर भेंट कर अभिनंदन किया एवं ओपन शेल्टर होम ओगना पधारने का निमंत्रण दिया। एडीएम द्वारा भी संस्थान में आने का आश्वासन दिया गया। ...

Read More
उदयपुर

जिला स्तरीय बाॅडी बिल्डिग एण्ड मेन फिजिक प्रतियोगिता सम्पन्न

उदयपुर। श्री बाॅडी बिल्डिग एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय बाॅडी बिल्डिंग एण्ड मेन फिजिक प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। सचिव निजामुद्दीन खान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री फुलसिंह मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक व संरक्षक श्री तख्तसिंह शक्तावत व अतिथि भीमसिंह थे। इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव मोहित जैन ने बताया कि सीनियर मिस्टर उदयपुरश्री का खिताब जलाल नाजिब को मिला, वही जुनियर में युवराजसिंह चैहान और मास्टर में भूपेन्द्र व्यास ने खिताब अपने नाम किया व सीनियर मसल मेन मो. तबरेज और बेस्ट पोजर तोशिफ लान व जुनियर में मसल मेन तोशिफ ओर बेस्ट पोजर मो. अनीश ने खिताब अपने नाम किया । ...

Read More
उदयपुर

सी डब्ल्यू सी अध्यक्ष कविया ने शेल्टर होम का किया औचक निरीक्षण

http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना का औचक निरीक्षण सायंकाल सी डब्ल्यू सी अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया ने किया।वे बालको से रूबरू हुए।रसोई घर में भोजन चेक कर संतोष प्रकट किया।वक्त निरीक्षण बतिश बालक एवम स्टाफ उपस्थित मिला।कविया होम के बालको से श्री नीमच माताजी की आरती सुन बेहद खुश हुए।

Read More
उदयपुर

दीपशिखा और सबा ने उदयपुर का नाम किया रोशन

http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने नवंबर 2020 के सीए फाइनल एग्जाम रिजल्ट  के रिजल्ट्स की घोषणा कर दी है। उदयपुर की दीपशिखा जोशी और सबा नाथ ने ऑल इंडिया स्तर पर क्रमशः 28 वीं और 34वी रैंक प्राप्त कर उदयपुर का नाम रोशन किया है। इस पर नगर वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। उदयपुर की इन दोनों ही बेटियों ने परिवार एवं समाज का गौरव बढ़ाया है।

Read More
उदयपुर

सांसद दीया कुमारी का जन्मदिन मनाया

http://www.fatehnagarnews.com ओगना! लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम ओगना के निराश्रित बालको द्वारा राजसमन्द सांसद महोदया का जन्मोत्सव मनाया गया। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा बालको को विशेष मीठा भोजन करा सांसद महोदया के जीवन के बारे में बताया गया।

Read More
उदयपुर

30 जनवरी तक कर सकेंगे जेईई मेन्स के फॉर्म में सुधार, करेक्शन विंडो खुला

उदयपुर | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2021 के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो खोल दी है | ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जेईई मेन्स के लिए पंजीकरण किया है और अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 30 जनवरी तक या उससे पहले अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे |करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की विद्यार्थी को त्रुटी सुधार में अपने नाम, माता-पिता के नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, केटेगरी, परीक्षा शहर का विकल्प और फोटो में परिवर्तन करने की अनुमति होगी | फरवरी 2021 के दूसरे सप्ताह में जेईई मेन्स के लिए प्रवेश पत्र जारी होंगे | छाजेड़ ने बताया की इस वर्ष चार फेज में जेईई मेन्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी, पहले फेज की परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की जानी है, दूसरे फेज की परीक्षा 15 मार्च से 18 मार्च 2021 तक चलेगी, इसके बाद तीसरे फेज की प...

Read More