http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर | नगर निगम, उदयपुर द्वारा आयोजित 3 दिवसीय ई-प्रतियोगिता एवं ई-योग शिविर आज से प्रारम्भ होने जा रहा है | उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया की तीन दिन का ई-योग शिविर में योगनिद्रा, मुद्रा-विज्ञान योग-आसन विशेषज्ञ एवं योगाचार्य श्रीवर्द्धन जी के निर्देशन में रहेगा | योग शिक्षक के रूप में प्रभात आमेटा सहयोग करेंगे | कल आसान समूचय, सूक्ष्म योग, मुद्रा विज्ञान, योग निद्रा का विषय रहेगा, जिसमे शहरवासी मायउदयपुरडॉटकॉम पर जाकर प्रातः 7 से 8 बजे तक लाइव योग लाभ ले सकते है | योग शिविर के लिए दैनिक कर्म से निवृत होकर पांच मिनिट पूर्व जुड़े, योग के लिए सुविधाजनक वस्त्र धारण करे आज महाराणा प्रताप जयंती पर होने वाली ई-चित्रकला प्रतियोगिता का विषय महाराणा प्रताप या उनके जीवन से सम्बंधित - जैसे भीलू राणा, झाला मन्ना, हकीम खां सुरी, भामाशाह, हल्दी घाटी युद्व
Read MoreCategory: उदयपुर
उदयपुर । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ’’इंटक’’ व हिन्दुस्तान जिंक कर्मचारी कल्याण फैडरेषन, राजस्थान ग्रामीण मजदूर कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय सेटेलाईट स्थित श्री सांई मंदिर पर इंटक नेता व श्रम हितेषी स्व. श्री. चैधरी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए स्व. श्री बी. चैधरी की पुण्य तिथि मनाई गई, गरीब, असहाय, जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट वितरित किये गये। इस अवसर पर केन्द्रीय इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.के.शर्मा ने स्व. बी. चैधरी की तस्वीर पर माला अर्पित की व सम्बोधन में बताया कि स्व. श्री बी. चैधरी राजस्थान के मजदूरो के मसीहा के रूप में जाने जाते है, आपने मजदूरों के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया, एैसे महान मजदूर नेता को इस मौेके पर याद करना एवं उनके बताये रास्ते पर चलना सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर हिन्दुस्तान जिंक के वरिष्ठ महामंत्री श्रम रत्न मेवाड राधेष्...
Read Moreउदयपुर.जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी के निर्देशन संभाग के विभिन्न जिलों में अन्य राज्यों के प्रवासियों को उनके राज्य भेजने के क्रम में मंगलवार सायं एक ट्रेन उदयपुर व आसपास के जिलों से 1434 प्रवासियों को लेकर उदयपुर सिटी स्टेशन से उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन बस्ती, गाजियाबाद, बरेली होते हुए सीतापुरा पहुंचेगी।इन प्रवासियों को अलग-अलग जिलों से बसों के माध्यम से यहाँ लाया गया था। उदयपुर रेलवे स्टेशन पर इन समस्त यात्रियों को भोजन पैकेट्स, बिस्किट पैकेट्स और पानी की बोतल देकर रवाना किया गया। इससे पूर्व इन समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की गई।इन समस्त प्रक्रियाओं में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई। ट्रेन रवाना होने के अवसर पर पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, समाजसेवी दिनेश दवे सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पूर्व सांसद मीणा ने ट्रेन रवानगी से पूर्व प्रशासन द्वारा की गई...
Read Moreउदयपुर.जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी के निर्देशन संभाग के विभिन्न जिलों में अन्य राज्यों के प्रवासियों को उनके राज्य भेजने के क्रम में सोमवार को एक और ट्रेन दोपहर उदयपुर व आसपास के जिलों से 965 प्रवासियों को लेकर उदयपुर सिटी स्टेशन से झारखण्ड के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन झारखण्ड हांेते हुए डालटनगंज पहुंचेगी।इन प्रवासियों को अलग अलग जिलों से बसों के माध्यम से यहाँ लाया गया था। उदयपुर रेलवे स्टेशन पर इन समस्त यात्रियों को भोजन पैकेट्स, बिस्किट पैकेट्स और पानी की बोतल देकर रवाना किया गया। इससे पूर्व इन समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की गई। इन समस्त प्रक्रियाओं में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई। ट्रेन रवाना होने के अवसर पर पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर, यूआईटी ओएसडी विनय पाठक सहित पंकज औदिच्य, जब्बर सिंह व अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पूर्व...
Read Moreउदयपुर से उत्तरप्रदेश के प्रवासियों को लेकर गोरखपुर रवाना हुई ट्रेन, एक हजार 434 प्रवासी हुए अपने घर के लिए रवाना
उदयपुर. कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उदयपुर जिले में प्रवासरत उत्तरप्रदेश के एक हजार 434 व्यक्तियों को उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार शाम उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से गोरखपुर के लिए रवाना किया गया। इनमें बड़ी संख्या में श्रमिक और विद्यार्थी शामिल थे। रवाना होने से पूर्व समस्त प्रवासियों को जिले के विभिन्न स्थानों से बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन लाया गया और इनका पंजीकरण करते हुए समस्त लोगों की मेडिकल परीक्षण व स्क्रीनिंग करवाई गई। इस दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड 19 से संबंधित कोई लक्षण नहीं पाए गए। इस दौरान जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने इन प्रवासियों की रवानगी से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से प्रवासियों को भोजन के पैकेट्स उपलब्ध कराए गए और शाम को यहां से रवाना किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री ओ.पी. बुनकर सहित बड़ी संख्या में व...
Read MoreUDAIPUR.अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के श्री रोहित कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी निजी चिकित्सालयों में चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्देशों की पालना नहीं होने की स्थिति में अस्पताल संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सकती है।सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान यह बात सामने आई कि कुछ निजी अस्पतालों ने सामान्य ओपीडी, आईपीडी सहित आपातकालीन सेवाएं बंद कर दी हैं। इससे मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी ने एक अप्रेल को ही ओपीडी सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे । इसके उपरान्त भी कई निजी अस्पतालों द्वारा मरीजो को आवश्यक सेवाएं प्रदान नही की जा रही हैं और सरकारी अस्पताल में मरीजों को रैफर किया जा रहा है। इससे मरीजों को भी...
Read MoreUDAIPUR. कोरोना महामारी से बचाव को लेकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल की ओर से आपातकालीन सेवाओं में जुटे कार्मिको के लिऐ मास्क तैयार कर जिला प्रशासन को भेंट किए गए।सी.ओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं में जुटे कार्मिको के लिए मास्क तैयार कर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी को सौंपे गए। इस अवसर पर गण्डल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार माथुर सहित सीओ गाईड रेखा शर्मा, सुरेश कुमार प्रजापत, लोकेश प्रजापत किरण पोखरना व उषा शर्मा आदि मौजूद थे। इस सेवाकार्य के लिए राजस्थान प्रदेश स्काउट गाइड संगठन के स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी महान्ति व स्टेट कमिश्नर स्काउट जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं आभार जताया। ...
Read Moreफतहनगर। रविवार को राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव जगदीशराज श्रीमाली ने मावली तहसील के खेमली के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के प्रभारी डॉ.दिलीप सिंह शेखावत को चिकित्सा कर्मियों के लिए मास्क भेट किए। इस अवसर पर खेमली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल और खेमली के पूर्व सरपंच लोगरलाल डांगी उपस्थित थे। इसके उपरांत श्रीमाली ने नांदवेल पंचायत की उपसरपंच श्रीमती लीलादेवी चैधरी को क्षेत्रवासियों के लिए मास्क भेंट किए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच शंकरलाल चैधरी, इंटक नेता भगवान सिंह शेखावत, महेन्द्र चैधरी व लव चैधरी उपस्थित थे। श्रीमाली ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा घोषित लोकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहे व सुरक्षित रहे। ...
Read Moreकोरोना जागरूकता कार्यक्रम:उदयपुर शहर में डोर-टू-डोर सर्वे के लिए निर्देश जारी,शिक्षा विभाग ने वार्डवार प्रभारी नियुक्त किए
उदयपुर.जिला कलक्टर के निर्देशानुसार कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उदयपुर शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने राउमावि व रामावि के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्याक को वार्ड प्रभारी नियुक्त किया गया।जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त वार्ड प्रभारियों को उनके अधीनस्थ सर्वे दल को कार्य सम्पादित करने व सतत् मॉनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान किए है तथा वार्ड प्रभारी सर्वे की पूर्ण सूचना निर्धारित प्रारूप में वार्डवार संकलित कर स्पष्ट रूप से अपने हस्ताक्षर व फोन नंबर सहित भिजवाने को कहा गया है। निर्देशित किया गया है कि पिछले 15 दिनों में बाहर से आए व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हे होम क्यूरेनटाइन की पूरी जानकारी देते हुए 14 दिन के लिए अपनी निगरानी में होम क्यूरेनटाइन करने व उन व्यक्तियों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही चिन्हित व्यक्तियों के घर के बाहर निर्...
Read Moreविश्व स्तर पर, कोरोना वायरस संक्रमण ने कई लोगों को प्रभावित किया है और लगातार अपनी पहुंच बढ़ा रहा है। इन स्थितियों में जब भारत सरकार ने देश भर में लॉकडाउन के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए हैं, हममें से हर एक के लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि हम उन सब प्रोटोकॉल का पालन करें और सावधानी बरतते हुए इस रोग के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रयास करें।जिला प्रशासन ने इस संबंध में एक हेल्थ एडवायजरी जारी की है और बताया है कि बुजुर्ग लोग कोरोना वायरस संक्रमण के अधिक जोखिम में हैं, क्योंकि उनमें प्रतिरक्षा शक्ति कम होती है और शरीर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, क्रोनिक किडनी रोग और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज जैसे कई सह-रोग भी होते हैं।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय:क्या करें ?1. घर पर रहे। घर में आगंतुकों से मिलने से बचें। यदि साथ में बैठना आ...
Read Moreविद्यार्थियों को मिला परीक्षा केंद्र शहरबदलने का मौका :नीट यूजी, जेईई मेन आवेदन फॉर्म में री-करेक्शन 14 अप्रैल तक
उदयपुर | देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के आवेदन में अब विद्यार्थी चुने गए परीक्षा केंद्रों में भी बदलाव कर सकते है | इससे पहले एनटीए विद्यार्थियों को आवेदन के दौरान हुई गलतियों में सुधार का विकल्प दे चूका है |जारी अधिसूचना के अनुसार, एनटीए आवेदक की पसंद के अनुसार परीक्षा केंद्र के शहर को आवंटित करने के लिए प्रयास करेगा, लेकिन अगर वांछित शहर में उपलब्ध क्षमता अपनी सीमा से अधिक है, तो प्रशासन उम्मीदवारों को एक अलग शहर भी आवंटित कर सकता है | करियर कॉउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया विद्यार्थियों के पास आवेदन में सुधार और परीक्षा केंद्र शहर में बदलाव का यह अंतिम अवसर है, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह निर्णय लिया है, इस बार आवेदन सुधार के दायरे में परीक्षा केंद्रों का विकल्प भी शामिल है, जिसमे आवेदक चुने हुए परीक्षा केंद्र शहर के विकल्प में बदलाव कर सके...
Read Moreशहरवासियों को रास आ रही है प्रशासन की पहल, डोर-टू-डोर फल-सब्जी बिक्री की मुहिम में जुड़े और विक्रेता
उदयपुर.कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में शहरवासियों की आवश्यक वस्तुए मुख्यतः फल-सब्जी इत्यादि सुलभता से उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है। प्रशासन की यह पहल शहरवासियों को रास आ रही है वहीं इस मुहिम में लगातार नए-नए फल-सब्जी विक्रेता जुड़ रहे हैं। जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी के निर्देशानुसार कृषि उपज मंडी (फल सब्जी) द्वारा आमजन की सुविधार्थ डोर टू डोर फल-सब्जी विक्रय के लिए हाथ थेला या ऑटो के माध्यम से अनुमत विक्रेताओं द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मण्डी सचिव ने बताया कि इसी कड़ी में शहर के फतहपुरा व अहिंसापुरी के लिएं भरत सोनी, सविना, सेक्टर 9 (वार्ड 21, 22 व 23) के लिए सुरेश माधवानी, हिरण मगरी, सुभाष नगर व डोर नगर कच्ची बस्ती (वार्ड 30 व 21) में किशन भोई व भुवाणा, चित्रकूट नगर व मीरा नगर के लिए विक्रेता हीरालाल माली को यह दायित्व सौंपा है। ...
Read Moreउदयपुर, 7 अप्रेल/कोरोना महामारी से उत्पन्न आपदा की घड़ी में मेवाड़ के भामाशाहों का सहयोग सराहनीय एवं अनुकरणीय है। लॉकडाउन की इस स्थिति में असहाय, गरीब एवं जरूरतमंदों की सहायतार्थ अपेक्षित सहयोग मिल रहा है, इसमें कोई धन का सहयोग कर रहा है तो कोई अन्न का।इसी कड़ी में एलपीजी फेडरेशन के कोर्डिनेटर सुनील जोशी ने अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बुनकर को कोरोना पीडि़त सहायतार्थ तीन लाख पचपन हजार रुपये के चेक उदयपुर एलपीजी फेडरेशन की तरफ से भेंट किया गया।वहीं शहर के भुवाणा स्थित दिग्गज फ्यूल्स की ओर से 2 लाख रुपये की सहायता राशि जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड) में जमा कराई है। इस सहयोग राशि में संस्थान के डॉ. राकेश भण्डार व डॉ. रितु भण्डारी की ओर से एक-एक लाख रूपये का सहयोग प्रदान किया गया है। ...
Read Moreउदयपुर। शहर के पांच निजी मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों को दिया जा रहा प्रशिक्षण। कोरोना से लड़ने के तरीकों व पीड़ितों को बचाने का गहन प्रशिक्षण। मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ, असिस्टेंट प्रोफेसर, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, एलटी आदि को मिल रहा प्रशिक्षण। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के न्यू लेक्चर थियेटर में हो रहा प्रशिक्षण। बड़ी संख्या में विशेषज्ञ व चिकित्सक भी रहे हैं मौजूद। सीएमएचओ उदयपुर डॉ. दिनेश खराड़ी ने दी जानकारी। ...
Read Moreफतहनगर। कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु सहयोग को अपना धर्म समझते हुए उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड में कार्यरत अधिकारियों व स्थाई कर्मचारियों ने अपने वेतन से एक दिन की वेतन राशि और ठेका श्रमिकों ने आधे दिन की वेतन राशि कटवा कर कुल 6.40 लाख रुपयों(छः लाख चालीस हजार रुपयों) का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष व उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ के सरंक्षक जगदीश राज श्रीमाली,कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक नवीन शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष(कामर्शियल एंड एच.आर.)एस.आर.पाण्डेय ने उदयपुर जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी को सुपुर्द किया। उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ के अध्यक्ष गौतम आमेटा व महामंत्री मांगीलाल प्रजापत ने बताया कि राजस्थान में इस विपत्ति की घड़ी में राजस्थान इंटक व हमारी यूनियन जरूरतमंदों के साथ है और हर सम्भव मदद करने की कोशिश करेंगे। संघ सरंक्षक श्रीमाली ने कहा कि उदयपुर सीमेंट ...
Read Moreउदयपुर। रात ठीक 9 बजे घर पर दीप प्रज्वलित करने के बाद थोड़ा सा माहौल देखने गली के बाहर तक चला तो सडक बिल्कुल सूनी थी, लेकिन जैसे ही नजर उठाकर घरों की छतों की ओर देखना शुरू किया तो बड़लेश्वर महादेव मंदिर से देहलीगेट मार्ग पर जहां तक नजर गई वहां हर मंजिल पर दीप टिमटिमाते हुए नजर आए। इस दृश्य को देख एक ही विचार उठा कि जिस देश की संस्कृति का एकाकार स्वरूप इतना विराट हो उसका कोरोना क्या बिगाड़ेगा..। हालांकि, इस दृश्य को ज्यादा देर तक निहारता लेकिन वहां वर्दी में मुस्तैद कोरोना फाइटर ने पुनः घर लौट जाने का आग्रह किया और मैं लौट पड़ा। लौटते हुए, घरों से पटाखों थाली वादन के शोर के साथ यह आवाज भी सुनाई दे रही थी कि सिर्फ 9 मिनट नहीं, अब दीप प्रज्वलित किया है तो रात भर टिमटिमाना चाहिए..। इस दीप महाभियान के तुरंत बाद सभी फिर से रामायण देखने जम गए। सभी से यही आग्रह, घर में रहें-सुरक्षित रहें (कौशल मून्...
Read Moreउदयपुर, 3 अप्रेल/जिले में लॉक डाउन की अवधि के दौरान जिला प्रशासन द्वारा दिहाड़ी मजदूर, कचरा एकत्र वाले, साईकिल रिक्शा चालक आदि जरूरतमंद परिवारों के लिए सूखे राशन वाले तैयार किए गए मुख्यमंत्री भोजन किट को ईच्छुक भामाशाह व संस्थाएं उपभोक्ता भंडार से खरीद कर जरूरतमंदों को उपलब्ध करा सकते हैं।जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री भोजन किट खरीदने के ईच्छुक लोगों को शास्त्री सर्कल स्थित उपभोक्ता भण्डार के ऑफिस में चैक जमा करवाना होगा। भण्डार में इस कार्य के लिए ओम नागदा और संजीव शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन्हें चैक के माध्यम से आवेदन करने के बाद लोग यह किट उपभोक्ता भण्डार के प्रतापनगर स्थित गोदाम से प्राप्त कर सकेंगे।ककवानी ने बताया कि 410 रुपये किमत के इस राशन किट में 10 किलो गेहूं का आटा, 3 किलो चने की दाल, 200 मिली खाद्य तेल तथा एक किलो नमक उपलब्ध कराया जाएगा...
Read Moreकोरोना लॉकडाउन में जरूरतमंद गरीब परिवारों को राहत,1000 रुपयों के बाद 1500 रुपये की और मिलेगी सहायता
उदयपुर, 3 अप्रेल/जिले के प्रभारी मंत्री एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति में जरूरतमंद गरीब परिवारों को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत सहायता राशि उपलब्ध करवाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।केबिनेट मंत्री मेघवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों के पात्र परिवारों को 1000 रुपये की सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया था जिसके दिशा निर्देश श्रम एवं रोजगार विभाग के 25 मार्च के आदेश में जारी किए गए हैं। अब राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों में पात्र परिवारों को 1500 रुपये की सहायता राशि और देने का निर्णय किया है जिसकी प्रक्रिया श्रम विभाग के पूर्व आदेश के अनुरूप ही रहेगी।उन्होंने बताया कि इस प्रकार जिन 30 लाख 81 हजार 634 पात्र परिवारों को राजस्थान से राज्य स्तर से 2500 रुपये की ...
Read MoreSRM Group ने पीएम कैयर्स फंड में दिया 25 लाख की सहायता राशि का चेक व जरूरतमंदों के लिए 2000 खाद्य पैकेट
उदयपुर । उदयपुर के एस.आर.एम. ग्रुप ने देश में कोरोना वायरस से लड़ रहे देश को सहयोग के लिये समस्त कर्मचारियां एवं चेयरमेन रतन सिंह झाला, प्रबन्ध निदेशक हिम्मत सिंह झाला के द्वारा प्रधानमंत्री केयर्स फन्ड मे 25 लाख रू. का चेक चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी के माध्यम से दिया गया, तथा खाद्य व आवश्यक सामग्री के 2000 पैकेट की गाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जानकारी देते हुये उदयपुर के मावली तहसील स्थित एस.आर.एम. गु्रप के चेयरमेन रतन सिंह झाला ने बताया की वर्तमान समय में कोरोना वायरस से बनी परिस्थितियों का सामना करने तथा जरूरतमंदों की सहायता के लिये प्रधानमंत्री केयर्स फन्ड के लिये एस.आर.एम. गु्रप के द्वारा 25 लाख रू का चेक चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी के माध्यम से प्रधानमंत्री केयर्न फन्ड के लिये दिया गया। इसमें एसआरएम ग्रुप के कर्मचारियों के द्वारा 11 लाख की मदद की गयी तथा एस.आर.एम. ग...
Read Moreमहामारी से बचाव के लिए सहायता शिविर बनें वरदान,क्यूरेनटाइन में रखे शिविरार्थियों को करवा रहे योगाभ्यास
उदयपुर, 2 अ्रपेल/कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए आयोजित सहायता शिविर वरदान साबित हो रहे है। ये शिविर इन प्रवासी श्रमिकों के लिए महामारी से बचाव के साथ-साथ स्वस्थ भविष्य की सौगात देने वाले भी साबित हो रहे हैं।जिला प्रशासन के निर्देशों पर अधिग्रहित किए गए सिंघानिया विश्वविद्यालय में संचालित हो रहे सहायता शिविर में प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रभारी अधिकारी वल्लभनगर एसडीओ शैलेश सुराणा के निर्देशन में अलग-अलग गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। यहां पर क्यूरेनटाइन में रखे गये शिविरार्थियों को योगाभ्यास के साथ अलग-अलग प्रयासों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सहायता शिविर में 492 शिविरार्थी क्यूरेनटाईन में है। शिविर में क्यूरेनटाईन किए गए श्रमिकों को सुबह से योगाभ्यास करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में दो सौ से अधिक शिविरार्थियों ने गु...
Read More