उदयपुर

उदयपुर जिला परिषद नामांकन :भारत विकास परिषद् ‘आज़ाद’ की अध्यक्षा डॉ पुष्पा शर्मा ने जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या 41 से नामांकन किया

http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। भारत विकास परिषद् 'आज़ाद' की अध्यक्षा डॉ पुष्पा शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी (जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या 41 ) से नामांकन किया। इस दौरान भाजपा के जिला संयोजक प्रमोद  सामर, सांसद अर्जुनलाल  मीणा, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा,देहात जिलाध्यक्ष भँवर सिंह पंवार, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अलका  मुंदड़ा, शहर महामंत्री किरण जैन, गजपाल सिंह , युवा मोर्चा अध्यक्ष गजेन्द्र भण्डारी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Read More
उदयपुर

निराश्रित बालको हेतु डेढ़ क्विंटल गेंहू एवं टॉस भेंट

फतहनगर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मेवाड़ के अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन द्वारा दूरस्थ जनजाति क्षेत्र ओगना जाकर निराश्रित बालको हेतु डेढ़ क्विंटल गेंहू एवं टॉस के पैकेट भेंट किये गए। इनके साथ मौजूद अतिथि सचिव प्रवीण गांधी एवं मुकेश गुमानी द्वारा बालको से श्री नीमच माताजी की आरती सुन खुशी जाहिर की। रोटरी अध्यक्ष जैन द्वारा संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया, व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया, लक्ष्मी एवं बंशीलाल का उपरणा ओढा कर स्वागत किया गया एवं आगे भी इन बालको का सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया गया। ...

Read More
उदयपुर

उदयपुर में कोरोना का कहर जारी, फतहनगर व सनवाड़ में भी मिले पॉजीटिव

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। उदयपुर मे कोरोना का कहर जारी है है। आज की रिपोर्ट में 75 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह के दस दिनों में 1035 पॉजिटिव मिल गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि आज शनिवार को 857 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 782 नेगेटिव है और 75 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। आज की रिपोर्ट में पाए गए 75 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 47 संक्रमित पाए गए जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 20 क्लोज कांटेक्ट तथा 23 नए केस पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 28 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 16 क्लोज कांटेक्ट और 12 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज की रिपोर्ट में कुल 4 कोरोना वारियर्स, 36 क्लोज़ कांटेक्ट, 35 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव ओल्ड PG बॉयज हॉस्टल MBGH, PG गर्ल्

Read More
उदयपुर

नगर पालिका चुनाव: वार्डों के लिए लॉटरी 13 अक्टूबर को

http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर। स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार उदयपुर जिले में नगर पालिका फतहनगर सनवाड़, भिंडर एवं सलूंबर के आगामी आम चुनाव हेतु वार्ड के वर्ग वार आरक्षण एवं महिला आरक्षण की लाटरी प्रक्रिया 13 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर ने दी।

Read More
उदयपुर

उदयपुर जिले में आज 126 केस पाॅजीटिव मिले,सात कोरोना वाॅरियर्स भी हुए संक्रमित

फतहनगर। आज शाम चिकित्सा विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 989 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 863 नेगेटिव एवं 126 पाॅजीटिव पाए गए। शहरी क्षेत्र से 96 पाॅजीटिव हैं जिनमें से 5 कोरोना वाॅरियर्स,21 निकटतम सम्पर्क वाले, 69नए केस मिले हैं जबकि एक प्रवासी पाॅजीटिव पाया गया है। ग्रामीण इलाके से 30 पाॅजीटिव पाए गए हैं। इनमें 2 कोरोना वाॅरियर्स,14 निकटतम सम्पर्क वाले तथा 14 नए केस हैं। अब तक कुल पाॅजीटिव 5244 पाए गए हैं। आज जिन इलाकों से पाॅजीटिव केस मिले हैं वे इलाके निम्नानुसार हैं- फतह अपार्टमेंट यूआईटी सर्कल,साइफन काॅलोनी फतहपुरा,से.6 हिरणमंगरी,अम्बामाता उदयपुर,पन्ना विहार भोपालपुरा,चुंगी नाका गोवर्धन विलास,गणेशनगर यूनिवर्सिटी रोड़,सुरखण्ड का खेड़ा सराहा,एन रोड़ भोपालपुरा,जगदीश चैक उदयपुर,एनआर फाइव स्टार गार्डन ठोकर चैराहा,जीबीएच हाॅस्टल बेड़वास,नवरतन काॅम्लैक्स बेड़वास,फतहपुरा उदयपुर,अशोक नगर...

Read More
उदयपुर

मावली विधायक धर्म नारायण जोशी कोरोना संक्रमित,होम आइसोलेट हुए

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली विधायक धर्म नारायण जोशी एवं उनके सहयोगी पूर्व पार्षद विजय प्रकाश विप्लवी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक ट्वीट के जरिए विधायक धर्म नारायण जोशी ने उक्त जानकारी शेयर करते हुए उनके संपर्क में आए हुए लोगों को जांच करवाने की सलाह दी है। विधायक जोशी एवं विप्लवी संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेट हो गए हैं। विधायक जोशी के कोरोनावायरस होने के बाद जैसे ही उनके समर्थकों को जानकारी हुई सभी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Read More
उदयपुर

सेन समाज के युवाओं ने 53 यूनिट रक्तदान किया

फतहनगर। राष्ट्रीय नाई महासभा और सेन क्षोर कलाकार मंडल के तत्वावधान में उदयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.हेमंत सेन ने बताया कि इसमें युवाओं ने 53 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर सेन क्षोर कलाकार मंडल के अध्यक्ष अशोक पालीवाल, सेन समाज अध्यक्ष राजेंद्र सेन,प्रदेश उपाध्यक्ष ओम गहलोत,जितेंद्र सेन,दिलीप सेन, राजेंद्र सेन,गोवर्धन सेन, कैलाश सेन, शंभूलाल सेन, नरेश सेन, रमेश सेन,लखन सेन,कान्हा सेन, मुकेश सेन, श्याम सेन आदि मौजूद रहे। ...

Read More
उदयपुर

आयुर्वेद रसायन शालाओं के संरक्षण एवं अन्य मांगों को लेकर विधायक जोशी ने मुख्समंत्री को लिखा पत्र

फतहनगर(विकास चावड़ा)। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने मुख्यमंत्री गहलोत व आयुर्वेद मंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश की पांच सरकारी आयुर्वेद रसायन शालाओं के संरक्षण व उनमें औषधि व रसायन निर्माण के लिये पर्याप्त बजट, संसाधन व कर्मचारियों की व्यवस्था कराने की मांग की है। विधायक जोशी ने पत्र में इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि राजस्थान सरकार की उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर व केलवाडा की रसायन शालाओं में औषधि निर्माण पर व्यय कम और वेतन भत्तों पर व्यय अधिक हो रहा है। वहीं विभाग प्राईवेट कम्पनियों से दवाओं की खरीद उत्तरोत्तर बढती जा रही है। यह क्रम देखते हुये लगता है कि आगामी समय में सरकार इन रसायनशालाओं को अनुपयोगी व खर्चीली बताकर बंद करने की राह पर बढ रही है। उन्होनंे सरकारी रसायनशालाओं में अधिकाधिक औषधियां व रसायन बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है। जोशी में पत्र में लिखा है क...

Read More
उदयपुर

चैंपियंस एकेडमी ने मनाई गांधी जयंती

http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर।  द चैंपियंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल , कानपुर उदयपुर में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर विद्यालय के संस्थापक प्रकाश धाकड़ प्रधानाचार्य एवं विद्यालय स्टाफ के द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर तिलक एवं माल्यार्पण किया गया साथ ही ऑनलाइन के माध्यम से बच्चो को गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन व उनके द्वारा किये गए महान कार्यो के बारे में बच्चो को बताया गया।

Read More
उदयपुर

जिला कलक्टर ने किया स्मारिका का विमोचन

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान की स्मारिका का विमोचन जिला कलेक्टर  चेतनराम देवड़ा द्वारा किया गया। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा बेटी बोझ नहीं है वो तो लक्ष्मी स्वरूपा है को सार्थक करते हुए अपनी पुत्री नविधा को उसके जन्मदिन पर कलेक्टर देवड़ा से मिलवाया गया। जिला कलेक्टर द्वारा नविधा को चॉकलेट खिला आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया गया। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी गई। मंत्री हेमराज राव के अनुसार संस्थान की सत्रह वर्ष की प्रगति का उल्लेख इस स्मारिका में किया गया है।

Read More
उदयपुर

हाथरस कांड:दोषियों को सख्त सजा देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक उदयपुर द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन  अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर उदयपुर को सौंपा गया जिसमें उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के मूल घड़ी गांव की वाल्मीकि समाज की बालिका के साथ बलात्कार कर निर्मम हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। गत 14 सितंबर 2020 को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के मूल घड़ी गांव की वाल्मीकि समाज की बालिका मनीषा का वही के दहशतगर्द के द्वारा बलात्कार कर उसकी गर्दन की हड्डी तोड़ कर जुबान काट कर निर्मम हत्या कर दी गई जिसका संपूर्ण देश के समस्त वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर इसकी कड़ी निंदा करता है तथा मांग करता है कि संपूर्ण जांच सीबीआई से करवाई जाए तथा अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जावे। पीड़ित परिवार के सदस्

Read More
उदयपुर

शक्तावत ने वल्लभनगर थाने के स्वागत कक्ष का किया शिलान्यास

फतहनगर। वल्लभनगर विधायक गजेन्द्रसिंह शक्तावत ने आज वल्लभनगर थाने में स्वागत कक्ष का विधिवत् शिलान्यास किया। यहां विधायक ने पौधारोपण भी किया। विधायक का यहां स्वागत किया गया। इसके बाद राजकीय चिकित्सालय में शक्तावत ने कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं देने वाले चिकित्साकर्मियों एवं अन्य कार्मिकों को सम्मानित किया। अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। ...

Read More
उदयपुर

भामाशाह ने निराश्रित बालको को वितरित की खाद्य सामग्री

झाड़ौल। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम,ओगना के निराश्रित बालको को भामाशाह श्री महेंद्रसिंह राव व श्री भोपालसिंह राव रावमादरा द्वारा आटा बेग एक, जाझम दो, चावल कट्टा एक,साबुन पेटी दो,मिक्स दाल,बिस्किट, मास्क व पुराने कपड़े वितरण किये गए। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया, बंशीलाल, मोनिका व लक्ष्मी उपस्थित रहे। भामाशाह द्वारा होम की व्यवस्था के प्रति संतोष प्रकट किया गया। तहसीलदार कोटडा ममता यादव द्वारा बालको को लोवर टी शर्ट पहनाकर होम की व्यवस्था के प्रति संतोष प्रकट किया गया। ...

Read More
उदयपुर

कनक कुमार जोशी विप्र फाउण्डेशन-युवा मंच-उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष व सुनिल शर्मा व गिरिश श्रीमाली, विप्र फाउण्डेशन-युवा मंच-उदयपुर शहर महामंत्री मनोनित

उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन (युवा मंच) के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र पालीवाल ने निर्देशानुसार श्री कनक कुमार जोशी विप्र फाउण्डेशन-युवा मंच-उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष व श्री सुनिल शर्मा व श्री गिरिश श्रीमाली विप्र फाउण्डेशन-युवा मंच-उदयपुर शहर महामंत्री मनोनित किया है। इस अवसर नरेन्द्र पालीवाल ने श्री कनक कुमार जोशी, श्री सुनिल शर्मा व श्री गिरिश श्रीमाली को नियुक्ति देते हुए कहां कि विप्र फाउण्डेशन द्वारा चलाई जा रही समाज हित के कार्यकलापो को ज्यादा से ज्यादा ब्रह्म समाज में बतावें व उन्हें लाभान्वित कराने का प्रयास करेगें जिससे ब्रह्म समाज में एकता, सामाजिक समरसता स्थापित हो सकें साथ ही विप्र फाउण्डेशन के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाकर ब्रह्म संगठन को मजबुति प्रदान करने में सहयोग प्रदान करें। ...

Read More
उदयपुर

भाजपा उदयपुर देहात के वर्चुअल मंडल सम्मेलन श्रृंखला आज से होगी प्रारंभ

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सन्गठन के निर्देशानुसार भाजपा उदयपुर देहात के "वर्च्युअल मण्डल सम्मेलन " श्रृंखला सोमवार से प्रारंभ हो रही है  सोमवार को मावली विधानसभा के फतहनगर सनवाड़ ,मावली ,घासा व डबोक मंडलो का सम्मेलन सायंकाल 7 बजे होगा । मण्डल सम्मेलन के मुख्य वक्ता  जसबीर सिंह  ( पूर्व अध्यक्ष राजस्थान अल्प संख्यक आयोग)  होंगे. सम्मेलन में मावली ,फतहनगर सनवाड़ ,घासा एवं डबोक मण्डल की सहभागिता रहेगी। सम्मेलन शाम 7:00 बजे शुरू होगा।  सम्मेलन का माध्यम  आन लाइन वीडियो कांफ्रेस सिस्को वेबएक्स एप द्वारा होगा। सम्मेलन में अपेक्षित श्रेणी  सांसद ,विधायक , मंडल में रहने वाले राष्ट्रीय, प्रदेश ,जिला पदाधिकारी ,विधानसभा प्रभारी -सयोजक,मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री ,मंडल प्रभारी ,मण्डल कार्यसमिति ,समस्तमोर्चा मण्डल कार्यसमिति ,विभिन्न अभियान के सयोजक ,प्रभारी ,सरपंच

Read More
उदयपुर

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (तृतीय फेज) से होगा गावों का विकास-सांसद जोशी

31.73 करोड में बनेगी 51 किमी सड़क फतहनगर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण में संसदीय क्षेत्र के मावली एवं वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्वीकृति जारी होने से आवागमन सरल होगा। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी के अनुशंसित प्रस्तावों को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति देने से मावली एवं वल्लभनगर विधानसभा में 31 करोड़ 73 लाख की लागत से 51 किमी सड़कों का निर्माण होगा। इस अवसर पर सांसद जोशी ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आवागमन के मार्ग उपलब्ध हो पायेगें। सांसद जोशी की अनुशंसा से प्रथम बेंच में उदयपुर जिले की पंस भीण्डर विस वल्लभनगर की खेरोदा से मेनार कुल 5.3 किमी राशि 3 करोड़ 82.1 लाख रू, नान्दवेल वल्लभनगर रून्डेडा खड़ौदा बांसड़ा रोड़ कुल 8.4 किमी राशि 5 करोड़ 82.3 लाख र...

Read More
उदयपुर

जिले की सभी मंडियो में बारदान नहीं, किसानों के गेंहू ट्रैक्टर ओर बैल गाडियो में असुरक्षितः चैहान

फतहनगर। भारतीय जनता पार्टी देहात जिला महामंत्री चन्द्रगुप्त सिंह चैहान ने आज फतहनगर कृषि उपज मंडी क्षेत्र के गांवों में दौरा करने के उपरांत बताया कि रबी फसल विशेष तौर से गेंहू की कृषि मंडियो द्वारा खरीद नही की जा रही है जिसके चलते किसानों को कोरोना संकट के इस समय मे अपना गेहूं बेचने के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही है जो सरकारी संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। चैहान को किसानों ने ट्रैक्टर में भरे हुए गेहूं भी बताए जो कृषि मंडी द्वारा पर्ची कटने के बावजूद भी कृषि मंडी का कांटा खरीदने ओर गेंहू तोलने से मना कर रहा है। इस सम्बंध में जब भाजपा जिला महामंत्री ने मंडी प्रशासन से बात की तो मंडी द्वारा बताया गया कि उनके पास गेंहू को बोरियो में भरने के बारदान समाप्त हो गए है। किसानों के ऊपर यह वज्राघात के समान है। आगामी खरीफ फसल की तैयारी करें या गेहूं को बेचने मारे मारे फिरे। अनेक किसानों ने राज्य सर...

Read More
उदयपुर

जन्मदिन पर मजदूरों के लिए भेंट की सैनिटाइजर मशीन

http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर. शनिवार को मालवीय लौहार समाज नवयुवक मंडल द्वारा ख्यालीलाल मालवीय के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सेनिटाइजर मशीन इंटक कार्यालय पर मजदूरों के लिए भेंट की। इस अवसर पर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष किशन लाल लौहार और प्रेमचंद लौहार,लोकेश  लौहार ने राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली और कोषाध्यक्ष ख्याली लाल मालवीय को उपरणा पहना कर बधाई दी। श्रीमाली  ने सेनिटाइजर मशीन भेंट करने के लिए नवयुवक मंडल को बधाई और साधुवाद देते हुए कहा कि लौहार समाज ने इस विपत्तिकाल में सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इंटक के खुशवेन्द्र  कुमावत, मोती सिंह ,रोशन  गायरी व मनोज जांगिड़ आदि उपस्थित थे।

Read More
उदयपुर

संसद के मानसून सत्र में डी.एन.टी. आयोग-’’बाल कृष्ण रेनके आयोग’’ एवं ’’दादा ईदाते आयोग’’ की रिपोर्ट लागु करने के संबंध में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के नाम ए.डी.एम. सिटी उदयपुर को ज्ञापन प्रस्तुत

उदयपुर। अखिल भारतीय गायरी समाज युवा मंच के युवा नेता भैरूलाल गायरी ने संसद के मानसुन सुत्र मंे डी.एन.टी. आयोग-’’बाल कृष्ण रेनके आयोग’’ एवं ’’दादा ईदाते आयोग’’ की रिपोर्ट लागु करने के संबंध में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के नाम ए.डी.एम. सिटी उदयपुर को ज्ञापन प्रस्तुत किया । श्री गायरी ज्ञापन में मांग की कि - 1- केन्द्र सरकार बाल कृष्ण रेनके आयोग एवं दादा इदाते आयोग की रिपोर्ट को संयुक्त रूप से मानसुन सत्र में संसद में रखकर लागु करे । 2- केन्द्र सरकार सरकारी नौकरियों मंे विमुक्त व अर्द्धघुमन्तु जनजातियों के लिये 10 प्रतिशत सुरक्षित आरक्षण की रिपोर्ट तैयार कर संसद में प्रस्तुत करें । 3- केन्द्र सरकार वैश्विक महामारी से तबाह हुई विमुक्त घुमन्तु व अर्द्धघुमन्तु जनजातियों के लिये विशेष आर्थिक पैकेज (लगभग 1000 करोड) की घोषणा करें । इस अवसर पर ज्ञापन प्रस्तुत करन...

Read More
उदयपुर

पोस्टर विवाद को भट्ट ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, ओछी मानसिकता करार देते हुए भट्ट ने की भर्त्सना

http://www.fatehnagarnews.com उदयपुर, 3 जून । भाजपा के पूर्व शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने   पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया के पोस्टर वि विवाद और सोशल मीडिया के जरिये वायरल किये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये कठोर भर्त्सना की है। पूर्व जिलाध्यक्ष भट्ट ने वक्तव्य में कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे  सिंधिया भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए झालावाड़ ही नही अपितु सम्पूर्ण राजस्थान पर अपनी बारीकी से नज़र बनाये रखे हुए है। श्रीमती वसुंधरा राजे  सिंधिया विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राजस्थान के प्रत्येक जिले के आम नागरिकों से सीधे संवाद कायम रखते हुए एवं जरुरतमंदो को भाजपा कार्यकर्ताओं के जरिये सुखे राशन के पैकेट, भोजन के पैकेट, आवश्यक चिकित्सा सुविधा व अन्य आवश्यक जरूरत की सामग्री उपलब

Read More