राजस्थान विधानसभा में श्री गुलाब चन्द कटारिया का विदाई समारोह, जनता के प्रति समर्पण ही जनप्रतिनिधियों की सबसे बड़ी कमाई – श्री कटारिया
जयपुर, 16 फरवरी। असम के मनोनीत राज्यपाल एवं राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाब चन्द कटारिया ने कहा है कि जनप्रतिनिधि सदन में जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। जनता उन्हें अपनी समस्याएं उठाने के लिए सदन में भेजती है। अगर हम जनता की सेवा करना चाहते हैं तो हमें सदन को अधिक से अधिक चलाना चाहिए। श्री कटारिया गुरुवार को राजस्थान विधानसभा के सभागार में आयोजित अपने विदाई समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित कर रहे थे। श्री कटारिया ने कहा कि सदन में पक्ष और विपक्ष का संघर्ष वैचारिक होता है, ना कि व्यक्तिगत। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति समर्पण ही हमारी सबसे बड़ी कमाई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्यपाल के रुप में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के उत्थान के लिए वे हमेशा समर्पित रहेंगे। समारोह को सम्ब...
Read More