उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान के सर्वश्रेष्ठ संचालन को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी,गोगुन्दा हनुमान सिंह राठौड़ की पहल से गोगुन्दा के राहुल पालीवाल व पंकज पालीवाल,पटवारी ने बीटी कॉटन के निराश्रित बालको हेतु एक माह की राशन सामग्री की व्यवस्था की है।मौके पर उपस्थित दिलीप चौधरी,पटवारी द्वारा समस्त राशन सामग्री लोडिंग टेम्पो से गोगुन्दा से लवीना संस्थान ओंगना हेतु रवाना करवाई गई।विशेष रूप से एसडीएम, गोगुन्दा ने बालको के प्रति सवेंदनशील होकर होली पर्व को ध्यान में रखते हुए पिचकारी,गुलाल व मिठाई की व्यवस्था भी की है।एसडीएम राठौड़ ने लवीना संस्थान के बच्चों को अपना मान स्वयं तीन घण्टे कृषि मंडी में उपस्थित रहे एवम गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री बालको हेतु चयन की। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा आभार प्रकट किया गया। ...
Read MoreCategory: उदयपुर
मावली. ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान सत्रांत वाकपीठ् का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढांणा रेतडा ग्राम पंचायत मागथला में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश लाल प्रजापत भाजपा पूर्व ओबीसी मोर्चा देहात जिला प्रभारी उदयपुर , विशिष्ट अतिथि रतन सिंह कितावत भाजपा घासा मंडल अध्यक्ष, श्यामलाल आमेटा प्रगतिशील प्रदेश अध्यक्ष, बंसी लाल रेबारी प्रदेश सभाध्यक्ष अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ, कुलदीप सिंह चुंडावत, सरपंच युधिष्ठिर पुरोहित, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी, विशिष्ट अतिथि सरपंच युधिष्ठिर पुरोहित,अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के जिला अध्यक्ष सुखलाल डांगी , पुष्पेंद्र सिंह झाला जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संघ, नारायण लाल डांगी, धुलीराम डांगी जिला अध्यक्ष प्रगतिशील शिक्षक संघ उदयपुर, राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, दिलीप सिंह, शैलेश कोठारी वाकपीठ...
Read Moreशारीरिक शिक्षकों की सत्रांत वाक्पीठ संपन्न,105 छात्र संख्या की बाध्यता को समाप्त कर सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक का पद सृजित कर पी टी आई नियुक्त करने की पुरजोर मांग उठाई
भटेवर । शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भागरोतों का गुड़ा के तत्वाधान में प्रसिद्ध धूनी माता मंदिर में आयोजित मावली ब्लॉक के प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों की एक दिवसीय सत्रांत वाकपीठ का आयोजन किया गया। जिसमें शारीरिक शिक्षकों ने राज्य सरकार से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या 105 की निर्धारित बाध्यता समाप्त कर प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में पूर्व व्यवस्था अनुसार ही शारीरिक शिक्षक का पद सृजित करने एवं शारीरिक शिक्षकों की भर्तियां करने की पुरजोर मांग उठाई । इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक की विभिन्न समस्याओं को लेकर के आपस में विचार विमर्श किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा गत वर्ष शामिल किए गए नए खेलों में शारीरिक शिक्षकों एवं खिलाड़ियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात दोहराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्कर लाल डांगी प्रधान मावली एवं पूर्व विधायक थे ।...
Read Moreकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आईआईएम उदयपुर में संभाला विजिटिंग प्रोफेसर का दायित्व आईआईएम उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का किया उद्घाटन, साथ ही पेश किया अपना रिसर्च
उदयपुर. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आईआईएम उदयपुर में विज़िटिंग प्रोफेसर का दायित्व निभाते हुए छात्रों को पढ़ाया और साथ ही रिसर्च और ट्रेनिंग से संबंधित दो शैक्षणिक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। एचआर क्षेत्र में आईआईएम उदयपुर में पूर्णकालिक संकाय सदस्य प्रोफेसर कुणाल कुमार ने उन्हें गेस्ट फेकल्टी के रूप में आईआईएम उदयपुर में आमंत्रित किया था।सुश्री स्मृति ईरानी ने ‘द नेसिसिटी एंड पिटफॉल्स ऑफ रैंकिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशंस - द एनआईआरएफ एक्सपीरियंस’ पर एक शोध भी प्रस्तुत किया। इस शोध को पूरा करने में सुश्री स्मृति ईरानी मुख्य लेखक के रूप में जुड़ी हैं और सह-लेखक के रूप में प्रोफेसर कुणाल कुमार (आईआईएम उदयपुर) और प्रोफेसर सुशांत मिश्रा (आईआईएम बैंगलोर) जुड़े रहे हैं। अपने शोध में वे एक ऐसे नेशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के महत्व का पता लगाते हैं जो भारत की विशाल विविधता (क्षेत्रीय और भाषाई वि...
Read Moreजिला कलक्टर के निर्देशन में कोटड़ा में विकास को मिल रही गति जी-20: आरबीआई के अधिकारियों ने कलक्टर से की चर्चा
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्तउदयपुर, 3 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने जिले में आगामी दिनों आने वाले त्यौहार यथा 6 मार्च को होलिका दहन, 7 को धुलण्डी व शब-ए-बारात, 23 मार्च को चेटीचंड व 30 को रामनवमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस थाना क्षेत्रवार कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार पुलिस थाना प्रतापनगर, हिरणमगरी, सुरजपोल व भूपालपुरा के लिए तहसीलदार व नायब तहसीलदार गिर्वा, पुलिस थाना धानमंडी, अंबामाता, सुखेर, हाथीपोल व घंटाघर के लिए तहसीलदार बड़गांव व नायब तहसीलदार गिर्वा तथा पुलिस थाना गोवर्धन विलास, नाई व सविना के लिए यूआईटी तहसीलदार व नायब तहसीलदार बड़गांव को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। ...
Read Moreसामाजिक समरसता के भाव से सातवां विप्र महाकुम्भ के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु निमंत्रित किया प्रथम पूज्य श्री बोहरा गणेश जी को
उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन एवं सर्वब्रह्म समाज के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 26 मार्च, रविवार को प्रातः 11 बजे से मावजी महाराज एवं गोविन्द गुरू की तपोभूमि एवं वागड के बैणेश्वर धाम के निकट सागवाडा पर आयोजित सातवें विप्र महाकुम्भ के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु आज विप्र महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रथम पूज्य श्री बोहरा गणेश जी को पीले चावल व पत्र भेट कर निमंत्रित किया गया । इस अवसर विफा महिला प्रकोष्ठ की संरक्षक श्रीमती कुसुम शर्मा एवं श्रीमती अर्चना शर्मा ने बताया कि सामाजिक समरसता के भाव को लेकर 26 मार्च को सातवे विप्र महाकुभ आयोजन किया जा रहा है जिसमें वागड, मेवाड और हाडोती क्षैत्र के 11 जिलो से 25 हजार ब्राह्मणो के भाग लेने की संभावना है, उक्त महाकुभं में उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौडगढ, राजसमन्द, कोटा, बुंदी, झालवाड सहित आस पास के विभिन्न जिलो के लोग एकत्रित होगें । इस अवसर पर विफा महिला प्...
Read Moreउदयपुर 2 मार्च। राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। उदयपुर के एम ई पिंक सिंह राव ने बताया कि उनकी टीम ने गुरुवार को अवैध बजरी का परिवहन कर रहे दो ट्रकों को जब्त किया एवं कुल 4 लाख 56 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। उन्होंने बताया कि एक ट्रक पुलिस थाना मावली एवं दूसरा ट्रक पुलिस थाना प्रतापनगर को सुपुर्द किया गया है एवं नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही जारी है। ...
Read Moreउदयपुर। रेल यात्रियों को अधिकाधिक यात्री सुविधाएं व ट्रेन सुविधा उपलब्ध कराने की कड़ी मे आज गाडी संख्या 12981/12982, जयपुर-असारवा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ श्री अर्जुन लाल मीणा माननीय सांसद लोकसभा-उदयपुर द्वारा श्री कनकमल कटारा माननीय सांसद -बांसवाड़ा, श्री सी.पी. जोशी माननीय सांसद - चित्तोड़गढ़ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और मण्डल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ की गरिमामयी उपस्थिति में उदयपुरसिटी रेलवे स्टेशन पर सांय 5.15 बजे किया गया । इस अवसर पर उप महापौर नगर निगम उदयपुर श्री पारस सिंघवी, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलदेव राम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेक रावत तथा क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बद्री प्रसाद स्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, रेल अधिकारी और आमजन उपस्थित थे । इस आयोजन के अंतर्गत गाडी संख्या 02982, उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा को उपस्थित मुख्य अतिथि व जनप्रतिनिधियों द्वार...
Read Moreउदयपुर। उदयपुर सांसद एवं चित्तौड़ सांसद के अथक प्रयासों से असारवा अहमदाबाद वाया उदयपुर-जयपुर”नई रेल सेवा का शुभारम्भ उदयपुर सांसद एवं चित्तौड़गढ़ सांसद द्वारा उदयपुर सिटी स्टेशन से जयपुर के लिए “हरी झण्डी”दिखाकर किया जाएगा। आज सायं 4 बजे।
Read Moreउदयपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, आयुक्त के निर्देशानुसार बुधवार को दिल्ली की प्रशिक्षक टीम ने फॉस्टैक का प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य भवन एवं निर्माता फर्मों एवं होटल एस.आर.हाउस, शोभागपुरा सर्किल, होटल व्यवसायी, रैस्टोरेन्ट, कैटरर्स इत्यादि को निःशुल्क दिया गया। सभी व्यापारियों को दिल्ली के फॉस्टैक प्रशिक्षक वी. नागालक्ष्मी एवं कार्थि एवं समन्वयक नितिका सोनी एवं विद्या ने प्रशिक्षण दिया। सीएमएचओ डॉ.शंकरलाल बामनिया ने बताया कि प्रशिक्षण में खाद्य कारोबारियों को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की संरचना एवं कार्यप्रणाली, लाईसेंस का महत्व एवं लाईसेंस नंबर की जानकारी दी गयी तथा पैकेज्ड फूड मैटेरियल से संबंधित सभी नियमों, प्रत्येक पैकेज मेटेरियल के लेबल पर लिखे जाने वाले अनिवार्य 22 बिंदुओ, मिलावट के प्रकार एवं उन्हें पहचानने के तरीके व स्वच्छता संबंधित सभी नियमों क...
Read Moreउदयपुर. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुपालना में बुधवार को शहर के उत्तरी सुन्दरवास वार्ड नं.47 में जनता क्लिनिक का शुभारंभ पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्णिया ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी दिनेश श्रीमाली, गोपाल शर्मा, उप महापौर पारस सिंघवी, एडीएम सिटी प्रभा गौतम व सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया उपस्थित रहे। सीएमएचओ बामनिया ने बताया कि सुन्दरवास क्षेत्र के निवासियों को इस क्लिनिक पर चिकित्सक सहित निःशुल्क दवा, निःशुल्क जांच की सुविधाएं मिलेगी जिससे स्थानीय लोगों को चिकित्सा सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर एडीएम प्रभा गौतम ने शहर के शेष जनता क्लिनिक को जल्द से शुरू करने की बात कही। उप महापौर पारस सिंघवी ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों को इन योजनाओं को लागू करने के लिए आगे आना होगा। अतिथि स्वागत डॉ महेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गोपाल शर्मा, नवीन प्रकाश शर्मा, दिन...
Read Moreउदयपुर। राजस्थानी गीतों को अपनी आवाज देकर इन दिनों सोश्यल मीडिया पर वायरल हो रहे यूरोप के प्रिंस मंगलवार को उदयपुर आए। उन्होंने उदयपुर की खूबसूरती को निहारने से पहले उदयपुर की फेमस चाय का स्वाद चखा। इसके लिए सहेलियों की बाड़ी स्थित पंडित जी की लेमन टी पर राजस्थान के मशहूर कॉमेडियन आशु देवासी के साथ पहुंचे। यहां पर पंडित जी लेमन टी के संचालक प्रेमपुरी गोस्वामी ने उनका आत्मीय भाव से स्वागत किया। गुलाब की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए। प्रेमपुरी गोस्वामी ने बताया कि रात को सोशल मीडिया पर लाइव के दौरान बातचीत में उन्होंने चाय के लिए निमंत्रण भेजा। जिसको आशु और प्रिंस की जोड़ी ने स्वीकारते हुए तुरंत जवाब दिया। जवाब मिलने के बाद करीब आधे घंटे में प्रिंस सहेलियों की बाड़ी पहुंचे और चाय का स्वाद लेकर उदयपुर की तारीफ में बातें कही। प्रिंस ने इस दौरान प्...
Read Moreदेवास प्रथम (अलसीगढ़) बांध के 2 मार्च को सुबह खोलेंगे गेट, पिछोला झील में जल अपवर्तन हेतु लिया गया निर्णय
उदयपुर 28 फरवरी। मंगलवार को जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में उदयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था हेतु देवास प्रथम बांध से पिछोला झील में जल अपवर्तन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी ग्रीष्म में पेयजल मांग की आपूर्ति हेतु देवास प्रथम बांध में उपलब्ध जल को पिछोला झील में अपवर्तन करने का निर्णय लिया गया। निर्णय की पालना मे देवास प्रथम (अलसीगढ) बांध में उपलब्ध जल को पिछोला झील में अपवर्तन करने हेतु 2 मार्च को प्रातः बांध के गेट खोले जायेगें। जल संसाधन खंड के अधिशासी अभियंता अनिल थालोर ने बताया कि समस्त प्रभावित क्षेत्रवासियों यथा सिसारमा नदी एवं नांदेश्वर टैंक के बहाव क्षेत्र को सूचित किया गया है कि वे जल प्रवाह को दौरान नदी नालों से दूर रहे एवं अपने मवेशियों को भी दूर ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि ना हो। ...
Read Moreजार ने दिया सांसद मीणा व जोशी को रेलमंत्री के नाम ज्ञापन , -एनयूजेआई के निर्देश पर जार का अभियान जारी
उदयपुर, 27 फरवरी। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) एनयूजेआई से सम्बद्ध जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) ने रेलमंत्री को ज्ञापन भिजवाने के अभियान के तहत उदयपुर व चित्तौड़गढ़ सांसद को ज्ञापन प्रेषित किया। आग्रह पत्र में पत्रकारों के लिए रेलवे में पूर्व में दी जाने वाली सुविधाएं पुनः लागू करने की मांग की गई। जार के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि एनयूजेआई की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में रेलवे द्वारा कोरोना काल के बाद पत्रकारों के लिए पूर्व में दिए जाने वाले प्रावधान पुनः लागू नहीं किए जाने पर चिंता व्यक्त की गई और इस संदर्भ में सभी राज्यों से रेलमंत्री को आग्रह पत्र पहुंचाने का निर्णय किया गया। इसी के क्रम में राजस्थान में भी आग्रह पत्र सौंपने का अभियान चलाया जा रहा है। उदयपुर में सोमवार को उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम आग्रह पत्र...
Read Moreहेडकांस्टेबल ने बीटी कॉटन के बाल श्रमिकों के बीच मनाया अपने पुत्र का जन्मोत्सव-पुलिस विभाग की पहली व विशेष पहल
उदयपुर। जिले के पुलिस विभाग ने अनाथ बालको के प्रति एक बार फिर से सवेंदनशीलता दर्शाते हुए अस्सी किलोमीटर दूर के पुलिस थाना, सायरा से हेड कॉन्स्टेबल शंकर लाल डोडियार अपने बालक कपिल का जन्मदिन मनाने परिवार सहित लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम,ओंगना में बीटी कॉटन के निराश्रित बाल श्रमिकों के बीच पहुंचे।वहां बच्चों के संग केक काटकर ठुमके लगाए एवम बच्चों को दालबाटी चुरमा का परम्परागत भोजन कराया।हैड कांस्टेबल द्वारा सभी बालको को स्टेशनरी वितरण की गई।पुलिस थाना, ओंगना के स्टाफ द्वारा संस्थान के बैनर तले हस्ताक्षर भी किये गए। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि जिले के पुलिस विभाग से हर सिपाही इस प्रकार से जन्मदिन मनाने लग जाए तो संस्थान को कभी अनुदान की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। ...
Read Moreउदयपुर। विप्र फाउण्डेशन जोन1ए द्वारा विगत दिनो गोगुन्दा में असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित की गई भगवान श्री परशुराम जी प्रतिमा को स्थानीय ग्रामवासियों, प्रशासन, स्थानीय श्री परशुराम समिति, रावलिया एवं सर्वब्रह्म समाज को साथ लेकर पुनः हवन पुजन कर स्थापित किया गया है। इस अवसर पर विफा के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि सामाजिक सद्भाव और समरसता के साथ धर्म और स्वाभिमान की रक्षा करने के लिये विप्र फाउण्डेशन सदैव दृढ प्रतिज्ञ है, इसी अवधारणा के अन्तर्गत आज विप्र फाउण्डेशन ने त्वतरित गति से मूर्ति स्थापित कर सामाजिक सद्भाव और समरसता का परिचय दिया है, विप्र फाउण्डेशन विप्र समाज के प्रत्येक व्यक्ति के साथ धरातल पर खडा है एवं कोरी बयानबाजी नही कर धरातल पर रहकर कार्य कर रहा है। श्री शर्मा ने कहां कि उक्त घटना में लिप्त असामाजिक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग रखी । इस अवसर विफा...
Read Moreउदयपुर में जी-20 की सस्टेनेबल वित्तीय कार्य समूह की बैठक की तैयारियां शुरू, कलक्टर मीणा ने दिए पुख्ता तैयारियों व बेहतर व्यवस्थाओं के दिए निर्देश
उदयपुर, 25 फरवरी। उदयपुर में आगामी मार्च माह में प्रस्तावित जी-20 द्वितीय सस्टेनेबल वित्तीय कार्यसमूह की बैठक की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और संबंधित विभागीय अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। बैठक के सफल आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने शनिवार को एक विशेष बैठक ली और समस्त संबंधित अधिकारियों से अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए पुख्ता व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। वॉल सिटी के सौंदर्य पर ध्यान दो: बैठक में जिला कलक्टर मीणा ने ओल्ड वॉल सिटी क्षेत्र में विभिन्न व्यवस्थाओं, सफाई, सड़कों और स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुराने शहर के सौंदर्य पर ध्यान देने की जरूरत है। आम दिनों में आने वाली शिकायतों के साथ-साथ मेहमानों को आगमन को देखते हुए इसे सुव्यवस्थित किया जाए ताकि आगंतुक शहर की अच्छी छवि ...
Read Moreउदयपुर 25 फरवरी। राजस्थान प्राथमिक (लेवल प्रथम) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल द्वितीय) विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा दो पारियों में प्रातः 9ः30 से 12.00 बजे एवं सायं 3 बजे से 5ः30 बजे तक उदयपुर संभाग मुख्यालय पर रविवार को आयोजित होगी। इसे देखते हुए संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने रविवार सुबह 6 से शाम 6 बजे तक उदयपुर शहर व गिर्वा व बड़गांव तहसील क्षेत्र में इंटरनेट बंद रहेगा। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बताया कि परीक्षा में फेक न्यूज, दुर्घटना की अफवाह, पेपरलीक की अफवाहें आदि से कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने से लोक शांति भंग करने एवं कानून व्यवस्था प्रतिकूल रूप से बाधित होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि परीक्षा की संवेदनशीलता, गोपनीयता एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने एवं लोकसुरक्षा एवं लोक आपात क...
Read Moreउदयपुर। असम के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाबचंद जी कटारिया ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी जी मुर्मू से औपचारिक भेंट की। ...
Read Moreअब हाईटेक होंगे उदयपुर के सभी विभाग, कलक्टर ने 1 मार्च से सभी विभागों को ई-फाईल मॉड्यूल अपनाने के दिए निर्देश, ऑफलाइन आदेश एवं पत्राचार अब नहीं होंगे स्वीकार
उदयपुर 25 फरवरी। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने जिले के सभी विभागों को 1 मार्च से ई फाइल सिस्टम अनिवार्य रूप से अपनाने के निर्देश दिए हैं। कलक्टर ने यह निर्देश राज्य सरकार द्वारा सुशासन की स्थापना के लिए राजकाज पोर्टल पर सभी विभागों में ई-फाईल मॉड्यूल लागू कर सरकारी कामकाज में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं त्वरित कार्य निस्तारण लागू करने के निर्णय पर अमल करते हुए दिए है। इस संबंध में कलक्टर ने सभी विभागों के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समस्त पत्रावलियां राजकाज में ई-फाईल मॉड्यूल के माध्यम से ही प्रेषित की जाएगी एवं 1 मार्च से किसी भी प्रकार के आदेश व पत्रावली ऑफ लाईन स्वीकार नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि ई-फाईल मॉड्यूल लागू करने हेतु कार्मिक विभाग द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों तथा कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ऐसे में कलक्टर मीणा ने भी सभी विभागों को अब ऑफ लाइन पत्र...
Read More