फतहनगर। पालिका क्षेत्र के फतहनगर एवं सनवाड़ कस्बे में आज शाम को विधि विधान से होली का दहन किया गया।
सनवाड़ के रावला चैक में होली का दहन करने से पूर्व पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया समेत कस्बे के गणमान्य लोगों द्वारा होली का पूजन कर अग्नि प्रज्जवलित की गयी। लोगों ने परिक्रमा की। इसी तरह से फतहनगर के सरदार पटेल स्टेडियम में होली का दहन शाम 7.30बजे किया गया। श्री द्वारिकाधीश मंदिर से पुजारी एवं गणमान्य लोग स्टेडियम पहुंचे तथा पूजा कर होली का दहन किया। अखाड़ा मंदिर के पास एवं सेतुबंध रामेश्वर महादेव मंदिर के समीप भी विधि विधान से होली का दहन किया गया।