मावली । स्वामी विवेकानंद युवा मंडल गादोली में युवा मंडल की नवीन कार्यकारिणी गठित हुई।
नेहरू युवा केंद्र उदयपुर, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के सानिध्य में क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज और प्लास्टिक मुक्त और कोरोना मुक्त अभियान पर सोशल डिस्टेंस से जल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम सहयोगी संस्था फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी ईन्टाली के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डा. तिलकेश आमेटा ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामलाल आमेटा थे, मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जिलाशिक्षा अधिकारी रमाकांत आमेटा थे विशिष्ट अतिथि डा.ओम प्रकाश किराड, एवं नरेंद्र आमेटा थे
गांव के युवा साथी को कोरोना सतर्कता पर चर्चा करते हुए मास वितरण कर सोशल डिस्टेंस से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ललित नारायण आमेटा ने युवा मंडल की गांव में उपयोगिता एवं दायित्व पर चर्चा करते हुए , प्लास्टिक मुक्त गांव एवं ग्रीन विलेज पर चर्चा करते हुए एक मेट्रिक टन भार वाला पौधे से 50 वर्ष की आयु में 15 लाख 70 हजार प्रकृति में दान करता है।सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी रमाकान्त नै जल सरक्षण उपाय पर चर्चा करते हुए संकल्प करवाया ।डॉ. ओम प्रकाश किराड़ ने क्लीन विलेज अभियान पर गांव की स्वच्छता और शुद्ध जल पर चर्चा की। श्याम लाल आमेटा ने जल का उपयोग कैसे करें वर्षा जल का संरक्षण कर जल स्तर को बढ़ाने पर चर्चा की। स्वामी विवेकानन्द युवा मंडल में अध्यक्ष पद पर हरीश आमेटा उपाध्यक्ष पद पर भावेश आमेटा सचिव पद पर विशाल कोषाध्यक्ष पद पर राजेश खेल मंत्री गिरीश आमेटा सांस्कृतिक मंत्री जयदीप आमेटा आदि ने कार्यक्रम में शपथ ग्रहण किया गया। कार्यक्रम में प्लास्टिक मुक्त गांव के लिए पॉलिथीन विरोधी बैग का वितरण कर रमाकांत आमेटा एवं शाम आमेटा द्वारा जल संरक्षण और कोरोना रोकथाम और कार्यकारिणी शपथ एवं संकल्प किया गया।
अवसर पर अरुण आमेटा, गंभीर आमेटा, जमनेश आमेटा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में नरेंद्र आमेटा द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई