उदयपुर। महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रभावी संचालन के लिए इंदिरा महिला शक्ति निधि पखवाडा का आयोजन 18 फरवरी से 3 मार्च तक किया जाएगा। इस पखवाड़े की जानकारी व उद्देश्यों पर आधारित पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर ने किया। इस अवसर पर आईसीडीएस उपनिदेशक पंकज द्विवेदी, महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी, श्रीमती मंजू चौबीसा, अशोक मेघवाल आदि उपस्थित थे।
महिला अधिकारिता उपनिदेशक ने बताया कि पखवाड़े के दौरान इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के लंबित आवेदनों का निस्तारण व शिक्षा सेतु योजनान्तर्गत शिक्षा कैम्प का आयोजन करने के साथ स्कूल न जाने वाली बालिकाओं के लिए ‘‘परिवाद संवाद’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ब्लॉक महिला समाधान समिति एवं बीबीबीपी ब्लॉक टास्क फोर्स समिति की बैठकों के आयोजन, उदयपुर शहर में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सैफ्टी ऑडिट हेतु सर्वे कार्य करने के साथ ही विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
–