फतहनगर। महाश्रमणी कनकप्रभा को यहां के तेरापंथ समाज ने समाज भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की। तेरापंथ समाज भवन में आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें नवकार मंत्र व लोगस्स का सामूहिक जप किया गया। मंत्री वीरेन्द्र मेहता ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष चेतनप्रकाश खाब्या ने भावाभिव्यक्ति के दौरान कहा कि लम्बे समय तक साध्वी समाज को नेतृत्व प्रदान करने वाली साध्वी प्रमुखा ने नारी उत्थान व संघ समर्पण में अपना पूरा जीवन खपा दिया। साहित्य सृजन में आपका बहुत बड़ा योग रहा। संरक्षक कल्याणसिंह पोखरना ने सभा को भावसुमन अर्पित करते हुए बताया कि केसे तीन तीन आचार्यों के कार्यों में साध्वी प्रमुखाजी योगभूत बनी व वात्सल्य की प्रतिमूर्ति ने 60 वर्षों तक साध्वी समाज को एकता व स्नेह के धागे में पिरोए रखा। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष भेरूलाल हिरन ने भावभीनी श्रद्धंाजलि अर्पित की। हिरन ने कहा कि सहज,सरल, सौम्य साध्वी श्रीजी का जीवन हम सब के लिए व विशेष रूप से नारी समाज के लिए प्रेरणास्पद रहा है। सभा में लक्ष्मीलाल, अशोक कुमार, फ़तहलाल, सम्पतलाल, दिनेश दुग्गड व रमेश पोखरना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।