उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान के निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने अपनी शादी की सालगिरह पर आई जी सत्यवीर सिंह से भेंट कर सपरिवार आशीर्वाद लिया। आई जी द्वारा भी अपने आवास पर सायंकाल समय में उक्त परिवार को आगे बढ़ने की शुभकामना प्रेषित करते हुए आशीर्वाद दिया गया। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा मिठाई खिला आभार प्रकट किया गया।