फतहनगर। महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में स्व. राकेश सामोता की पुण्यतिथि के अवसर पर सामोता परिवार फतहनगर द्वारा गायों को गुड़ लापसी खिलाने का कार्यक्रम रखा गया। उक्त कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष विशाल सामोता, अजय जैन, ऋषभ सेठिया, शैलेश धर्मावत, शुभम जैन, महावीर हिंगड़,के अलावा नगर के वार्ड नंबर 20 की पार्षद हेमलता देवड़ा,रंजना सामोता,प्रियंका सामोता,माया सामोता,अनुष्का सामोता, प्रकाश देवड़ा, सुनील सामोता,गगन सामोता, आदि उपस्थित थे।