फतहनगर - सनवाड

ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में बिखरे राजस्थानी संस्कृति के रंग, शाम तक चली सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं

फतहनगर .  पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हुए राजस्थानी लोक संस्कृति के रंगों में दर्शकों को सरोबार कर दिया. 15से 29 वर्ष आयु वर्ग के इन युवाओं ने एक से एक नायाब प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम का समां बांध दिया. कार्यक्रम में स्कूली बालिकाओं एवं बालको ने सर्वाधिक संख्या में भाग लिया. सुबह से शाम तक प्रतियोगिताएं चलती रही.  सुबह उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी कृष्णगोपाल पालीवाल थे जबकि अध्यक्षता उपखंड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाडिया ने की. इस अवसर पर महोत्सव आयोजन सचिव मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार, पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र जाट, भाजपा मावली मंडल अध्यक्ष कैलाश गाडरी, पूर्व अध्यक्ष रोशन लाल सुथार, नंदलाल खटवड , राजस्थान ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने व बेचने वालों को किया गिरफ्तार

फतहनगर। फतहनगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने व बेचने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 2 अवैध देशी पिस्टल सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, अति पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा डॉ. अंजना सुखवाल, आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त मावली मनीष कुमार के निर्देशानुसार अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान फतहनगर थाना क्षेत्र के भूपालसागर रोड, हिरावास फतहनगर रेलवे पुलिया के पास थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच के नेतृत्व मे अवैध हथियारो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपी संम्पतलाल पिता माधु जाट उम्र 30 साल निवासी फलीचडा खेडी थाना फतहनगर के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल जब्त कर गिरफतार किया जाकर प्रकरण आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया। अनुसंधान के दौरान अवैध देशी पिस्टल बेचने वाले अभियुक्त ...

Read More

पीएम श्री मावली में शुक्रवार को होगा युवा महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों के साथ होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

मावली। ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का शुक्रवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली जंक्शन में आयोजन होगा। गुरूवार को इस कार्यक्रम की तैयारियों को मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार के निर्देशन में अंतिम रूप दिया गया। प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। इसके लिए प्रतिभागियों को सुबह 9 बजे आयोजन स्थल पर आधार कार्ड सहित पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। युवा महोत्सव में पंजीयन करने वाले 15 से 29 वर्ष के युवा प्रतियोगी भाग लेंगे। युवा महोत्सव में एकल लोक नृत्य, एकल लोकगीत, समूह लोक नृत्य, समूह लोकगीत, कविता, चित्रकला, कहानी लेखन, आशुभाषण, वस्त्र परिधान कला, हस्तकला, कृषि उत्पादन नवाचार, थेमेटिक दुर्लभ कला प्रदर्शन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। आज की बैठक में महोत्सव प्रभारी मोहनलाल स्वर्णकार, पर्यवेक्षक देवेंद्र कुमार, सह प्रभारी उमेश माहेश्वरी, प्रदीप सिंह नेगी, भान...

Read More
फतहनगर - सनवाड

युवा महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक में बनी कार्य योजना, कार्मिकों को सौंपी जिम्मेदारियां

मावली. राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनवाड़िया की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली जंक्शन में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। युवा महोत्सव का आयोजन 13 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली जंक्शन में किया जाएगा। बैठक में युवा महोत्सव की व्यवस्था संबंधी विभिन्न कार्यों पर चर्चा कर प्रभारी नियुक्त किए गए। प्रभारी के सहयोगार्थ समितियों का गठन किया गया। युवा महोत्सव में पंजीयन करने वाले 15 से 29 वर्ष के युवा प्रतियोगी भाग लेंगे। युवा महोत्सव में एकल लोक नृत्य, एकल लोकगीत, समूह लोक नृत्य, समूह लोकगीत, कविता, चित्रकला, कहानी लेखन, आशुभाषण, वस्त्र परिधान कला, हस्तकला, कृषि उत्पादन नवाचार, थेमेटिक दुर्लभ कला प्रदर्शन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। बैठक में मुख्य...

Read More
फतहनगर - सनवाड

भंवरासिया में विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण

फतहनगर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भंवरासिया में मंगलवार को मातृ संस्थान उदयपुर की ओर से विद्यालय के विद्यार्थियों को कड़ाके की सर्दी से बचाव के लिए निःशुल्क स्वेटर वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी इन्द्रलाल औदिच्य थे। संस्था प्रधान प्रवीण कुमार पालीवाल व शारीरिक शिक्षक जमना शंकर मेनारिया के सानिध्य में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किए गए। विद्यालय के द्वारा भामाशाहों का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया गया। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरः गिरती प्रजातान्त्रिक व्यवस्था पर चिंतन जरूरीः डाॅ.संजय लोढ़ा

फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय, फतहनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के तहत सत्र 2024-25 के तृतीय एक दिवसीय शिविर के अन्तर्गत विश्व मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। अतिथियों का स्वागत उप प्राचार्य डाॅ. शारदा जोशी द्वारा किया। शिविर के मुख्य वक्ता डाॅ. संजय लोढ़ा सीनियर रिसर्च फेलो विकास अध्ययन संस्थान, जयपुर राजस्थान उच्च शिक्षा परिषद्, पूर्व सलाहकार महात्मा गाॅधी राजकीय सामाजिक विज्ञान संस्थान रहे। उन्होने कहा कि स्वतन्त्रता,समानता, बन्धुत्वता के साथ चैथा स्तम्भ सामूहिक मानव अधिकारों पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ गिरती हुई प्रजातान्त्रिक व्यवस्था पर चिंतन व्यक्त किया। उन्होने मतदान व्यवहार के व्यवहारिक पक्षो पर भी प्रकाश डाला। उन्होने पुरूष एवं महिला वर्ग के अधिकारो के साथ-साथ एल.जी.बी.टी.क्यू के अधिकारो की भी बात की। शिविर के विशिष्ट अतिथि सहायक आचार्य,राजकीय महावि...

Read More
फतहनगर - सनवाड

मावली ब्लाॅक के राजकीय विद्यालयों में बालिकाओं को साइकिलों का किया वितरण

फतहनगर। राजकीय विद्यालयों में 9वीं कक्षाओं में अध्ययनरत बालिकाओं को मंगलवार को राज्य सरकार की योजना के अनुसार निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर साइकिलें प्रदान की गयी। साइकिलें पाकर बालिकाओं ने खुशी व्यक्त की। वे बालिकाएं सर्वाधिक प्रसन्न दिखी जो अपने घरों से दूर स्थित विद्यालयों में पैदल आती थी। साइकिलें मिलने के बाद उनको आवागमन में सुविधा रहेगी।फतहनगर के निकटवर्ती चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 30 बालिकाओं को समारोहपूर्वक साइकिलें प्रदान की गयी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सुमित्रा जाट,सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट,विधायक प्रतिनिधि हीरा लाल जाट, गोवर्धनसिंह रावत, भामाशाह प्रेरक कमलाशंकर दाधीच,बद्रीलाल जाट,संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार एवं समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा। सनवाड़ के रा.उ.मा.वि.में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान सुरेशचंद्र ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

तीन साल से मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण के अटके मानदेय को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

फतहनगर। ब्लॉक बीआरपी एवं वीआरपी संघ मावली द्वारा मनरेगा एक्ट के तहत सामाजिक अंकेक्षण पंचायती राज विभाग द्वारा 3 साल का मानदेय का भुगतान करवाने की मांग को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति,राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार मावली को ज्ञापन दिया गया।बीआरपी एवं वीआरपी संघ मावली के अध्यक्ष डॉ ललित नारायण आमेटा के नेतृत्व में सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता अनुभाग जयपुर के मागदर्शन में मावली ब्लांक बीआरपी एवं वीआरपी द्वारा मनरेगा एक्ट की पालना सामाजिक अंकेक्षण कार्य समय पर पंचायतीराज विभाग द्वारा किया। सरकार द्वारा राजीविका समूह महिलाओं को सामाजिक अंकेक्षण कार्य से जोड़ने के पीछे प्रमुख उद्देश्य महिलाओं का मानदेय बढ़ोतरी करना था। मावली में 80 राजीविका समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण मावली बीआरपी द्वारा पंचायत समिति सभागार मावली में दिया गया। 2022-23 में ट्रेनिंग के दौरान...

Read More
फतहनगर - सनवाड

पालिका के संविदा कार्मिकों की हड़ताल समाप्त,उपाध्यक्ष से मिला आश्वासन

फतहनगर। बकाया वेतन एवं टेंडर प्रक्रिया को नियमित करने की मांग को लेकर पालिका के संविदा कार्मिकों की पिछले सात दिनों से चल रही हड़ताल सोमवार को पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया से मिले आश्वासन के बाद समाप्त हो गयी।सोमवार शाम चार सदस्यों के एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ पालिका उपाध्यक्ष ने वार्ता की तथा इन कार्मिकों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर समाधान का आश्वासन दिया गया। इसके बाद प्रतिनिधि मण्डल ने वार्ता की जानकारी धरने में शामिल सभी कार्मिकों को दी। सभी की सहमति के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गयी।उल्लेखनीय है कि करीब तीन दर्जन संविदाकर्मी धरने पर बैठे थे जिनमें सफाई, फायर,एम्बुलैंस एवं कार्यालय में काम करने वाले कार्मिक भी शामिल थे। उक्त सभी व्यवस्थाएं हड़ताल के चलते बेपटरी हो गयी थी तथा आम आदमी को इससे खासी परेशानी भी हुई। ये कार्मिक अपनी मांगों को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारिय...

Read More
फतहनगर - सनवाड

राजकीय विद्यालयों में पहंुची निःशुल्क साइकिलें,मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी ने की रवानगी

फतहनगर। राज्य सरकार की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत मावली ब्लाॅक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को ब्लाॅक नोडल मावली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से सोमवार को साइकिलें देने की शुरूआत की गयी। मावली मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने प्रथम दिवस साइकिलों की रवानगी की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती कैलाश मेघवाल,मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पंकज कुमार जोशी,वितरण प्रभारी शिवशंकर आमेटा,रामरतन कोठारी,शंकरलाल चावड़ा,संजय कुमार गहलोत,पंखीलाल सहित विभिन्न पीईईओ विद्यालयों से साइकिलें प्राप्त करने आए शिक्षक मौजूद थे। विद्यालय के द्वितीय परिसर से आज 19 पीईईओ एवं यूसीईईओ के प्रतिनिधियों को 500 से भी अधिक साइकिलें प्रदान की गयी। मंगलवार को भी तय कार्यक्रमानुसार विजनवास,नांदवेल,खेमली,सांगवा,वारणी,पलाना कलां,सिन्दू,महुड़ा,पलाना खुर्द,धुणीमाता,गुड़ली, मेड़ता,डबोक,...

Read More
फतहनगर - सनवाड

चौकसी हैरियस उदयपुर का सेवा कार्यः चंगेड़ी स्कूल को मिले शताधिक टेबल-स्टूल

फतहनगर। उदयपुर का चौकसी हैरियस संस्थान सेवा कार्य के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। सेवा कार्यों की श्रेणी में शुक्रवार को चौकसी हैरियस ने मावली ब्लाॅक के चंगेड़ी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों के फर्नीचर की आवश्यकता को देखते हुए 100 टेबल व स्टूल प्रदान किए। इसके लिए स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक संजय कुमार यादव एवं संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार ने प्रयास करते हुए संस्थान के निदेशक से फर्नीचर के लिए अनुरोध किया था। आज जब फर्नीचर विद्यालय पहुंचा तो सभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जो बच्चे दरी-पट्टी पर बैठकर अध्ययन कर रहे थे वे बेहद खुश दिखे। स्कूल स्टाफ ने चौकसी संस्थान का इसके लिए आभार व्यक्त किया है। इससे पूर्व चौकसी हैरियस यहां के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय को भी टेबल व स्टूल उपलब्ध करवा चुका है। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सह सरकार्यवाह ने किया पाथेय कण के महिला सम्मान विशेषांक का विमोचन,अहिल्याबाई पर प्रदर्शनी का आयोजन 

उदयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अतुल लिमये ने उदयपुर में जागरण पत्रिका पाथेय कण के "महिला सम्मान एवं सुरक्षा विशेषांक" का विमोचन किया। पाक्षिक पत्रिका के 1 व 16 नवंबर के इस संयुक्त अंक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा द्वारा महिला गरिमा पर पारित प्रस्ताव और संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत द्वारा भारतीय विमर्श के संदर्भ में स्त्री सशक्तिकरण पर दिया गया उद्बोधन शामिल है। आलेखों के अंतर्गत नारी है शक्तिस्वरूपा, बेटी-माँ मित्रवत संबंध, महिला सुरक्षा एवं सावधानियां, लव जिहाद, वैश्विक बाजार शक्तियों द्वारा विज्ञापन में महिलाओ की गलत छवि प्रस्तुत करना, स्त्री सशक्तिकरण एवं पश्चिमी जगत का पाखण्ड और सांस्कृतिक मार्क्सवाद के तहत माय लाइफ माय चोइस का षड़यंत्र आदि विषय से संबंधित हैं। इस अवसर पर सह सरकार्यवाह के साथ मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

76 वे संविधान दिवस का आयोजनः छात्रों द्वारा रैली व उद्देशिका का वाचन

फतहनगर। नेहरू युवा केंद्र उदयपुर व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय फतहनगर के संयुक्त तत्वावधान में 76 वे संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता यादव की अध्यक्षता में किया गया। कार्यकम की मुख्य अतिथि महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती ऋतु अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि राजकीय सीनियर स्कूल असिस्टेंट एडमिनिस्टेटिव विजय माली और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता भगवती कुमारी जोशी थे। कार्यकम के अंतर्गत उद्देशिका वाचन व मूल कर्तव्यों को बताया गया। जागरूकता हेतु छात्रों द्वारा रैली का भी आयोजन किया गया व वर्तमान परिदृश्य में अंबेडकर के विचारो की प्रासंगिता पर निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को नेहरू युवा केंद्र की तरफ से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर पुलिस ने ग्रामीण बेरोजगार लोगो को विदेश भेजने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

फतहनगर। फतहनगर थाना पुलिस ने ग्रामीण बेरोजगार लोगो को विदेश भेजने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच ने बताया कि 24 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी सनवाड़ निवासी राहुल सुथार पिता जुगलकिशोर सुथार ने थाने में उपस्थित होकर इस आशय की एक लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि प्रार्थीगण अभियुक्त पप्पुपुरी गोस्वामी के सम्पर्क में आया जिसने हमें स्पेन (विदेश) में अच्छी तनख्वाह पर फूड पेकैजिंग के कार्य में नौकरी पर लगवाने एवं विदेश भेजने की बात कही। जिस पर अभियुक्त पप्पुपुरी गोस्वामी ने विश्वास में लेकर अप्रेल मई 2024 में प्रार्थीगण राहूल सुथार से 2.80,000 रूपये, रामलाल जाट से 3,00,000 रूपये, रायसिंह झाला से 2,50,000 रूपये, गोपालदास से 2.47,000 रूपये एवं मुरली वैष्णव से 2.50,000 रूपये प्राप्त कर लिये और जिन्हे मुताबिक वादे के षडयंत्र रच कर अभियुक्...

Read More
फतहनगर - सनवाड

लेकसिटी प्रेस क्लब में प्रदेशाध्यक्ष पुष्करणा ने की प्रेस वार्ता-कहा” अधिशेष शिक्षकों के समायोजन में अनिश्चितता का माहौल”

फतहनगर । राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेशाध्यक्ष रमेश चन्द्र पुष्करणा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर अधिशेष शिक्षकों के समायोजन के सम्बन्ध में अनिश्चितता का माहौल बनाने का आरोप लगाया है। पुष्करणा मंगलवार को लेकसिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होने अधिशेष शिक्षकों के समायोजन में भारी विसंगतियों का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह किया है। शिक्षकों के समायोजन हेतु पदों के आवंटन एवं उनकी वित्तीय स्वीकृति को लेकर शिक्षा विभाग में अनिश्चितता का माहौल बनाए जाने को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने अधिकारियों की ओर से सरकार एवं विभाग को बदनाम करने का षड्यंत्र बताया है। पुष्करणा ने कहा कि अधिकारी बिना पदों की वित्तीय स्वीकृति के अधिशेष शिक्षकों की गणना मनमाने तरीके से करवाकर विभाग में असमंजसता के माहौल को लगातार बढ़ावा दे रह...

Read More
फतहनगर - सनवाड

उदयपुर की संजीवनी सीनियर सिटीजन सोसायटी ने चंगेड़ी में स्कूली बच्चों को किए स्वेटर वितरण

फतहनगर। उदयपुर की संजीवनी सीनियर सिटीजन सोसायटी ने चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत 8वीं कक्षा तक के 200 बालक-बालिकाओं को शनिवार को स्वेटर का वितरण किया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोसायटी के अध्यक्ष रमेशप्रकाश माहेश्वरी थे जबकि अध्यक्षता मावली ब्लाॅक प्रधानाचार्य वाक्पीठ अध्यक्ष उमेश माहेश्वरी ने की। इस अवसर पर सोसायटी के कोषाध्यक्ष किशनलाल मेहता,महासचिव अशोक कुमार साबला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरजमल सोनी,उपाध्यक्ष अम्बालाल चपलोत, संयुक्त सचिव लक्ष्मीनारायण पालीवाल,पर्यटन सचिव भगवतीलाल मण्डोवरा,सदस्य राजेन्द्र कुमार दक,ईश्वरलाल हिंगड़ विशिष्ट अतिथि एवं रमेशचन्द्र सोमानी,श्रीमती पुष्पा सोमानी, डाॅ.शशिकांत नागौरी,भगवतीलाल जोशी,प्रधानाचार्य वाक्पीठ सचिव प्रदीप कुमार नेगी,सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट,सेवानिवृत्त प्रोफेसर हस्तीमल कोठारी,महावीर अम्बेश महाविद्यालय के प्रधा...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सनातन वह दिव्य ज्ञान है जो मानव मात्र के आत्म कल्याण एवं वैश्विक मंगल के लिए परम आवश्यक हैः रासेश्वरी देवी

फतहनगर। नगर के केआरजी सभागार में चल रही आध्यात्मिक जीवन उपयोगी प्रवचन श्रृखंला के अन्तर्गत प्रमुख प्रचारिका रासेश्वरी देवी ने बतलाया कि वेद प्रणीत सनातन धर्म वह दिव्य ज्ञान है जो मानव मात्र के आत्म कल्याण एवं वैश्विक मंगल के लिए परम आवश्यक है। संसार के सुख की व्याख्या करते हुए स्पष्ट किया कि यह सुख वैसा ही है जैसा मृग मरीचिका। जिस प्रकार एक मृग रेगिस्तान में पानी के अभाव में भी पानी को देखकर उसकी ओर भागता जाता है पर वह उसे कभी प्राप्त नहीं कर पाता और प्यास से प्राण त्याग देता है। ठीक इसी प्रकार हम मृग रूपी मानव संसार रूपी रेगिस्तान के अंतर्गत सांसारिक वस्तुओं में सुख का अनुमान लगाकर उन्हें बटोरने में लगे हुए हैं परंतु उनसे कभी भी वास्तविक सुख की प्राप्ति नहीं हो सकती है। कभी-कभी थोडे बहुत अल्पकालीन सुख का अनुभव अवश्य हो जाता हैं पर साथ में दुख का अनुभव भी करते है।ं माया के संसार में द...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर-सनवाड कस्बे में पेयजल व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलनःकिंग सेना

-सनवाड़ में फ्लोराइड युक्त जलापूर्ति से झड़ रहे हैं लोगों के दांत, हड्डियों में टेड़ापन-10 करोड रुपए की जोड़ा बावजी पेयजल योजना की स्वीकृति की मांगफतहनगर। फतहनगर और सनवाड कस्बे में पेयजल व्यवस्था में सुधार एवं 10 करोड रुपए की जोयड़ा बावजी योजना की जल्द वित्तीय स्वीकृति की मांग को लेकर मंगलवार को यहां किंग सेना प्रतिनिधि मंडल व कस्बे के प्रबुद्ध जनों ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार सम्पतसिंह भाटी को ज्ञापन सौंपा।किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ अध्यक्ष गगनसिंह राव ने बताया कि फतहनगर व सनवाड कस्बे में वर्षों से पेयजल का भारी संकट है। सनवाड कस्बे में तो फ्लोराइड की मात्रा वाले जल की पेयजल आपूर्ति हो रही है जिससे लोगों के समय से पहले दांत झड़ रहे हैं व हड्डियों में टेड़ापन आ रहा है।पार्षद विनोद धर्मावत, सुनील मुंदडा ने कहा कि 30 हजार की आबादी वाले फतहनगर व सनवाड़ कस्बे में 48 घंटे में जलापूर्ति हो...

Read More
फतहनगर - सनवाड

बंजारा समाज का द्वितीय सामूहिक विवाहः तुलसी का पहले जोड़े के रूप में किया पंजीयन

फतहनगर। बामणिया बंजारा समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह आगामी 6 मई को कपासन में होना है। सोमवार को इसके लिए तुलसी का पहले जोड़े के रूप में पंजीयन किया गया।भूपालसागर तहसील के बालद गांव में बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के पदाधिकारी एवं विवाह कमेटी के सदस्य पहुंचे जहां पर श्रीमती मोहनी बाई एवं श्रमती लक्ष्मीबाई ने तुलसी विवाह की ईच्छा व्यक्त की जिस पर मौके पर ही गांव के लोगों की मौजूदगी में आवेदन पत्र भर की पंजीयन के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा पहला जोड़ा विवाह के लिए प्रदान करने पर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर भानुराम कच्छावा, नाथु दायमा, देवीलाल दायमा, सुखदेव गरासिया, भगवतीलाल कच्छावा, हिरालाल गौड, परशराम गौड़,भगवतीलाल, सोहन राठौड,रामलाल दायमा, लक्ष्मण चावडा, महेन्द्र दायमा, देवीलाल राठौड,नवलराम, प्रेम गौड, मोहन बगाडा, रोशन दायमा, मांगीलाल गौड, देवीलाल चावडा,...

Read More
फतहनगर - सनवाड

पूर्व महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि

उदयपुर, 18 नवम्बर। मेवाड़ राजवंश के 76वें महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ के देवलोकगमन से मेवाड़ सहित पूरे राजस्थान में शोक की लहर है। उनके निधन ने मेवाड़ के इतिहास और संस्कृति के प्रति गहरी श्रद्धा रखने वालों को व्यथित किया है।भारतीय इतिहास संकलन समिति, चित्तौड़ प्रांत के पदाधिकारियों ने सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित करने समोर बाग पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूर्व महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व थे, जिन्होंने अपने जीवनकाल में मेवाड़ की गौरवशाली परम्पराओं और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखा। महाराणा महेंद्र सिंह जी का जीवन मेवाड़ की समृद्ध परंपराओं का प्रतीक था। उनके जीवन का आदर्श वाक्य ष्जो दृढ़ राखे धर्म को, ताहि राखे करतारष् उनके कार्यों में परिलक्षित होता था। वे न केवल एक कुशल प्रशासक थे, बल्कि भारतीय वैदिक सनातन संस्कृति और विरासत के संरक्षण के प्रति भी पूर्णतः समर्पित...

Read More